Broken Heart Shayari in Hindi. टूटा दिल एक ऐसी भावना है जो हर किसी ने कभी न कभी अनुभव की है। यह प्रेम में असफलता, धोखा या किसी प्रियजन के खोने का परिणाम हो सकता है। जब दिल टूटता है, तो व्यक्ति में गहरी उदासी, अकेलापन और निराशा का अहसास होता है। यह स्थिति मानसिक और भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण होती है, जिससे व्यक्ति को खुद को संभालने में कठिनाई होती है। हालांकि, समय के साथ यह दर्द कम हो सकता है। खुद को ठीक करने के लिए सकारात्मक गतिविधियों में शामिल होना, दोस्तों और परिवार का सहारा लेना, और अपने अनुभवों को साझा करना महत्वपूर्ण है।
Table of Contents
Broken Heart Shayari in Hindi
अब बददुआ है तो बद्दुआ ही सही तुम्हें मेरी जान, मेरी मोहब्बत के सिवा किसी मोहब्बत में सुकून ना मिले
मेरी नहीं होती तो किसी और की हो जाओ की तुम्हे यूह तन्हा देखकर अच्छा नही लगता
इश्क वालो को फुरसत कहा की वो गम लिखेंगे कलम इधर लाओ बेवफाओ के बारे में हम लिखेंगे
क्यूँ ना बदलूं मैं, तुम वही हो क्या ? चलो मैं तो गलत हूं, तुम सही हो क्या ?
गम बहुत है, खुलासा मत होने देना मुस्कुरा देना मगर तमाशा मत होने देना
मेरा हाल देख कर मोहब्बत भी शर्मिंदा है की ये शख्स सबकुछ हार गया फिर भी जिंदा है
अंधेरे से कह दो बचपन बीत चुका है अब तुझसे डर नही सुकून मिलता है
हाथ तो कांपेंगे ही मेरी जान मेरा हक़ जो किसी और को दे रही हो
क्यों कोई मेरा इंतजार करेगा, अपनी जिन्दगी मेरे लिए बेकार करेगा हम कौन किसी के लिए खास है, क्या सोचकर हमें कोई याद करेगा
सारी दुनिया के रूठ जाने की परवाह नहीं मुझे बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता है
तड़पना क्या होता है, ये उस इंसान से पूछो जिसके पास नंबर भी है, पर वो बात नही कर सकता
जिंदगी से बड़ी कोई सजा नहीं, जुर्म क्या है ये भी पता नहीं इतने हिस्से कर गया वो मेरे वजूद के, जिसे जीवन भर भूलना एक सजा ए मौत से कम नही
तुम्हारे बाद फिर कहां किसी की हसरत रहेगी खामखा उम्र भर मोहब्बत से नफरत रहेगी
मौत से पहले भी एक मौत होती है जरा अपने यार से बिछड़कर तो देखो
अकेले चलना सीखे. क्योकि, सहारा, प्यार और यार कितना भी सच्चा हो एक ना एक दिन अपना रंग दिखा ही देता है
एहसास दिलाती थी वो हर बार मुझे की मै कभी उसका नहीं हो सकता
Broken Heart Shayari For Girlfriend in Hindi
बहुत याद करते हो तुम भी मुझे ना जाने यह वहम दिल से जाता क्यों नहीं
वो एक शख्स समझता था मुझे फिर वो भी समझदार हो गया
उसे कैसे महसूस होगी मेरी कमी उसने जब पुकारा, लौट के आई हूं मैं
सुलगते लम्स की खुशबू हवा में छोड़ गया वो जो हमसफर था, सफर में छोड़ गया
एक रोज कोई आएगा, सारी फुर्सतें लेकर एक रोज हम कहेंगे जरूरत नहीं रही
हंसी में हमने बड़े राज समेटे हैं, जो कह ना सकें वो अल्फाज समेटे हैं कुछ बेचैनियां कुछ गुमसुम आवाज लिए, कुछ दिल के ज़ख्म लाइलाज समेटे हैं
हर तरफ ढूँढा उसे अब तो कदमो ने भी हार मान लिया
हमे पता है तुम कहीं और के मुसाफिर हो हमारा शहर तो बस यूंही रस्ते में आया था
जब वो शख़्स दिल से ही उतर गया तो फिर क्यों सोचें कि किधर गया
ना जाने कोन तेरे इतने करीब आ गया की तुझे मेरे होने ना होने से कोई फर्क ही नहीं पड़ता
One Line Broken Heart Shayari
इश्क की आखिरी नसल हैं हम हमारे बाद जिस्मों की भूख होगी
बेवफाई का हुनर ज़माने को सिखाया है उसने उदास बस्ती में आइना लगाया है
वो शख्स मेरे काफिले से बगावत कर गया जंग जीतकर सल्तनत जिसके नाम करनी थी
पकड़कर नब्ज मेरी, हकीम ये बोला वो जिंदा है तुझमें, तू मर चुका है जिसपे
किसी के दिल में साथ रहने का इरादा ही झूठा है इसीलिए मैं तुझसे और तू मुझसे आज तक रूठा है
इस मोहब्बत की किताब के, बस 2 ही सबक याद हुए कुछ तुम जैसे आबाद हुए, कुछ हम जैसे बर्बाद हुए
उनकी खामोशियां बोल देती है जिनकी बात नहीं होती प्यार वो भी करते हैं जिनकी कभी मुलाकाते नहीं होती
एक भी काम की ना निकली हाथ भरा पड़ा है मेरा, बेमतलब की लकीरों से
कुछ पता नही ये दिल सुधर गया या किसी की मोहब्बत में बिगड़ गया
सलाह ये थी कि 'हर बात याद नहीं रखनी मसला ये रहा की उसने हमें ही भूला दिया
Emotional Broken Heart Shayari in Hindi
अगर मांगने से प्रेम मिलता तो यकीनन आज वो मेरा होता
आए थे जो तमाशा देखने मेरी बेबसी का वो लोग भी मुझे गले लगा लगाके रोए
तू उजाड़ गई मुझको किसी और को हंसाने के चक्कर में मैने हंसना छोड़ दिया तुझे हंसाने के चक्कर में
अपने जज्बात गिरवी रख कर आया हूं उस बेवफा का दिल तोड़ कर आया हूं
याद रहेगा यह दौर हमको भी उम्र भर के लिए कितने तरसते हैं जिंदगी में एक शख्स के लिए
कैसा अजीब खेल है मोहब्बत का जनाब एक थक जाए तो दोनों हार जाते हैं
मजबूर नहीं करेंगे वादे निभाने के लिए बस एक बार लौटके आजा अपनी यादें ले जाने के लिए
बुरे हालात जब घेर लेते हैं, तो याद रखना दोस्तों अपने लोग भी नजरें फेर लेते हैं
नब्ज क्या खाक बोलेगी जनाब जो दिल पे गुजरी है वो दिल ही जानता है
मुझे छूकर एक फकीर ने कहा अजीब लांश है सांस भी लेती है
भगवान से एक ही गुजारिश है मरने के बाद दोबारा जिंदगी मत देना
मत कर गुरुर अपने आप पर तेरे जैसे खुदा ने कितने बना कर मिटा दिए
Broken Heart Shayari 2 Lines in Hindi
मेरी मोहब्बत भी बादलों की तरह निकली छाई मुझपर और बरस किसी और पर गई
लिबास कितना भी कीमती हो घटिया किरदार और नियत को छुपा नही सकता
लापरवाही ही भली है साहब परवाह करने पर लोग सस्ता समझ लेते हैं
रोज़ तेरे बग़ैर चलने की कोशिश करता हूँ पर जब ठोकर लगती है तो तेरा ही हाथ ढूँढता हूँ
अंत में हम दोनों ऐसे अजनबी थे जो एक दूसरे के बारे में सब कुछ जानते थे
तुम्हारे बिना ये वक़्त हमने ऐसे गुज़ारा है कि हर मिनट में एक अरसा गुज़ारा है
पल पल मरना पड़ता है साहब इश्क़ करना कोई मजाक नहीं
छोटा बड़ा ही सही मगर एक वादा टूटा है तुम्हारा कम और मेरा, हिस्सा ज्यादा टूटा है
क्या हुआ अगर वो मेरा दिल तोड़ कर चले गए आखिर आज तक भी वो मेरे दिल में तो हैं
हमने लहू के कतरे मिट्टी में बोए हैं, खूश्बू जहां भी है वो मेरी कर्जदार है ऐ वक्त! होगा तेरा मेरा एक दिन हिसाब, मेरी जीत ना जाने कब से तुझपे उधार है
हर कोई यहां फसा हुआ है वक्त की जंजीरों में हर कोई यहां हस्ता है केवल तस्वीरों में
टूटे नहीं, तोड़े गए और रोए नहीं रूलाए गए हैं हम, चलो माना कि इतने अच्छे नहीं थे हम पर इतने भी बुरे नहीं थे, जितने बनाए गए हैं हम
जैसे कोई बच्चा रोते-रोते थककर सो जाता है हमारे दिल का हाल अक्सर कुछ ऐसा ही हो जाता है
Heart Broken Shayari in Hindi
किसको क्या मिला, इसका कोई हिसाब नहीं तेरे पास रूह नहीं, मेरे पास लिबास नहीं
कहाँ मिलता है अब कोई समझने वाला जो भी मिलता है समझा के चला जाता है
इस दिल का क्या होगा तेरे बैगर, जरा सोच ले दुनिया को जलाने वाला ही था, बस तेरी यादो ने रोक लिया
इश्क होगा पर हसीन नहीं होगा, जिंदगी का कोई पन्ना रंगीन नहीं होगा झूठ बोलने की एक सज़ा होती है, तुम सच बोलोगे मुझे यकीन नहीं होगा
वो हाल भी ना पूछ सके हमें बेहाल देख कर हम हाल भी ना बता सके उसे खुश हाल देख कर
बदला नहीं हूँ मैं, मेरी भी कुछ कहानी है बुरा बन गया अब मैं, सब अपनों की मेहरबानी है
मेरे पास ही था उनके जख्मों का मरहम पर बड़े शहर में छोटी दुकानें कहा दिखाई देती है
एक फकीर ने कहा था चिंता ना कर वो भी रोएगा, जो आज तुझे रुला रहा है
उसकी गली से होकर गुजरेगा जनाजा मेरा फरिश्तों ने ये लालच देकर मेरी जान ले ली
वो मुझसे बिछड़कर अबतक रोया नहीं यारो कोई तो है हमदर्द जो उसे रोने नही देता
Broken Heart Sad Shayari in Hindi
फुर्सत में याद करना हो तो मत करना हम तन्हा जरूर हैं मगर फिजूल नही
दिल ना उम्मीद तो नही, नाकाम ही तो है लंबी है गम की शाम मगर शाम ही तो है
लाख कोशिश की इस दिल को मनाने कमबख्त मानने को तैयार नही
वफ़ा का नाम ना लो यारों, ए दिल को दुखाती है वफ़ा का नाम लेते ही, एक बेवफा की याद आती है
सिर्फ शायरी पढने का रिश्ता ना रखो कभी खैरियत भी तो पूछ कर देखो
क्या मिलता है तुम्हे टूटे दिलो को जोड़कर बिखर जाते है वो जो जाते है छोड़कर
न हम रहे, न तुम हो रहे न वो रातें रही, न जज्बात रहे
जो साथ रहकर भी, किसी और का हो वो दूर ही रहे तो अच्छा है
दिल अब पहले सा मासूम नहीं रहा पत्थर तो नहीं बना, मगर अब मोम भी नहीं रहा
जानता था के बिछड़ोगे पर इतना गम नहीं होता मौत से पहले ही बिछड़ना मोत से कम नहीं होता
Broken Heart Shayari Hindi Mein
तू जानता है, मैं तेरे बगैर कुछ भी नहीं मैं जानती हूं, तू मेरे बिना भी सबकुछ है
दूरियों का गम नहीं, अगर फासले दिल में न हो नजदिकियां बेकार है, अगर जगह दिल में न हो
वो अपनी आँखों में नमीं बरक़रार रखती है न जाने कितने ग़मों का खुद पे उधार रखती है
कभी थक कर सो गए, तो कभी रातभर ना सोए कभी हंसकर ग़म छुपाए, कभी मुंह छुपाके रोए मेरी दास्तां-ए-मुहब्बत वो सुना सुना के रोए।
तुम खाली होगे तो बताओगे हाल अपना मैं भीड़ में भी सोचती रहती हूं, कैसे हो तुम?
रख आए हैं हम अपनी मोहब्बत उनके दरवाजे पर अब हमे अपने घर की जिम्मेदारियां संभालनी हैं
तुम्हारा याद आना भी कमाल होता है कभी तो आकर देखो , हमारा क्या हाल होता है
तुम्हारे जाने के बाद किसी सुनसान सड़क की तरह सूनी है मेरी आंख क्योंकि तुम्हारे ख्वाबों ने मेरी आंखों में, कोई और ख्वाब पनपने ही नहीं दिया
कुछ अधूरा सा था जो तुमसे मिलकर, पूरा होने लगा था तुमने साथ छोड़ कर, मेरा जो थोड़ा यकीन बचा था प्यार पर, वो भी खत्म कर दिया
कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया, मेरी तलाश का अब जरिया बदल गया न शक्ल बदली ना ही बदला मेरा किरदार, बस लोगों को देखने का नजरिया बदल गया
एक पागल को पागल की तरह चाहने वाले, कहां मिलते हैं अब ऐसे चाहने वाले नाराज़ होने पर ही प्यार बदल लेते हैं, कहां मिलते हैं अब उम्र भर साथ निभाने वाले