Computer Shayari in Hindi. हाल के कूच सालों में कंप्यूटर हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चूका है | इसने हमारे जीवन को इतना आसन कर दिया है की इसके बिना आज मनुष्य के जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है | इसने पूरी दुनिया को अपने अन्दर में समेत लिया है जहाँ ये छोटे से लेकर बड़ा काम चुटकियों में कर लेता है | इस पोस्ट में आपको शायरी की मदद से पता चलेगा की कंप्यूटर हमारे दैनिक जीवन में कितना बस चूका है |
Table of Contents
Computer Shayari in Hindi
जो मुद्दत से होता आया है, वो Repeat कर दूँगा, तू ना मिली तो अपनी जिन्दगी, ctrl+alt+delete कर दूँगा
मुझे कंप्यूटर का साथ जिंदगी भर नहीं चाहिए बल्कि जब तक इंटरनेट है तब तक चाहिए
सब कुछ इसको याद रहेगा, जो कुछ पूछो बता देगा प्रिंटर की तकनीक है पाई, आकर्षक वह करे छपाई
कल जब मिले थे तो दिल में हुआ एक Sound और आज मिले तो कहते है Your File Not Found
जन्नत का सुख था बचपन में माँ की गोद में जवानी आहें भरता रहा कंप्यूटर कीबोर्ड में
कंप्यूटर से मतलब नहीं, कॉपी पेस्ट बटनों की बातो से है दिन तो CPU को देखकर गुज़र ही जाता है, मसला तो रातों का है
कंप्यूटर के जैसा दिमाग था मेरा लेकिन पगली ने लव यू… लव यू… बोल कर हैंग कर दिया
बड़े काम का कंप्यूटर है, नए ज़माने का ट्यूटर है चाहे हो जितना कठिन सवाल, हल कर देता है तत्काल
हार्डवेयर से सॉफ्टवेयर तक कंप्यूटर है सबका भरोसेमंद साथी
जिन्दगी में कैसे बढ़ेगा Taste यहाँ हर कर रहा है Cut-Copy-Paste
Funny Status on Computer in Hindi
बड़े काम का कंप्यूटर है, नए ज़माने का ट्यूटर है चाहे हो जितना कठिन सवाल, हल कर देता है तत्काल
मेरे System का OS हो तुम, OS का Kernel Kernel के Programs और, उन Programs का Algorithm हो तुम
कभी कंप्यूटर पर कीबोर्ड चलाने में डर लगता था पर आज वो दौर पुराना लगता है
शायद मेरे प्यार को टेस्ट करना भूल गये दिल से ऐसा Cut किया कि Paste करना भूल गये
लोग तो Processor पर मरते है साहब मुझे तो कंप्यूटर से इश्क़ है
कंप्यूटर पर काम इतना करो की दुबारा करने की हिम्मत ही न बचे
तेजी से काम करना है इसकी शान, पहुँचा ऑफिस, बैंक और दुकान कॉपी, फाईल जितनी लाओ, मेमोरी में भरते जाओ
काश!!! जिन्दगी में भी गलती के लिए Shift+Delete का बटन होता तो जिन्दगी कंप्यूटर के तरह भागती
तुम्हारा नाम मेरे कंप्यूटर का पासवर्ड है क्युकी इस नाम को मुझे बारे बारे कीबोर्ड पे टाइप करना पड़ता है
कंप्यूटर से वायरस डिलीट करने के लिए एंटीवायरस डालते है, जिन्दगी के समस्याओं को Delete करने के लिए, मेहनत का एंटीवायरस खुद में इंस्टाल करें
Funny Computer Shayari in Hindi
इश्क़ अपना Computer का Mouse हो जाएँ मैं हो जाऊं Right Click, तू हो जाना Left Click
जब हिम्मत हार जाओ तो अपने हौसले बढ़ाओ जिदंगी में कंप्यूटर है बार-बार Refresh बटन दबाओ
लाखों होंगे निगाह में, कभी मुझे भी पिक करो मेरे प्यार के आइकॉन पे, कभी तो डबल क्लिक करो
मेरे दिल के CPU का Microprocessor हो तुम उस Microprocessor की Memory, ALU, CU, Bus, Register सब हो तुम
कंप्यूटर में एक ही कमी है की, वो पिघलता नहीं लेकिन यही उसकी खूबी है की, वो error होता नहीं
बहुत विकल्प मिलेंगे, कंप्यूटर लेने के लिए एक कंप्यूटर ही काफी है मंज़िल तक जाने के लिए
कितनी खूबसूरत हो जाती होगी ये जिंदगी जब कंप्यूटर, इंटरनेट और दोस्त एक ही हो
लोग कहते हैं कंप्यूटर आज की जरूरत, कल की जिम्मेदारी
काश ऐसा होता… दिल अगर CPU होता, तो आपकी सभी यादों को Save कर लेते धड़कन में अगर Pen Drive होता, तो जिन्दगी का Backup ले लेते
मेरे पुराने कम्प्यूटर पर, हंसी आती थी उसको जरूर मगर CPU के कुछ दिलकश तारे, यूँ ही कुछ गुनगुनाये मगर
Funny Shayari For Computer Engineers
अब मैं तुम्हें कैसे बताऊं, कि तुम मेरे लिए क्या हो मेरे दिल का Monitor हो तुम, Keyboard की Key और Mouse का Cursor हो तुम
रोज सुबह हम करते है, प्यार से उन्हें Good Morning.. वो ऐसे घूर के देखती है, जैसे 0 Error और 5 Warning
कंप्यूटर एक सच्चाई है, इंटरनेट में कोई ऐब नहीं क्या लेकर जाओगे यारो, कफ़न में कोई जेब नहीं
अब तो बस उंगलियाँ “Phone” और “Computer” पर चलती है अरसा बीत गया है किताब को सीने पर रख कर सोए हुए
ऐसा भी नहीं है कि, आई डोन्ट लाइक योर फेस पर दिल के स्टोरेज में, नो मोर डिस्क स्पेस
माउस की क्लिक से लेकर एंटर तक की दुनिया है कंप्यूटर
घर से जब तुम निकले, पहन कर रेशमी गाउन जाने कितने दिलों का, हो गया Server Down
हँसी को Inbox, आंसू को Outbox, गुस्से को Hold, मुस्कान को Sent हेल्प को OK, दिल को Bibrate करो फिर देखो ज़िन्दगी की रिंग टोन, कैसी प्यारी महसूस होगी
मैं तेरा कंप्यूटर, तुम मेरी हार्ड डिस्क प्रिये सिर्फ तेरे लिए ले सकता हूँ मैं अपनी जिन्दगी की रिस्क प्रिये
ये क्या गुनाह संगीन हो गया, जबसे उँगलियों से छुआ है तुमने कीबोर्ड को Black & White Computer भी मेरा रंगीन हो गया
ऐ दोस्त, मुझे तुम्हारे F1 की जरूरत है, उसके नाम को इसी वक्त F2 करना है अपनी खुशियों को अभी F3 करना है, सारे गम को Alt के साथ F4 करना है अपनी जिदंगी को मुझे फिर से F5 करना है