आदिपुरुष जब से रिलीज़ हुयी है तबसे बड़े विवादों में फँस गयी है |
फिल्म के मेकर्स ओम राउतऔर राइटर मनोज मुन्तशिर की जमकर निंदा की जा रही है |
फिल्म के मेकर्स और राइटर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है|
विवाद इतना बढ़ चूका है की फिल्म को बैन करने की मांग भी जा रही है|
फिल्म की चरों ओर से हो रही निंदा का कारण इसके कुछ डायलॉग है|
फिल्म में भगवान् हनुमान की कुछ ऐसे डायलॉग रखे गए है जिससे जनता भड़क गयी है|
वहीँ फिल्म के कुछ पत्रों का चित्रांकन कुछ ऐसे किया गया है जो जनता को पसंद नहीं आ रहा है|
जनता के विरोध के बाद फिल्म के मेकर्स ने इसके कुछ डायलॉग बदलने का निश्चय किया है जो एक हफ्ते के अन्दर बदल दिए जायेंगे|
विवाद के बीच फिल्म को काफी अच्छी पब्लिसिटी मिल गयी है जो इसकी कमाई को देखकर पता लगाया जा सकता है|
फिल्म में तीन दिन के अन्दर ही 300 करोड़ का बिज़नस कर लिया है|