दोस्ती पर शानदार शायरी
रिश्तो से बड़ी कोई चाहत नही होती
और दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नही होती
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है
इसीलिए आप जैसा दोस्त हमारे पास है
ना किसी लड़की की चाहत, ना पढाई का जज्बा था
बस चार पागल दोस्त थे और लास्ट बेंच पर कब्ज़ा था
ए दोस्त तेरी यारी के हम कायल हो गये
तूने मारी सिटी और हम घायल हो गये
दोस्ती इम्तिहान नहीं एतबार मांगते है
नजरें कुछ और नहीं बस दोस्त की खुशी मांगते है
सच्चे दोस्तो को सुख दुख की पहचान होती है
तभी तो जमाने में दोस्ती महान होती है
कुछ तन्हा सी हो गयी है मेरी जिंदगी
जब से इन हरामखोर दोस्तो से यारी हो गयी है
दोस्ती पर ऐसी ही और शायरी के लिए निचे क्लिक करे |
Learn more