पहले प्यार पर शायरी
आपकी हर अदा हर बात मेरे लिये खास हैं
शायद इसलिए यही प्यार का पहला एहसास हैं
कभी इकरार कभी तकरार
ऐसा ही होता है वह पहला पहला प्यार
पहली नज़र में दिल जिसे मोहब्बत के लिये चुनता है
वो अपना बने या ना बने मगर दिल पर जरूर राज करता है
जो भुलाए नहीं भूलता ज़िन्दगी में आखिर तक
पहला प्यार वो हसीं किस्सा होता है
आंखे जो देखी उसकी प्यार हो गया
पहली नजर के पहले प्यार का ऐतबार हो गया।
तु मेरा पहला इश्क़ हैं, तु ही मेरी पहली तमन्ना
ऐ मंजिले दूर नहीं, जहाँ हमें चलना हैं
पहली मोहब्बत पुराने मुकदमे की तरह होती है
जो ना ख़त्म होती है और ना ही इंसान रिहा होता है
ऐसी ही और शायरी के लिए निचे क्लिक करे |
Learn more