तू दोस्त नहीं ज़िंदगी है मेरी और लानत है मुझे ऐसी जिंदगी पे
मेरे दोस्त तू एक खूबसूरत एहसास है ऊपर वाली लाइन एक दम बकवास है
मेरे पास कमीनो की फ़ौज है तभी तो मेरी ज़िंदगी मैं इतना मौज़ है
सोच रहा हूँ एक पागलखाना खोल लूँ दोस्त बहुत बढ़ गए हैं मेरे
फ़िलहाल एक ऐसे दोस्त की जरुरत है जो ये कह दे कि तू टेंशन ना ले तेरी सेटिंग में कराऊंगा
ब मुक़द्दर का ढीला हो पजामा तब गधे को भी पड़ता है दोस्त बनाना
तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो, तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो क्यों साँसों की बदबू फैला रहे हो
ऐसी ही और शायरी के लिए निचे क्लीक करें |