सनी देओल स्टारर ग़दर 2 की इस समय बॉक्स ऑफिस पर सुनामी चल रही है |
ये फिल्म हर दिन के साथ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकार्ड्स बना रही है |
पठान के बाद ग़दर 2 साल 2023 की दूसरी सबसे सफल फिल्म बन गयी है |
पहले छः दिनों में ग़दर 2 को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 260 करोड़ पार कर गया है |
55 करोड़ की कमाई के साथ 15 अगस्त को सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड ग़दर 2 के नाम जुड़ गया है |
हर दिन के साथ दर्शकों में फिल्म को देखने का उत्साह बढ़ रहा है खासकर सनी देओल फिल्म का मुख्य आकर्षण बने हुए है |
जिस तरह से फिल्म को लगातार दर्शक मिल रहे है, उम्मीद की जा रही की फिल्म कमाई के और भी रिकार्ड्स तोड़ेगी |