गुड मॉर्निंग लव कोट्स
हमेशा मुस्कुराते रहिये, कभी अपने लिए तो कभी अपनों के लिए
बाहों में लेकर तुझे प्यार दूँ, खुशियों से तुझे वार दूँ
तेरी हर सुबह को मोहब्बत से भर दूँ, और हर लम्हा प्यार का एहसास दूँ
सपनों के जहाँ से अब लौट आओ, हुयी है सुबह अब मेरी जाँ अब जाग भी जाओ
चाय के कप से उठते हुए धुंए में तेरी शक्ल नजर आती है
तेरे ख्यालों में खोकर अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है
सूरज निकल गया है औए आसमान भी नीला है
यह सुन्दर है और आप भी ऐसे ही है
ये सुबह और तेरी यादें बड़ी सुहानी लगती है
बचपन में जो सुनी राजा रानी की कहानी लगती है
थोडा में, थोड़ी तुम और थोड़ी सी मोहब्बत
बस इतना काफी है सुबह को खुबसूरत बनाने के लिए
एसें ही और स्टेटस के लिए निचे क्लिक करे
Learn more