हैप्पी बर्थडे पर शायरी
जन्मदिन के शुभ अवसर पर
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे
बस इसे ही स्वीकार कर लेना
लाखों लाखों प्यार तुम्हे
यही दुआ करता हूँ खुदा से,
आपकी ज़िंदगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हज़ारों खुशियां,
चाहे उनमें शामिल हम न हो
ख़ुशी से बीते हर दिन,
हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ आपके कदम पड़े,
वहा फूलो की बरसात हो.
शुभ जन्मदिन हो आपका हमेशा
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो ये जन्मदिन आपको
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है
जन्मदिन के खास लम्हे
मुबारक आँखों में बसे नए ख्वाब
मुबारक ज़िंदगी जो लेकर आई हैं,
आपके लिए वो तमाम
खुशियों की हँसी सौगात मुबारक
जन्मदिन की शुभ बेला
सालों साल चलती रहे
और दुआ है रब से तुम्हारे घर में
खुशियों की रोशनी
हमेशा जलती रहे
उपहारों की ढेर फूलों के हार
जन्मदिन पर मिले तुम्हें अपनों से
ढेर सारा प्यार
जन्मदिन पे ऐसी ही और शायरी के लिए निचे क्लिक करे
Learn more