हर ख़ुशी पर हक़ हो आपका, खुशियों भरा सफ़र हो आपका गम कभी करवट ना बदले आपकी तरफ, सदा मुस्कुराता रहे चेहरा आपका " हैप्पी बर्थडे "
हो पूरी दिल की ख्वाइशें आपकी, मिले खुशियों का सारा जहाँ आप दुआ में मांगो एक तारा और खुदा बरसा से आसमां सारा " हैप्पी बर्थडे "
तमन्नाओं से भरी जिंदगी हो आपकी, खुशियों से भरा हर पल दामन भी छोटा लगे, इतनी खुशियाँ से आपको आने वाला पल " हैप्पी बर्थडे "
हो रातें दुगनी चौगुने दिन, जीवन हँसता जाए प्रतिदिन इश्वर बरसाए कृपा, रात दिन यही शुभाशीष आपके जन्मदिन " हैप्पी बर्थडे "
आपका जन्मदिन है ख़ास क्यूंकि आप होते है सबके दिल के पास और आज पूरी हो आपकी सब आस जन्मदिन की शुभकामनायें
सूरज रोशनी लेकर आया है और पंछियों ने गाना गया है फूलों ने हंसकर बोला है मुबारक हो आपका जन्मदिन आया है
जन्मदिन पर ऐसी ही और विशेस के लिए निचे क्लीक करें |