अक्षय कुमार की की फिल्म OMG 2 का काफी समय से इन्तेजार किया जा रहा था |
आख़िरकार OMG 2 शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गयी |
अक्षय कुमार की फ़िल्में पिछले कुछ समय से लगातार फ्लॉप चल रही है इसलिए उन्हें इस फिल्म से काफी उमीदें है |
पहले दिन फिल्म का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा और फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों में खीचने में कामयाब रही |
हालाकि फिल्म पहले दिन ग़दर 2 के मुकाबले पिछडती दिखी |
ग़दर 2 की 35 करोड़ की कमाई के मुकाबले OMG 2 ने तक़रीबन 15 करोड़ का ही कलेक्शन किया |
ये पिछले कुछ समय में अक्षय कुमार की फिल्मों में सबसे अच्छी ओपनिंग रही |
फिल्म ने पहले दिन एडवांस बुकिंग से 3.5 करोड़ कमाई की जो एक अच्छा साइन है और उम्मीद है फिल्म आगे रफ़्तार पकड़ेगी|