भारतीय सेना पर शानदार शायरी
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का
वतन से बढ़कर कोई सनम नहीं होता
और तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता
हम फौजी हैं हमारा खून तब-तब खोलता है
जब दुश्मन देश हिंदुस्तान के खिलाफ बोलता है
आतंकवादियों को माफ करना ईश्वर का काम है
लेकिन उनकी ईश्वर से मुलाकात करवाना हमारा काम है
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं
एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं
हम तिरंगे को लहरा कर आएंगे
या फिर तिरंगे में लिपट कर आयंगे
हमें कोई भी आकर खा ले हम वो खीर नहीं
हमारी जिंदगी में वर्दी के अलावा और कोई हीर नहीं
आर्मी से जुडी ऐसी ही और शायरी और स्टेटस के लिए निचे क्लिक करे
Learn more