कर्मा कोट्स एंड स्टेटस !

तकलीफ किसी को इतनी ही दो, कि माफी मिल सके क्योंकि इंसान तो माफी दे सकता है, परंतु आपके कर्म नहीं

तुम लाशें बिछाकर जन्नत की सीढ़ियां बनाने में लगे हो और वहां कर्म तुम्हारा तुम्हारी चीता सजाए बैठा है

ताका झांकी खुद के कर्मों पर कर ऐ इंसान दूसरों के कर्मों का बहीखाता, समय को ही संभालने दे

कर्मों का गणित बड़ा सीधा और सरल हैं कर भला तो हो भला, और कर बुरा तो हो बुरा

फल प्राप्ति के लिए केवल सब्र करना आवशयक नहीं है अपितु कर्म करना भी आवश्यक है

ना बुराई में उलझ जाना, ना अच्छाई में उलझ जाना सिर्फ अपना कर्म करते जाना

दुनिया उसी को सलाम करती हैं, अच्छे कर्म हो जिस इंसान में महँगे कपड़े तो पुतले भी पहनते हैं, शहरों की दुकानों में

ऐसे ही और कर्मा कोट्स के लिए निचे क्लीक करें |