मामा भांजे की शानदार शायरी
सबसे कीमती है भांजे तेरे चेहरे की मुस्कान
मेरे प्यारे भांजे, तू है अपने मामा जी की शान
मामा के चेहरे की खुशियों का कारण है प्यारी बहना का लाल
अपनी एक मुस्कान से पूरे परिवार का माहौल कर देता है खुशहाल
तेरे मामा की सुपोर्ट है तुझे, जो तू करेगा अच्छे काम
बस एक बात समझ ले, गलत काम में ना आये तेरा नाम
बड़ी सीधी तरीके से मामा मुझे समझाते है
हम मामा भांजा एक दूसरे को बड़ा करीब पाते हैं
कभी नहीं नाराज है होते, और ना करते कभी ड्रामा
माँ से भी ज्यादा दुलार करते है मामा
मामा भांजा एक साथ जब चलते हैं
ना जाने बाकी रिश्तेदार क्यों जलते हैं
ऐसी ही और शायरी के लिए निचे क्लीक करें |
Learn more