तू रख यकीन बस अपने इरादों पर तेरी हार तेरे हौसलों से बड़ी तो नही
तू रख यकीन बस अपने इरादों पर तेरी हार तेरे हौसलों से बड़ी तो नही
दिल साफ़ करके मुलाक़ात की आदत डालो, धूल हटती है तो आईने भी चमक उठते हैं
ऐ दोस्त मत सोच इतना जिंदगी के बारे में जिसने जिंदगी दी है उसने भी तो कुछ सोचा होगा
मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है? हौसला हो तो फासला क्या है
हवाओं के भरोसे मत उड़, चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं, अपने पंखों पर भरोसा रख, हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं
यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है तो एक अकेला जुगनू भी सब अंधकार हर लेता है
आंधियों को जिद है जहां बिजलियां गिराने की हमें भी जिद है वहीं आशियां बसाने की