आग दिल में लगी, जब वो खफा हुए महसूस हुआ तब जब वो जुदा हुए करके वफ़ा, कुछ दे ना सके वो पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफा हुए
यदि दुनिया में किसी को पाने की चाहत ना होती मोहब्बत में वो बेवफा ना होती तो हमारी जिंदगी कुछ और ही होती
नासमझ थे हम जो हर किसी पर भरोसा करते गए लोगों ने तो पहले ही धोखा खाने की चेतावनी दी थी
हर भूल तेरी माफ़ की, हर खता को तेरी भुला दिया गम ये है कि मेरे प्यार का, तूने बेवफा बनके सिला दिया
रूठ जाने की अदा हम को भी आती है दोस्त काश होता कोई हम को भी मनाने वाला
कमबख्त दिल को अग़र इश्क़ में लगाओगे लिख के ले लो धोखा जरूर पाओगे
ये इश्क भी क्या चीज़ है, एक वो है जो धोखा दिए जाते हैं और एक हम है, जो मौका दिए जाते हैं
धोखा करके हमसे नजर नही मिलाती कुछ भी नही हुआ ऐसा सबको दिखाती