सौ दिल अगर हमारे होते खुदा कसम सब के सब तुम्हारे होते
लोग तो मरते हैं हुस्न पर मेरा दिल तो तेरी गुफ्तगू पर मरता है
तुम्हें चाहूं अंदाज़ बदल बदल कर मेरी ज़िन्दगी का इकलौता इश्क़ हो तुम
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं.. तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है
बस यू ही मेरे मुस्कराने की! तुम वजह बने रहना, जिंदगी में न सही! मगर मेरी जिंदगी बने रहना
तुझे देखने से मेरा चेहरा कुछ यूं खिल जाता है जैसे तेरे होने से मुझे सबकुछ मिल जाता है
निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं
धड़कने आज़ाद हैं पहरे लगाकर देख लो.. प्यार छुपता ही नहीं तुम छुपाकर देख लो