25+ Accident Shayari in Hindi

Accident Shayari in Hindi. हमारे आसपास आये दिन भयावह एक्सीडेंट होते रहते है | इन एक्सीडेंट्स में ना जाने कितने लोगों की मौत हो जाती है | आज का हमारा ये पोस्ट भी एक्सीडेंट के ऊपर है जिसमे आपको एक्सीडेंट से सम्बंधित शायरी पढने को मिलेगी |

Accident Shayari in Hindi

Accident Shayari in Hindi

थोड़ा सब्र कर लो जिंदगी बहुत बड़ी है
इतना तेज चलोगे तो आगे दुर्घटना खड़ी है

जोश में नहीं होश में गाडी चलाओ, जिंदगी यूँ ही नहीं मिलती
खतरों से सदा रहो सावधान, दुर्घटना यूँ ही नहीं घटती

वहीं पर सड़क दुर्घटना घटते देखी
जहाँ यातायात नियमों की हुई अनदेखी

दुर्घटना के तीन यार,
नशा, नींद और रफ्तार

मुसाफिर की रफ्तार देखकर मील का पत्थर बोल पड़ा
दुर्घटना से देर भली, क्या तुमने ये नहीं पढ़ा?

खुदखुशी की हिम्मत नहीं है मुझमे
बाद दुआ है कोई हादसा हो जाये

दूसरों को भी जागरूक बनाया करों
गाड़ी थोड़ा आराम से चलाया करों

किसे ख़बर थी कि ये वाक़िआ भी होना था
कि खेल-खेल में इक हादसा भी होना था

मेरी दुनिया उजड़ गई इसमें
तुम इसे हादसा समझते हो

न इतरा अगर बच गया हादसे से
सड़क पर अभी लारियां और भी हैं

ये हादसे कुछ तो कम कर
भगवान् कुछ तो रहम कर

सावधानी से चलेंगे, तो दुर्घटना से बचेंगे

हादसे से बड़ा हादसा ये हुआ
लोग ठहरे नहीं हादसा देखकर

कुछ ऐसे हादसे भी होते है ज़िंदगी में ऐ दोस्त
इंसान बच तो जाता है मगर ज़िंदा नहीं रहता

इतना तेज गाड़ी चलाते हो, क्या खुद से जरा भी प्यार है?
चलो छोड़ो इन सारी बातों को मगर, घर पर तेरी माँ को तेरा इंतजार है

Hadsa Shayari

Hadsa Shayari 1

जब हादसे ही हादसे अपना नसीब हैं
किस किस पे रोए आँख ये बरसे कहाँ कहाँ

वक़्त करता है परवरिश बरसों
हादसा एक दम नहीं होता

क्या पता था देखना उस की तरफ़
हादसा इतना बड़ा हो जाएगा

उन्हें सदियों न भूलेगा ज़माना
यहां जो हादसे कल हो गए हैं

कुछ न होगा सिवाय रोने के
हादसे में चली गई है जान

हादसा हो कोई तो मालूम हो
साथ देती है कहाँ तक ज़िंदगी

थोड़ा बढ़ा-चढ़ा कर उसे कीजे इत्तिलाअ़
छोटा-सा हादसा है मगर हादसा तो है

वो सांस दुखती हुई आंख डबडबाई हुई
ये हादसा है अजब तुझ को पा के खो देना

अजीब हादसा हुआ अजीब सानेहा हुआ
मैं जिंदगी की शाख से हरा भरा जुदा हुआ

ज़िंदगी इक हादसा है और कैसा हादसा
मौत से भी ख़त्म जिसका सिलसिला होता नहीं

मोबाइल की घंटी बजी मतलब, किसी चाहने वाले का फोन आया है
लेकिन वो भी नहीं चाहेगा कि आप, वाहन चलाते वक़्त बात करें

ये थी कुछ Accident Shayari in Hindi, उम्मीद है इस पोस्ट में दी गयी सभी शायरी आपको पसंद आई होगी | पोस्ट को दोस्तों में जरुर शेयर करें |

Read Also

Accident Shayari in Hindi

Leave a Comment

1 Shares
Copy link
Powered by Social Snap