125+ Zindagi Shayari in Hindi

Zindagi Shayari in Hindi. जिंदगी कई पड़ावों का नाम है जिसने हमारे जीवन के हर पहलू को समेटा हुआ है | ज़िंदगी का हर पल अपने आप में एक कहानी है, एक अनुभव है | इसमें हमें कभी खुशियाँ मिलती है तो कभी दुःख और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है | इन्ही अनुभवों को मैंने इस पोस्ट में समेटने की कोशिश की है | उम्मीद है आपको ये पसंद आयेगी | 

Zindagi Shayari in Hindi

Zindagi Shayari in Hindi

कैसे या किसको बताना
ये जो ज़िंदगी का है फ़साना

थका हुआ हु थोड़ा, जिंदगी भी थोड़ी नाराज है
पर कोई बात नही ये तो रोज की बात है

अपनी ज़िंदगी परखने के लिए नहीं
समझने के लिए खर्च करो

अपनी ज़िन्दगी की चाबी तुम हो
खुशियों के दरवाज़े तुम्हारे पास खुले हों

ज़िंदगी चाहतों का है रंगीन उदान
चाहे जैसी हो सफर हमेशा बने ये जुबान

तुझसे क्या शिकायत करें ऐ जिंदगी
जो भी है सब तूने ही तो दिया है!

मत झुको किसे के सामने इतना भी की वो आपको तोड़ दे
और मत अकड़ो इतना भी की खुद ही टूट जाओ

देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से

जिंदगी की राहों में, मुश्किलें हैं बहुत
पर चेहरे पे मुस्कान रखना, है जिंदगी की सबसे बड़ी चुनौती

ज़िंदगी तभी खूबसूरत होती है
जब ज़िंदगी को खूबसूरत बनाने वाला साथ हो

Zindagi Shayari in Hindi

मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नही चाहिए
बस जब तक तू साथ है तब तक ज़िंदगी चाहिए.

जिंदगी भी कमाल है दोस्त, सच दिखा देती है
कौन अपना है और कौन बहरूपिया

काश मेरी जिंदगी में भी वो खूबसूरत पल आ जाये
की मेरी शायरी पढ़ते पढ़ते किसी को, मुझसे प्यार हो जाये

ज़िंदगी शायद इसी का नाम है
दूरियाँ मजबूरियाँ तन्हाइयाँ

ऐसा लगता है कि जिंदगी किसी बात का बदला ले रही है मुझसे
सारे जमाने के हिस्से की परेशानियाँ दे रही है सिर्फ मुझे

जरा मुस्कुराना भी सीखा दे ऐ जिंदगी
रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था

जिंदगी से प्यार करो, तो खूबसूरत हो जाती है
खुशियों का इंतजार करो, तो बदसूरत हो जाती है

जिन्हें ज़िंदगी ने तजुर्बा दिया
उन्हें फिर खुशियां नसीब नहीं हुई

अपनों के बारे में सोचते सोचते रह गए
ये जिंदगी है जनाब दुबारा नहीं मिलती

हकीकत भूल गए थे हम
जब से ख़्वाबों के पीछे चलना शुरू किया है

Akeli Zindagi Shayari 2 Line

Akeli Zindagi Shayari 2 Line

अपना अपना कहकर सबने फायदा उठाया है
जो केवल अपना था उसने बढ़कर रुलाया है

ज़िंदगी एक फ़न है लम्हों को
अपने अंदाज़ से गँवाने का

कितनी खूबसूरत होती है जिंदगी
जब इश्क और मोहब्बत एक ही इंसान में मिल जाए

ज़िंदगी कितनी मसर्रत से गुज़रती या रब
ऐश की तरह अगर ग़म भी गवारा होता

मुसाफिर बना घूमता रहता हूँ
अपने आप की तलाश में

फिर उसी बेवफ़ा पे मरते हैं
फिर वही ज़िंदगी हमारी है

हम ना बदलेंगे वक्त की रफ्तार के साथ
हम जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा

मैं सोचता हूँ बहुत ज़िंदगी के बारे में
ये ज़िंदगी भी मुझे सोच कर न रह जाए

ख्वाबों की दुनिया में खो जाओ
जीवन के रंगों को चाँद सा बनाओ

मुझे ख़बर नहीं ग़म क्या है और ख़ुशी क्या है
ये ज़िंदगी की है सूरत तो ज़िंदगी क्या है

Akeli Zindagi Shayari 2 Line

जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे
जब तुम्हें देखा यकीन मुझको हो गया

लोग हमें कहते हैं हम मुसकुराते बहुत हैं
इस दर्द भरी ज़िंदगी में गम भी छुपाते बहुत हैं

अक्सर हम गलत वक्त में ही
सही सफर पर निकलते है

सफर मोहब्बत का अब खत्म ही समझो
तेरे रवइये से जुदाई की महक आती है

जिंदगी कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो
अपनों के बिना सूनी ही लगती है

अपने आप पर भरोसा रखो
तुम्हारा किस्सा किसी दिन कहानी बनेगी

सुकून ढूंढना है तो खुद में ढूंढो
लोगों में ढूंढोगे तो बेचैन रहोगे

जब से अपने लिए वक्त निकालने लगा हूँ
औरों के लिए बचता ही नहीं

बहुत फ़ुर्सत से याद आए हो तुम
इस बार हम तुम्हें अपनी ज़िन्दगी में बसा कर रहेंगे

ज़िंदगी का हर पल हंसते रहो
दिल में खुशियों की उमंग बसाते रहो

Zindagi Se Pareshan Shayari

Zindagi Se Pareshan Shayari

ज़िंदगी के हर दर्द को सहता जा
और अपनी मंज़िल की ओर बढ़ता जा

दर्दों से भरी है परेशान जिंदगी
हर कदम पे राहें मुश्किल मिलती हैं

ख्वाबों में भी है अब चैन की बात नहीं
दिल टूटा है, सपने भी बर्बाद नहीं होते

परेशानियां भी परेशान है मेरे परेशान होने से
एक वही खुश है जिसकी वजह से परेशान हूँ

वक्त मिले तो रिश्तो की किताब खोल के
देख लेना दोस्ती हर रिश्ते से लाजवाब होती है

एक ख्वाहिश थी के जिंदगी तेरे साथ गुजरे
एक ख्वाहिश है कि तुमसे अब उम्र भर सामना ना हो

अनजान राहों पर चल रहा था
ज़िंदगी से मुलाकात हो गई

जो गुज़ारी न जा सकी हम से
हम ने वो ज़िन्दगी गुज़ारी है

मेरे जख्मो को थोड़ा सा मलहम दे दो
अपनी खूबसूरत जिंदगी का कुछ पल दे दो

सपनों को पालो, आगे बढ़ो
खुशियों का चमकता रास्ता खोजो

Zindagi Se Pareshan Shayari

ख़ुशियों की बौछार हमेशा बरसे
जिंदगी के संगीत में नाचे हमेशा रहो

सता ले ए-जिंदगी जितना सताना
मुझे कौन सा मुझे कौन सा इस दुनिया में दोबारा आना है

सिर्फ़ ज़िंदा रहने को ज़िंदगी नहीं कहते
कुछ ग़म-ए-मोहब्बत हो कुछ ग़म-ए-जहाँ यारो

जिंदगी का फलसफा भी कमाल है
जो धोखा देता है दिल उसी को चाहता है

ये जिंदगी भी बहुत खूबसूरत है
यह हर रोज नए नए रंग दिखाती है

ना जाने हम किसका बुरा किए बैठे है
की बुरा वक्त पीछा ही नही छोड़ रहा

मेरी ज़िन्दगी के लायक जो भी मुकाम होगा, वह हासिल करेंगे
यूं ही इसे बेवजह नहीं छोड़ेंगे

जो मज़ा देखने में है वो मज़ा बोलने में नहीं
इसलिए देखो और आगे बढ़ो

कोई ख्वाब का, तो कोई ख्वाहिशों का
मगर कैदी सब है यहाँ

चंद ख्वाहिशों ने बर्बाद कर रखी है जिंदगी मेरी
सहूलियतें तो मिलती हैं मगर सुकून नहीं मिलता

Zindagi Sad Shayari in Hindi

Zindagi Sad Shayari in Hindi

चलते रहो उड़ान के साथ
जीवन में खुशियों की छाँव बरसाते रहो साथ

कहना और पूछना तो बहुत है तुमसे ए ज़िंदगी
बस बयां करने का तरीका और अलफ़ाज़ ढूंढ रहा हूँ

मौत का भी इलाज हो शायद
ज़िंदगी का कोई इलाज नहीं

जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए
बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए

खामोश चहरे पर हजारों पहरे होते है
हस्ती आंखो में भी ज़ख्म गहरे होते है

बहुत जी लिया मैंने ज़िन्दगी को और सीखा है
कि सबको खुश देखने में ही खुद की भलाई है

सपनों का रंगीला मेला
हँसी की धूम मचाए ज़िन्दगी का खेला

ज़िंदगी है चाहतों की दस्तान
जीने का ख़्वाब और अहमियत की पहचान

मसला तो सुकून का है
वरना ज़िंदगी तो हर कोई काट रहा है

हर रोज़ नए दर्द मिलते हैं, जीना है मुश्किल
पर खुदा से ये गुजारिश है, हौसला मुजबिल कर दे

Zindagi Sad Shayari in Hindi

जब से वक्त बेचना छोड़ दिया
अपने आप ज्यादा लगने लगा हूँ

ज़िंदगी बेहतर बनाने में ज़िंदगी को ही वक्त नहीं दे रहे है
कल की परेशानी के चलते आज को जी नहीं पा रहे है

ज़माने लगते है सुबह होने में
जिन्हें रात को नींद नहीं आती

ख़ुशियों के रंगों में नचो
दुःख की बारिश में भी मुस्काते रहो

मेरी जिंदगी के लायक जो भी मुकाम होगा
वह हासिल करेंगे यूं ही इसे बेवजह नहीं छोड़ेंगे

तेरी खामोशी अगर तेरी मजबूरी है
तो रहने दे इश्क कौन सा जरुरी है

यु तो बहुत गम दिए है तूने
मगर प्यार भी तुजसे है जिंदगी

चलो मुस्कुराने की वजह ढूंढते है
तुम हमे ढूंढो हम तुम्हे ढूंढते है

चाहत की दुनिया में जीने का मजा है
होंठों पे मुस्कान और आँखों में चमक है

कब तक ज़िंदगी गुजारोगे
जीने की तैयारी में

Pareshan Zindagi Shayari 2 Line

Pareshan Zindagi Shayari 2 Line

मौत वो है जो आए सजदे में
ज़िन्दगी वो जो बंदगी हो जाए

बीती रातों में छुपा है ग़म का सिलसिला
हर सुबह नया दर्द, नए राज खोलती हैं

हर ख्वाब और हर ख्वाहिशें पूरी नहीं होती
हर किसी के ज़िंदगी में आप जरुरी नहीं होते

आज यूँ ही रोना आया तो वजहें कई और भी याद आई
हर एक आँसू पर एक सवाल भी मिटता चला गया

ज़िंदगी की दहलीज़ पर खड़ी
खुशियों की मुस्कान और ख्वाबों की लड़ी

जिंदगी में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद करो
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो

गणित व्यापारी के लिए अच्छी है
रिश्तेदारी के ली नहीं

मुझे लगा कि मेरी आंखें चमक उठेंगी
आंसू किसी की याद के कितने करीब होते हैं

दर्द ऐसा है कि जी चाहे है ज़िंदा रहिए
ज़िंदगी ऐसी कि मर जाने को जी चाहे है

किताबों ने नहीं
सड़कों ने सिखाया है ज़िंदगी जीने का हुनर

Pareshan Zindagi Shayari 2 Line

यह मेरी ज़िन्दगी है, बिन्दास जी रहा हूँ
जलने वालों को और जला रहा हूँ

बचपन कितना खूबसूरत था
तब खिलौने जिंदगी थे, आज जिंदगी खिलौना है

यहाँ कोई भी दुखी नहीं है
सभी खुद अपनी आदतों की वजह से दुख में घुसते जाते हैं

छोटी सी शाम, छोटी सी बात
उम्र भर के लिए ये प्यारा सा साथ

बहुत देखा है जिंदगी में समझदार बनकर
खुशी हमेशा पागल बनकर ही मिलती है

मेरी जिंदगी परेशानियों का दूसरा रूप बन गई है
याद भी नहीं, कि खुशियाँ कब आई थी, और कब गई हैं

ज़िंदगी की आस लगाओ, सपनों को पकड़ो
चाहतों की उड़ान में बढ़ते रहो

रूठा-रूठा फिर रहा हूँ जिंदगी की परेशानियों से परेशान होकर
ना जाने कब खुशियाँ मिलेंगी, ना जाने क्या-क्या खोकर

सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहाँ
ज़िंदगी गर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहाँ

तुम्हारे पास एक खूबसूरत ज़िन्दगी है
खुद में तलाश कर और खुश रहो

Khubsurat Zindagi Shayari in Hindi

Khubsurat Zindagi Shayari in Hindi

मुस्कुराना तो आदत है हमारी जनाब
वरना ज़िंदगी तो हमसे भी नाराज है

अक्सर जिद्दी ही हासिल करते है
जो उनके मुकद्दर में नहीं लिखा होता

अगर आसुओं की कीमत होती
तो कल रात वाला तकिया अरबों का होता

ज़िंदगी की मिठास और मुस्कान हो तुम
चहकती रेखा बनकर बदलें हर गम

समझदारी एक कला है
और इस दुनिया में सब कलाकार नहीं है

जब तक कमाते हो तब तक इज़्ज़त करेगा हर कोई
पत्तो को सूखने के बाद पेड़ भी फेंक देता है

हर रोज ये जिंदगी कुछ नए सितम दिखाती है
सही मायने में यही जिंदगी को जीना सिखाती है

किस्सा सबकी जिन्दगी का बस इतना सा है कि
जिंदगी बनाने के चक्कर में जीना भूल गए हैं

Zindagi Urdu Shayari in Hindi

Zindagi Urdu Shayari in Hindi

अदा हुआ न क़र्ज़ और वजूद ख़त्म हो गया
मैं ज़िंदगी का देते देते सूद ख़त्म हो गया

अगर किसी को कुछ देना चाहते हो
तो सबसे पहले उनको इज़्ज़त दो

ज़िंदगी तुझ से भी क्या ख़ूब तअल्लुक़ है मिरा
जैसे सूखे हुए पत्ते से हवा का रिश्ता

बड़ा घाटे का सौदा है 'सदा' ये साँस लेना भी
बढ़े है उम्र ज्यूँ-ज्यूँ ज़िंदगी कम होती जाती है

अपने हों या पराये सब जख्म दिए जा रहे हैं मुझे
जिंदगी से परेशान होने का सबब दिए जा रहे हैं मुझे

जरूरी नही की हाथों को चूमकर प्यार जताया जाए
सच्चा हमसफ़र वो है जो माथा चूमकर सीने से लगाये

अक्सर आजकल लोग मेरी बातें नहीं समझ पाते
जब से मैंने उनके मतलब की बातें करना बंद जो कर दी

इस दुनियां में सब कुछ एक जैसा नहीं चलता
कुछ आपके खिलाफ तो कुछ आपके साथ चलता है

ऐ जिंदगी अब इतनी भी परेशानियाँ ना दे, कि तुझसे नफरत हो जाये
गुनाह किसी और का भी हो, तो ये दिल तुझ पर हीं इल्जाम लगाए

ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है, कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है, ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है

Kismat Zindagi Dard Shayari

Kismat Zindagi Dard Shayari

जिंदगी तो सभी के लिए एक जैसी है, फर्क इतना है कि
कोई दिल से जी रहा है, तो कोई दिल रखने के लिए जी रहा है

तल्ख़ियाँ इस में बहुत कुछ हैं मज़ा कुछ भी नहीं
ज़िंदगी दर्द-ए-मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं

उसका झूठा प्यार मेरी जिंदगी में परेशानियों का सैलाब लाया
इस झूठे रिश्ते में सबकुछ खोया मैंने और कुछ भी नहीं पाया

खुशी में भी आंखो से आँसू बहाती रही, जरा सी बात हमें देर तक रुलाती रही
कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया, ज़िन्दगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही

उजड़ी हुई दुनियां को तू आबाद ना कर, बीते हुए लम्हों को तू याद ना कर
एक कैद परिंदे ने कहा हमसे, मैं भूल चुका हु उड़ान तू मुझे आजाद ना कर

जिंदगी में हरदम हसते रहो, हसना जिंदगी की जरूरत है
जिंदगी को इस अंदाज में जियो के, आपको देखकर लोग कहे, वाह जिंदगी कितनी खूबसूरत है

दोस्ती ज़िन्दगी का एक खुबसूरत लम्हा है, यह सब रिश्तों से आलबेला है
जिसे मिल जाये वो तन्हाई में भी खुश है, और जिसे न मिले वो भीड़ में भी अकेला है

ना जाने किसकी, मेरी खूबसूरत जिंदगी पर नजर लग गई
जो लोग मुझसे पल – पल में बात करते थे, वो तो आज मुझे देख कर इग्नोर भी नहीं करते

Read Also

Zindagi Shayari in Hindi

Leave a Comment

1 Shares
Copy link
Powered by Social Snap