135+ Attitude Shayari in Hindi

Attitude Shayari in Hindi. अगर आपको भी attitude और swag के साथ रहना पसंद है तो ये पोस्ट आपको काफी पसंद आने वाला है | इस पोस्ट में हम आपके लिए attitude शायरी का कलेक्शन लेकर आये है जिन्हें पढ़कर आप अपने rival को बता सकते है की आपका swag क्या है, आपका स्टाइल क्या है | इसलिए पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें और हो सके तो शेयर जरुर करें | 

Attitude Shayari in Hindi

Attitude Shayari in Hindi

लोग जिन चीज़ों का खौफ रखते है
हम उन चीज़ों का शौक रखते है

हां, मन से हम कुछ खास नहीं मगर
हमारे जैसा भी तो कोई नहीं

जितनी इज़्ज़त दे सकता हूँ
उतनी इज़्ज़त उतार भी सकता हूँ

गजब की धूप है मेरे शहर में
फिर भी लोग धूप से नही मुझसे जलते हैं

जो खेल खमोशी से खेलें जाते हैं
अक्सर वो सबसे खतरनाक होते हैं

Attitude Shayari in Hindi

कुछ पन्ने क्या फटे ज़िन्दगी की किताब के
ज़माने ने समझा हमारा दौर ही ख़त्म हो गया

सुन बेटा तुम्हारे खून में सिर्फ जलना लिखा है
और हमारे खून में सिर्फ जलाना

निभा सको तो थाम लो हाथ
वरना शौक से जाओ भाड़ में

मुझे नीचा दिखाने के लिए
आपकी भी तो कोई औकात होनी चाहिए

जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते है
महफ़िलों मे चर्चे उन्ही के ग़जब होते है

Attitude Shayari in Hindi

अभी तो बस खबर है हमारे आने की
और लोगों के पसीने अभी से छूटने लग गए

खौफ तो कुत्ते बनाते है
पर दहशत हमेशा शेर की ही होती है

कुछ लोग ऐसे होते हैं
जिनकी खुजली दुसरो को मिटानी पड़ती है

अपने तेवर को संभालकर रखना सीख
अगर हम अपने पर आ गए, तो बहुत तकलीफ होगी

हम ऐसे वेसे बातो में ध्यान नहीं देते
बेटा बाप है तुम्हारे बेवजह ज्ञान नही देते

Attitude Shayari in Hindi 1

सीधा सादा समझ कर तरस मत खा
मैं वो हूँ जो लोगो को तरसा देता है

छीन लूंगा तुम्हारी नींद चैन रात की
अगर बात की हमसे हमारी औकात की

कोशिश तो सबकी जारी है
वक़्त बताएगा कौन किस पर भारी है

मशहूर होने का शौक नहीं है मेरा
कुछ शब्द लिखे हैं, जो लोगों को पसंद आ जाते हैं

कोई मुझसे जलता है
तो ये भी मेरे लिए सफलता है

Attitude Shayari

Attitude Shayari

भाड़ में जाये लोग और लोगो की बातें
हम वैसे ही जियेंगे, जैसे हम है चाहते

फर्क बहुत है तुम्हारी और हमारी तालीम में
तुमने उस्तादों से सीखा है और हमने हालातों से

Attitude जो कल था वो आज है
जिंदगी ऐसे जियो जैसे बाप का राज है

एक ईश्वर राजी रहे
बाकी दुनिया तो ऐसी भी किसी की नही

संभल कर किया करो लोगो से बुराई मेरी
तुम्हारे तमाम अपने मेरे ही मुरीद हैं

Attitude Shayari

माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है

हम अपने अंदाज मे जीते है
ये अपना ज्ञान, कही ओर जाके दो

वक्त ने बता दि लोगो कीं औकात
वरना हम भी वो थे, जो सबको अपना केहते थे

मैं रखता नहीं नोटों का हिसाब मगर
सबकी औकात भांप लेते हूं

जमाना दोगला बन गया
इसलिए बुरे बन गए हम

Attitude Shayari

जो वादा ना निभा पाऊं वो नहीं करता
दावा अपनी औकात से बढ़कर नहीं करता

तेरा घमंड ही तुझे हरायेगा
मैं क्‍या हू, ये तुझे वक्‍त बताएगा

मेरी कोई गलती नही है
ये बात बोलने का भी मोका नहीं मिलेगा

एक बार वक्‍त को बदलने दो
तुने सिर्फ बाजी पलटी है, मैं जिंदगी ही पलट दुँगा

अपने चेहरे की बनावट से भी डर गया
वो मुझ से टकराया और बिखर गया

Attitude Shayari 2

हम खुलेआम दुश्मनी करने में विश्वास रखते हैं
पर दिखावे की दोस्ती करने में नहीं

एक वही तो रंग पसंद है मुझे
जो मुझे सामने देखकर, तेरा उड़ता है

मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हें याद रखता हूँ
बातें भूल भी जाऊं पर लहजे याद रखता हूँ

मेरी निगाहों में किन गुनाहों के निशां खोजते हो
अरे मैं इतना भी बुरा नहीं जितना तुम सोचते हो

राज तो हमारा हर जगह पे है
पसंद करने वालों के दिल में और, नापसंद करने वालों के दिमाग में

Gajab Attitude Shayari in Hindi

Gajab Attitude Shayari in Hindi

लौटेंगे फिर वही पुराने अंदाज के साथ
किताबों में धूल लगने से, कहानी खत्म नहीं होती

सवाल उठ रहे हैं के हम खामोश क्यों हैं
सब्र रखो उसका भी जवाब मिलेगा

पढ़ते क्या हो आँखों में मेरी कहानी
Attitude में रहना तो आदत है मेरी पुरानी

हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज होता है
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है

कोई सल्तनत नही है मेरे पास
बस मेरा बाप ही मेरे लिये बादशाह है

Gajab Attitude Shayari in Hindi

अपने कद का अंदाज़ा हमे भी है
लाडले, हम परछाई देख कर गुरुर नही करते

यकीन करो तुम सिर्फ रोओगे ही नहीं
तड़पोगे भी बहुत

नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए

मुझसे नफरत करने वाले लोग मेरी कामयाबी से जलते हैं
ऐसे लोगो के आगे, हम सीना तान के चलते हैं

गांव के देसी बालक है मैडम
ना किसी से डरे हैं ना किसी पर मरे हैं

Gajab Attitude Shayari in Hindi

मुझमे कमियां ढूंढने वालो
मेरे लिए लड़की क्यों नही ढूंढ लेते

चाहने वाले हज़ारो है मेरे यारो
दो चार दुश्मनो से कोई फर्क नहीं पड़ता

हम अपना वक्त बर्बाद नही करते
जो हमें भूल गए हम उन्हें याद नही करते

मुझे इस दुनिया से कोई हमदर्दी नही है
हम अपनी धुन में चलने वाले परिंदे हैं

मुझे जो पसंद है वही करता हु
उम्र भले कम है, लेकिन जज्बा बुलंद है

Gajab Attitude Shayari in Hindi

रिश्ते उनसे ही बनाओ
जिनकी औकात निभाने की हो

जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को
अब जिसको कोई तकलीफ है, वो अपना रास्ता बदले

जाना है तो जाओ आखिर रोका किसने है
मैं तो अलग खड़ा हूँ तुमको टोका किसने है

अपनी औकात से बाहर बोला तो
बोलने लायक नहीं छोडूंगा

अकेले है मुझें कोई गम नही
जहाँ इज्जत नही वहाँ हम नहीं

Attitude Shayari 2 Line

Attitude Shayari 2 Line

कमाल का दरख़्त है मेरे उसूलों का भी
सब पत्ते झड गए मगर अकड़ में खड़ा है

रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़माना
शामिल नहीं है मेरी फ़ितरत में सर झुकाना

जीवन में कुछ करना हैं न
तो लड़की के होठों पर नहीं, हज़ार के नोटों पर ध्यान दो

इतिहास से टकराने वालो का नाम लिखा जाता है
तलवे चाटने वालो के नहीं

जो करेगा मुझे याद
उसे ही मैं रखूंगा याद

Attitude Shayari 2 Line 1

हम कोई शायर नहीं जो किताब लिखेंगे
हम बादशाह है जब भी लिखेंगे इतिहास लिखेंगे

हम जरा खामोश क्या हुए
नादान कुत्ते भी शोर मचाने लगे

जब काटने वाले भी चाटने लगें
तो समझ लीजिए वक्त आपका है

जब काटने वाले भी चाटने लगें
तो समझ लीजिए वक्त आपका है

जिस दिन मेरा मुंह खुलेगा
तुम्हारी शराफत के जनाजे उठेंगे

Attitude Shayari 2 Line

ज़रूरी नहीं सबके दिलों में घर करना
भीड़ का हिस्सा बनूँ ये फितरत नहीं मेरी

आने तो दीजिए वक्त
साजिश नहीं सीधे शिकार करेंगे

जंगल के सूखे पत्ते जैसे है हम
जिस दिन जलेंगे पूरा जंगल जला देंगे

क्यों बदलू खुद को दुसरो के लिए
मैं जैसा हूँ वैसा ठीक हूँ

ठण्ड रखो मैडम नहीं तो
झंड करने में टाइम नहीं लगेगा

Attitude Shayari 2 Line

पहचान तो सबसे है हमारी
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर है

सुना है बदला लेने की परमपरा है आपके यहां
तो फिर भिड़ो हमसे आपको और अपनी परमपरा को खत्म करते है

अजी शेरनी का शिकार किया है, इन कबूतरिओ को साइड में हटाओ
आज तेरे भाई की सेटिंग हुई है, जाओ मोहल्ले में शराब बटवाओ

ये मत सोचना के आस छोड़ दी है
बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है

जो प्यार से रहे उसे प्यार देते हैं
ज्यादा उछल कूद करे तो सुधार देते हैं

Boys Attitude Shayari in Hindi

Boys Attitude Shayari in Hindi

हाथ लगाने की कोशिश की तो
हाथ तोडूंगा बाद में उखाडूंगा पहले

हाथ में खंजर ही नही आंखों में पानी भी चाहिए
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए

जो इज़्ज़त से बात करेगा उसके लिए राम-राम
और किसी ने बदतमीजी करने की कोशिश, की तो उसका काम तमाम

बस इतनी सी बात पर हमारा परिचय तमाम होता है
हम उस रास्ते नही जाते जो रास्ता आम होता है

हम दुशमनों से बदला लेने वालों में नहीं
हम उन्हें दिल से ही निकाल देते है

Boys Attitude Shayari in Hindi

कोई जान भी ले ले हराकर मुझको तो मंज़ूर है
धोखा देने वालों को मैं दूसरा मौका नहीं देता

शांत हम समन्दर जैसे, गुस्सा हमारा सुनामी है
इसी तेवर के चक्कर में, दुनिया हमारी दीवानी है

हमारी दुनियां अलग है साहेब
यहां सिक्का नही, हमारा नाम चलता है

एक इसी उसूल पर गुजारी है जिंदगी मैंने
जिसको अपना माना उसे कभी परखा नहीं

ये आवाज नही शेर कि दहाड़ है
हम खडे हो जाये तो पहाड़ है

Boys Attitude Shayari in Hindi

तरक्की इतनी करो, सासें चले या ना चले
नाम चलता ही रहना चाहिएं

हम माफ कर भी देते
पर चोट आत्मसम्मान पर लगी थी

तुम क्या छोड़गी मुझे
मैं खुद ही तुम्हें अलविदा कहता हूं

बाप के सामने अय्याशी और हमारे सामने बदमाशी
बेटा, भूल कर भी मत करना

नाम मेहनत से नही
दहशत से बनता है

Boys Attitude Shayari in Hindi

हम किसी को समझाने में विश्वास नहीं रखते
कोई भी मैटर हो, सीधा THE END करते हैं

जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है
ये वक्त वक्त की बात है और वक्त सबका आता है

माना कि मैं बहुत कड़वा हु
तुम मीठे पैदा हो गए, तो इसमें मेरा क्या कसूर

सोने के जेवर और हमारे तेवर
लोगों को बहुत महंगे पड़ते हैं

मशहूर होने का कोई शौक नहीं मुझकों
बस यूंही कुछ लोगों का गुरूर तोड़ना हैं

Royal Attitude Shayari in Hindi

Royal Attitude Shayari in Hindi

जेब में पैसा होना चाहिए
लोग आपकी बकवास भी दिल से सुनेंगे

नशे में नहीं हूं जनाब
बस खमोश रहकर सब देख रहा हूं

हमारा अंदाज़ा कोई न लगाए तो ही ठीक रहेगा
क्योंकि अंदाज़ा बारिश का लगाया जाता है, तूफानों का नहीं

हम वो है जो बातों से जात
और हरकतों से औकात नाप लेते हैं

हमसे उलझने की कोशिश मत करना
नहीं तो तंबाकू की तरह मसलकर रख देंगे

Royal Attitude Shayari in Hindi

जो मेरे में कोई कमी हो तो बता दे
तेरी सोच बदलवा देंगे

पैहले दुनिया देख कैसी है
फिर दुनिया को दिखा तु कैसा है

तूने क्या सोचा डर जाऊँगा
बेटा बाप हूँ तेरे घर तक आऊँगा

हम भी औकात उसी को दिखाते हैं
जो हमें औकात दिखाते हैं

खामोशी का मतलब लिहाज होता है
मगर लोग इसे कमजोरी समझ लेते है

Royal Attitude Shayari in Hindi

हम बहुत बुरे ही सही
क्योंकि हम जैसा कोई अच्छा भी नहीं

मै किसी को समझ में आ जाऊं
इतनी अभी समझ किसी में नही

इतना गुमान मत रखो गोरे रंग का
हम दूध से ज़ादा चाय के दीवाने हैं

अगर बिखरने का इतना ही शौक है
तो बेखौफ तैयारी कर लो, हमसे टकराने की

बाप की दौलत पर घमंड कर के क्या मजा
मजा तो तब है जब दौलत अपनी हो और फक्र बाप करे

Royal Attitude Shayari in Hindi

सही वक्त पर करवा देंगे हदों का एहसास
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं

हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है
छा जाते हैं रंग जब हम महफिल मे कदम रखते है.

विरासत से तय नही होते किस्मत के फैसले
ये तो उड़ान बतायेगी, आसमान किसका है

Fans तो सेलिब्रिटी के होते हैं
मेरे तो चाहने वाले हैं

कोई तो है मेरे अंदर मुझको संभाले हुए
कि बेकरार होकर भी बरक़रार हूँ मैं

Killer Attitude Shayari

Killer Attitude Shayari

हर किसी को मैं खुश रख सकूं वो सलीका मुझे नहीं आता
जो मैं नहीं हूँ, वो दिखने का तरीका मुझे नहीं आता

अब न रिप्लाई चाहिए, न ही तेरा साथ
तू प्लीज अपना ध्यान रख, मुझे नही करनी तुझसे बात

तुम क्या हमें झुकाओगे, हम टूटने को तैयार हैं
पर किसी के सामने झुकने को नहीं

किसी शेर की कहानी सुनाओ
मैं कुत्तों पे वक्त बर्बाद नही करता

मुझे परवाह नहीं कल की
में हर दिन आखिरी समझ कर जीता हु

सबके दिलों में धड़कना जरूरी नहीं होता साहब
कुछ लोगो की आँखों में खटकने का भी एक अलग मजा है

जंगल तो हमने तुम जैसे गीदड़ों के लिए छोड़ा है
शेर तो आज भी हैं हम जंगल के

हम अपने मिजाज से चलते है साहब
हम पे हुक्म चलाने की गुस्ताखी मत करना

Killer Attitude Shayari

कांप गई दुश्मनों की रूह
जब उनका बाप सामने आया

जी भर गया हो तो बता दो
हमें इंकार पसंद है, इंतज़ार नहीं

अरे तू गिराएगा मुझको
अबे पहले खुद तो उठ ले

हमारे जैसा बनना लोगों का ख्वाब है
क्योंकि हमारा एटीट्यूड, बिना दिखाएं ही लाजवाब है

मुझे मत देखो हजारो में
हम बिका नहीं करते बजारो में

मुझे परवाह नही कल की
मैं हर दिन को, आखरी समझ के जीता हूँ

वो खुद पे इतना गुरूर करते हैं, तो इसमें हैरत की बात नहीं
जिन्हें हम चाहते हैं, वो आम हो ही नहीं सकते

सवाल आप हैं अगर, तो जवाब हम भी हैं
हैं आप ईंट तो, पत्थर जनाब हम भी हैं

Attitude Shayari in Hindi

Leave a Comment

1 Shares
Copy link
Powered by Social Snap