Attitude Shayari in Hindi. अगर आपको भी attitude और swag के साथ रहना पसंद है तो ये पोस्ट आपको काफी पसंद आने वाला है | इस पोस्ट में हम आपके लिए attitude शायरी का कलेक्शन लेकर आये है जिन्हें पढ़कर आप अपने rival को बता सकते है की आपका swag क्या है, आपका स्टाइल क्या है | इसलिए पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें और हो सके तो शेयर जरुर करें |
Table of Contents
Attitude Shayari in Hindi
लोग जिन चीज़ों का खौफ रखते है हम उन चीज़ों का शौक रखते है
हां, मन से हम कुछ खास नहीं मगर हमारे जैसा भी तो कोई नहीं
जितनी इज़्ज़त दे सकता हूँ उतनी इज़्ज़त उतार भी सकता हूँ
गजब की धूप है मेरे शहर में फिर भी लोग धूप से नही मुझसे जलते हैं
जो खेल खमोशी से खेलें जाते हैं अक्सर वो सबसे खतरनाक होते हैं
कुछ पन्ने क्या फटे ज़िन्दगी की किताब के ज़माने ने समझा हमारा दौर ही ख़त्म हो गया
सुन बेटा तुम्हारे खून में सिर्फ जलना लिखा है और हमारे खून में सिर्फ जलाना
निभा सको तो थाम लो हाथ वरना शौक से जाओ भाड़ में
मुझे नीचा दिखाने के लिए आपकी भी तो कोई औकात होनी चाहिए
जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते है महफ़िलों मे चर्चे उन्ही के ग़जब होते है
Attitude Shayari in Hindi
अभी तो बस खबर है हमारे आने की और लोगों के पसीने अभी से छूटने लग गए
खौफ तो कुत्ते बनाते है पर दहशत हमेशा शेर की ही होती है
कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनकी खुजली दुसरो को मिटानी पड़ती है
अपने तेवर को संभालकर रखना सीख अगर हम अपने पर आ गए, तो बहुत तकलीफ होगी
हम ऐसे वेसे बातो में ध्यान नहीं देते बेटा बाप है तुम्हारे बेवजह ज्ञान नही देते
सीधा सादा समझ कर तरस मत खा मैं वो हूँ जो लोगो को तरसा देता है
छीन लूंगा तुम्हारी नींद चैन रात की अगर बात की हमसे हमारी औकात की
कोशिश तो सबकी जारी है वक़्त बताएगा कौन किस पर भारी है
मशहूर होने का शौक नहीं है मेरा कुछ शब्द लिखे हैं, जो लोगों को पसंद आ जाते हैं
कोई मुझसे जलता है तो ये भी मेरे लिए सफलता है
Attitude Shayari
भाड़ में जाये लोग और लोगो की बातें हम वैसे ही जियेंगे, जैसे हम है चाहते
फर्क बहुत है तुम्हारी और हमारी तालीम में तुमने उस्तादों से सीखा है और हमने हालातों से
Attitude जो कल था वो आज है जिंदगी ऐसे जियो जैसे बाप का राज है
एक ईश्वर राजी रहे बाकी दुनिया तो ऐसी भी किसी की नही
संभल कर किया करो लोगो से बुराई मेरी तुम्हारे तमाम अपने मेरे ही मुरीद हैं
माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है
हम अपने अंदाज मे जीते है ये अपना ज्ञान, कही ओर जाके दो
वक्त ने बता दि लोगो कीं औकात वरना हम भी वो थे, जो सबको अपना केहते थे
मैं रखता नहीं नोटों का हिसाब मगर सबकी औकात भांप लेते हूं
जमाना दोगला बन गया इसलिए बुरे बन गए हम
Attitude Shayari
जो वादा ना निभा पाऊं वो नहीं करता दावा अपनी औकात से बढ़कर नहीं करता
तेरा घमंड ही तुझे हरायेगा मैं क्या हू, ये तुझे वक्त बताएगा
मेरी कोई गलती नही है ये बात बोलने का भी मोका नहीं मिलेगा
एक बार वक्त को बदलने दो तुने सिर्फ बाजी पलटी है, मैं जिंदगी ही पलट दुँगा
अपने चेहरे की बनावट से भी डर गया वो मुझ से टकराया और बिखर गया
हम खुलेआम दुश्मनी करने में विश्वास रखते हैं पर दिखावे की दोस्ती करने में नहीं
एक वही तो रंग पसंद है मुझे जो मुझे सामने देखकर, तेरा उड़ता है
मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हें याद रखता हूँ बातें भूल भी जाऊं पर लहजे याद रखता हूँ
मेरी निगाहों में किन गुनाहों के निशां खोजते हो अरे मैं इतना भी बुरा नहीं जितना तुम सोचते हो
राज तो हमारा हर जगह पे है पसंद करने वालों के दिल में और, नापसंद करने वालों के दिमाग में
Gajab Attitude Shayari in Hindi
लौटेंगे फिर वही पुराने अंदाज के साथ किताबों में धूल लगने से, कहानी खत्म नहीं होती
सवाल उठ रहे हैं के हम खामोश क्यों हैं सब्र रखो उसका भी जवाब मिलेगा
पढ़ते क्या हो आँखों में मेरी कहानी Attitude में रहना तो आदत है मेरी पुरानी
हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज होता है वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है
कोई सल्तनत नही है मेरे पास बस मेरा बाप ही मेरे लिये बादशाह है
अपने कद का अंदाज़ा हमे भी है लाडले, हम परछाई देख कर गुरुर नही करते
यकीन करो तुम सिर्फ रोओगे ही नहीं तड़पोगे भी बहुत
नाम और पहचान चाहे छोटी हो पर अपने दम पर होनी चाहिए
मुझसे नफरत करने वाले लोग मेरी कामयाबी से जलते हैं ऐसे लोगो के आगे, हम सीना तान के चलते हैं
गांव के देसी बालक है मैडम ना किसी से डरे हैं ना किसी पर मरे हैं