70+ Emotional Status in Hindi

Emotional Status in Hindi. जिंदगी में कई बार ऐसे मौके आते है जब हम किसी न किसी कारण से इमोशनल हो जाते है. चाहे वो प्यार का नाकाम होना हो, दोस्ती टूटनी हो, धोखा हो, किसी की याद हो या फिर किसी का बिछड़ जाना हो | इस पोस्ट में इमोशन की ऐसी ही भावनाओं को समेटा है जिनसे हम कभी न कभी गुजरते है | उम्मीद है पोस्ट में दिए गए स्टेटस आपको पसंद आयेंगे | 

Emotional Status in Hindi

Emotional Status in Hindi

सारी शिकायतों का हिसाब जोड़कर रखा था मैंने
उसने गले लगाकर सारा हिसाब ही बिगाड़ दिया

कहानी तो हमारी, मोहब्बत की है बेकार
दिल टूटा है, और कुछ नहीं रहा प्यार का इज़हार

वक्त और अपने जब दोनों एक साथ चोट करते हैं
तो हर आदमी अंदर से पत्थर बन जाता है

हवा गुजर गई, पत्ते हिले भी नहीं
वो मेरे शहर में आए और हमें मिले भी नहीं

हर रात तस्वीरें आती हैं, तेरी यादों की बारात में
दिल टूटा है, कहाँ तुझसे मिलेगा इसका इलाज किस दवाई में

Emotional Status in Hindi 1

इस नेकदिली में जाने कितने नुकसान उठाये हैं हमने
पीठ में खंज़र घोंपने वाले, सब सिर पे बिठाए हैं हमने

मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ
जो रोज़ जोड़ती है, मुझे फिर से तोड़ने के लिए

कभी खामोश रहती है कभी टूट के बरसती है
ये बारिश भी थोड़ी थोड़ी तुम्हारे जैसे लगती है

कुछ बातें समझने पर नहीं बल्कि
खुद पर बीत जाने पर ही समझ आती है

गुजरे वक्त की यादों का संदूक खोला था आज
बहुत सी हंसी मिली, जो कभी मेरी हुआ करती थी

Emotional Status in Hindi

मासूम की मासूमियत रहती नहीं
कोई न कोई रोज़ समझदार बनाने में लगा हुआ है

बिखरा हुआ हूँ बरसो से इसी इंतजार में
कोई तो होगा जो समेटने आएगा मुझे

एक चीज जिसे आप छिपा नहीं सकते
वह है जब आप अंदर से अपंग हो जाते हैं

ना जाने क्यों कुछ मजबूत रिश्ते
बहुत आसानी से टूट जाते है

महसूस करने वालों के लिए दुनिया एक त्रासदी है
लेकिन सोचने वालों के लिए एक कॉमेडी है

Emotional Status in Hindi 2

किसी के आगे इतना मत झुको
की लोग गिरा हुआ समझने लगे

भावनाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है
चाहे वे कितने भी अन्यायपूर्ण या कृतघ्न क्यों न हों

जो तुम्हें नहीं समझ सकते
वो तुम्हारा दर्द कभी नहीं समझेंगे

कुछ अजीब सा चल रहा हैं, ये वक्त का सफर
एक गहरी सी ख़ामोशी हैं, खुद के ही अंदर

दिल टूटा है, ख्वाब सजे बिखर गए
खुशियाँ थीं कभी, अब दर्द ही सहर गए

Emotional Love Status in Hindi

Emotional Love Status in Hindi

मेरी चुप्पी मेरे दर्द के लिए
सिर्फ एक और शब्द है

एक अजीब सी कैफियत है
उसके बगैर रह भी लेते हैं, रहा भी नहीं जाता

आंसुओं की छुपी कहानी को, लफ्जों में पिरो देता हूँ
दर्द की इस सुनसान राह में, खुद को मैं खो देता हूँ

अपने ही लोग लूट लेते है, वरना गैरों को क्या मालूम कि
दिल की दीवार कहाँ से कमजोर है

चिंता मत करना, दूर चला जाऊंगा तुझसे
वैसे भी तू परेशान है मुझसे

Emotional Love Status in Hindi

सारी ख़ुशी तबाह करने के बाद ही
दुनिया की हंसी दिखती है

तेरे साथ गम भी अपना लगता है
तेरे बिना खुशी भी पराई लगती है

कभी कभी जिन्दगी, इस कदर तन्हा कर देती है
की फिर जिन्दगी से प्यारी, मौत लगने लगती है

मैंने अपनी हसरतें
अपने ही दिल के मजार में दफ़न किया है

आज मेरे आइना ने भी कह दिया
तेरा बेबस चेहरा मुझसे देखा नहीं जाता

Sad Emotional Status in Hindi

Sad Emotional Status in Hindi

एक बात जिसे आप छिपा नहीं सकते
और वह है जब आप अंदर से अपंग हो जाते हैं

वफ़ा पर में अब भी कायम हूँ
बस मोहब्बत छोड़ दी है मैंने

बहुत मजबूती से पकड़ के रखा था
रिश्तों की डोर ना जाने कैसे छूट गया

अनपेक्षित भावनाएं कभी नहीं मरेंगी, उन्हें जिंदा दफना दो
बाद में वो बदसूरत तरीकों से सामने आएंगे

जो आंसू आँखों से नहीं गिरते है
वो अंदर तक तबाही मचाते है

Sad Emotional Status in Hindi 1

सबसे लापरवाह लोगों के दिलों में ऐसी भावनाएँ होती हैं
जिन्हें बिना भावना के छुआ नहीं जा सकता

कभी कभी सोचता हूँ की
अब कभी भी उसके बारे में ना सोचूं

फक्र ये की तुम मेरे हो
फ़िक्र ये की पता नहीं कब तक

तेरी यादों के जंगल में, हर रोज नई आग लगती है
जिस्म से ज्यादा, यहाँ मेरी रूह जलती है

मुझे खामोश देखकर, इतना हैरान क्यों होते हो दोस्तों
कुछ नहीं हुआ है, बस भरोसा कर के धोखा खाया है

Emotional Shayari in Hindi

Emotional Shayari in Hindi

तुम जिंदगी मे आ तो गए हो, मगर खयाल रखना
हम जान दे देते है, जाने नही देते

ख्वाब आँखों में पलते हैं, और हकीकत में बिखर जाते हैं
हम जिनके लिए जीते हैं, वही हमें अक्सर भुला देते हैं

टूटे हुए सपने और छूटे हुए, अपने जिन्दगी में बार-बार नहीं मिलते हैं
इसलिए इनकी चीजों की कद्र करो

मुझे पढ़कर भी जो तुम, जवाब नहीं देते हो न
याद करोगे जब हम तेरे लिए, लिखना छोड़ देंगे

ना इंतज़ार करना, ना मैं कभी आऊंगा
ना मिलने आना, ना मैं कभी मिलने आऊंगा

Emotional Shayari in Hindi

अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है
जिन्हें पाना नामुमकिन होता है

समेट कर सारे जज़्बात रख दिये सिरहाने
थोड़े सुकून के हक़दार हम भी तो है

हमने कुछ ऐसा कहा, वो रोई भी नहीं
मगर रात भर सोई भी नहीं

जी लो अपना हर एक लम्हा
ये दुनिया भरोसे के लायक नहीं है

तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है
तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है

Emotional WhatsApp Status in Hindi

Emotional WhatsApp Status in Hindi

तुम बदले तो मजबूरियां थी
और हम बदले तो बेवफा हो गये

मैंने ज़िंदगी जीना सीखा
अपनों से मरने के बाद

जो लोग बड़े खूबसूरत और मासूम लगते हैं
प्यार में अक्सर वही बेवफा निकलते हैं

जब मनुष्य अपनी भावनाओं का शिकार होता है
तो वह अपना स्वामी नहीं होता है

वो लोग अक्सर सब के लिए हाजिर रहते है
जिन्हें पता है की अकेलापन क्या होता है

Emotional WhatsApp Status in Hindi

देश बेचने वाले यहां क़ानून लिखते है
और कोई मासूम रोटी चुरा कर चोर बन गया

बच्चों की तरह, भावनाएँ तब ठीक होती हैं
जब उन्हें सुना और मान्य किया जाता है

ये दरिया भी तुम्हारी तरह है, जिंदा थे तब तैरने नहीं दिया
और जब मर गए तो डूबने नहीं दिया

किसी को इमोशनल न होने के लिए कहना
उन्हें मरा हुआ बता देना है

मरने वाले इंसान के लिए रोने वाले हजारों मिल जाते है
जिंदा इंसान को समझने वाला कोई नहीं मिलता

Heart Touching Emotional Status in Hindi

Heart Touching Emotional Status in Hindi

जो लोग ऊपरी होंठ सख्त रखते हैं
उन्हें लगता है कि मुस्कुराना बहुत मुश्किल है

कभी पन्ने कम पड़ गए तो कभी स्याही सूख गई
कुछ इस तरह मेरी कहानी अधूरी रह गई

क्यों मे करू दुआ की उसे, मेरी ज़िन्दगी लग जाए
हो सकता है आज आखरी दिन हो मेरी ज़िन्दगी का

रात की चादर तले, अकेला मैं फिर से बैठा हूँ
टूटे दिल की सिलवटों को, अश्कों से सीता हूँ

किसी के दूर जाने से, उतनी तकलीफ कभी नहीं होती है
जितनी तकलीफ तब होती है, जब कोई पास होकर भी हमसे दूरियाँ बना लें

Heart Touching Emotional Status in Hindi 1

किसी से रोज़ मिलने से, लव हो या ना हो मगर
किसी से रोज़ बात करने से, उसकी आदत जरूर हो जाती है

वो नजरों से दूर होकर भी, क्यूँ दिल के इतने करीब हैं
जिन्हें हम भूलना चाहें, क्यूँ वही सबसे अजीज हैं

एक चाहत थी तेरे साथ जीने की
वरना मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी

जिक्र करता है दिल सुबह शाम तेरा, गिरते है आँसू बनता है नाम तेरा
किसी और को क्यूँ देखे ये आँखे, जब दिल पे लिखा है सिर्फ नाम तेरा

ज़िन्दगी की राहों में, कुछ अलग सा सफर है
दर्द और ग़म की बारिश में, खुशियों का इन्तज़ार है

पतझड़ में सिर्फ पत्ते गिरते है
नजरों से गिरने का कोई मौसम नहीं होता है जनाब

Emotional Status in Hindi

Leave a Comment

1 Shares
Copy link
Powered by Social Snap