75+ Anchoring Quotes in Hindi

Anchoring Quotes in Hindi. शानदार अभिनय, खूबसूरत स्टेज और उत्साहभरी उपस्थिति के साथ एक अच्छा स्टेज एंकर न सिर्फ एक सफल समारोह का आयोजन करता है, बल्कि उन लोगों के दिलों में भी जगह बना लेता है जो समारोह का भाग होते हैं।

स्टेज एंकर दर्शकों के सामने उतरकर उन्हें संबोधित करते हैं, उन्हें हंसाते हैं, उन्हें रुलाते हैं और साथ ही उन्हें समारोह के अंतिम लम्हों तक जुड़े रखते हैं। इसलिए, स्टेज एंकर समारोह के महत्वपूर्ण अंग होते हैं।

अकसर हम स्टेज पर, टीवी शोज में एंकर्स को देखते है जो अपनी एंकरिंग से दर्शकों का मनोरंजन करते है| एक अच्छा स्टेज एंकर बहुत से कौशलों से भरपूर होता है। उसे अच्छी बोली जाननी चाहिए ताकि वो स्पष्ट तरीके से दर्शकों को समझा सकें। 

ऐसे में अगर एंकर का भाषा पर अच्छा कंट्रोल हो और एंकरिंग के समय वो शायरी या कोट्स कह दे तो दर्शकों में उत्साह आ जाता है| इस पोस्ट में हम एंकरिंग से सम्बंधित कोट्स और शायरी लेकर आये है, अगर आप भी एंकर है या कहीं एंकरिंग करने वाले है तो Anchoring Quotes in Hindi, Anchoring Shayari in Hindi, Stage Hosting Shayari, Quotes For Anchoring in Hindi, Manch Sanchalan Shayari आपको काफी पसंद आने वाली है|

Anchoring Quotes in Hindi

Anchoring Quotes in Hindi

अपनी एक ज़मी, अपना एक आकाश पैदा कर, तू अपने लिए एक नया इतिहास पैदा कर
मांगने से कब मिली है ख़ुशी मेरे दोस्त, तू अपने हर कदम पर विश्वास पैदा कर

बिन बूंदो के बारिश का एहसास कैसे होगा, जूनून हो दिल में जिसके वो हताश कैसे होगा
कार्यक्रम के इस रंग का मिज़ाज़ कैसा है, बिन ताली के हमें यह एहसास कैसे होगा

मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके हौसलों में जान होती है
और कार्यक्रम में कुर्सी उन्ही को मिलती है, जिनकी आयोजको से पहचान होती है

बिना प्रकाश के कोई उजाला हो नहीं सकता, बिना दिल के कोई दिलवाला हो नहीं सकता
जो न बजाए मेरे कलाकारों के लिए ताली, वो कार्यक्रम का दीवाना हो नहीं सकता

पूजा हो मंदिर में तो थाली भी चाहिए
कार्यक्रम हमारा है तो आपकी ताली भी चाहिए

कानो में खनकती है खूबसूरत बालियाँ
मजा तब आता है जब महफ़िल में, बजती है ज़ोरदार तालियां

हमारी महफ़िल में लोग बिन बुलायें आते हैं
क्योकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं पलकें बिछाये जाते हैं

ये कौन आया, रौशन हो गयी महफ़िल किसके नाम से
मेरे घर में जैसे सूरज निकला है शाम से

शोभा हमारी और आपकी दो दुनी चार होगी
जब आपकी तालियों की बरसात होगी

उड़ जाय उसे छक्का कहते हैं, जो भीड़ में लग जाय उसे धक्का कहते है
कलाकार ने बता दिया हमको, क्यों उसे मंच का इक्का कहते हैं

दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से
महफ़िल में रौनक आती है दोस्तों (आप) के आने से

मिलेगी परिंदों को मंजिल ये उनके पर बोलते हैं
रहते हैं कुछ लोग खामोश लेकिन उनके हुनर बोलते हैं

करेंसी के लिए पावंड का, क्रिकेट के लिए ग्राउंड का
और कार्यक्रम के लिए तालियों के साउंड का होना बहुत जरुरी है

चम चम करती चाँदनी, टिम टिम करते तारे
ताली कोई नई बजा रहे, शोक सभा में आये क्या सारे

इतनी सुन्दर प्रस्तुति, इतना सुन्दर काम
शाबाशी कर दीजिये, इन बच्चों के नाम

Quotes For Anchoring in Hindi

Quotes For Anchoring in Hindi

मिलते तो बहुत लोग है ज़िन्दगी की राहों में
मगर हर किसी में आप जैसी बात नहीं होती

गुलशन है गुल का तो माली भी चाहिए, दिल है दिलवाला तो दिलवाली भी चाहिए
कार्यक्रम हमारा है तो आपकी ताली भी चाहिए

ना संघर्ष, ना तकलीफें, क्या है मजा फिर जीने में
तूफान भी थम जाएगा, जब लक्ष्य रहेगा सीने में

ये नन्हे फुल तब महकते है, जब भगवान् की नीली छत्रियां तनती हैं
इन नन्हे मुन्हे फरिश्तो के लिए, जोरदार तालियाँ तो बनती है

ठीक नहीं कहना मेरा सबसे यह हर बार, करतल ध्वनि हो जाये तो हो जाये उपकार
बिना कहे बजती रहें हर प्रस्तुति के बाद, तड़-तड़ वाली तालियाँ तब है कोई बात

चन्दन सी आदर कुमकुम सी आस्था, पुष्पों सा प्रेम और शब्दो का समर्थन लेकर
सर्वप्रथम माँ सरस्वती को नमन करता हु, और आप सभी को प्रणाम करता हु

खुशियों पर मौज की रवानी होगी, जिंदगी में कोई न कोई कहानी होगी
हम यू कार्यक्रम में चार चाँद लगाते रहेंगें, अगर आपकी तालियों की मेहरबानी रहेगी

जितना बड़ा सपना होगा, उतनी बड़ी तकलीफें होंगी
जितनी बड़ी तकलीफें होंगी, उतनी बड़ी कामयाबी होगी

अपनी कद्रदानी को इस तरह ना छिपाइए
अगर प्रस्तुति पसंद आई हो तो टाली बजाइए

शुक्रिया तेरा तेरे आने से रौनक़ तो बढ़ी
वर्ना ये महफ़िल-ए-जज़्बात अधूरी रहती

कुछ परिंदे उड़ रहे हैं आँधियों के सामने, उनमें ताकत ना सही पर होसला होगा ज़रूर
इसी तरह तक आगे बढ़ते रहे तो देखना, तय समंदर तक एक दिन फासला होगा ज़रूर

.मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती हैं, स्वप्न के परदे निगाहों से हटाती हैं
हौसला मत हार गिर कर ओ मुसाफिर, ठोकरें इन्सान को चलना सिखाती हैं

बिंदास मुस्कुराओ क्या गम है, ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम है
याद करने वाले तो बहुत है आपको, दिल से तंग करने वाले तो सिर्फ हम है

शब्दों का वजन तो हमारे बोलने के भाव से पता चलता हैं
वैसे तो, दीवारों पर भी “वेलकम” लिखा होता हैं

कल हो तो आज जैसा, महल हो तो ताज जैसा
फूल हो तो गुलाब जैसा, कद्रदान हो तो आप जैसा

Anchoring Shayari in Hindi

Anchoring Shayari in Hindi

कौन पहुंचा है कभी अपनी आखरी मंजिल तक, हर किसी के लिए थोडा आसमान बाकि है
ये तुझको लगता है तू उड़ने के काबिल नहीं, सच तो ये है की तेरे पंखों में अभी भी उड़न बाकि है

मंजिल उनिको मिलती है, जिनके सपनो मैँ जान होती है
पंखो से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है

अर्ज किया है, रजवाड़े में उस रहे थे हाथी, रजवाड़े में उड़ रहे थे हाथी,
इतने गौर से क्या सुन रहे, कभी देखे है उड़ते हाथी

जोड़ने वाले को मान मिलता है, तोड़ने वाले को अपमान मिलता है
और जो खुशियां बाँट सके, दुनिया में उसे सम्मान मिलता है

कामयाब होने के लिए मेहनत पर यकीन करना होगा
किस्मत तो जुए में आजमाई जाती है

दिलों में विश्वास पैदा करता है, हम सुब में कुछ आस पैदा करता है
मिटटी की बात तो अलग है, इश्वर तो पत्थरों में भी घास पैदा करता है

खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं, धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं
ये कैंचियाँ खाक हमें उड़ने से रोकेगी, हम परों से नहीं हौसलो से उड़ा करते हैं

सोच को बदलो, सितारे बदल जायेंगे, नज़र को बदलो, नज़ारे बदल जायेंगे
कश्तियाँ बदलने की जरुरत नहीं, दिशाओं को बदलो, किनारे बदल जायेंगे

तुमको मिल सकता है मुझसे बेहतर तो, हमको मिल सकता है तुमसे बेहतर
लेकिन तुम और हम ग़र मिल जाएं तो, कुछ और नहीं हो सकता इससे बेहतर

सौ चाँद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगी
तुम आए तो इस रात की औक़ात बनेगी

अर्ज किया है… की बाहर जाने से पहले खिंजा आ गयी
और फूल खिलने से पहले बकरी खा गई

न पैसा लगता है, न खर्चा लगता है
प्लीज् स्माइल कीजिये, बड़ा अच्छा लगता है

अगर चलना हो साथ, तो अपना हाथ बढ़ा दीजिये, हो अगर मन में प्रेम तो फिर मुस्कुरा दीजिये
है आज हमारा, क्या पता कल हो ना हो, कोई गीत हो मन में तो फिर गुनगुना दीजिये

तौड़ के हर एक पिंजरा उड़ चलो आसमा की और, चाहे लाख लगा ले कोई बंदिशें, तौड़ दो हर एक छोर करना है हर सपने को पूरा बस थान लो एक बार, हर मुश्किल हल होगी जब इरादा होगा तुम्हारा कठोर

निकाल दे अपने दिल से हर डर को, नजारे मिलेंगे नए फिर तेरी नजर को
दामन भर जाएगा सितारों से तेरा, ये दुनिया देखेगी तब तेरे उभरते हुनर को

Manch Sanchalan Shayari

Manch Sanchalan Shayari

वो आ गए जिनका इन्तेजार था, आओ हम खुशियों के दिए जला ले
आज के मुख्य अथिति के स्वागत में, सब लोग जोरदार तालियाँ बजा दे

कार्यक्रम में खुशियों का महोत्सव हो जाएगा
जब आपकी तालियों का महोत्सव हो जायेगा

जो अगर चलना हो साथ, तो अपना हाथ बढ़ा दीजिये, हो गर मन में प्रेम तो फिर मुस्कुरा दीजिये
है आज हमारा, क्या पता कल हो ना हो, कोई गीत हो मन में तो फिर गुनगुना दीजिये

दिल में कोई गम नहीं, बातों में कोई दम नहीं
ये ग्रुप है नवाबो का, यहाँ कोई किसी से कम नहीं

आओ आज मुश्किलों को हराते हैं
चलो आज दिन भर मुस्कुराते हैं

माटी का पुतला हूँ, आपसे जुदा नहीं हूँ
गलती हो तो माफ़ करना, इन्सान हूँ खुदा नहीं हूँ

शाम सूरज को ढलना सिखाती है, शमा परवाने को जलना सिखाती हैं
गिरने वालो को होती है तकलीफ, पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती

मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान, मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान
ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल की शान

सोच को अपनी ले जाओ शिखर तक कि उसके आगे सारे सितारे झुक जायें
ना बनाओ अपने सफ़र को किसी कश्ती का मोहताज़, चलो इस शान से कि तूफ़ान भी झुक जायें

कौन कहता है, कि आसमां में सुराख़ नहीं होता
इक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों

फराज सुनो नाराज हो क्या, फराज सुनो नाराज हो क्या
आप लोग इतने गौर से क्यों सुन रहे, आप फराज हो क्या?

वो पथ क्या पथिक कुशलता क्या ,जिस पथ में बिखरें शूल न हों
नाविक की धैर्य कुशलता क्या , जब धाराएँ प्रतिकूल न हों

वो आए घर में हमारे ख़ुदा की क़ुदरत है कभी
हम उन को कभी अपने घर को देखते हैं

मिलते तो बहुत लोग है ज़िन्दगी की राहों में
मगर हर किसी में आप जैसी बात नहीं होती

ना जाने कब कोई अपना रूठ जाए, ना जाने कब कोई अश्क आँखों से छूट जाए
कुछ पल हमारे साथ भी मुस्कुरा लिया करो यारो, न जाने कब तुम्हारे दांत टूट जाए

Stage Hosting Shayari

Stage Hosting Shayari

मत सोच ये मेरे दोस्त की तेरा सपना कभी सच नहीं होगा, हिम्मत वाले इंसान का इरादा कभी अधूरा नहीं होता
जिस इंसान का कर्म अच्छा होता है, उसके जीवन मैं कभी भी अँधेरा नहीं होता

तुमको मिल सकता है मुझसे बेहतर तो, हमको मिल सकता है तुमसे बेहतर
लेकिन तुम और हम ग़र मिल जाएं तो, कुछ और नहीं हो सकता इससे बेहतर

मेहनत एक ऐसा सुनहरा सिक्का है
जिससे हर चीज़ ख़रीदी जा सकती है

ग़म की अँधेरी रात में, खुद को न यूं बेकरार कर
सुबह जरुर आयेगी, तू बस थोड़ा इंतज़ार कर

जब टूटने लगे होसले तो बस ये याद रखना ,बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते
ढूंड लेना अंधेरों में मंजिल अपनी , जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते

सारे दुःख मिटा दो चेहरे की हंसी से, गमों की आग बुझा दो चेहरे की हँसी से
हर कोई खुश रह नहीं सकता चाह कर भी, खुशी का राज बता दो चेहरे की हँसी से

मोहब्बत का एक हसीं अहसास हूँ में, हर पल में घुल जून कुछ एसा खास हूँ में
पूरी उम्र जो याद रहे आपको, इस शाम का वो हसीं आगाज़ हूँ में

चेहरे पर हंसी और दिल में खुशी होती है, सही मायनों में यही जिंदगी होती है
और हंसना किसी इबादत से कम नहीं, किसी और को हंसा दो तो बंदगी होती है

यकीन नहीं अगर तुझे तो आज़मा के देख ले, एक बार तू जरा मुस्कुरा के देख ले
जो ना सोचा होगा तूने वो भी मिलेगा तुझको, बस एक बार अपना कदम आगे बढ़ा के तो देख ले

गिर गिर गिरके यारों मुझको खूब संभलना आता है, जलकर बुझना आता है बुझ कर जलना आता है
अपने ही किस्मत लिखता हूं खुद अपने ही हाथों, मुझको सारी महफिल का अंदाज बदलना आता है

चंदा की चकोरी से कभी बात ना होती, अगर तुमसे हमारी ये मुलाकात ना होती
इस शाम के लोगों में कुछ बात हे यारों, वरना तो कभी इतनी हसीं रात ना होती

कुछ बात है की हस्ती मिटती नहीं हमारी
सदियों रहा है दुश्मन दौरे -जमाँ हमारा

चेहरे पर हंसी और दिल में ख़ुशी होती है, सही मायनों में यहि जिंदगी होती है
और हसना किसी इबादत से कम नहीं, किसी और को हँसा दो तो बंदगी होती है

ख़ुद से हो जाये मुहब्बत ऐसा कुछ इज़ाद करें, ख़ुद के ही विचारों से ख़ुद को आबाद करें
नफरत छोड़ आज के दिन मना लें खुशियां इतनी, कल ना रहें तो पंछी भी चहक चहक कर याद करें

आप जब से इस शाम में आएं हैं, दिलों में बहार छाई है, दिन हो गए बदमाश घटाओं में फुहरी छाई है
रातों में खिलती है चांदनी हवाओं में फयार आई है, जिधर देखता हूँ तो लगता है, मानों फूलों की बारात आई है

उम्मीद है आपको Anchoring Quotes in Hindi में दिए गए सभी कोट्स और शायरी पसंद आई होगी| इस पोस्ट को आगे जरुर शेयर करे|

Read Also

Anchoring Quotes in Hindi

Leave a Comment

3 Shares
Copy link
Powered by Social Snap