55+ Badla Shayari in Hindi | Badla Status

Badla Shayari in Hindi. इंसान के जीवन में कई बार ऐसे हालत बन जाते है की उसके मन में क्रोध, नफरत, या बदले की भावना आ जाती है | ऐसे समय में उसके मन में क्या भाव चल रहे होते है उसको ही हमने आज के इस पोस्ट मर दर्शाने का प्रयास किया है |

हमारे इस पोस्ट Badla Shayari in Hindi में हमने बदले की भावना के ऊपर शायरी का एक संग्रह बनाया है जो आपको जरुर पसंद आएगी| पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े और अगर अच्छा लगे तो इसे शेयर जरुर करें | 

Badla Shayari in Hindi

Badla Shayari in Hindi

बदला भी क्या लूँ तुमसे मेरी जान
कमबख्त आज भी हँसते हुए अच्छे लगते हो

बदला तो सभी ले लेते हैं अपने हिसाब से
हम तो उनकी तबाही लेकर आएंगे

कैसे कह दूँ कि बदले में कुछ मिला नहीं
सबक भी कोई छोटी चीज नहीं होती है

जो दिल को नफ़रत की जहर में डुबाते है
दुश्मन से बदला लेकर बड़ा ही पछताते है

बदला इस तरह से लेंगे हम
तेरी जिन्दगी में दुःख नहीं होगा कम

बदले की आग में जल रहा हूँ
वक्त के साथ खुद को बदल रहा हूँ

सुनो मैं तुमसे इस तरह बदला लूँगा
तुम्हें भूलकर अपनी जिंदगी बेहतर बना लूँगा

अब बदला भी क्या ही ले हम उनसे
बड़ी शिद्दत से चाहा था हमने उन्हें

अपने दुश्मनों को हम दोस्त बनाते है
बदला लेने से पहले, उन्हें उनकी औकत दिखाते है

खुद से करते हे वादा, वक्त आने पर बदला लेंगे
बस इंतजार है समय का, तुम्हे मारेंगे कम और घसीटेगे ज्यादा

Badla Shayari in Hindi

इन आँखों के आँसुओ का बदला लूँगा
कसम खाता हूँ तुम्हे चैन से जीने नहीं दूँगा

वो सीने में लिए फिरता है बदले की आग
शायद नहीं पता वह खुद हो जाएगा ख़ाक

इस रिश्तें का मकसद कुछ ऐसा बदला है
कि इस रिश्तें का मकसद अब सिर्फ बदला है

बदला लेने में लगे रहते है ना समझ लोग
और समझदार लोग बुलंदियों को छूने में

बदले की आग दिल में जला रखी है
मुझसे दूर रहना दोस्तों वरना तुम भी जल जाओगे

हम दुश्मन को भी बड़ी शानदार सजा देते हैं
हाथ नहीं उठाते बस नजरों से गिरा देते हैं

हम अपने दुश्मनों की औकात जानते है
इसलिए बदले की भावना नहीं पालते है

धोखे का एक ही उसूल है
जो हमे दे उसे सूद समेत वापस कर दो

बदला तो दुश्मन लेते है
हम तो माफ़ करके, दिल से निकाल देते है

अब बदला लूँ भी तो किस-किस से लूँ
अपने भी दुश्मन बन कर बैठे हैं मेरे यहां

Badle Ke Liye Shayari

Badle Ke Liye Shayari

इस दुनिया में प्रेम करना सबको आता है
बदले की भावना सिर्फ नफ़रत बढ़ाता है

बदला नहीं लेंगे हम … बस अब बदल जायेंगे

बदला लेने के नहीं, बदलाव लाने की सोच रखो

बदला जितना पुराना होता है
वह उतना ही खतरनाक होता है

बदला लेना सही नहीं होता
लेकिन हर बार माफ करना भी सही नहीं होता

बदला वफाओ का देंगे बहुत सादगी से हम
तुम हमसे रूठ जाओ और जिंदगी से हम

बदला लेने में क्या मजा है, मजा तो तब है
जब तुम सामने वाले को बदल डालो

लोग गलत इंसान से धोखा खाकर
अच्छे इंसान से बदला लेते हैं

बदले की भावना कितनी बुरी होती है
आँख के बदले आँख पूरे दुनिया अंधी बना सकती है.

अगर कोई नजर अंदाज करें, उसके बाद उसे
नजर अंदाज करने का मजा ही अलग होता हैं

जो इंसान बदला लेने की इच्छा रखता है
वो अपने घावों को ही हरा रखता है

बदले की भावना दिल में रखकर वो परेशान है
उसे लगता था दुश्मन से बदला लेना आसान है

तुम लगे रहो बदला लेने में, मैं तो शुरू से ही लगा पड़ा हूँ
अपने सपनो साकार करने में

बदला लेने की सोच रखने का मतलब होता है
अपने जख्म को खुद नहीं सूखने देना

कुछ न उखाड़ सकोंगे तुम हमसे दुश्मनी करके
हमें बर्बाद करना चाहते हो, तो हमसे मोहब्बत कर लो

Badla Status in Hindi

Badla Status in Hindi

कमजोर लोग बदला लेते हैं, शक्तिशाली लोग माफ कर देते हैं
बुद्धिमान लोग नजरअंदाज कर देते हैं

अपमान का बदला लड़ झगड़ कर नहीं लिया जाता
बल्कि सामने वाले व्यक्ति से ज्यादा सफल बनकर लिया जाता हे

जितने जख्म उन्होंने मुझे दिए थे, बदला भी मेने उनसे कुछ इस कद्र लिया
सूत सहित सारे जख्मो का तोहफा, मैंने उन्हें एक साथ दिया

उन्हे तो बस एक बहाना चाहिए था हमसे दूर जानें का
हमने भी उन्हें बोल दिया, जा बेवफ़ा अब जरूरत नहीं तेरे जैसे दीवाने की

बस सही वक्त आने का इंतज़ार करता हूँ, कब किस से बदला लेना
इस बात का ध्यान मैं बड़े अच्छे से रखता हूँ

अक्सर लोग बदले की आग में इतना पागल हो जाते है
की वो ना चाहकर भी अपनों को दुःख पंहुचा जाते है

दो चार दिन तक ही रहेंगा किसी से बदला लेने का आनंद
लेकिन किसी को माफ़ कर देने का आनंद जिंदगी भर रहेंगा

कभी कभी बदला ना लेना ही बदला होता है, क्योंकि कि उपरवाला उसके परिणाम दे ही देते है
जब वो हिसाब करते है तो हिसाब से हिसाब होते है

किसी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाए बिना उसे अगर बदला लेना है
तो बस उसकी गलती का एहसास करवाने से बेहतर कोई बदला नहीं है

अपने दुश्मनों से ऐसे बदला लिया करो
मेहनत से अपना कद बड़ा कर लिया करो

Badla Quotes in Hindi

Badla Quotes in Hindi

बदला लेना हमारा कर्म नहीं है
हर किसी का कर्म उसे उसके कर्म के अनुसार फल दे ही देता है

किसी से बदला लेने के लिए
अपना समय या उर्जा बर्बाद करना मूर्खता है.

इस रिश्तें का मकसद कुछ ऐसा बदला है
कि इस रिश्तें का मकसद अब सिर्फ बदला है

न जाने किस जनम का बदला लिया है तुमने
कि मेरा ये जनम खराब करके गए हो तुम

अच्छा हुआ पूरी दुनिया मेरे खिलाफ है
मुकाबला बराबरी का होगा

जब तक किसी से बदला लेने की भावना अपने मन में रखोगे
सच कह रहा हूँ तुम ख़ुशी पाकर भी खुश नहीं रह पाओगे

प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे, चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे
तुम ही हो मेरे लबो की हंसी, तुम से बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे

प्यार का बदला कभी चुक्का ना सकेंगें, चाह कर भी आपको भुला नहीं सकेंगें
आप ही हो मेरे लबो की हसीं, आप से बिछड़े तो कभी मुस्कुरा ना सकेंगें

हम बदला लेने के चक्कर में सबकुछ खोते है
क्षमा जिसने कर दिया वो लोग बड़े महान होते है

वो जो बन के दुश्मन हमे जीतने को निकले थे
कर लेते अगर मोहब्बत तो हम ख़ुद ही हार जाते

बदले की भावना इंसान को इतना बुरा बना देती है की
उसके दिल में वो सिर्फ नफरत फैला देती है

बस सही वक्त आने का इंतज़ार करता हूँ
कब किस से बदला लेना इस बात का ध्यान मैं बड़े अच्छे से रखता हूँ

इस दुनिया में प्रेम करना सबको आता है
बदले की भावना सिर्फ नफ़रत बढ़ाता है

उम्मीद है Badla Shayari in Hindi में दी गयी सभी शायरी और कोट्स आपको पसंद आये होंगे | आपसे निवेदन है पोस्ट को शेयर करें |

Read Also

Badla Shayari in Hindi

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap