45 Ehsaan Shayari in Hindi

Ehsaan Shayari in Hindi. एहसान एक ऐसा शब्द है जिसे हम दिनभर में ना जाने कितनी बार सुनते है| अकसर आप कहते होंगे या सुनते होंगे “एहसान कर रहा है क्या” ये शब्द है ही इतना सामान्य की हर कोई इसे इस्तेमाल करता है | कोई इसे समान्य अर्थ से कहता है तो कोई इसे गहरे अर्थ जताने के लिए| शायद आपके साथ भी ऐसा कभी हुआ हो की किसी ने आपकी मदद की ही और वो अकसर जताता हो की उसने आप पर एहसान किया है या फिर कई बार ऐसे लोग है जिनपर आप एहसान करते है लेकिन वो एहसान फरामोशी करते है| एहसान से जुडी कुछ ऐसी ही शायरियां और कोट्स लेकर हम इस पोस्ट में आये है| पोस्ट पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करे|

Ehsaan Shayari in Hindi

Ehsaan Shayari in Hindi

मैं अकेली खुश हूं, अब  मुझे परेशान मत करो
इश्क है तो इश्क़ करो, एहसान मत करो

तेरा एहसान हम कभी नही चुका सकते, तु अगर माँगे जान तो इनकार नही कर सकते
माना जिन्दगी लेती है इम्तिहान बहुत, तु अगर हो साथ तो हम कभी हार नहीं सकते

सुना है इश्क़ से तेरी बहुत बनती है
एक एहसान कर उस से क़ुसूर पुछ मेरा

एहसान जताना जाने कैसे सीख लिया
मोहब्बत जताते तो कुछ और बात थी

हर वक्त काम आता रहा मैं जिनके
मेरे वक्त पे वो एहसान फरामोश निकले

कोई एहसान कर दे मुझपे इतना सा बता
भुलाया कैसे जाता है दिल तोड़ने वाले को

तक़दीर लिखने वाले एक एहसान कर दे, मेरे दोस्त की तक़दीर में एक और मुस्कान लिख दे
न मिले कभी दर्द उनको, तू चाहे तो उसकी किस्मत मे मेरी जान लिख दे

मेरी गर्लफ्रेंड हजारों की शौपिंग मुझसे करवाती है
थैंक्स कहकर एक पल में ही एहसान उतार जाती है

मेरी जिंदगी के कई सारे लम्हे बेमिसाल दिये थे
मैंने उस एहसान फरामोश को अपने कई साल दिये थे

की मैं दूर हूं दुनिया के रिवाजों से, मुझे जिंदा लोगों में शामिल ना कर
और देख रहा है मेरा खुदा मुझे, तू मेरी फिक्र जाता कर मुझ पर एहसान ना कर

मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है

मैं शुक्रिया करू तेरा तो कहाँ तक करूँ
मैंने सिर झुकाया कम तेरे एहसान बहुत है

उनके पैरो में छाले थे, और हम मरहम लगाने वाले थे
वो एहसान फरामोश निकले, उन्ही पैरो से हमें कुचलने वाले थे

लोग कुछ इस तरह से एहसान जताते है
एक वक्त की रोटी देकर चार वक्त गिनाते हैं

सच है एहसान का भी बोझ बहुत होता है
चार फूलों से दबी जाती है तुर्बत मेरी

ऐ खुदा मौत दे कर एहसान कर
गरीब को बीमारी देकर परेशान न कर

लोग एहसास नहीं एहसान करते हैं

इस तरह सताया है परेशान किया है
गोया कि मोहब्बत नहीं एहसान किया है

चलो उसका नही तो खुदा का एहसान लेते हैं
वो मिन्नत से ना माना तो मन्नत से मांग लेते हैं

आज की दुनिया में किसी के लिए कुछ करो
तो बदले में उससे कोई उम्मीद न करो

Ehsaan Quotes in Hindi

Ehsaan Quotes in Hindi

ना माँग कुछ जमाने सेये देकर फिर सुनाते हैं
किया एहसान जो एक बार वो लाख बार जताते हैं

एहसान किसी का वो रखते नहीं मेरा भी लौटा दिया
जितना खाया था नमक, मेरे जख्मो पर लगा दिया

दिया हमने अपना सब कुछ उनको
बदले में मिली सिर्फ एहसान फरामोशी

एहसान को अपने बीच में आने ना दीजिए
इश्क़ है तो इश्क़ कीजिए, वरना जाने दीजिए

हम दोस्ती एहसान वफ़ा भूल गए हैं
जिंदा तो है जीने की अदा भूल गए हैं

भूलना हीं है तो बुरे लोगों के एहसान को भूलो

अपने ग़म से कहो हर वक़्त मिरे साथ रहे
एक एहसान करो इस को मुसलसल कर दो

हम उम्मीदें नही रखते किसी से की कोई हमारे लिए कुछ करे
पर अच्छाई के बदले बुराई ही मिले तो तकलीफ जरुर होती है

खुशबु जो लुटाती है मसलती है उसी को
एहसान का बदला यही मिलता है कली को, एहसान तो लेते है सिला भूल गए हैं

यादें बनकर जो तुम साथ रहते हो मेरे
तेरे इस एहसान का भी सौ बार शुक्रिया

मौत से पहले मुझे क़त्ल करो
उस का एहसान हुआ जाता है

अच्छा हुआ तूने ठुकरा दिया मुझे
प्यार चाहिए था तेरा एहसान नहीं

कैसे चुकाऊं किश्तें ख्वाहिशों की
मुझ पर तो ज़रुरतों का भी एहसान चढा हुआ है

लुटा दिया सब कुछ जिन्हें अपना समझकर
मेरे बुरे वक्त पर उन्होंने ने मुझे गैर बना दिया

जो आदतों से बयां ना हो वो इश्क़ कैसा
लफ़्ज़ों से तो एहसान भी जताएं जाते हैं

Ahsan Quotes in Hindi

Ahsan Quotes in Hindi

चेहरे के लिए आईने कुर्बान किये, इस शौक में अपनी बहुत नुक्सान किये
महफ़िल में मुझे गालियाँ देकर है बहुत खुश, जिस शख्स पर मैंने बहुत एहसान किये

मुश्किल हालातों में सहायता ले एहसान नहीं
क्योंकि एहसान करने वाले अकसर एहसान जताने लगते है

जहाँ एहसान होता है वहां आत्मसम्मान नहीं होता

इश्क में एहसान नहीं हक़ जताया जाता है

मुसीबत में अगर मदद मांगो तो सोच समझकर माँगना
क्यूंकि मुसीबत थोड़ी देर की होती है और एहसान जिंदगीभर का

एहसान तुम्हारे एकमुश्त किश्तों में चुकाए है हमने
कुछ वक्त लगा पर अश्कों के कुछ सूद चुकाएं है हमने

खुदगर्ज की बस्ती में एहसान भी एक गुनाह है
जिसे तैरना सिखाओ वहीँ डुबाने को तैयार रहता है

बस इतना एहसान करना, मुझसे कोई सवाल मत करना
मैं जिन्दा हूँ बस मेरा हाल मत पूछना

चलते तो है वो साथ मेरे, पर अंदाज देखिये
जैसे की इश्क कर के वो एहसान कर रहे है

किसी का किया हुआ एहसान कभी मत भूलना
और अपना किया हुआ एहसान कभी याद मत रखो

उम्मीद है Ehsaan Shayari in Hindi में दी गयी सभी शायरियां और कोट्स आपको पसंद आये होंगे| इन्हें अपने दोस्तों के बीच जरुर शेयर करे|

Read Also

Ehsaan Shayari in Hindi

Leave a Comment

1 Shares
Copy link
Powered by Social Snap