77+ Halat Shayari in Hindi | Majboor Halat Shayari

Halat Shayari. एक कहावत काफी मशहूर है की हालात बदलते देर नहीं लगती| ये सिर्फ एक कहावत ही नहीं है बल्कि जीवन की एक सच्चाई है| इंसान के जीवन में हालात कब बदल जाए पता नहीं होता है, एक पल में इंसान के जीवन में खुशियाँ होती है और दुसरे ही पल में दुखों का पहाड़ सर पर आ जाता है | आज का हमारा ये पोस्ट जीवन में आपने वाले उतार चढ़ाव की वजह से बदलने वाले हालात पर है | 

Halat Shayari

लोग गूंगों से जानबूझकर सवाल पूछते है
लोग बुरे हालातों में ही हाल पूछते हैं

हालात से ख़ौफ़ खा रहा हूँ
शीशे के महल बना रहा हूँ

हालात कहकर नही आते है
वक्त के साथ हालात भी बदल जाते है

मेरे हालात को बस यूँ समझ लो
परिंदे पर शजर रक्खा हुआ है

हालात, किताब और आघात से जो सीखता है
फ़िर उससे दुनिया सीखती है

बदल जाते है लोग ऐसा नहीं है
बस कुछ हालातों के सताए हुए होते हैं

हालात खुद ठीक नहीं होते
वो कुछ नहीं पाते जो कुछ नहीं खोते

किस उम्र तक पढ़ा जाए, और किस उम्र से कमाया जाए
यह शौक नहीं बल्कि, हालात तय करते हैं

वक्त और हालात कहकर नही आते
वरना इंसान टुटकर पहले ही बिखर जाते

हालात ऐसे ना बनाएं कि आप हौसला बदल दें
बल्कि हौसला ऐसा बनाएं रखें कि कैसे भी हालातों को बदल दें

Halat Par Shayari

घुटने टेक दिए हैं अब मैंने आगे हालातों के
एक रोशन सवेरे का इंतज़ार करता हूँ मैं सभी काली रातों में

आज ये जो हालात हे मेरे, वो एक दिन बदल ही जायेंगे
लेकिन तब तक कई लोग, मेरे दिल से उतर जायेंगे

मेरे हालात के आगे तो लोग भी बदल गए
ऐसे ही चलती है दुनिया अब हम भी समझ गए

बुरे वक्त में हिम्मत और
अच्छे वक्त में रवैया नहीं बदला करते

जो वक्त की राह देखते है
वो हालातों में कुछ नही कर पाते है

हालातों ने तोड़ दी वो जंजीरें
वरना वक्त के साथ कब की मिल जाती मंजिलें

अब तो रंजिसे मिलने भी नहीं देती उम्र भर
रूठ जाने की अदा तक ले गए हालात और वक़्त

इंसान नहीं साहब हालात ही राजा है
और हर शक़्स इसका गुलाम है

मुश्किलों से कह दो उलझा न करें हमसे
हमें हर हालात में जीने का हुनर आता है

हालात ने किसी से जुदा कर दिया मुझे
अब ज़िंदगी से ज़िंदगी महरूम हो गई

Majboor Halat Shayari

वक़्त लगेगा जिंदगी को बदलने में ऐसा लगता था
लेकिन क्या पता था हमें, बदलता हुआ वक़्त जिंदगी बदल देगा

मेरी इस हालात की वजह पूछते हो
मुझे पता होता तो मैं इस हाल में ना होता

हालातों का हल्ला मैं नहीं मचाता
मुझे आज भी अपनी मेहनत पर विशवास है

हालात हाथो में होते अगर
तो तुम हमारी ज़िन्दगी में होते सनम

हालातों के हाथों ने
नाजाने कितने ख़्वाबों को मारा है

फितरत, सोच और हालात में फर्क होता है
वरना इंसान कैसा भी हो दिल का बुरा नहीं होता

ज़िन्दगी के पन्नों पर हालातों की स्याही बिखरी हुई है

कभी सोचता हूँ ऐसे हाल में रहने से बेहतर काश मैं रहूँ ही ना

शब्द नहीं बोलते आदमी के बोलता है सिर्फ उसका वक़्त

तेरे दिल से निकाले जाने के बाद अब देख किस हाल में रह रहा हूँ मैं

Halat Se Majboor Shayari

ऐसा नहीं है कि सब लोग बदल जाते हैं
कुछ लोग हालात के साँचे में ढल जाते हैं

हालातों ने जगाया है मुझे कितनी रातों को
मगर कोई सुनने वाला ही नहीं था मेरी बातों को

वो इलाज थी मेरे हर मर्ज़ का
की जब वो मेरा हाल पूछ लेती थी तो मेरे हालात ठीक हो जाते थे

हालात से हारा हूँ मैं किसी इंसान से नहीं
मत करो मेरी बेइज़्ज़ती की मैंने मेहनत जी जान से नहीं की

बुरे हालातों में भी एक बात तो अच्छी थी
उसने बता दिया की कौन दोस्त झूठा था और फिर किसकी दोस्ती सच्ची थी

भूख ने निचोड़ कर रख दिया है जिन्हे, उनके हालात न पूछो तो अच्छा है
मज़बूरी ने जिनकी लाज़ लगी दाव पर, क्या लाइ सौगाद ना पूछो तो अच्छा है

दोस्त ओर रिश्तों को नहीं बदल सकते
क्यूंकि वक़्त और हालात के साथ सिर्फ शौक बदल सकते हैं

हालात सिखाते हैं बातें सुनना और सहना
वरना हर व्यक्ति स्वभाव से बादशाह ही होता है

गरीबी सीखा गई उस बच्चे को घर चलाने का हुनर
जो कुछ साल पहले ही चलना सीखा था

अमीर हो या गरीब, ताक़तवर हो या कमज़ोर
हालातों पर किसी का ज़ोर नहीं चलता

Waqt Halat Shayari

हौसलों को बदल दे ऐसे हालात मत रखो
बल्कि हालातों को बदल दे वो हौसले रखो

कभी खुद पर तो कभी अपने हालातो पर रोना आया
जब बात निकली मोहब्बत की तो, हर किसी के आंखे में आंसू नजर आया

जब किस्मत और हालात खराब होते हैं ना
तो बहुत कुछ सुनना और सहना पड़ता है

अगर सब सभी के हालात समझना शुरू कर देंगे
तो फिर इंसान इंसान को गलत समझना बंद कर देंगे

जिम्मेदार और कोई नहीं, मेरा ये हाल तुमने ही किया है
और मैं तो आशिक बना था तेरा, पागल नाम मुझे तुमने ही दिया है

अगर कुछ कर गुजरने की इंसान के अंदर होती है चाह
वक्त के साथ हालातों में भी निकाल लेते है राह

हालातों की हक़ीकत बस इतनी सी है की
ये उसे भी मरने पर मजबूर कर देते हैं जो जीना चाहता है

अगर हालात पर आपकी गिरफ़्त मज़बूत है
तो ज़हर उगलने वाले भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते

मर रहा था मगर फिर भी नाम मोहब्बत का ले रहा था
उसके हालात बता रहे थे, अंजाम मोहब्बत का था

आईना टूट जाने पर चेहरा नहीं बदलता, अक्स बदल जाते हैं
जब ख्यालात मिल नहीं पाते, लोग बुरे नहीं होते बस हालात बदल जाते हैं

Bure Halat Shalat

ख़ुदा ने उस शक़्स के हालात कभी नहीं बदले
जिसे ना हो ख़्याल ख़ुद अपने हालात बदलने का

मुकाम चाहे कैसा भी हो छोड़ने वाले छोड़ जाते हैं
साथ देने वाले साथ देंगे ही चाहे हालात कैसे भी हों

वो तो हालातों ने जुबां पर ताले लगा दिए जनाब
नहीं तो कभी हम भी शेर की तरह दहाड़ा करते थे

कल तक दिलकश नज़ारा थी जो ज़िन्दगी
आज हालातों के हाथों तमाशा बन गई है

अभी तो हमें हालातो ने अपने पिंजरे में कैद कर के रखा है
वरना उड़ना तो हमें भी आता है

खर्च ना करो पैसा कामने में इतना वक़्त की कहीं
आपको वक़्त ही ना मिले पैसा खर्च करने के लिए

हालातों की हकीकत बस इतनी सी है, की हालात अच्छे हो तो कुछ बुरा नहीं होता
और बुरे हो तो कुछ अच्छा नहीं हो सकता

हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह
वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे

लोगों की सोच बुरी होती है हालात बुरे नही होते है
वक्त के साथ लोगों के ख्यालात बदल जाते है

कैसे मानूँ कि ज़माने की ख़बर रखती है
गर्दिश-ए-वक़्त तो बस मुझ पे नज़र रखती है

Halat Se Majboor Shayari

वो तो हालातों के पिंजरे ने कैद कर लिया हमे
नहीं तो हवा में उड़ना तो हमे भी आता है

इक साल गया इक साल नया है आने को
पर वक़्त का अब भी होश नहीं दीवाने को

नासमझ है वो अभी मेरी बात नहीं समझेगा
मेरी जगह नहीं है ना, मेरे हालात नहीं समझेगा

हाल-ऐ-बयान कर सकूं फिलहाल ऐसे तो हालात ही नही है
मैं ख्वाब पूरे कर सकूं मेरी इतनी तो औकात ही नहीं है

यूँ ही नहीं पड़ता कोई पैरों में किसी के
कोई हालतों के हाथो इतना मजबूर हो जाता है

किसी को जज करने से पहले एक बात जान लेते
उसके कपडे गंदे है जानने से पहले उसके हालात जान लेते

दिन देनी पड़ती है, अपनी पूरी रात देनी पड़ती है
कामियाबी पाने की खातीर, हालात को मात देनी पड़ती है

वक्त और हालात के साथ शौक तो बदल सकते हैं
लेकिन रिश्ते और दोस्त बदलना मुश्किल है

हालत और हालात दोनों ही खराब है
अब मेरे दोस्त और दुश्मन दोनों ही शराब है

हालात कभी एक जगह पर नहीं रुकते
क्या करे आदत तो इसकी भी इंसानों जैसी ही है

Mushkil Halat Par Shayari

लोग बुरे नहीं होते है साहब, सिर्फ हालात बदल जाते है
उम्र बढ़ने के साथ-साथ सिर्फ लोगो के ख़्यालात बदल जाते है

बातें दिल में दबाकर रखता हूँ, क्यूंकि अब किसी से बताई नहीं जाती
उम्मीद नहीं रखता किसी से, क्यूंकि अब उम्मीद लगाई नहीं जाती

आईना टूट जाने पर चेहरा नहीं बदलता, अक्स बदल जाते हैं जब ख्यालात मिल नहीं पाते
लोग बुरे नहीं होते बस हालात बदल जाते हैं

एक दिन वक्त के साथ हालात बदल जाते है
जो हालातों का रोना रोते है वो कुछ नही कर पाते है

ज़िन्दगी ने सवाल बदल डाले, बुरे वक्त ने हालात बदल डाले
हम तो आज भी वही हे जो कल थे, बस लोगों ने अपने जज़्बात बदल डालें

कुछ इस तरह अपना ख्याल रखा करो, कम से कम एक शौक बेमिसाल रखा करो
जिंदगी में हालात कैसे भी हो मेरे दोस्त, होठों पर हमेशा प्यारी-सी मुस्कान रखा करो

तुमने चाहा ही नहीं ये हालात बदल सकते थे, तुम्हारे आँसू मेरी आँखों से भी निकल सकते थे
तुम तो ठहरे रहे झील के पानी की तरह बस, दरिया बनते तो बहुत दूर निकल सकते थे

ज़िन्दगी तुझे जी – जी कर मर रहा हूँ में, खुद को खुद से दूर कर रहा हूँ में
सुना है हालात मजबूर करते हे इंसान को, यहाँ तो हालात को मजबूर कर रह हु में

वादा करो आज मुझसे की कभी रुलाओगे नहीं, हालात चाहे कैसे भी क्यों न हो मुझे भुलाओंगे नहीं
तुम अपनी आँखों में छुपाके रखोंगे हमें, और दुनिया में किसी और को दिखाओंगे नहीं

हालातों में बहने की आदत न तोड़ दो, या तो तुम हालात बदल दो या फिर जीना छोड़ दो
चौराहे तो आते हैं जीवन में हर एक मोड़ पर, चलने के काबिल बन जाओ या फिर चलना छोड़ दो

उम्मीद है Halat Shayari में दी गयी सभी शायरी आपको पसंद आई होगी | पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर जरुर करें | 

Read Also

Halat Shayari

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap