25th Anniversary Wishes in Hindi. क्या आपके भी परिवार में या फिर किसी ख़ास दोस्त की शादी की 25वीं सालगिरह आ रही है| ऐसे में आप उन्हें शुभकामनायें देने का विचार तो जरुर कर रहे होंगे| इसमें हमारा आज का पोस्ट आपकी मदद करने वाला है| इस पोस्ट में आपको शादी की सालगिरह से जुड़े कई शानदार कोट्स, बधाई सन्देश मिलने वाले है इसलिए पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें|
Table of Contents
25th Anniversary Wishes in Hindi
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे, खुदा करे आप दोनों एक दुसरे से ना रूठे आप दोनों मिलकर ज़िंदगी बिताएं, आप दोनों से खुशियां एक पल ना छूटें
शादी की *25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
आज के ही दिन आप लोगों ने एक दुसरे का हाथ थामा था, हम दुआ करते हैं कि केवल आप 25 साल ही नहीं, 50-75 साल तक एक दुसरे का हाथ थामे रहें
शादी की *25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी, ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे, थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो
शादी की *25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
दिया संग बाती जैसे, आप दोनों की जोड़ी सलामत रहे वैसे
शादी की *25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
मुबारक हो आपको 25वीं सालगिरह का ये समां, दोनों के नायाब साथ को देख_जल रहा होगा ये जहां खुशियों की बौछार हो जब आप दोनों हो संग, आप दोनों के जीवन में हो हर इंद्रधनुषी रंग
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
ये प्यार भरा रिश्ता कभी न टूटे, हम भले नाराज हो जाएं पर आप न रूठें यूं हंसते-हंसते गुजर जाए जिंदगी, दोनों के दरवाजे का पता खुशियां कभी न भूले
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
अनमोल यादों के पिटारे में जुड़ गया एक और साल, आपके साथ बिताया हर लम्हा होता है बेमिसाल शादी की इस 25वीं सालगिरह पर बस दिल से निकलती है यही दुआ आपका साथ मिले हर जन्म में तो यूं ही बीते जिंदगीयां खुशहाल
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
मैं आप दोनों को आपकी सालगिरह की बधाई देता हूँ और भगवान से आपके मंगल जीवन की कामना करता हूँ
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
आप दोनों साथ रहो हज़ारों साल और साल के दिन हो पचास हज़ार
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे, साथी का विश्वास बना रहे हर डगर हर सफर पर जीवन भर साथ रहो इसी कामना के साथ 25वीं शादी की सालगिरह मुबारक हो
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
25th Marriage Anniversary Wishes in Hindi
आपके चेहरे से मुस्कुराहट कभी दूर न हो, हर ख्वाहिश आपकी खुदा को मंजूर हो एक दूसरे से कभी खफा न हों हम, शादी की 25वीं सालगिरह आपको भी मुबारक हो
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
आप दोनों हमारे अजीज है, जो खुशियों से रंग भरते है आओ जोड़ी हमेशा सलामत रहे, ऊपर वाले से हम यही दुआ करते है
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का, हमने खुद को सबसे_ख़ुशनसीब पाया तमन्ना थी इक प्यारे से दोस्त की, खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे, आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे 25 वीं शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
इस दुनिया में रिश्ते बनाने वाले ईश्वर ने आप दोनों को बड़ी दुआओं से नवाजा है जिंदगी के सफर में ऐसा हमसफर मिलना कोई इत्तेफाक नहीं, ये तो जन्मों का नाता है
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
आपकी 25वीं शादी की सालगिरह पर आपको बधाई ऐसे ही आप दोनों कई सालों तक अपनी सालगिरह का जश्न मनायें यही मेरी कामना और आशीर्वाद है
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
आप दोनों को 25 साल एक साथ बिताने की शुभकानाएं
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
ये दो दिलों का बंधन यूं ही चलता रहे समय के साथ दोनों का प्यार बढ़ता रहे
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे ईश्वर की कृपा आप दोनों पर बरसती रहे
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
दिलों के मेल से बनता है, ये शादी का रिश्ता सदा बना रहे ऐसा हीं आपका रिश्ता, यही है हमारी शुभेच्छा।
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
25th Anniversary Quotes in Hindi
जैसे फूल सबसे सुंदर लगते हैं बाग में वैसे ही आपकी ये जोड़ी जंचती है साथ में
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
जीवन में बरसे उल्लास, बढ़ता जाए एक दूजे पे विश्वास प्रेम चढ़े ऐसा परवान, कि हर पल बने प्रेम रास
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
थामे रहें ताउम्र एक-दूसरे का हाथ, इस जीवन में यूं ही बना रहे दोनों का साथ मुबारक हो शादी की ये 25वीं वर्षगांठ
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
आपके रिश्ते की खूबसूरती यूँ ही बने रहे, विश्वास और प्यार की नीव को कोई हिला ना पाए शादी की 25 साल बीत जाने पर आप हार्दिक शुभकामनायें
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
महक उठे जीवन उपवन, हर दिन प्रेम करे ‘अभिनन्दन’ वैवाहिक_वर्षगांठ पर दुआ हमारी, कि मुस्कुराओ तुम प्रतिक्षण
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
जिंदगी को लेकर लोगों की हजारों ख्वाहिशें होंगी लेकिन, हमारे लिए तो बस तुम्हारा साथ ही काफी है
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
आपको आपकी 25वीं शादी की वर्षगांठ पर ढेर सारी शुभकामनायें आप दोनों कई जन्मों तक ऐसे ही एक दूसरे से प्रेम के बंधन में बंधे रहे
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
आपका रिश्ता ऐसा है जैसे दो नदियों का संगम, मंगल रहे आपके जीवन का हर दिन प्यार और विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे ऐसी हम शादी 25 वीं सालगिरह की शुभकामनाएं देते है
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
मैं आपके विवाहित जीवन के ऐसे विशेष अवसर पर आप सभी की शुभकामनाएँ चाहता हूँ आप सबसे खूबसूरत और रोमांटिक जोड़ी हैं। मेरी दुआएँ हमेशा आपके साथ हैं
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
आज एक विशेष दिन है, आपके जैसे एक विशेष जोड़े के लिए आपकी 25 वीं वर्षगांठ पर बहुत विशेष प्यार साझा करना! इसे भव्य बनाओ
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
25th Wedding Anniversary Wishes in Hindi
आसमान में जब तक सूरज और चांद रहे आप दोनों के जीवन में खुशियों का यूं ही अंबार रहे
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
जन्म-जन्मों तक आपका रिश्ता यूँ ही बना रहे आपका प्रेम आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
इस शादी की सालगिरह पर, आपको पुरे_दिल से बधाई देते हैं. क्योकि आप जैसे ख़ास लोग, दुनिया में बहुत कम होते हैं
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
आप दोनों एक दुसरे के साथ कितने अच्छे लगते हो, आप दोनों एक दुसरे से यूँ ही प्यार करते रहो आप दोनों का प्यार पहले से और ज्यादा गहरा हो, हम भगवान से ये ही दुआ करते है
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
एक दूसरे की आंखों में खिलते रहो, इक दूजे के दिल में महकते रहो सफलता की सीढ़ियां साथ में चढ़ते रहो, हर प्यार व तकरार का लम्हा यूं ही साथ बिताते रहो
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
मुबारक हो आपको ये नया संसार, खुशियां भरी हों जिंदगी में बेशुमार दुख-दर्द का साया कभी न आए आप पर, दिल से बस यही दुआ निकलती है बार-बार
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
इस सालगिरह पर आपको मेरी ओर से ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद भगवान आपके जीवन में हमेशा प्यार और खुशियाँ बनाये रखे
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पायें, हँसते-हँसते जिंदगी सवारें दुआओं में याद रखते हैं हम हरदम, खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
कई खुश जोड़े हैं और कुछ दुखी जोड़े हैं, लेकिन आपके जैसे बहुत कम जोड़े हैं जो सच्चे प्यार और वफादारी की परिभाषा हैं
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
विश्वास की ये डोर बंधी रहे, प्यार का ये बंधन बंधे रहे, इस सालगिरह पर ये दुआ है मेरी, आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
Silver Jubilee Anniversary Wishes in Hindi
उगता हुआ सूरज आपको दुआएं दे, खिलते हुए फूल आपको खुशबू दें हम तो इस काबिल नहीं कि आपको कुछ दे पाएं, बस यही दुआ है भगवान हजारों खुशियां आपको दे
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
आप हमारे लिए बहुत खास हैं, प्यार जताने का ये अलग अंदाज है आपका हाथ थामे गुजर जाएगा ये सफर, हमें इस बात पर पूरा विश्वास है
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
जन्म-जन्मों तक आपका रिश्ता यूँ ही बना रहे, आपका प्रेम आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे दुआ है रब से आपका रिश्ता यूँ ही सलामत रहे
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
एक दूसरे के जीवन में आपने पहले दिन से ही खुशियाँ खरीदी हैं इसलिए अब 25 साल के मिलन के बाद, बस आनंद करें
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
जिंदगी की बगिया में हमेशा हरियाली रहे, आप दोनों का जीवन खुशियों से भरा रहे खुदा करे आपकी ये जोड़ी यूं ही बनी रहे, सौ सालों तक ये महफिल यूं ही सजती रहे
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
इस जीवन में तुम हमेशा रहना मेरे संग, तुम्हारे बिना फीके लगते हैं सारे रंग आपके चेहरे पर हमेशा रहे मुस्कुराहट, जीवन के इस डगर में न आए कोई रुकावट
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
दीपक की तरह आपका रोशन जीवन रहे, दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे हम यूं ही हर साल आपको सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
25 साल का रिश्ता इतना शुद्ध आप निश्चित रूप से सलाम के लायक हैंशा
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
माना दर्द भरी है ये जिंदगी, फिर भी एक राहत है इसमें कि मैं तेरा हूं और तू सिर्फ मेरी
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
आप दोनों की जोड़ी सलामत रहे, आपका घर खुशियों से आबाद रहे ना आए जिंदगी में कोई भी गम, आप यूं ही हमेशा मुस्कुराते रहे
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
25th Anniversary Wishes For Parents in Hindi
मुश्किल हो डगर तो साथ बस आपका चाहिए, हंसते मुस्कुराते कट जाएगी ये जिंदगी हमें तो बस आप और आपका प्यार चाहिए
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
आप दोनों को शादी की 25वीं सालगिरह की बधाई, आपके प्यार और विश्वास की बरसों की है ये कमाई ईश्वर आप दोनों को यूं ही हमेशा खुश रखे, आदर, प्यार और सम्मान आपके जीवन में बहता रहे
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
आप दोनों की जोड़ी सलामत रहे, आपका घर खुशियों से आबाद रहे ना आए जिंदगी में कोई भी गम, आप यूं ही हमेशा मुस्कुराते रहे
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
अगर हर परिवार में आपके जैसा कोई जोड़ा होता तो यह दुनिया इतनी अधिक रोमांटिक, खुशहाल और रंगीन होती
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
खुदा की फुरसत में एक पल आया होगा, जब उसने आप जैसे प्यारे इंसान को बनाया होगा न जाने कौनसी दुआ कबूल हुई हमारी, जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
समर्पण का दूसरा भाव है, आपका रिश्ता, विश्वास की अनूठी गाथा है, आपका रिश्ता प्यार की सबसे बड़ी मिसाल है, आपका रिश्ता, आपकी शादी की 25 वीं वर्षगांठ पर आपको बधाई
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
आप दोनों को शादी की 25वीं सालगिरह की बधाई, आपके प्यार और विश्वास की बरसों की है ये कमाई ईश्वर आप दोनों को यूं ही हमेशा खुश रखे, आदर, प्यार और सम्मान आपके जीवन में बहता रहे
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
इस जिंदगी में कुछ खास दुआएं ले लो हमसे, आपकी शादी की 25वीं सालगिरह पर ये “तोहफा” ले लो हमसे आप दोनों के जीवन में जो भर दे रंग खुशियों के, वो प्यारी सी शुभकामनाएं ले लो हमसे
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
आसमान में जब तक सूरज और चांद रहे, आप दोनों के जीवन में खुशियों का यूं ही अंबार रहे प्यारे मम्मी पापा को शादी की 25वीं सालगिरह की शुभकामनाएं
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
आपकी शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी, ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो ना कभी आप रूठे, ना कभी वो रूठे, आप दोनों के बिच हमेशा ढेर सारा प्यार हो
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
हर तकलीफ को पार करके, इस प्यारे से रिश्ते को प्यार से सजाया है आपने मुबारक हो आपको ये प्यारा दिन, क्योंकि बड़े जतन से एक-दूजे को पाया है आपने
*25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं
उम्मीद है आप सभी को हमारा ये पोस्ट 25th Anniversary Wishes in Hindi पसंद आया होगा | इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों में शेयर करें |