Mahakal Status in Hindi. महाकाल वो जो समय का स्वामी है, जो समय के अंत का प्रतिक है | महाकाल वो देव है जो जन्म और मृत्यु के चक्र को नियंत्रित करते है | वे त्रिदेव है, अर्धनारीश्वर है, वो स्त्री और पुरुष तत्वों के संतुलन का प्रतीक है | ये पोस्ट महाकाल और उनके भक्तों को समर्पित है | तो पोस्ट को पढ़िए और महाकाल की भक्ति में डूब जाइए |
Table of Contents
Mahakal Status in Hindi
सूरज जब पलके खोले, मन नमः शिवाय बोले मैं इस दुनिया से क्यों डरु, मेरे रक्षक है शिवशंकर भोले
हालात के साथ वो बदलते है जो कमजोर होते है, हम शिवभक्त है साहब पुरे के पुरे हालात को ही बदल कर रख देते है
भोलेनाथ के भक्त है, इसलिये भोले बनकर फिरते है पर याद रखना, कभी कभी तांडव करना भी जानते हैं.
गले में माला, दिल में शिवाला बिंदास रहता है, महादेव की भक्ति करने वाला
धड़कन काशी हो जाती है, जब साँसे प्यासी हो जाती है निगाहों में उज्जैन झलकता है, जब आत्मा संन्यासी हो जाती है
जख्म भी ठीक हो जायेगे, चेहरे भी बदल जायेगे एक दिन करना याद महाकाल को वो हर जगह नजर आएंगे
जिसके नाथ हो स्वयं भोलेनाथ वो कैसे हुआ अनाथ
जिन्दगी एक कुआं हैं, जाने कहा रुक जायेगा कर ले महाकाल की भक्ति, जीवन सफल हो जायेगा
अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल का काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का
खुल चुका हैं नेत्र तीसरा, शिव शंभू त्रिकाल का इस कलयुग में वो ही बचेगा, जो भक्त हो महाकाल का
Mahakal Status in Hindi
जो भोले की भक्ति करेगा अपार आनंद पाएगा मोह माया का क्या है यह सब तो यही रह जाएगा
जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं
होकर पूरी दुनियां से देख बेगाने आये हैं बाबा तेरे दर पे देख तेरे दीवाने आएं हैं
भांग से सजी हैं सूरत तेरी, करू कैसे इसका गुणगान जब हो जायेगी आँखे मेरी भी लाल तभी दिखेगे महाकाल
अस्त्र शास्त्र के ज्ञाता महादेव के हम लाडले हैं तभी तो हर हर शंभू बम बम भोले नाम गाते हैं
गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महाकाल का नारा
मुझे अब किसी का साथ नहीं चाहिए बस अपने सर पर भोलेनाथ का हाथ चाहिए
तू भस्म का श्रृंगार है, मेरा पहला और आखिरी प्यार है सबके लिये तो देव है तु, पर मेरे लिये संसार है
अघोर हूँ मैं अघोरी मेरा नाम महाकाल है आराध्य मेरे और श्मशान मेरा धाम
चिंता नहीं हैं काल की बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की
Mahakal Status in Hindi 2 Line
जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं और जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव “महादेव” कहते हैं
हैसियत मेरी छोटी है, मन मेरा शिवाला है करम तो मैं करता जाऊँ, क्योंकि साथ मेरे भोले बाबा है
तेरे नाम की, ज्योत ने, सारा हर लिया तमस मेरा नमो नमो जी शंकरा
कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान है शान से जीना सिखाया जिसने महाकाल उनका नाम है
जिन्दगी एक धुआँ हैं, जाने कहा थम जायेगा कर ले मेरे महाकाल की भक्ति, जीवन सफल हो जायेगा
महादेव तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी वरना मेरी कोई औकात नहीं
मैं तो बस एक हूं फकीर मेरे महादेव ने बदली मेरी तकदीर
बाबा मेरी दुनिया की बस इतनी सी कहानी है आपके चरणों में रहना आपकी मेरे ऊपर मेहरबानी है
गांजे मे गंगा बसी, चीलम में चार धाम कंकर मे शंकर बसे, और जग में महाकाल
किसी ने मुझ से कहा, इतने खूबसूरत नहीं हो मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं
Mahakal Shayari in Hindi
मिलती है तेरी भक्ति महाकाल बड़े जतन के बाद पा ही लूंगा तुझे शमशान में जलने के बाद
अगर पार्वती का प्यार और शिव सा इंतजार हो तो सदाबहार प्रेम की कहानी बन ही जाती है
वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं
माया को चाहने वाला बिखर जाता है और महादेव को चाहने वाला निखर जाता है
हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने है कहने वाले कुछ भी कहे हम तो महाकाल के दिवाने है
जिस समस्या का ना कोई उपाय उसका हल सिर्फ ॐ नमः शिवाय
महाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ, ऐसी कोई बात नहीं तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी, वरना मेरी कोई औकात नहीं
उसी ने ने दुनिया बनाई है कण कण में वो ही समाया हुआ है दुःख भी सुख सा बीतेगा सर पे जब महाकाल का साया हो
क्रोध में जो दिखते बड़े भयंकर हैं डरता है जिनसे सारा संसार, वो मेरे शंकर है
जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी शोख़ खतम हो जाते है बस वहीं से महादेव के भगतो का राज शुरू हो जाता है
Mahakal Shayari in Hindi
चिलम के धुंये में हम खोते चले गये, बाबा होश में थे मदहोश होते चले गये जाने क्या बात है, महादेव के नाम में, न चाहते हुये भी उनके होते चले गये
सोमवार की सुबह सुहानी है में, तू और हमारी कहानी है जय श्री महाकाल सोमवार की सुबह सुहानी है में, तू और हमारी कहानी है
भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी
झुक नहीं सकता अधर्म के आगे शौर्य का वही अखंड भाग हूं जला दे जो अधर्म की रूह को मैं वहीं महाकाल का दास हूँ
केदार की घाटी और मौसम सुहाना दिल में केदार और मै केदारनाथ का दीवाना
दुनियां की हर मोहब्बत मैंने स्वार्थ से भरी पायी है प्यार की खुशबू मैंने सिर्फ मेरे महादेव के चरणों में ही पायी है
तू ही पर्वत तू ही कंकर, तू ही शांत तू ही भयंकर रण में रूद्र घरों में ‘शंकर
बाबा आपके सामने मेरी भी सुन लेना आखिर मैं भी तो आपका अपना ही हूं
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे
शिव सृजन है और विनाश भी, शिव मंदिर है और शमशान भी शिव आदि है और अनंत भी
Mahakal Quotes in Hindi
मैं महाकाल की भक्ति में बावरां हूं तभी तो मैं उनका सबसे ज्यादा लाडला हूं
सब का होगा बेड़ा पार अगर महादेव की भक्ति में डूबेगा यह संसार
ना बनना है महान ना बनना है धनवान बस प्रभु बना देना मुझे एक अच्छा इंसान
ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ महाकाल आप मेरे दिल में रहे, और मैं औक़ात में रहूँ
नीम का पेड कोई चन्दन से कम नही, उज्जैन नगरी भी कोई लन्दन से कम नही जहाँ बरस रहा है मेरे महाकाल का प्यार,वो दरबार भी कोई जन्नत से कम नही
जब मुझे विशवास हैं मेरे शिव शम्भू हमेशा मेरे साथ हैं तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन मेरे विरुद्ध हैं
महाकाल का भक्त हु भैया ज्यादा इज्जत देने की आदत नही है
इतना ना सजा करो मेरे महाकाल आपको नज़र लग जायेगी और उस मिर्ची की क्या औकात जो आपकी नज़र उतार पाएगी
भोले के द्वार पर आए, और फिर भी दुख सताए ऐसा हो ही नहीं सकता
जैसे हनुमानजी के सीने में तुमको सियापति श्री राम मिलेंगे सीना चीर के देखो मेरा तुमको बाबा महाकाल मिलेंगे
Mahakal Quotes in Hindi
ये सृष्टि है महादेव की, यह सृजन उन्होने किया है देव,दानव,मानव सब शिव के है, शिव ने ही धारण यह जगत किया है
हर एक दुखिया को गले लगाता जा क्या पता किस दुखिया में तुम्हें महादेव मिल जाए
सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में
शिव खोजने से नहीं मिलते उनमे खो जाने से मिलते हैं
तुझे पिता कहूँ, आराध्य कहूँ या गुरु मेरे महादेव, पालने वाला भी तू संभालने वाला भी तू और गुरु बनकर सिखाने वाला भी तू
जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी ख़त्म हो जाती है बस वहीं से महाकाल के दीवानों की बादशाही शुरू होती है
खौफ फैला देना नाम का, कोई पुछे तो कह देना भक्त लौट आया है महाकाल का
मिलती है भक्ति तेरी महादेवबडे जतन के बाद एक दिन पा ही लूँगा आपको मैं श्मशान घाट मे मरने के बाद
महाकाल का नारा लगाकर हम संसार में छा गए हमारे दुश्मन भी छुप कर बोले, वो देखो महाकाल के भक्त आ गए
नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं महादेव ही मेरी मँजिल हैं और महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना हैं
दुनिया में अमीर रोता है गरीब रोता है मगर जो शंकर जी का जयकारा लगाता है, चैन की नींद सोता है
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, में तो भस्मधारी हूँ भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस भोले बाबा का पुजारी हूँ