जिंदगी में कई तरह के दुःख होते है लेकिन कहते है दिल टूटने का दुःख सबसे गहरा होता है | इस पोस्ट Sad Love Quotes in Hindi में आपको ऐसे ही टूटे दिलों के लिए कई कोट्स पफ्हने को मिलेंगे | अगर आपका भी दिल टुटा है या आपका दिल किसी ने दुखाया है तो इन सेड कोट्स को पढ़कर शायद शायद आपका दर्द कुछ कम हो |
दिल टूटने का दर्द होता ही कुछ ऐसा है जो आसानी से कम नहीं किया जा सकता है | अगर ये दर्द एक बार मिल जाए तो इंसान को हताश और निराश कर देता है | दिल हर वक़्त उसी की याद में रोता है जिसने वो दर्द दिया होता है | कुछ ऐसा ही होता है जब आप प्यार में दुःख पाते है |
दिल टूटने पर कई लोग अकसर उदासी के अंधेरों में चले जाते है और फिर वहां से निकलना काफी मुश्किल हो जाता है | दिल किसी का भी टूट सकता है, चाहे वो लड़का हो या कोई लड़की और अकसर देखा जाता है ऐसा होने के बाद हमें दर्द भरी शायरी और कोट्स अचानक से अच्छे लगने लगते है |
लोगों के सर्च बॉक्स में दर्द भरी शायरियां सबसे ज्यादा खोजी जाने लगती है | हमारे इस पोस्ट Sad Love Quotes in Hindi में हमने कुछ ऐसे ही कोट्स और शायरियों का कलेक्शन बनाया है जिन्हें आप पढ़कर अपना दर्द भुला सकते है |
हमें नहीं थी उम्मीद उनके इस तरह बदल जाने की
मेरे हस्ते हुए चेहरे को पलभर में रुला जाने की |
जिनको आज मुझमे हजारों गलतियाँ नजर आती है
कभी सुना था उनसे, तुम जैसे भी हो हमारे हो |
तुम्हे क्या पता किस दौर से गुजर रहा हूँ में
कहने को तो जिन्दा हूँ, मगर मौत से गुजर रहा हूँ में |
कल में उसकी गली से गुजर रहा था
क्या बताऊ मुझपर क्या गुजर रही थी |
कुछ दिन मेरी जिंदगी तुम गुजार के देखो
अगर तुम जी गए तो मुझे मार देना |
तुम पर भी यकीन है और मौत पर भी एतबार है
देखते है पहले कौन मिलता है, हमें दोनों का इन्तेजार है |
इतना दर्द तो मरने से भी नहीं होगा
जितना तेरी ख़ामोशी ने दे दिया |
सपना कुछ और ही देखा था
पर जिंदगी ने कुछ और ही दिखा दिया |
निकाल दिया उसने अपनी जिंदगी से भीगे कागज़ की तरह
ना लिखने के काबिल छोड़ा ना जलने के |
कसूरवार किसे को क्या समझे, गलती तो अपनी ही थी
जिंदगी बेकदरों को सौप दी और प्यार लापरवाह से कर लिया |
Sad Love Quotes in Hindi
इतना दर्द तो ना दे ए जिंदगी
इश्क ही किया था कोई क़त्ल तो नहीं |
दुनिया का दस्तूर है ये
जिसे टूटकर चाहोगे वही तोड़कर जाएगा |
जिन्दा तो दिख रहे है पर अन्दर से मर गए है
इस मरने की वजह मत पूछना यारों, कुछ अपने ही दिल दर्द से भर गए है |
बस तुम्हे पाने की तमन्ना नहीं रही
मोहब्बत तो तुम्हे आज भी बेशुमार करते है |
बात करने से बात बढ़ जाती है
इसलिए अब हम खामोश रहते है |
कितनी झूठी होती है मोहब्बत की कसम
देखो तुम भी जिन्दा हो और मैं भी जिन्दा हूँ |
काश तुमने समझा होता
हमें वक़्त नहीं, जिंदगी गुजारनी थी एक साथ |
तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई है
नया दर्द पुराने दर्द की दवाई है |
जब जब मुझे लगा, मैं तेरे लिए ख़ास हूँ
तेरी बेरुखी ने समझा दिया, मैं झूठी आस में हूँ |
हर तनहा रात में एक नाम याद आता है, कभी सुबह कभी शाम याद आता है
जब सोचते है कर ले दोबारा मोहब्बत, फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है |
उसे देखने के बाद हमारा हाल कुछ ऐसा हो जाता है
जख्म सूखने के बाद भी ताजा हो जाता है |
में हमेशा डरता था उसे खोने से
उसने ये दर ख़त्म कर दिया मुझे छोड़कर
थक सा गया है मेरी चाहतों का वजूद
अब कोई अच्छा भी लगे में इजहार नहीं करता |
इस दौर में लोगों में वफ़ा ढूंड रहे हो
बड़े नादान हो साहब, जहर की शीशी में दावा ढूंड रहे हो |
मैंने हसकर भी देख लिया और रो कर भी देख लिया
किसी को पाकर और खो कर भी देख लिया
जिंदगी वही जी सकता है जिसने अकेले जीना सीख लिया |
जहर पी लू में तेरे सामने पर शर्त केवल इतनी है
की टू सामने बैठकर सांसो को टूटता देखे |
उससे प्यार करना मेरे लिए फिजूली थी
ताउम्र दिल देने की बात करना ये मेरी सबसे बड़ी भूल थी |
फिर एक दिन ऐसा भी आया जिंदगी में
की मैंने तेरा नाम सुनकर मुस्कुराना छोड़ दिया |
अजीब तरह से गुजर रही है जिंदगी
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ और मिला कुछ |
दिल में आने का रास्ता तो होता है लेकिन जाने का नहीं
इसलिए जब कोई दिल से जाता है तो दिल तोड़कर ही जाता है |
Heart Touching Sad Love Quotes in Hindi
एक उम्र बीत गयी है तुझे चाहते हुए
तू आज भी बेखबर है कल की तरह |
एक बेनाम से मोहब्बत
मैंने किसी गुमनाम के नाम कर दी |
वो मुझसे दूर रहकर खुश है
और में उसे खुश देखने के लिए दूर हूँ |
इश्क करने चला है तो इसमें कुछ अदब भी सीख लेने ए दोस्त
इसमें हँसते साथ है और रोना अकेले ही पड़ता है |
काश में पहले ही तेरे बिना रहना सीख लिया होता
तो आज जीने में इतनी तकलीफ नहीं होती |
मुझे किस्मत से शिकवा तो नहीं, लेकिन ए खुदा
वो जिंदगी में क्यों आया जो किस्मत में नहीं था |
कभी मिले फुर्सत तो इतना जरुर बताना
वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हे ना दे सके |
वो करीब तो बहुत है, मगर कुछ दूरियों के साथ
हम दोनों जी तो रहे है, मगर मजबूरियों के साथ
तुमको पाने की तमन्ना तो मिटा दी है मैंने
लेकिन इस दिल से तेरे दीदार की हसरत ना गयी |
खुदा ने पूछा क्या सजा दूँ उस बेवफा को
दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी |
याद बनकर जो तू मेरे साथ रहती है
तेरे इस एहसास का सौ बार शुक्रिया |
गलती उनकी नहीं कसूर मेरी गरीबी का था दोस्तों
हम अपनी औकात भूलकर बड़े लोगों से दिल लगा बैठे |
हम दोनों ही धोखा खा गए
हमने तुम्हे औरो से अलग समझा
और तुमने हमें औरो जैसा ही समझा
हकीकत जान लो जुदा होने से पहले, मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले
ये सोच लेना भूलने से पहले, बहुत रोई है ये आँखे मुस्कुराने से पहले |
हमने सोचा था की बताएँगे सब दुःख दर्द तुमको
पर तुमने तो इतना भी नहीं पूछा की खामोश क्यों हो |
नजर भी ना आऊ इतना भी दूर ना करो मुझे
पूरी तरह बदल जाऊ इतना भी मजबूर ना करो मुझे |
अलविदा कहकर उसने जिंदगी का एक पल खोया
हमने एक पल में पूरी जिंदगी ही खो दी |
कितना धोखा भरा था तेरी मासूम शक्ल में
हम भी पागल थे जी इसी पर मर गए |
सुकून की तलाश में तुझे दिल दे बैठा था
पर क्या पता था इस दिल को दर्द और मिल जाएगा |
सोचा ना था की वो शक्श भी इतनी जल्दी साथ छोड़ जाएगा
जो मुझे उदास देखकर कहता था " मैं हूँ ना " |
भूल गया वो शख्स मुझे कुछ इस तरह से
जैसे भूल जाता है कोई किसी को मरने के बाद |
खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए
ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता |
उसके साथ जीने का एक मौका दे दे खुदा
तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे |
तू मुझे मिले या ना मिले
मेरी तो बस यही दुआ है की तुझे जमाने की ख़ुशी मिले |
एक दिन तू फिर से मुस्कुराएगी, हँसेगी मेरे साथ जी भर की मुस्कुराएगी
बरसों से छुपे मेरे प्यार के इन्तेजार को समझ पाएगी |
इस दुनिया में अजनबी ही रहना ठीक है
लोग बहुत तकलीफ देते है, अकसर अपना बनकर |
चेहरे तो मिल जायेंगे हमसे भी खुबसूरत
पर जब दिल की बात आयेगी तो तुम हार जाओगे |
अच्छा चलती हूँ
मतलब पड़े तो फिर याद कर लेना |
शब्दों में सिमटी है मेरी मोहब्बत की दास्तान
टूटकर चाह उसे और चाह कर टूट गए |
तुमसे मोहब्बत कर के मैंने क्या गुनाह किया था
जिसके लिए तुमने पल पल मरने की सजा दे दी |
मुझको छोड़ने की वजह तो बता जाते
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे
सब मुझे ही कहते है की उसे भूलकर आगे बढ़ो
कोई उसे भी क्यों नहीं कहता की वो मेरा हो जाये |
किसी को उम्रभर का दर्द देना हो तो बस इतना करना
बेइंतेहा प्यार करके उसे अकेला छोड़ देना |
कोई अच्छी से सजा दो मुझे, चलो ऐसा करो रुला दो मुझे
तुम्हे भूलूं तो मौत आ जाये, दिल की गहराई से ये दुआ दो मुझे |
यादें तेरी कुछ इस कदर दिल को आ जाती है
की आँखों के आंसू मेरे दिल को दगा दे जाते है |
वो तो अपनी एक आदत भी नहीं बदल सके
और हम पागल एक, उनके लिए अपनी जिंदगी बदल बैठे थे |
उदास छोड़ गया वो मुझे
खिल उठी थी मैं जिसके मुस्कुराने से |
हर किसी की बस की बात नहीं रिश्ता निभाना
दिल दुखाना पड़ता है किसी और की ख़ुशी के लिए |
हम ज़रा खफा क्या हो गए
आप तो बेवफा हो गए |
हंसती हूँ पर दिल में गम भरा है
याद में आज भी तेरी दिल रो रहा है |
टूटे कांच की तरह चकनाचूर हो गए
किसी को लग ना जाये इसलिए सबसे दूर हो गए |
दिल का हाल उन्हें अपना सुनाऊं क्या
वो मेरा इश्क है जाकर उन्हें बताऊं क्या
हमने ज़िन्दगी तुम्हारे नाम की
और तुमने बर्बाद कर दी
मजबूर नहीं करेंगे तुझे बात करने के लिए चाहत होगी
तो खुद दिल करेगा बात करने को
जाने हर राह तेरी, मुझसे ही क्यों जाती है
अब तुझसे दूरी मुझें इतना क्यों सताती है
एकतरफा प्यार में उससे कभी कुछ कह नहीं पाया
अब हर वक्त आंखें पूछती हैं कि मुझे क्यों रुलाया
2 शब्दो मे सिमटी है मेरी मोहब्बत की दास्तान
टूट कर चाहा उसे और चाह कर टूट गए
इतना भी दर्द ना दे ए-ज़िन्दगी
इश्क़ ही किया था कोई कत्ल नहीं
जिस्मानी मोहब्बत का इजहार आसान होता है
रूहानी मोहब्बत को समझाने में ज़िंदगी निकल जाती है
गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख
जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है
मोहब्बत और नौकरी में कोई फर्क नहीं
इंसान करता रहेगा, रोता रहेगा पर छोड़ेगा नहीं
दुःख तब होता है जब प्यार भी हम करें और इंतज़ार भी
जताये भी हम और रोये भी हम
घुटन सी होने लगी है इश्क छिपाते हुए
खुद से ही रूठ जाता हूं तुझे मनाते हुए
उदास करती है मुझे हर रोज़ ये शाम
ऐसा लगता है जैसे कोई भुला रहा है धीरे-धीरे
सब कुछ सह लेता मैं
सिवाय तेरे प्यार में झूठी कसमों के
तू किसी और से प्यार कर हम तुझपर मरते रहेंगे
तू हमें चाहे या न चाहे, पर हम तुझे यूं ही चाहते रहेंगे
एकतरफा है तो क्या हुआ, उसे अपना खुदा माना है
खुदा तो सब जानता है फिर इकरार का क्या फायदा है
धोखा देकर ये मत सोचो कि हम कितने बेवक़ूफ़ हैं
ये सोचो के तुम पर भरोसा कितना था
तरस गए हैं हम तेरे मुँह से कुछ सुनने को
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दें
ये राहें तेरी सूनी हैं
लगता है अब इनमें मेरे न होने से बहुत शान्ति है
नजर आना छोड़ दे इतना दुरर ना कर
पूरी तरह बदल जाऊँ इतना मजबूर ना कर
वो मुजसे दूर रहकर खुश है
और मैं उसे खुश देखने के लिए दूर हूँ
तेरी आवाज़ सुनाई देती है
मुझे, तेरे रूठने पर दूर से भी तेरी पुकार सुनाई देती है, मुझे
दिन भर भटकते रहते है अरमान तुझसे मिलने के
ना दिल ठहरता है ना इंतज़ार रुकता है
इस दुनियाँ में दिल के रिस्तों की कोई वैल्यू नहीं है
इसलिए लोग जब चाहे तब इन्हे जोड़ लेते है, जब चाहे तब तोड़ देते है
हंसकर कबूल क्या करली सजाएं हमने
हम पर इल्जाम लगाने का दस्तूर बना दिया इस जमाने ने
कुछ लोग हमारी कदर इस लिए नहीं करते के हम उन्हें एहसास दिला चुके हैं
कि हम उनके बगैर रह नहीं सकते
गजब का एहसास होता है एकतरफा प्यार में
न इजहार की खुशी और न इंकार का गम
अब ना कोई वादा रहा और ही ना कोई हिस्सा रहा
मैं टूट कर बिखरता रहा बस यही मेरी किस्सा रहा
एकतरफा प्यार के आंसू में बहुत वजन होता है
एक भी छलक जाए तो मन हल्का हो जाता है
पलकों की इस लुका-छिपी को क्या मैं प्यार मान लूं
तू देखकर मुझे हंसती भी नहीं क्या इसे तेरा इंकार मान लूं
माना तेरी नज़र में कुछ भी नहीं हैं हम
मेरी कीमत उन से पूछ जिनको पलट कर भी नहीं देखते
आंखों ने दिल से कहा रातों को तू सोई नहीं
दिल ने कहा अक्सर ऐसा होता है एकतरफा मोहब्बत में
उम्मीद है आपको ये पोस्ट में दिए 60+ Sad Love Quotes in Hindi पसंद आये होंगे | अगर आप्कभी दिल टुटा है या आपका दिल दुखी है तो इन कोट्स से आप अपने परिस्थिति को जुड़ा हुआ महसूस कर पाए होंगे | आप भी कुछ ऐसे ही भाव अपने मन में सोच रहे होंगे |
Read Article