Afsos Shayari in Hindi. अफ़सोस एक शब्द है जो दुख, अफ़सोस या निराशा को व्यक्त करता है। इस शब्द का इस्तेमाल किसी ऐसी स्थिति या घटना के लिए करते है जिससे हमारे मन को घायल कर देने वाली अनुभूति होती है। जिंदगी के कई मोड़ पर अकसर हमारे मन में अफ़सोस की भावना आती है|
जिंदगी में कई ऐसे पल आते है जब हम दुखी होते है और किसी बात का अफ़सोस मानते है | कभी हम प्यार में असफल हो जाते है तो उसका अफ़सोस मनाते है या दोस्त दगाबाज़ जाता है तो उसका अफ़सोस मानते है| कभी कोई ऐसे हालात होते हो की हम कोई चीज करना चाहते है पर कर नहीं पाते है तो उसका अफ़सोस होता है तो कभी कोई चीज कर जाने की वजह से उसका पछतावा होता है|
आज के इस पोस्ट में हमने अफ़सोस से जुडी कई कोट्स और शायरी को संगृहीत किया है उम्मीद है आपको Afsos Shayari in Hindi, Afsos Quotes in Hindi, Afsos Status in Hindi पसंद आयेंगे|
Table of Contents
Afsos Shayari in Hindi
वो कभी डरा ही नहीं मुझे खोने से उसे क्या फर्क पड़ता है मेरे होने से
अफसोस यही है जिंदगी का की एक जिंदगी मिली, उसमे भी तू ना मिली
उसकी आँखों में नजर आता है सारा जहाँ मुझको अफ़सोस कि उन आँखों में कभी खुद को नहीं देखा
अफसोस है मुझे कि मैंने तुम्हें अपना दिल दिया एक बेवफा को मैंने अपना मासूम दिल सौंप दिया
मुझे कुछ अफ़सोस नहीं की मेरे पास सब कुछ होना चाहिए था मैं उस वक्त भी मुस्कुराता था जब मुझे रोना चाहिए था
एक ही गिला मुझको, वो क्यों नहीं मिला मुझको
हर मुलाकात पर वक़्त का तकाज़ा हुआ, हर याद पर दिल का दर्द ताज़ा हुआ सुनी थी सिर्फ लोगों से जुदाई की बातें, खुद पर बीती तो हकीक़त का अंदाज़ा हुआ
तकलीफ ये नहीं की किस्मत ने मुझे दोखा दिया अफ़सोस तो ये है की मेरा तुम पर था, किस्मत पर नहीं
सीखा दिया दुनिया ने मुझे अपनों पर भी शक करना मेरी फितरत मे तो गैरो पर भी भरोसा करना था
आज अफ़सोस होता है खुद के हाल पर, रोना आता है उसकी हर कही बात पर हमने तो खुद को पूरी तरह खो कर भी उसको पा ना सके
Afsos Shayari in Hindi
तुम लिखते रहे मेरे आँसुओ पर गजल अफसोस ये भी न पूछा रोते क्यों हो
वो सर भी काट देता तो होता न कुछ मलाल अफ़सोस ये है उस ने मिरी बात काट दी
अब अच्छा लगता है ना जलाकर दिल मेरा अफसोस करोगे एक दिन, क्योंकि ये था आशियां तेरा
अब सज़ा दे ही चुके हो तो मेरा हाल ना पूछना अगर मैं बेगुनाह निकला तो तुम्हे अफ़सोस बहुत होगा
तुम्हारे जाने का अफसोस नहीं है मुझे मगर सोच रहा हूं कैसे भूलाऊंगा तुझे
हमसे बिछडकर अब वो खुश रहने लगे है अफ़सोस की हमने उनकी ये ख़ुशी छिन रखी थी
ये दिल, दिल नहीं है साहब अधूरी हसरतों का यतीम खाना है
लोग ख़ुद पर विश्वास खोने लगे है अब तो दोस्त भी मतलबी होने लगे है
रो रहे थे जो जनाजे में मेरे अफ़सोस वही लोग मेरे कातिल निकले
यूं तो सब कुछ पा लोगे तुम अपनी जिंदगी में मगर अफसोस की मेरे वो मेंहदी वाले हाथ तेरे ना हो सकेंगे
Pachtawa Shayari
अफ़सोस तो है तुम्हारे बदल जाने का मगर तुम्हारी कुछ बातों ने मुझे जीना सिखा दिया
वो अपने घर चला गया अफ़सोस मत करो इतना ही उस का साथ था अफ़सोस मत करो
मसला ये नही की मंजिल मुश्किल है तू साथ नही इस बात का अफ़सोस है
ज़िन्दगी उसकी जिसकी मौत पर ज़माना अफ़सोस करे यूँ तो हर शख्स आता है दुनिया में फ़ना होने के लिए
कोई बात नहीं जो प्यार के गुल ना खिले अफसोस नहीं है हमें तुम जो ना मिले
मैं फना हो गया अफ़सोस वो बदला भी नहीं मेरी चाहतों से भी सच्ची रहीं नफरतें उसकी
रखते थे जो होंठों पे उँगलियाँ मरने के नाम से अफ़सोस वो ही लोग मेरे दिल के कातिल निकले
उसकी ख़ुशी के लिए हमने छोड़ दी हर ख्वाहिश चार कदम चला और बदल गया किसी के आने से
अफ़सोस है हमे, तुम्हे पा ना सके तेरी इन बाहों में सर छुपा ना सके
अफसोस क्या करे तेरे ना मिलने का मिले तो हम उस खुदा से भी नही
Pachtawa Shayari
आकर मेरी कब्र पर रोता हैं बार बार क़ातिल को मेरी मौत का अफ़सोस बहुत हैं
जीवन में पछतावा करना छोड़ो और कुछ ऐसा करों तुम्हें छोड़ने वाल पछताएँ
हम चाहते थे मौत ही हम को जुदा करे अफ़सोस अपना साथ वहाँ तक नहीं हुआ
अफ़सोस है मगर अब शिकवा नही एक शख्स मेरे साथ रह कर भी मुझे समझा नही
चलिए अब तो मान लें, आप हैं दुश्मन मेरे अफसोस है कि यार को ये कहना मुझे पड़ा
कहीं पछतावा न बन जायें ये बेरूखी तुम्हारी सोचों तब क्या करोगें जब याद आएगी हमारी
दिलबर ने तोड़ा दिल, फिर भी हमने ना कोई गिला किया अब कोई अफसोस नहीं है, हमें जो प्यार में धोखा मिला
बीतें हुए लम्हों को सोचकर पछतावा न कर उम्मीद और जूनून को जगा और कुछ नया कर
सबसे बुरा #एहसास तब होता है जब आपको ”मौका” मिलने पर कुछ न कर पाने का पछतावा होता है।
यूँ ही उठेगा एक दिन जनाजा मेरा, आएगी अँधेरी रात न होगा सवेरा हो गया इश्क में नेक बन्दा हलाल, रहेगा तुझे जिंदगी भर यहीं मलाल
Regret Shayari in Hindi
अपने दर्द की ”दवा” चाहता हूँ, मैं मुझसे दूर जाने की वजह चाहता हूँ है मालूम मुझे खफा हो मुझसे तुम, फिर भी मैं मेरे हिस्से कि वफ़ा चाहता हूँ
सम्भल कर बोलों ताकि दिल दुःख ना जाएँ पछतावा बहुत होता है जब इंसान कद छोटा हो जाएँ
वक़्त चल गया ये चाल क्या, मुझे खोने वाले अब ”मलाल” क्या हौसला हैं तो अब देख मुझे, तेरे बिन मेरा हैं हाल क्या
उन शब्दों पर कभी पछतावा न करें जो आपने नहीं कहा जिन्हें आप प्यार करते हैं उन्हें हर ”दिन” नहीं बताया जाता
पछतावा या नकारात्मक विचार पर ध्यान केंद्रित करने से जो हुआ है उसे नहीं बदला जा सकता बस सही विचारों के साथ आगे बढ़ें
मेरा यार भी बड़ा कमाल था, वो हूरों का कोई जमाल था कल शब जो मिला ख्वाब में, मुझे ‘खोने’ का उसे मलाल था
इश्क कुछ इस ”हिसाब” से करना अगर वो तेरा_साथ छोड़ जायें, पछतावा उसके ‘हिस्से’ में आयें
अपनी असफलताओं पर अफ़सोस करने के बजाय, उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करें जिन्हें आप बदल सकते हैं और अन्य चीजों को अपने तरीके से चलने दें
मुझे आपके साथ होने का कभी पछतावा नहीं होगा या यह नहीं कहेगा कि काश मैं आपसे कभी नहीं मिला होता क्योंकि, तुम वही थे जो_मुझे चाहिए था
अगर आप पर कोई अत्यधिक ”विश्वास” करता है, तो उसके विश्वास को कभी मत तोड़ना अन्यथा आप उस व्यक्ति को खो देंगे, और आपको इसका पछतावा पूरे जीवन होगा
Afsos Quotes in Hindi
सर अब भी झुक रहे है नमाजों में दोस्तों अफ़सोस तो ये है की वो सजदे अब नहीं रहे
मत रहो दूर हमसे इतना की अपने फैसले पर अफ़सोस हो जाए कल को शायद ऐसी मुलाक़ात हो हमारी, की आप हमसे लिपटकर रोयें और हम खामोश हो जाएँ
क्या कहूँ मैं कहने को शब्द नहीं मिल रहे चलो आज खामोशी ही महसूस कर लो
अफसोस नही है मुझे की तुम बेवफा निकली, लेकिन ग़म इस बात का है वो लोग सब सच निकले, जो कहते थे ये तेरे काबिल नही है
मुझे गम नही के वो हमें छोड़ कर चले गए, अफ़सोस तो इस बात का है की जिन जिन को हम ने अपना माना, वहीँ हम से मुंह मोड़ कर चले गए
मैं अन्धेरा हूं तो अफसोस क्यूं करूं मुझे गुरूर है रोशनी का वजूद मुझसे है
दुनिया जो कहती थी वो किए जा रहे थे हम अफ़सोस आप ने जो कहा था नहीं किया
दुश्मनी करोगे या दगा करोगे एक रोज अफ़सोस तो तुम जरूर करोगे
ज़िन्दगी जीने के लिए मिली थी अफ़सोस ऐ यारो, मैंने उसके इंतज़ार में गुजार दी
चाहे कितनी करें तमन्ना मगर, पता है तू बदलने वाला नहीं है अब क्या करेंगे अफसोस, जो तू नसीब में ही नहीं है
अपनी ज़िन्दगी में उन्हें शामिल न कर सके, चाह कर भी उन्हें हासिल न कर सके उन्हें बेवफा से मोहब्बत थी, अफसोस खुद को उनके काबिल न कर सके
पत्थर समझ कर पाँव से ठोकर लगा दी, अफसोस तेरी आँख ने परखा नहीं मुझे क्या क्या उमीदें बांध कर आया था सामने, उसने तो आँख भर के भी देखा नहीं मुझे
कभी-कभी चाहता हु खुद के लिए भी जीना मग़र अफ़सोस जिमेदारिया उतना भी वक्त नही देती हमे
वो हमेशा साथ रहे जब तक कुछ ना निकला लबों से दूर क्या हुए ज़ुबान से जहर उगलने लगे
अफ़सोस इस बात का नही की तुम्हे हमसे प्यार ना हुआ अफ़सोस इस बात का है की हमे तुमसे प्यार क्यों हुआ
Afsos Status in Hindi
अफसोस ये नहीं है कि दर्द कितना है अफसोस तो ये है कि बस तुम्हें परवाह नहीं
नहीं हो तुम तो क्या अफ़सोस है इसी के साथ कर लेंगे गुज़ारा
गुस्सा, नाराज़गी, शिकायतें सब अपनो से होता हैं अफसोस तुम्हारी लापरवाही ने ये हक़ अब खो दिया
अफ़सोस के सिवा कुछ नहीं बचता मोहब्बत में कभी किस्मत तो कभी मेहबूब धोखा दे जाता है
मौत सबको आती है ऐ दोस्त अफ़सोस, जीना सबको नही आता
अफसोस नहीं है मुझे की जिंदगी ने मुझे बुरे तजुर्बे दिए अफसोस यही है के सारे धोखे मुझे अपनों ने ही दिए
होगा अफसोस जब हम ना होगे, तेरी आँखों से आँसू क़म ना होगे बहुत मिलेंगे तेरे अरमानो से खेलने वाले, लेकिन उस वक़्त तेरी परवाह करने वाले हम ना होगे।
किसको सुनाए दर्द अपना हम छोड़ दी उम्मीद अब हर कोई ओढ के मुखौटे सभी सताने बैठे हैं
वक्त बीत जाने के बाद जो कदर होती है उसे कदर नही अफ़सोस कहते है
आपका इंतजार हमने बड़ी शिद्दत से किया था अफ़सोस तो इस बात का हुआ की अपने हमसे मिलना लाजमी ना समझा
खुद को इतना सबरना है की पाने वाले को कद्र हो और खोने वाले को अफ़सोस
न मोहब्बत सभाली गई न नफरतें पाली गयी अफ़सोस है उस जिंदगी का जो तेरे पीछे खाली गयी
क्या करें मलाल किसी का, साथ छूटने वाला था, छूट गया किस बात का करे अफसोस, दिल टूटने वाला था, टूट गया
अफसोस होता है उस पल, जब अपनी पसंद कोई और चुरा लेता है ख्वाब हम देखते हैं और हकीकत, कोई और बना लेता है
आएगा वो दिन भी जरूर कभी ना कभी जिंदगी में उनकी जब उन्हें खुद के ही फ़ैसले पर बेहद बेहद अफसोस होगा
उम्मीद है Afsos Shayari in Hindi में दिए गए सभी कोट्स और शायरी आपको पसंद आई होगी| इस पोस्ट को अपने दोस्तों में जरुर शेयर करे|