Bihari Attitude Status | Bihari Status in Hindi

Bihari Attitude Status. दोस्तों, जब कभी हम बिहार के बारे में सोचते है तो हमारे मन में बिहार की कई तरह की छवी उभर कर आती है | हमने बिहार के बारे में कई तरह की छवी बना रखी है | ये छवी हमने न्यूज़ से, फिल्मों, गानों, नाटकों और कई और माध्यमों से बनाई है | बिहार के बारे में सबसे सामान्य छवी जो बनती है वो वहां ब्याप्त गरीबी की बनती है क्यूंकि हम हर जगह अकसर बिहार से आये मजदूरों को देखते है |

बिहार में वाकई काफी मजदूरी गरीबी है और राज्य में रोजगार के ज्यादा साधन भी नहीं है, इस वजह से वहां के लोग बाहर काम की तलाश में जाते है | इसके अलवा बिहार की एक और छवी ये भी है की वहां के छात्र काफी मेधावी होते है | बिहार के गाँव गाँव में आईएएस (IAS) बनने वालों की कहानी आपने काफी सुनी होगी | बिहार में भले ही साक्षरता दर कम हो और शिक्षा उस स्तर की ना हो लेकिन बिहार के छात्र अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर कई बड़े पदों पर पहुँचते है |

बिहार के लोगों के बारे में एक और बात मशहूर है और वो है उनका स्वेग, बिहारी लोगों का अपना ही स्टाइल है जो उन्हें औरों से अलग बनाता है | आज का ये पोस्ट इसी बारे में है, इस पोस्ट में आपको Bihari Attitude Status, Bihari Status Quotes in Hindi पढने को मिलेगा जिन्हें पढ़कर आपको वाकई में मजा आने वाला है |

Bihari Attitude Status

Bihari Attitude Status

तेरी अकड़ मेरे पैरों की धुल, हम बिहारी है बेटा ये मत भूल

टिक टॉक पर बैन है, बिहार के सब फैन है

दुनिया टाइम के अनुसार चलती है और बिहारी अपनी जिद के अनुसार

ये टाइटल नहीं बिहार की पहचान है, एक भी आगे हो जाए तो शेर की दहाड़ है

बिहारी वो लोग होते है जो ईमानदार है
बिहारी का काम ही नहीं उसका मार्किट में नाम चलता है

बिहार मेरी मातृभूमि है, इससे मुझे प्यार है
बिहार एहसास बनकर मेरे दिल में, धडकता बार बार है

अगर पहचानना हो बिहारी को, तो उसे एक छोटी सी सजा दो
हो जायेगा बेचैन गाँव लौटने को, बस उसे एक छठ गीत सुना दो

दुनिया क्या सोचती है, इसपर ध्यान न दे
हमारा बिहार कैसा है ये हम जानते है

अशोक सा बौध प्रचार हो, नालंदा सा शिक्षाकार हो
दिनकर सा शब्दधार हो, यही अपना बिहार हो

बर्गर, पिज्जा खाने वाले क्या समझेंगे प्यार को
जिसने लिट्टी-चोखा नहीं खाया, वो क्या समझेंगे बिहार को

मौर्या सा विस्तार हो, मांझी का पहाड़ हो
चाणक्य सा बुद्धिकार हो, यही तो अपना बिहार हो

सोचा नहीं था पर ये हसीं घटना हो गयी
मैं उसका बिहार और वो मेरी पटना हो गयी

नेताओं की तिजोरी भर चुकी, आज होली तो कल दिवाली
मेरे बिहार की बस इतनी बदहाली, सड़कों के गड्ढे आज भी खाली

अगर नौकरी करते है आपके शहर में, तो गलती इसमें हमारी नहीं
गालियाँ देते हो बिहारी को, क्या ये देश हमारा नहीं

बिहारी वो हस्ती है, जिसकी हॉबी सिर्फ मौज मस्ती है

Bihari Status in Hindi

Bihari Status in Hindi

तेरी औकात मेरे पैरों की जूती में है
हम बिहारी है लाडले, ये मत भूल

बिहारी की यारी और शेर की सवारी नसीब वालों को मिलती है

तमंचा तो सिर्फ शौक के लिए है, खौंफ़ के लिए तो सिर्फ हमारा नाम ही काफी है

कब तक इंसानियत तुम इश्तेहार में देखोगे
भूखे को भोजन परोसते मेरे बिहार में देखोगे

हम बिहार वाले है, जिस काम में सरकारी मशीने फेल हो जाती है
उस काम को बिहार वाले कर के दिखाते है

जन्म मिला जिस मिटटी पर, उस मिटटी का आभारी हूँ
स्वर्ग से सुन्दर बिहार है मेरा और मैं गर्वित बिहारी हूँ

ये जो बिहारी लोग होते है ना गुरु बड़े कमाल होते है, हर बात की एक मिसाल होते है
जान लुटाते है अपने यारों पर, तो दुश्मनी के लिए भौकाल होते है

ये आवाज नहीं बिहारी की दहाड़ है
अकेले भी खड़े सामने हो जाए तो पहाड़ है

हम बिहारी है, बिहारियों जैसी बात करते है, जो कहते है, सीधा और साफ़ कहते है
और तुम जैसों की हैसियत दिखने की, हम अपने पास औकात रखते है

दिनकर की कविता का यहीं से सार है, चाणक्य की निति का यहीं से विस्तार है
नालंदा यूनिवर्सिटी को तोड़ दिया गया, फिर भी बिहार में ज्ञान का भण्डार है

सुनो, बब्बर शेर के गले में पट्टा डाल के करने वाला सवारी हूँ मैं
अभी तक दोस्ती में बढे हाथ देखे है तुमने, तुम्हारी औकात दिखने वाला बिहारी हूँ मैं

बिहारी हूँ, शायद आप हमें समझ न सके
पर हम वो है जो डूबे सूरज को वापस उगा दे

चीनी है बुरी और गुड है बहुत अच्छा
न भये पसीना, साला गमछा है मेरा सच्चा

पगली तुझे प्यार करता हूँ, तेरा गुलाम नहीं
हम बिहार वाले है

बनते होंगे आपके शहर में शायर, जब उनका दिल टूटता है
यह बिहार है जनाब, यहाँ जब दिल टूटता है तो सीधे UPSC ही निकलता है

Bihari Quotes in Hindi

Bihari Status Quotes in Hindi

हमारे यहाँ, वीकेंड, सैटरडे, सन्डे नहीं होता, हमरे लिए हफ्ता सुकर, सनीचर और ऐतवार होता है
और ये सब बर्गर, पिज्जा, फ्राइड राइस शहर वालों के नखरे है, हमरे लिए खाना लिट्टी-चोखा और अचार होता है

वो भी कमाल लगती है और मैं भी बवाल लगता हूँ
और माँ कसम जब पहनता हूँ मैं गमछा, तो बिहार के माटी का सच्चा लाल लगता हूँ

बिहार की लोगों की लाइफ भी बड़ी मस्त होती है
जो जितना कमाते है, उसे ऐश, अय्याशी में उड़ा देते है

इश्क है या कोई रंगदारी है
कुछ भी कहो, बिहारियों की गिरफ्त बड़ी प्यारी है

बिस्मिल्ला सा धुनकार हो, जयप्रकाश की पुकार हो
गौरव गाथा का संसार हो, यहीं तो अपना बिहार हो

माना इश्क मोहब्बत कर के लोग टूट जाते है
पर हम बिहारियों के सर पर सीधा UPSC का भूत सवार होता है

शायद हम आपके समझ में ना आये, पर हम वो है
जो डूबते सूरज को उतना ही मान देते है, जितना की उगते सूरज को
तो हमें गर्व है की हम बिहारी है

हालात से टकराने का जज्बा रखते है हम बिहारी भाई
मुश्किलों में मुस्कुराने का जज्बा रखते है हम बिहारी भाई

तारीफ़ करूँ तो मैं भक्त कहलाऊ और ना करूँ तो चमचा
तेरा तो मफलर है पर अपना तो है ये गमछा

जिस मिट्टी पर जन्म लिया, उस मिटटी का आभारी हूँ
आसमान से सुन्दर है बिहार मेरा, और मैं गर्व से कहता हूँ मैं बिहारी हूँ

अगर मैं पैसे देख कर दोस्ती करता
तो तुम मेरे नौकर भी कभी न होते

बिहारी कहके छोटा दिखाने वालो
बिहारी तो भगवान श्री कृष्णा का नाम है

राजनेताओ की तिज़ोरी भर चुकी, आज ओढ़ी तो कल फरारी
मेरे बिहार की तो ये दशा है, पानी की टंकी आज भी खाली है

कोई यूपी वाला तो कोई पंजाबी, कोई कश्मीरी तो कोई बिहारी
सबके दिल में एक ही एहसास, सब भारतवासी यही है शान हमारी

बिहारी हूँ, शायद आप हमे समझ न सके
पर हम वो हैं जो डूबे सूरज को वापस उगा दे

Bihari Attitude Shayari

Bihari Attitude Shayari

तू मोहब्बत है मेरी इसीलिए दूर है मुझसे
अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती

भईया ये इश्क़-मोहब्बत सब धोखा है
बिहार याद आ गया, चलो खाते लिट्टी-चोखा है

माना कि भाषा हमारी प्राचीन है लेकिन
क्या करे जनाब हमारा लुक ही एसा हैं

अगर मैं औकात देखकर दोस्ती करता
तो तुम मेरे आस पास भी नहीं होते

नजर चुरावे ल तु काहे भला
केहू अपने ही चीज़ चुरावे ला का

जहां पर किसी को आस नजर नहीं आती है
वही पर बिहारी को चांस नजर आती है

इसको सेर खवो या सवारी पर
बिहारियों का स्वबाव बड़ा प्यारा होता है

मुस्कुरा जे छुपा लेला आपन आंसू
अपने हालत से ऊ गैरन के भी रुला देला

हम दिलों-जान से करते है यारी
इज्जत के साथ कहा करो बिहारी

बेवकूफ समझा, गले में देखकर गमछा
बिहार से ही आते है सबसे ज्यादा IAS क्या समझा

उम्मीद है आपको आज के इस आर्टिकल Bihari Attitude Status ने दिए गए कोट्स पसंद आये होंगे | अगर आप भी बिहार से है और आप इन स्टेटस को पढ़ रहे है तो आप भी इनसे अपने आप को रिलेट कर पाए होंगे | इन स्टेटस को आगे शेयर करना ना भूले |

इन्हें भी पढ़े 

Bihari Attitude Status

Leave a Comment

8 Shares
Copy link
Powered by Social Snap