Birthday Shayari in Hindi | जन्मदिन पर शायरी
Birthday Shayari in Hindi. हर किसी के जीवन में जन्मदिन बेहद ख़ास होता है | लोग अपना जन्मदिन अलग अलग तरह से मनाना पसंद करते है | कोई अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाता है तो कोई बेहद साधारण तरीके से जन्मदिन मनाता है | भले ही लोग अपना जन्मदिन अलग तरीके से मनाते है लेकिन जन्मदिन पर बधाई सन्देश पाना हर किसी को अच्छा लगता है |
जन्मदिन पर जब आप अपना फ़ोन सुबह सुबह को देखते है और उसपर आपके दोस्तों और करीबियों के शुभ सन्देश आये होते है तो आपको काफी अच्छा लगता है | इससे आप भी जान पाते है की आपके करीबी आपसे कितना प्यार करते है और आपके लिए शुभकामनाएं रखते है |
अगर आपके किसी करीबी दोस्त या परिवार में किसी ख़ास का जन्मदिन हो और आप उसे कुछ शायराना अंदाज में जन्मदिन की शुभकामना देना चाहते है तो फिर QuotesQnA में आपका स्वागत है | हमारे आज के इस लेख में हम आपको जन्मदिन के अवसर के लिए कुछ शानदार जन्मदिन की शायरी (Birthday Shayari in Hindi) बताने वाले है जिन्हें आप अपने करीबी को भेज सकते है और उनके चेहरे पर ख़ुशी ला सकते है |
आपके जन्मदिन पर हम देते है ये दुआ, खुशियाँ आपके दामन से कभी ना हो जुदा
खुदा की रहमतों में कभी कमी ना आये, आपके होंठों की ये मुस्कराहट कभी ना जाये
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें
जन्मदिन के ये ख़ास पल मुबारक, आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए, वो खुशियों की हंसी सौगात मुबारक
" जन्मदिन की हार्दिक शुभकांमनाएं "
लब ए रुखसार की बातें, गुल ए गुलजार का मौसम
हजारों ख्वाइशों जैसा, तुम्हारे जन्मदिन का मौसम
तुम्हारी इस अदा पर क्या जवाब दूँ, अपने यार को क्या तोहफा दूँ
कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता माली से, जो खुद गुलाब है उसका क्या गुलाब दूँ
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है, तारों ने गगन से सलाम भेजा है
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी, यहीं दिल से हमने पैगाम भेजा है
" जन्मदिन की शुभकामनायें "
में लिख दूँ तुम्हारी, उम्र चाँद सितारों से
में मनाऊं जन्मदिन, तुम्हारा फूल बहारों से
आप वो फूल हो जो गुलशन में नहीं खिलते, पर जिसपर आसमां के फ़रिश्ते भी फक्र है करते
आपकी जिंदगी हद से ज्यादा कीमती है, जन्मदिन आप यूँ ही मनाये हँसते हँसते
एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान् से, चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से
अब हसरतें पूरी हो आपकी, और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से
" जन्मदिन मुबारक "
ख्वाइशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो, तेरे चाहने वाले हम सफ़र हरदम तेरे करीब हो
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम, की तेरी हर दुआ हर ख्वाइश काबुल हो
" जन्मदिन मुबारक "
जरुर तुमको किसी ने दिल से पुकारा होगा, एक बार तो चाँद ने तुम्हे कभी निहारा होगा
मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन, जब खुदा ने तुम को जमीं पर उतरा होगा
" जन्मदिन मुबारक "
मुस्कान आपके होंठों से कही जाए नहीं, आंसू आपकी पलकों पर कभी आये नहीं
पूरा हो आपका हर ख्वाब, और जो बुरा ना हो वो ख्वाब कभी आये नहीं
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह, नाम आपका रोशन रहे आफ़ताब की तरह
गुम में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह, अगर हम इस दुनिया में ना रहे आज की तरह
तो भी अपना जन्मदिन मानते रहना इसी तरह
रहेंगे तेरे दिल में हरदम, हमारा प्यार कभी ना होगा कम
चाहे कितनी भी आये जिंदगी में खुशियाँ और गम, रहेंगे हम दोनों साथ साथ हरदम
शुक्रिया करो उस भगवान् का, जिसने हमें आपको मिलवाया है
एक प्यारा सा अच्छा दोस्त, हमने ना सही आपने तो पाया है
" जन्मदिन की शुभकानाएं "
भगवान् ना करे आपको कोई गम हो, आपको सिर्फ खुशियाँ और हंसी मिले
गम जब भी बढ़ चले आपकी और, खुदा करे रस्ते में उसे पहले हम मिले
" हैप्पी बर्थडे दोस्त "
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा, तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे, कभी उदास ना हो ये चेहरा प्यारा प्यारा
" जन्मदिन मुबारक दोस्त "
ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ
तू सलामत रहे मेरे दोस्त, बस यही दुआ करता हूँ
" हैप्पी बर्थडे दोस्त "
आपके पास दोस्तों का खजाना है, पर ये दोस्त आपका पुराना है
इस दोस्त को भुला ना देना कभी, क्यूंकि ये दोस्त आपकी दोस्ती का दीवाना है
" हैप्पी बर्थडे दोस्त "
हम अपने जन्मदिन पर देते है ये दुआ, हम और तुम मिलकर होंगे कभी ना जुदा
जीवन भर साथ देंगे आपका है ये वादा, तुझ पर अपनी जान भी देंगे है ये इरादा
" हैप्पी बर्थडे डार्लिंग "
तोहफे में आज तुझे मेरा दिल ही देता हूँ, ये हसीन मौका गवाना नहीं चाहता हूँ
अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ, और तुम्हे जन्मदिन की शुभकामनायें देता हूँ
Happy Birthday Shayari in Hindi
ख़ुशी की महफ़िल सदा सजती रहे, खुबसूरत हर पल जिंदगी रहे
आप इतने खुश रहे जीवन में, की खुशियाँ भी आपकी दीवानी रहे
" हैप्पी बर्थडे '
हे भगवान् मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दीजिये, उसके जन्मदिन पर उसको यह उपहार दीजिये
तेरी चौखट पर आऊंगा युही हर साल, की उसको कभी दुःख की वजह ना हो
हमारी तो दुआ है कोई गिला नहीं, वो गुलाब जो आजतक खिला नहीं
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले, जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं
जीवन में आशीर्वाद मिले बड़ों से, सहयोग मिले छोटों से
ख़ुशी मिले दुनिया से, प्यार मिले सब से, यहीं दुआ है मेरी रब से
" जन्मदिन की शुभकामनायें "
आपके दिल में हम रहते है, दर्द सारा आपका हम सह लेते है
हम से पहले कोई आपको बधाई ना दे दें, एडवांस में हम आपको हैप्पी बर्थडे कहते है
जिंदगी का हर पल सुख दे आपको, दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको
जहाँ गम की हवा छु के भी ना गुजरे, भगवान् वो जिंदगी दे आपको
"जन्मदिन की शुभकामनायें "
आपकी आँखों में सजे हो जो भी सपने, और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं
दुआ है हमारी की आज के दिन वो सब सच हो जाए, जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें
यह दिन यह तारीख जब जब आई, हमने कितने प्यार से जन्मदिन की महफ़िल सजाई
हर शमा पर नाम लिख दिया दोस्ती का, इसकी रोशनी में तेरी चाँद जैसी सूरत है समाई
गुल को गुलशन मुबारक, शायर को शायरी मुबारक
चाँद को चांदनी मुबारक, आशिक को उसकी महबूबा मुबारक
हमारी तरफ से आपको जन्मदिन मुबारक
हँसते रहे आप करोड़ों के बीच, खिलते रहे आप लाखों के बीच
रोशन रहे आप हजारों के बीच, जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच
" जन्मदिन मुबारक "
Best Birthday Shayari in Hindi
सूरज की रोशनी लेकर आया और चिड़ियों ने गाना गाया
फूलों ने हसंकर बोला मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया
दिल को तोहफा दे दूँ या दे दूँ चाँद तारे, जन्मदिन पे तुझे क्या दूँ पूछे मुझसे सारे
ये जिंदगी तेरे नाम कर दूँ तो भी कम है दामन में भर दूँ में हर ख़ुशी तुम्हारे
लिख दूँ तुम्हारी उम्र में चाँद सितारों से, जन्मदिन मनाऊ तुम्हारा फूल बहारों से
हर एक खूबसूरती दुनिया की लाकर दे दूँ, महफ़िलें सजा दूँ हसीन हसीन नज़रों की
न निगाहों से न जुबान से न जज्बात से, न अल्फाजों से न गिफ्ट से न ग्रीटिंग से
हैप्पी बर्थडे आपको डायरेक्ट दिल से
खुदा जैसा मिला है दोस्त मुझे अपनी दोस्ती पर नाज करता हूँ
हर जनम में मिले तू मुझे अब यही दुआ करता हूँ
" जन्मदिन मुबारक दोस्त "
ये जिंदगी गुजर जाए पर हमारी दोस्ती कम ना हो, हमें याद रखना चाहे पास हम ना हो
क़यामत तक चलता रहे हमारा ये प्यारा सा सफ़र, दुआ करते है कभी ये रिश्ता ख़त्म ना हो
" हैप्पी बर्थडे दोस्त "
जीवन के रस्ते सदा गुलजार रहे, चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे
देता है दिल यह दुआ आपको, जिन्दाही में हर दिन खुशियों की बहार रहे
" हैप्पी बर्थडे "
आशाओं के दीप जले आशीर्वाद उपहार मिले
वर्षगाँठ है आपकी शुभकामनाओं से प्यार मिले
" जन्मदिन मुबारक "
आसमान की बुलंदियों पर हो नाम आपका, चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका
हम तो रहते है छोटी सी दुनियां में पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका
" हैप्पी बर्थडे "
तुम्हारा बर्थडे मनाएंगे , गिफ्ट में मांगो अगर जान हमारी
तो आपकी कसम हंसकर कुर्बान हो जायेंगे
" हैप्पी बर्थडे "
हमारे लिए ख़ास है आजका की दिन जो नहीं बिताना चाहते आपके बिन
वैसे तो हर दुआ आपके लिए मांगते है फिर भी कहते है खूब सारी खुशियाँ मिले आपको इस जन्मदिन
सदा दूर रहो तुम ग़मों की परछाई से, हो ना वास्ता तुम्हारा कभी तन्हाई से
हर ख्वाब हर अरमान पूरा हो आपका यही दुआ है दिल की गहराई से
" हैप्पी बर्थडे "
हमारी एक प्यारी सी दुआ है आपकी हर दुआ पूरी हो जाए
जो प्यारी चाहतें होती है सपनों में वो सारी चाहतें पूरी हो
" जन्मदिन मुबारक "
दीपक में अगर इतना नूर ना होता, तनहा दिल इतना मजबूर ना होता
हम आपको खुद बर्थडे विश करने आते अगर आपका आशियाना इतनी दूर ना होता
यए दिन ये महिना ये तारीख जब जब आई, हमने प्यार से जन्मदिन की महफ़िल सजाई
हर शमा पर नाम लिख दिया दोस्ती का, इसकी रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत समाई
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको, खिलता हुआ गुलाब खुशबु दे आपको
में तो कुछ देने के काबिल नहीं हूँ, देने वाला एक लम्बी उम्र दे आपको
" हैप्पी बर्थडे "
तेरे जन्मदिन पर तुझे क्या पेश करूँ, ताजमहल दूँ तुझे या चन्द्रमा पेश करूँ
और तो कुछ नहीं है मेरे पाद सोचता हूँ ए सनम तुझे मेरी वफ़ा ही पेश करूँ
" हैप्पी बर्थडे "
हम आपके दिल में रहते है इसलिए हम हर दर्द सहते है
कोई हमसे पहले विश ना कर दे आपको इसलिए एडवांस में हैप्पी बर्थडे कहते है
तोहफे में आज तुझे मेरा दिल ही देता हूँ, ये हसीं मौका गवाना नहीं चाहता हूँ
अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ और तुम्हारे जन्मदिन की शुभकामनायें देता हूँ
उम्मीद है दोस्तों आपको आजका ये पोस्ट Birthday Shayari in Hindi जरुर पसंद आया होगा, अगर आपके किसी दोस्त या परिवार के सदस्य का जन्मदिन हो तो आप भी इन शुभकामनाओं को भेजकर उनके चेहरे पर एक मुस्कान ला सकते है | इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर करना बिलकुल ना भूले |