Birthday Wishes For Ex Girlfriend in Hindi. पूर्व प्रेमिका को जन्मदिन की बधाई देना काफी अलग मैटर है| ये अपने प्रेमिका को जन्मदिन की बधाई देने जैसा नहीं है| यदि आप अपने पूर्व प्रेमिका को जन्मदिन की बधाई दे रहे हो तो इसके कई अर्थ हो सकते है| या तो आप उसे दोबारा पाने की चाह रखते हो और उसे जन्मदिन की बधाई देकर दर्शाना चाहते हो की आप उससे अभी भी प्यार करते है या फिर ब्रेकअप के बाद भी आप दोनों के सम्बन्ध अच्छे है और आप अभी भी दोस्त है या फिर ऐसा भी हो सकता है की जन्मदिन की बधाई देकर आप उसका दर्शाना चाहते है की उसके जाने बाद भी आपको कोई फर्क नहीं पड़ता है| आज के इस पोस्ट में इन्ही परिस्थितियों को ध्यान में रखकर हमने कुछ कोट्स और संदेशों का कलेक्शन किया जो आपको जरुर पसंद आयेंगे इसलिए पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें|
Birthday Wishes For Ex Girlfriend in Hindi
तेरे साथ गुज़रे हुए दिन, आज भी याद आते है मुझे तूने दिए वाले वादे और कसमें, आज भी याद आते है मुझे हैप्पी बर्थडे टू माय पास्ट गर्लफ्रेंड
कुछ गलत हो गया है मुझसे, तो मुझे माफ़ कर देना अब इस नए साल से, तुम अपनी ज़िन्दगी कुछ नए से जीना जन्मदिन की बधाई आपको
तुमसे दूर जाने के बाद, अब अलग लगती है ये दुनिया मुझे आज भी तुम्हारी बहुत याद आती है, आज सीने से लागलो ना मुझे, हैप्पी बर्थडे मेरी जान
काश आज मै होता तुम्हारे पास, तुम्हारी स्माइल तो देख लेता लेकिन जब से तुम दूर गए मुझसे, ये मौका तभी से मै गवा बैठा जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये
दोबारा प्यार करने से मैं नहीं घबराता, क्योंकि हर कोई मेरे एक्स सा नहीं होता हैप्पी बर्थडे टू माय पास्ट गर्लफ्रेंड
हम अपने एक्स को न ब्लॉक करेंगे न डिलीट करेंगे अब वो बस हमें बेहद खुश और मजे करते हुए देखेंगे हैप्पी बर्थडे टू माय पास्ट गर्लफ्रेंड
ऐ खुदा एक मन्नत है हमारी, मेरी जान जन्नत है हमारी चाहे हम हो ना हो साथ उनके, पर खुशियाँ मिले उनको प्यारी प्यारी हैप्पी बर्थडे टू माय पास्ट गर्लफ्रेंड
रिश्ता तो हम तोड़ देते है, जब हमारे बीच में छोटा झगड़ा हो जाये लेकिन सोचते नहीं है हम, की गलती कैसे हुई है हैप्पी बर्थडे
दुनिया कि सारी खुशियाँ मिले आपको, खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान, दुआ है, उम्र के साथ साथ बढ़ते रहे आपका मान-सम्मान हैप्पी बर्थडे टू माय पास्ट गर्लफ्रेंड
तेरी यादों का बवंडर घूमता रहता है मेरे आस पास, लेकिन अब भूल चूका हूँ मै वो दिन तेरे साथ गुज़ारे हुए, बस तेरा बर्थडे छोड़के आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ
तजुर्बा नहीं था मुझे प्यार का, जब तेरे साथ इश्क़ किया था मैंने अब थोड़ी समझदार हो गया हूँ, अब गम नहीं तेरे जाने का हैप्पी बर्थडे माय एक्स गर्लफ्रेंड
आज तो तेरा दीन है मेरी जान, कुछ बुरा नहीं बोलना चाहता मैं लेकिन तू खुश रहे हमेशा, यही तो मै चाहता हूँ हैप्पी बर्थडे टू यू
एक दर्द छुपा हो सीने में , तो मुस्कान अधूरी लगती है जाने क्यों बिन तेरे , मुझको हर शाम अधूरी लगती है हैप्पी बर्थडे माय एक्स लव
ना जाने तू कहा है पर आज भी तेरी यादें हमारी आंखे नम कर जाती है हैप्पी बर्थडे टू यू
धुंधली - धुंधली सी पड़ गई है, हर वो याद जो तुमसे जुड़ी थी पर भुला नहीं पाया हूँ हर बात, जो तुमने कही थी हैप्पी बर्थडे
Happy Birthday Wishes For Ex Girlfriend in Hindi
बहुत अरसा बीत गया, आज भी ज़िंदा है तुम्हारा प्यार मुझ में कही तुम मुझे भूल तो ना गए, वादा तोड़ तो ना दिए हैप्पी वाला बर्थडे
बीत गए वह दिन, बीत गयी वह रातें, जो हम दोनों ने साथ गुजारी थी अब वक़्त बदल गया, और तुम भी बदल गए हैप्पी बर्थडे माय पास्ट
याद रखु तो क्या रखु, बस तुझे ही याद रखता हूँ मै, बहुत इंतज़ार किया मैंने तेरा, अब किसी और की हो चूका हूँ जन्मदिन मुबारक
ज़िन्दगी से गया हूँ तेरे, लेकिन दिल में अब भी है तू मेरे बस याद करने के सिवा, अब मैं कुछ भी नहीं कर सकता हैप्पी बर्थडे टू यू
मैं तो रोज याद करता हूँ तुम्हे, क्या तुम भी मुझे याद करते हो पता नहीं मैंने प्यार किया भी है या नहीं, लेकिन याद तो तुम मुझे रोज आते हो मेरी जान को जन्मदिन की बधाई
आज तुम्हारा बर्थडे है, कैसे न याद रखता मैं, प्यार जो किया था तुमसे, कैसे भूल जाता मैं हैप्पी बर्थडे
बहुत रोया था मै, जब हम एक दूजे से दूर हो गए थे, लेकिन तुम तो हमेशा, मेरे पास ही रहोगे हैप्पी बर्थडे टू यू
आज तुम्हारा बर्थडे है, ये मैं कैसे भूल जाता, आज भी तुम्हारा दिल मेरे सीने में है, तुम्हारे बिना मैं कैसे जी पाता हैप्पी बर्थडे
आज तुम्हारा बर्थडे है, ये मैं कैसे भूल जाता, आज भी तुम्हारा दिल मेरे सीने में है, तुम्हारे बिना मैं कैसे जी पाता हैप्पी बर्थडे
पुरानी यादें आज भी याद है मुझे, हम रोज बाहर घूमने जाते थे लेकिन जब से तुम दूर चले गए मुझसे, आज तक घुमने कोई लेके नहीं गया मुझे जन्मदिन की शुभकामनाये
दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें, अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो, आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं
ना दिन में चैन मिलता है, रात भी बहुत तडपाती है अब कैसे बताऊँ, तेरी याद ही मुझे इतनी आती है जन्मदिन की शुभकामनायें
न जाने आज भी मुझे तेरा इंतज़ार क्यों है बिछुड़ने के बाद भी मुझे तुझसे प्यार क्यों हैं हैप्पी बर्थडे तू यू माय एक्स लव
में खुद हैरान हूँ की, तुझसे इतनी मोहब्बत क्यों है मुझे जब भी प्यार शब्द आता है, चेहरा तेरा ही याद आता है हैप्पी बर्थडे तू यू माय एक्स लव
आदतें आज भी वही है जो तुझे ना मंजूर थी लेकिन जब तुझ पर कुछ लिखता हूँ, थोड़ी तारीफें हो जाती है इस मजबूर की हैप्पी बर्थडे
उम्मीद है Birthday Wishes for Ex Girlfriend in Hindi में दिए गए सभी मैसेजस आपको पसंद आये होंगे तो फिर इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करे |