Birthday Wishes in Hindi | Happy Birthday Wishes

Best Birthday Wishes in Hindi. दोस्तों जन्मदिन एक ऐसा अवसर है जो साल में सिर्फ एक बार आता है, जिसे आप में हर कोई बड़ी धूम धाम से मनाना चाहता होगा | आप में से कई लोग अपना जन्मदिन अपनी परिवार और दोस्तों के साथ केक काटकर मनाते होंगे | अपने परिवार और दोस्तों  के साथ अपने जन्मदिन की ख़ुशी बांटने का अलग ही एहसास होता है |

आप अपने जन्मदिन पर ये तो जरुर चाहते होंगे की कोई आपका परिजन या दोस्त आपको जन्मदिन की बधाई दे या फिर किसी और के जन्मदिन के अवसर पर कोई और भी आपसे जन्मदिन की बधाई की अपेक्षा रखता होगा| और रखे भी क्यों नहीं क्यूंकि हर किसी को अपने जन्मदिन पर बधाई सन्देश पाना अच्छा लगता है |

इसके अलावा आप ये भी जान पाते है है की आप या फिर आपका दोस्त या परिवार का कोई आपके बारे में सोचता है, क्या उसे आपका जन्मदिन याद है भी नहीं या फिर आपको उसका जन्मदिन याद है| ये छोटे छोटे पहलु हमारे रिश्तों या दोस्ती को और भी मजबूत करते है |

तो क्या आप भी किसी को जन्मदिन की शुभकामना भेजना चाहते है तो आजके इस लेख में हमने आपके लिए चुनकर कुछ जन्मदिन की शुभकामनाओं ( Birthday Wishes in Hindi) का संग्रह बनाया है उम्मीद है आप सभी को ये शुभकामनाएं पसंद आएगी और आपको अपने किसी दोस्त या परिजन को शुभकामना भेजने में आसानी होगी |

Table of Contents

Birthday Wishes in Hindi

Birthday Wishes in Hindi

फूल खिलखिला उठे है पहाड़ों में, परियां गा रही है मंगल बहारों में
सुनने में आया है आज है जन्मदिन उसका, जो एक है लाखों, करोड़ों, हजारों में


गुलाब खिलते रहे जिंदगी की राह में, हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में
ख़ुशी की लहर मिले हर कदम पर आपको, देता है दिल ये हुआ बार बार आपको
" जन्मदिन मुबारक "


हर ख़ुशी पर हक़ हो आपका, खुशियों भरा सफ़र हो आपका
गम कभी करवट ना बदले आपकी तरफ, सदा मुस्कुराता रहे चेहरा आपका
" हैप्पी बर्थडे "


दिल से निकलती है ये दुआ हमारी, जिंदगी में मिले आपको खुशियाँ सारी
गम न दे खुदा आपको, चाहे थोड़ी खुशियाँ कम हो जाए हमारी
" जन्मदिन मुबारक "


हो पूरी दिल की ख्वाइशें आपकी, मिले खुशियों का सारा जहाँ
आप दुआ में मांगो एक तारा और खुदा बरसा से आसमां सारा
" हैप्पी बर्थडे "


हर साल तू अपना बर्थडे मनाये, मेरी भी खुशियाँ तेरे हिस्से में आए
चाहत रखते है बस तेरी मुस्कुराहट की, मेरे दोस्त मेरी तरफ से तुझे बर्थडे की ढेरो शुभकामनायें


हंसी आपकी कोई चुरा ना पाए, आपको कोई कभी रुला ना पाए
खुशियों का दीप ऐसा जले जिंदगी में की कोई तूफ़ान भी उसे कभी ना मिटा पाए
" जन्दीन मुबारक "


इस हैप्पी बर्थडे पर तुम्हारे दुखों को अपने नाम कर लिया हूँ
मैंने अपने जहां की सारी सारी खुशियाँ तुम्हारे नाम कर दिया हूँ
" हैप्पी बर्थडे "


जन्मदिन के ये ख़ास लम्हे मुबारक, आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए जो आज, वो तमाम खुशियों की हसी सौगात मुबारक
" हैप्पी बर्थडे "


दीपक में अगर इतना नूर ना होता, तनहा दिल इतना मजबूर ना होता
हम आपको खुद बर्थडे विश करने आते, अगर आपका आशियाना इतनी दूर ना होता
" हैप्पी बर्थडे "

तमन्नाओं से भरी जिंदगी हो आपकी, खुशियों से भरा हर पल
दामन भी छोटा लगे, इतनी खुशियाँ से आपको आने वाला पल
" हैप्पी बर्थडे "

ये दिन ये महिना ये तारीख जब जब आई, हमने कितने प्यार से जन्मदिन की महफ़िल सजाई
हर शमा पर नाम लिख दिया दोस्ती का, इसकी रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत है समाई
" जन्मदिन मुबारक "

हो रातें दुगनी चौगुने दिन, जीवन हँसता जाए
प्रतिदिन इश्वर बरसाए कृपा, रात दिन यही शुभाशीष आपके जन्मदिन
" हैप्पी बर्थडे "

उगता हुआ सूरज आपको आशीर्वाद दे, खिलखिलाते हुए फूल आपको खुशबू दे
परेशानियों में प्रभु हमेशा आपका साथ दे, ऐसी है मनोकामना
" जन्मदिन की शुभकामनाएं "

जन्मदिन के इस अवसर पर हर कामयाबी में तुम्हारा नाम होगा
जिंदगी की हर उंचाई पर दुनिया का सलाम होगा
" जन्मदिन की शुभकामनाएं "

Happy Birthday Wishes in Hindi

Happy Birthday Wishes in Hindi

खुदा बुरी नजर से बचाए आपको
चाँद सितारों से सजाये आपको
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ
खुदा जिंदगी में इतना हसाएं आपको
" जन्मदिन मुबारक "

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on pinterest

दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जाए
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाए
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी ना हो
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनायें

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on pinterest

आपका जन्मदिन है ख़ास
क्यूंकि आप होते है सबके दिल के पास
और आज पूरी हो आपकी सब आस
जन्मदिन की शुभकामनायें

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on pinterest

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको
मैं तो कुछ दे नहीं सकता
देने वाला लम्बी उम्र दे आपको

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on pinterest

दूर है तो क्या हुआ आजका दिन तो हमें याद है
तुम ना सही तो तुहारा साया तो हमारे साथ है
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है
पर देखलो तुहारा जन्मदिन तो हमें याद है

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on whatsapp

Birthday Wishes in Hindi

Happy Birthday Wishes in Hindi

तुमसे न ख़ुशी कभी अलग जाए
देख तुम्हारी ख़ुशी गम दूर भाग जाए
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यहीं दुआ मांगते है
की हमारी उम्र भी तुमको लग जाए

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on pinterest

सूरज रोशनी लेकर आया है
और पंछियों ने गाना गया है
फूलों ने हंसकर बोला है
मुबारक हो आपका जन्मदिन आया है

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on pinterest

आशाओं के दीप जले
आशीर्वाद उपहार मिले
जन्मदिन है तुम्हारा
शुभकामनाओं संग खूब प्यार मिले

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on pinterest

बुलंद रहे सदा आपके सितारे
टलती रहे आपकी सारी बालाएं
यही दुआ है हमारी
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on pinterest

हर राह आसान हो , हर राह पे खुशियाँ हो
हर दिन खुबसूरत हो, यही मेरी हर दिन दुआ हो
ऐसा तुम्हारा हर जन्मदिन हो

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on pinterest

Birthday Wishes in Hindi

Happy Birthday Wishes in Hindi 2

यहीं दुआ करता हूँ खुदा से
आपकी जिंदगी में कोई गम ना हो
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ
चाहे उनमे हम ना शामिल हो

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on pinterest

हँसते रहे आप करोड़ों के बीच
खिलते रहे आप लाखों के बीच
रोशन रहे आप हजारों के बीच
जैसा रहता है सूरज आसमान के बीच
" जन्मदिन मुबारक "

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on pinterest

आ गया आ गया
जी भर के केक खाने का दिन आ गया
मेरे सबसे प्यारे दोस्त का
बर्थडे आ गया

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on pinterest

दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे
कभी उदास ना हो ये चेहरा प्यारा प्यारा

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on pinterest

उस दिन भगवान् ने भी जश्न मनाया होगा
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा
उसने भी बहाए होंगे आंसू
जिस दिन आपको धरती पर भेजकर
खुद को अकेला पाया होगा

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on pinterest
Happy Birthday Wishes in Hindi

ये दुआ है आपके जन्मदिन पर हमारी
ना टूटे कभी दोस्ती हमारी
सारी जिंदगी देंगे खुशियाँ आपको
और वो खुशियाँ होंगी प्यारी प्यारी

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on pinterest

हर पल मिले जिंदगी में प्यार ही प्यार
जन्मदिन मुबारक हो मेरे यार

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on pinterest

खुद भी नाचेंगे तुमको भी नचाएंगे
धूमधाम से तुम्हारा बर्थडे मनाएंगे
गिफ्ट में मांगों अगर जान हमारी
तो आपकी कसम हंसकर कुर्बान हो जायेंगे

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on pinterest

मेरी दुआ है की आपका जन्मदिन
आपकी ही तरह शानदार हो

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on pinterest

जिंदगी की कुछ ख़ास दुआएं ले लो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे जो रंग तेरे जीवन के पलों में
वो हंसी मुबारकबाद ले लो हमसे

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on pinterest

Best Birthday Wishes in Hindi

ख़ुशी से बीते हर दिन, हर सुहानी रात हो जिस तरफ आपके कदम पड़े वहां फूलों की बरसात हो
फुल खिलखिला उठे पहाड़ों में, परियां गा रही है मंगल बहारों में, सुनने में आया है आज है जन्मदिन उसका जो एक है लाखों करोडो और हजारों में
Previous
Next

जिंदगी का हर पल सुख दे आपको
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको
जहाँ गम की हेया छु के भी ना गुजरे
भगवान् वो जिंदगी दे आपको

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on pinterest

हमारी तो दुआ है कोई गिला नहीं
वो गुलाब जो आजतक खिला नहीं
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on pinterest

प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको
खुशियों से भरे पल मिले आपको
कभी किसी गम का सामना ना करना पड़े
ऐसा आने वाला कल मिले आपको

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on pinterest

हर राह बिलकुल आसान हो
हर राह खुशियों से भरी हो
हर दिन आपका खुबसूरत हो
निराला आपका ऐसा जीवन हो
और इनके जैसा ही आपका जन्मदिन हो

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on pinterest

दुआ है कामयाबी की हर शिखर पर आपका नाम होगा
कदम कदम पर दुनिया का सलाम होगा
हिम्मत से हर मुश्किलों का सामना करना
बस दुआ है हमारी की वक़्त भी आपका एक दिन गुलाम होगा
" जन्मदिन मुबारक "

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on pinterest

हर छण हर पल मिले
जिंदिगी में प्यार ही प्यार
जन्मदिन मुबारक हो मेरे यार

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on pinterest

खुश रहना सीख लोगे तो सारा जहाँ हो जाएगा हसीन
मुबारक हो तुम्हे तुम्हारा जन्मदिन

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on pinterest

भगवान् बुरी नजर से बचाए आपको
चाँद सितरों से सजाये आपको
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ
भगवान् जिंदगी में इतना हंसाये आपको
" जन्मदिन मुबारक "

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on pinterest

जिंदगी की कुछ ख़ास दुआएं ले लो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे जो रंग आपके जीवन के पलों में
आप वो प्यारी मुबारक ले लो हमसे
" जन्मदिन मुबारक "

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on pinterest

सजती रहे खुशियों की महफ़िल
हर ख़ुशी सुहानी रहे
आप जिंदगी में इतने खुश रहे
की हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे
" जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना "

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on pinterest

एक बेहद खूबसूरत इंसान को
इस ख़ूबसूरत और ख़ास दिन की ढेर सारी शुभकानाएं
" जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना "

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on pinterest

ख़ुशी से बीते हर दिन, सुहानी हर रात हो
कदम पड़े जिस तरफ भी आपके, वहां फूलों भरी बरसात हो
" जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना "

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on pinterest

खुशियों के बहार छाए, मान सम्मान में वृद्धि आये
यह जन्मदिन आपको नयी ऊँचाइयाँ दिलाये
" जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना "

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on pinterest

खुशियाँ करे अभिनन्दन, आज तुम्हारा हुआ जन्म
जीवन बने पावन चन्दन, यहीं कामना है प्रीतम
" जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना "

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on pinterest

आपके जन्मदिन पर हमारी सिर्फ यहीं कामना है
की आप दीर्घायु और निरोगी काय प्राप्त करे
सफलता की सीढ़ियों पर लगातार चढ़ते जाए
" जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना "

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on pinterest

दोस्तों आशा है आपको ये Birthday Wishes in Hindi लेख पसंद आया होगा | आप भी इन शुभकामनाओं को अपने किसी दोस्त और परिजन को भेजकर उसके चेहरे पर एक मुस्कान ला सकते है | धन्यवाद 

Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on whatsapp
Birthday Wishes in Hindi

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap