65+ Brother and Sister Love Quotes in Hindi

Brother and Sister Love Quotes in Hindi. नमस्कार दोस्तों ! आप सभी का आज के इस आर्टिकल में स्वागत है | आज का ये आर्टिकल कुछ ख़ास होने वाला है खासकर अगर इसे कोई भाई या बहन पढ़ रही हो | इस आर्टिकल में हमने कोट्स के माध्यम से भाई और बहन के रिश्ते को दर्शाया है |

भाई और बहन का रिश्ता संसार के सब रिश्तों में सबसे अलग है | इस रिश्ते में बचपन है, नटखट शरारतें है, लड़ाई है तो प्यार है, रुठना है तो मनाना है, गुस्सा है तो स्नेह है और खूब सारी मस्ती है | बताइए कौन से रिश्ते में इतनी साड़ी चीजें समाई होती है | ये तो सिर्फ भाई और बहन के रिश्ते में ही दिख सकता है |

बचपन से लेकर जवानी तक इस रिश्ते में ना जाने कितने उतार चढ़ाव आते है पर इस रिश्ते की मधुरता में कभी कमी नहीं आती है | भाई बहन का आपसी प्यार सदा बना रहता है | आज के इस आर्टिकल Brother and Sister Love Quotes in Hindi में भी हम आपको कई कोट्स और स्टेटस मिलेंगे जिन्हें पढ़कर आपको अपनी बहन या अपने भाई के साथ अपने रिश्तों की यादें ताजा हो जायेगी |

Brother and Sister Love Quotes in Hindi

Brother and Sister Love Quotes in Hindi

आज दिन बहुत ख़ास है, बहन के लिए मेरे पास कुछ ख़ास है
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे आस पास है

तोड़े से भी ना टूटे, ऐसा अटूट रिश्ता है भाई बहन का हमारा
तू दूर चाहे कितनी भी हो जाए बहना, पर मेरे दिल से कभी दूर ना होना

मांगी थी हमने दुआ रब से, देना मुझे एक प्यारी सी बहन जो हो अलग सबसे
उस भगवान् ने दे दी एक प्यारी सी बहन, और कहाँ संभालो अनमोल है सबसे

भाई बहन की यारी
सबसे प्यारी और सब पे भारी

याद आता है अकसर वो गुजरा ज़माना
तेरी मीठी सी आवाज में भाई खाकर बुलाना

अपनी बहन को अपनी जान से भी ज्यादा चाहता भाई है
पर इनकी किस्मत में हमेशा होती है जुदाई

तू दोस्त नहीं जान है मेरी
तू बहन नहीं जिंदगी है मेरी

एक भाई बहन का प्यार ही ऐसा है
जिसमें breakup नही होता

हम भाई बहन का प्यार शायरी से कम नहीं
बहन तेरा गाना, किसी जानवर के रोने से कम नहीं

उदासीन मौसम में भी sister की आवाज से
ख़राब मूड भी ठीक हो जाता है

Brother and Sister Love Quotes in Hindi

जरुरी नहीं हर वक्त मेरा भाई मुझसे प्यार जतलाए
दूर रह कर ही सही बस वो मुझे कभी भूल न पाए

चाहे ख़ुशी हो या गम
भाई मेरा चेहरे पर खुशियां बिखेरता रहता हैं हर दम

गलती में मम्मी-पापा से पिटवाने वाली भी बहन होती है
उनकी डांट से बचाने वाली भी बहन ही होती है

मेरे दुखों को खुशियों में बदलने का हुनर
तो मेरे भाई में बचपन से ही रहा हैं, लव यू भाई

दिल से देता हूँ मैं दुआ तुमको, कभी भी ना हो दुःख कि भावना मन में
उदासी छू ना पायें कभी भी तुमको, खुशयों की चाँदनी छा जाए जीवन में

जब भी अपनी बहन की सलाह पर चलता हूँ
तो कामियाबी को ही गले से लगाता हूँ

बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना, जो खुद बिखर कर घर को सजाती है
वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है, और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है

भाई बहन उतने ही करीब होते है
जितनी हमारी दोनों ही आँखे

खुदा हर बहन को प्यार करने वाला भाई और हर भाई को
एक प्यारी सी केयर करने वाली बहन जरूर दे

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, वो चाहे कितनी भी दूर हो कोई गम नहीं होता
ज्यादातर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है, लेकिन भाई बहन का प्यार कभी भी कम नहीं होता

Brother And Sister Quotes in Hindi

Brother Sister Quotes in Hindi

बहन कितनी भी नखरे वाली हो
भाई से ज्यादा उसके नखरे कोई नहीं उठा सकता

दिल में प्यार और होंठो पर कडवे बोल होते है
दुःख में साथ देने वाले भाई हमेशा अनमोल होते है

हाय भगवान्, मेरी दुआओं में असर इतना रहे
मेरी बहन का दामन हमेशा भरा रहे

बहन हंसी और ख़ुशी बांटती है
और आंसू पोछती है

क्या हुआ मेरा भाई मुझसे दूर है
पर मेरे दिल के सबसे करीब है

जैसे दोनों आँख एकसाथ होते है
वैसे ही भाई बहन के रिश्ते ख़ास होते है

मेरी और मेरे बहन की अक्सर लड़ाई होती रहती है
लेकिन इन लड़ाईयों से हमारा प्यार कम नहीं होता है

बहनें बगीचे की फूल की तरह होती है
जहाँ भी जाती है प्यार और खुशियो की महक फैला देती है

नफरत करना आज तक नहीं सीखी
क्योंकि मेरे भाई ने हमेशा मुझे खुशियां बाटना सिखाया हैं

चाहे मुसीबतें आये हज़ार बार
मेरी बहन मेरा साथ निभाने के लिए हैं हर बार तैयार

Brother and Sister Quotes in Hindi

प्यार और केयर करने वाला तुम जैसा भाई भी
हर किसी की किस्मत में नहीं होता

मेरे भाई की यारी
सारी दुनिया से न्यारी

मेरी बहन हमेशा मेरे साथ रहियो
तुझे चिड़ाये बिना मेरा दिन बिलकुल नहीं कटता

भाई लड़ता हैं, झगड़ता हैं, अपनी बहन के बाल खींच के भागता हैं
मगर उसी बहन के कही जाने पे उसे बेहद याद भी करता हैं

भाई बहन वो दुश्मन होते है
जो एक दुसरे से लडे बिना भी नहीं रह सकते और एक दुसरे के बिना रह भी नहीं सकते

बहन मेरी हजारों में एक है, मुस्कुराहटें उसकी लाखों में एक है
किस्त वाले होते है जिन्हें मिले आप जैसी बहन, क्यूंकि आप जैसी पैदा होती करोड़ों में एक है

बहन से अच्छा कोई दोस्त और नहीं हो सकता
और मेरी प्यारी बहना, तुमसे अच्छी कोई और बहन नहीं हो सकती

मंजिल मिल गई, लेकिन बहना कहीं दूर चली गई, जब भी तू पास तो हर पल सुहाना लगता था
तेरे बिना जिदगी का यह सफर रुखा सा लगता है, आजा बहना राखी बांधने के बहाने आजा

बहना मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है, तुम्हारी कमी मुझे हर दिन सताती है
तुम्हारे दूर चले जाने के बाद बहना, तुम्हारी यादें मुझे अक्सर रुलाती हैं

वक्त के साथ बदल जाता है हर रिश्ता, जरूरतें खत्म होते ही मर जाता है रिश्ता
पर लड़ने झगड़ने और दूर होने के बावजूद भी, जिसमें प्यार बढ़ता रहता है वो भाई-बहन का रिश्ता होता है

Quotes on Brother and Sister Relationship in Hindi

Brother Sister Shayari in Hindi

तेरे भाई की हाथों की लकीरें बड़ी ख़ास है
तभी तो तेरे जैसा दोस्त मेरे पास है

भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर है
की रुला के जो मना ले वो भाई है, और रुलाकर खुद रो पड़े वो बहन है

बहन जन्नत का दिया हुआ उपहार है
जिसके होने से हर घर में ख़ुशी का त्यौहार है

भाई और बहन का रिश्ता बड़ा अनोखा होता है
कभी रुलाते है तो हंसा भी देते है, कभी रुठते है तो मना भी लेते है

कभी हमसे लडती है कभी हमसे झगडती है
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन समझती है

लोग अकसर मुझसे पूछते है, तू गम में भी इतना खुश कैसे है
मैं बोलता हूँ मेरा हाथ पकड़ने के लिए मेरी बहन जो कड़ी है

मेरे भईया बेशक मुझसे दूर है
मगर मेरे दिल के सबसे करीब है

भोली-भाली सूरत है और प्यारी सी मुस्कान, दिल की है मासूम मग़र मीठी छूरी सी ज़ुबान
चंचल सी हैं आँखें तेरी तू है थोड़ी शैतान, पर मेरी राजकुमारी तू तुझमें बसती मेरी जान

सबसे अलग है बहन मेरी, सबसे प्यारी है बहन मेरी
कौन कहता है खुशियाँ ही सब होती है जहाँ में, मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है बहन मेरी

तेरे बिना तेरे भाई के वजूद की कोई कल्पना नहीं
बहना! तेरी खुशियों के बिना, खुशियों की कोई गणना नहीं

Brother and Sister Status in Hindi

Brother-Sister-Status-in-Hindi

बहन होने का फर्ज वो अच्छे से निभाती है
उम्र में तो है मुझसे छोटी पर बड़े होने का फर्ज हर समय जताती है

सबसे अच्छा है भाई मेरा, सबसे सच्चा है भाई मेरा
कहते है दुनिया में खुशियाँ नहीं मिलती, पर पूरी दुनिया से ढूँढकर ले आता है भाई मेरा

दीदी तुम मेरी वो दोस्त हो
जिससे में लड़ तो सकता हूँ मगर कभी बिछड नहीं सकता

काश में भी इतना तो काबिल बन जाऊं
ताकि मैं अपनी बहन के हर दुःख को चुरा सकू बिना कुछ बोले

एक मैं क्यूट, एक मेरा भाई क्यूट
बाकी सारी दुनिया डरावनी भूत

मेरी बहन मेरी खुशियों की तिजोरी है
उसके बिना मानो जैसे जिंदगी अधूरी है

मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना, कैसे मैं ये दो लफ्जों में बताऊँ
तू रहे खुश सदा इसी दुआ के साथ आज मैं सर को झुकाऊं

मांगी थी दुआ मैंने रब से, मिल गया मुझे भाई अलग सबसे
दे दिया रब ने प्यारा सा भाई, बोले ले संभाल ख़ास है ये सबसे

मेरी प्यारी बहना तेरे हर गम को अपना बनाऊंगा
खुद रोकर भी तुझको हसाऊंगा

लोग मुझसे अक्सर पूछते है, तू गम में भी इतना खुश कैसे है
मैं बोलता हूँ मेरा हाथ पकड़ने के, लिए मेरी बहन जो खड़ी है

Bhai Behan Ka Pyar Quotes

Bhai Behan Ka Pyar Quotes

बड़ा भाग्यशाली है हर वो इंसान जिसके हिस्से यह सुख आया है
भाई की एक खुशी के लिए बहन ने हंसकर दुखों को अपनाया है

जब घर में कोई भी दिल का हाल नही समझ पाता हैं
वो बहन ही होती हैं जिसकी समझ में सब आता हैं

नारी के बलिदान को वही सम्मान मिलता है
जहाँ बहनों ने खुद से पहले भाई की खुशियों को रखा हो

बहन उन्हीं के हिस्से आती है, जिनके होते हैं कर्म महान
सभ्यताओं का संरक्षण करती, नारी ही करती है कल्याण

जब मेरे पास मेरी फिकर करने वाले भाई है..
तो मैं दुनिया वालो से क्यू डरु

शर्म नहीं तू गर्व हैं बहना, मेरी कलम का लिखा तू हर्फ़ है बहना
तेरी नीयत मेरी पहचान है बहना, तू मेरी इकलौती शान है बहना

घर में भाई चाहे जितने भी बड़े क्यों ना हों
हर घर में एक Hitler बहन तो ज़रूर होती है

मैं अकेला रह जाता मायूसी भर के, जो तू मेरे घर का चिराग ना बनती
मैं फिर कभी ऐसा हसमुख ना होता, जो तू बहना मेरा मान ना बनती

कभी-कभी भाई होना किसी हीरो से कम नहीं लगता
बहन का प्यार यानि ईश्वर का आशीर्वाद

तू लड़ती है-झगड़ती है, सुन बहना मेरी रक्षा भी तू ही करती है
ये पीड़ाएं मुझे छूं न पाए, क्यों इस चिंता से तू इतना डरती है

उम्मीद है आप सभी को Brother and Sister Love Quotes in Hindi पोस्ट पसंद आया होगा | अगर आप का भी कोई भाई या बहन है तो आप भी इन कोट्स के साथ जरुर जुड़ पाए होंगे | इन पोस्ट को आगे जरुर शेयर करे |

Read Also

Brother and Sister Love Quotes in Hindi

Leave a Comment

1 Shares
Copy link
Powered by Social Snap