Bura Waqt Status in Hindi. दोस्तों ये कोट्स तो आप लोगों ने जरुर सुने होंगे, समय बड़ा बलवान है, बुरे दिन वक़्त देखकर नहीं आते, जब बुरा वक़्त चल रहा हो तो ऊँट पर बैठे इंसान को भी कुत्ता काट लेता है|
जैसा की आप ऊपर पढ़ चुके है, समय बड़ा बलवान होता है| हम लोगों पता ही नहीं चलता है की कब हमारा बुरा वक़्त शुरू हो गया है| हम जो भी करते है सब बिगड़ जाता है| हम अच्छा भी करने की कोशिश करते है, वहां भी सब बुरा हो जाता है|
जेठालाल को तो आप सभी जानते है, उस बेचारे की किस्मत भी कुछ ऐसी ही है| तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए Bura Waqt Status in Hindi, Mushkil Waqt Status in Hindi, Bura Waqt Quotes in Hindi, Bura Waqt Shayari in Hindi लेकर आये है| इसे अंत तक जरुर पढ़े शायद आपको भी कोई ऐसा स्टेटस मिल जाए जो आपकी स्थिति पर फिट बैठता हो|
Table of Contents
Bura Waqt Status in Hindi
वक्त एक ऐसा गुरु है जो इंसान को जिंदगी की सही कीमत बताता है.
बुरा हो वक्त तो सब आजमाने लगते हैं, बड़ो को छोटे भी आँखे दिखाने लगते हैं नये अमीरों के घर भूल कर भी मत जाना, हर चीज की कीमत बताने लगते हैं
ए बुरे वक़्त ! ज़रा अदब से पेश आ वक़्त ही कितना लगता है वक़्त बदलने में
तुम दगा करके भी गद्दार ना कहलाओ, मेरी वफाओ के बाद भी मुझे गुनहगार बताओ खता मेरी नहीं है मेरी दोस्त, वक्त वक्त की बात है शायद
व्यक्ति समय के साथ-साथ अपने बुरे वक्त को भूल तो जाता हैं पर बुरे वक़्त में अपने प्रति लोगो का व्यवहार कभी नहीं भूल पाता हैं
वक़्त अजीब चीज़ है वक़्त के साथ ढल गए तुम भी बहुत करीब थे अब बहुत बदल गए
जनाब मालूम नहीं था की ऐसा भी एक वक़्त आएगा इन बेवक़्त मौसमों की तरह तू भी क्षणभर में यूँ बदल जायेगा
ये बदलता वक्त और बदलते लोग जिंदगी में बहुत कुछ सिखा देते है
बुरा वक्त आपको जिन्दगी के उन सभी सच से सामना करवाता हैं जिनका आपको अच्छे समय में कभी भी ख्याल नहीं आता हैं
न जाने क्यों वक़्त इस तरह गुजर जाता है, जो वक़्त बुरा है वो पलट के सामने आता है और जिस वक़्त को हम दिल से पाना चाहते हैं, वो तो बस एक लम्हा बनकर बीत जाता है
Bura Waqt Status in Hindi
वक्त और समझ सिक्के के दो पहलू हैं ,जब वक्त आता है तो समझ छुप जाता है समझ आने पे वक्त नहीं होता है अपने पास ,खुश रहिये आबाद रहिये,जिन्दा है हिन्दुस्तान जिंदाबाद रहिये
बुरे वक़्त में भी एक अच्छाई होती है जैसे ही ये आता है, फ़ालतू के दोस्त विदा हो जाते है
ज़मीन पर मेरा नाम वो लिखते और मिटाते हैं वक्त उनका तो गुजर जाता है, मिट्टी में हम मिल जाते हैं
वक़्त लगता है खुद को बनाने मे इसलिए वक़्त बर्बाद मत करो किसी को मानाने में
बुरा वक़्त कभी नही रुकता है लेकिन जाते हुए हमे बड़ी सीख दे जाता है
बुरे वक्त की मार से कोई नहीं बच पाया हैं इसलिए दिल के दर्द को होठों के मुस्कान से छिपाया हैं
आँखों के परदे भी नम हो गये हैं, बातों के सिलसिले भी कम हो गये हैं पता नहीं गलती किसकी है, वक्त बुरा है या बुरे हम हो गये हैं
जो आदमी हर वक्त दुःख का रोना रोता है उसके द्वार पर खड़ा सुख भी बाहर से लौट जाता है!
बुरा वक़्त तो सबका आता है, किसी का जल्द किसी का देर से जाता है पर जल्द उसी का जाता है, जो मेहनत करके दिखाता है
अभी तो थोडा वक्त हैं, उनको आजमाने दो रो-रोकर पुकारेंगे हमें, हमारा वक्त तो आने दो
Mushkil Waqt Status in Hindi
लगा कर हमे आदत अपनी इस मोहब्बत की अब कहते हो दूर रहो हमसे मेरे पास वक़्त नही अब
वक्त को बुरा मत कहिए जनाब यही तो सबकी असलियत दिखाता है
मेरे लफ्जों में अभी जान नहीं है मेरे बुरे वक्त की बस यहीं एक पहचान हैं
बुरे वक्त ने भी मेरे साथ एक अच्छा काम किया जब मैं टूट कर बिखरने वाला था, तो एक अच्छे इंसान से मिलवा दिया
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो, दिल मेरा था और धड़क रहा था वो प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है, आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो।
जो लोग बुरे वक़्त में भी आपके साथ खड़े रहते हैं उनसे ज़्यादा सगा आपका और कोई नहीं होता
दिल को उदास करने जब तन्हाई आती है समय गुजर जाता है बस यादें साथ निभाती हैं
आँखों की नमी बढ़ गई, बातों के सिलसिले कम हो गए जनाब ये वक़्त बुरा नहीं है, बुरे तो हम हो गए
वक्त के झांसे में कभी मत आना ये मुझसे भी यही कहता था मैं तेरा हूं
बुरे वक्त की सीख को कभी भूलना मत कोई तुम्हारा दिल दुखाये तो दुसरे का दिल दुखाना मत
Bura Waqt Status in Hindi
कुछ पल का बुरा वक्त, जिंदगी भर याद रह जाता हैं चाहे कितनी भी खुशिया आ जाये, बुरा पल हमेशा याद रहता हैं
किसी की मजबूरियों पर मत हँसिये,कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नही लाता डरिए समय की मार से, क्योकि बुरा समय किसी को बताकर नही आता।
बुरा वक्त तजुर्बा तो देता है,
पर मासूमियत छीन लेता हैं
सोचा वक़्त से कुछ सौदे कर लूं, मुझे क्या पता था की उसकी कीमत बचपन की नादानियां होगी
आँखो में यूँ समन्दर लिए किनारे कि तलाश में हूँ इस वक्त को वक्त देकर वक्त पाने कि आस में हूँ
वक्त के सितम से रिश्ते टूट गए जिन्हे समझते थे अपना, वही हमे छोड़कर दूर हो गए
वक्त तो कभी बुरा होता ही नहीं है लेकिन जब वक्त सिखाता है, तो हम बुरा मान जाते हैं
ये वक़्त नूर को बेनूर कर देता है, छोटे से जख्म को नासूर कर देता है कौन चाहता है अपनों से दूर रहना, पर वक़्त सबको मजबूर कर देता है
बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो मजबूरियों को मत कोसो, हर हाल में चलना सीखो!
जिस तरह इंसान के जीवन में ख़ुशी स्थिर नहीं रहती उसी तरह दुःख भी एक दिन चले जाते है
Bura Waqt Quotes in Hindi
जनाब वक़्त वक़्त की बात होती है कोई कह जाता है तो कोई सह जाता है
इस वक़्त का मारा हु जनाब, वक़्त पलटने की राह देख रहा हूं कभी मै भी शेर था अपने उस जंगल का, पर आज वक़्त का शिकार हो गया हूं
ए वक्त जरा संभल के चल कुछ बुरे लोगो का कहना है कि तू सबसे बुरा है
आपका बुरा वक्त, दूसरों का सच बता देता है आपके चाहने वालों के चेहरे से नकाब हटा देता हैं
आता है बुरा वक़्त, तो उजाले भी डराने लगते हैं , यारो चूहे भी शेर को अपना दम दिखाने लगते हैं अब कहाँ हैं वो लोग जो होते थे शरीक हर ग़म में, अब तो दिल ही दिल लोग खुशियां मनाने लगते हैं
वक्त से लड़ कर जो अपना नसीब बदल दे, इंसान वही है जो अपना तक़दीर बदल दे कल क्या होगा कभी ना सोचना, क्या पता वक्त तस्वीर अपनी बदल दे
वक़्त का पता नहीं चलता है अपनों के साथ पर अपनों का पता चल जाता है बुरे वक़्त के साथ
वक्त की यारी तो हर कोई कर लेता है मजा तो तब है जब वक़्त बदले और यार न बदले
वक़्त में इतनी शक्ति हैं की यह बड़े से बड़े बलवान व्यक्ति को भी दुर्बल बना देता है
Bura Waqt Status in Hindi
वक्त की धुंध में छुप जाते हैं ताल्लुक बहुत दिनों तक किसी की आँख से ओझल ना रहिये
मांगना ही छोड़ दिया हमने वक़्त किसी का क्या पता उसके पास इंकार का भी वक़्त ना हो
बुरे वक्त में भी जो राम का नाम लेता है राम उसका हाथ थाम लेता है
मुझको मामूली पत्थर समझ छोड़कर जाने वाले वक्त बदलेगा और हम भी संगमरमर हो जाएंगे
वक्त इशारा देता रहा और हम इत्तेफाक समझते रहे बस यूँ ही धोखे खाते गये और इस्तेमाल होते रहे
वक़्त बदलता है ज़िन्दगी के साथ ज़िन्दगी बदलती है वक़्त के साथ वक़्त नहीं बदलता अपनों के साथ बस अपने बदलते हैं वक़्त के साथ
सुना है वक्त किसी का गुलाम नहीं होता है फिर रुक क्यों जात्ता है ग़मों के फरमानो से
अगर बुरा वक़्त इंसान की ज़िंदगी में नहीं आएगा तो वह अच्छे वक़्त की अहमियत को कभी नहीं समझ पायेगा
Bura Waqt Shayari in Hindi
तू रह निरंतर प्रयासरत, बुरा वक़्त भी बीतेगा हौंसले को मजबूत रख, इक दिन तू ही जीतेगा
वक़्त तो लगेगा साहिब टूटे दिल को सँभालने में इश्क़ तो नहीं हर चीज़ जो एक पल में हो
जब वक़्त अपनी पे आता हैं तो अच्छों-अच्छों के घमंड चूर कर देता हैं
वो वक्त सी थी जो गुजर गई और मैं यादों सा था जो ठहर गया
दूसरों के लिए बुरे वक़्त की दुआ करने वाले अक्सर खुद ही बुरे वक़्त में फस कर रह जातें हैं
अगर बुरा वक्त आए तो संयम से काम लो अगर संयम ना रखा जाए तो राम का नाम लो, बुरा वक्त जल्दी ही टल जाएगा
आज शायद वक़्त हमारा नहीं, लेकिन कल मेरा होगा एक दिन वक़्त का इम्तिहान भी जरूर होगा
ना करो हिमाकत किसी के वक़्त पर हसने की ये वक़्त है जनाब चेहरे याद रखता है
कोशिश हजार कि इसे रोक लूं मगर ठहरी हुई घड़ी मे भी ठहरा नही है वक्त
अच्छा वक्त जब बुरे वक्त में बदल जाता हैं तो आपके बारें में लोगों का ख्याल भी बदल जाता हैं
Bad Time Status in Hindi
जिन्दगी में अगर बुरे वक्त नही आते तो अपनों में छुपे गैर, और गैरों में छुपे हुए अपने कभी नजर नही आते
कोई इतना अमीर नही, की अपना पुराना वक्त खरीद सके कोई इतना गरीब नही, की अपना आने वाला वक्त न बदल सके
उम्मीद वक्त का सबसे बड़ा सहारा है, अगर उम्मीद है तो हर मौज हमारा है रात तो वक़्त की पाबंद है ढल जाएगी,ये है चराग़ों का सफ़र भी प्यारा है !!
जिसने तुम्हारा तुम्हारे बुरे वक्त में साथ दिया ये क्या तुमने तो उसी का गला काट दिया
वक़्त रहते कार्यों को पूर्ण कर लेना चाहिए क्योंकि समय का कुछ भरोसा नहीं यह कभी भी अपनी दिशा बदल सकता हैं
वक़्त को दोषी ठहराने से पहले खुद के अंदर झाँक के ज़रूर देख लेना पता चल जायेगा की दोषी कौन हैं
अगर व्यक्ति के इरादों में जान हो तो वह बुरे वक़्त में भी अपने लक्ष्य को पूरा किया बगैर नहीं रुखता
वक़्त के साथ हर कोई बदल जाता है, गलती उसकी नहीं जो बदल जाता है बल्कि उसकी है जो पहले जैसा ही रह जाता है
ना तूफ़ान ने दस्तक दी, और ना पत्थर ने चोट दी वक्त तकदीर से मिला और मुझे सजा-ए-मोहब्बत दी
आज उन लोगो का तह दिल से मैं शुक्रिया करता हूँ जिन्होंने बुरे वक़्त में मेरा साथ छोड़ दिया था क्योंकि उन्ही की बदौलत मैंने खुद पर विश्वाश करना सीखा हैं
उम्मीद है Bura Waqt Status in Hindi में दिए गए कोट्स और स्टेटस आपको पसंद आये होंगे| इन्हें आगे जरुर शेयर करे|