Dhokebaaz Dost Status in Hindi. दोस्ती एक अनूठा रिश्ता है जो सब रिश्तों से बिलकुल अलग है | हमारे जीवन में अनेक रिश्ते होते है लेकिन दोस्ती के रिश्ते को एक अलग दर्जा मिला हुआ है और मिले भी क्यों नहीं ये रिश्ता होता ही इतना अनोखा है |
दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो अगर आपके पास हो तो आपका होंसला बना होता है क्यूंकि आपका सच्चा दोस्त आपके अच्छे और बुरे समय में आपके पास खड़ा होता है | ये एक ऐसा रिश्ता है जहाँ आप अपने दोस्त पर आँख मुंड कर भरोसा करते है तभी हमारे सभी सीक्रेट्स परिवार में किसी और को पता हो ना हो लेकिन दोस्त को पता होते है |
जीवन में कभी कोई परेशानी हो या किसी चीज़ की जरुरत हो तो सबसेपहले हम अपने दोस्त को ही याद करते है क्यूंकि उनपर हमारा अटूट विश्वास होता है लेकिन कभी कभी ये विश्वास भी चकनाचूर हो जाता है जब आपका जिगरी दोस्त आपको धोखा दे देता है |
Table of Contents
Dhokebaaz Dost Status in Hindi
ए खुदा, कोई तो मिले एतबार के काबिल अब तो दोस्त भी धोखा देते है प्यार की खातिर
दुश्मनों में देखा है हमने दिल से रिश्ते निभाने का हुनर दोस्तों में बस हमने दगाबाजी देखी है
ए दोस्त, तेरी चंद पल झूठी दोस्ती मुझे जिंदगी भर के लिए तबाह कर गयी
दोस्ती पर से भरोसा मेरा उस दिन से उठ गया जिस दिन से दोस्तों ने बेमतलब साथ बैठना छोड़ दिया
जब मतलबी दोस्त से दोस्ती की जाए तो क्यों न इस मामले में दुश्मनों की भी राय ली जाए
हर वक्त मेरी जुबां पर दोस्तों का ही नाम आया पर मेरे बुरे वक्त में कोई दोस्त काम न आया
भगवान् के सिवाय किसी से आस मत रखना वफ़ा और दोस्ती पर कभी विश्वास मत करना
दिल के हाथों मजबूर होकर मौका देते है तभी तो दिल में बसने वाले धोखा देते है
मेरे हालत बद से बदतर हो गए दोस्तों के दिए घाव अब जीने की दवा बन गए
अब यहीं चाल चलन दिखती है अब दोस्तों की बधाई में भी जलन दिखती है
दुश्मन के दगा करने पर दुःख नहीं होता लेकिन दोस्त के दगा करने पर जिंदगी वीरान सी लगती है
बड़ा गुरुर मुझे मेरे यार पर था पर बाद में पता चला की मेरे गुरुर एक गद्दार पर था
Dhokhebaaz Dost Status in Hindi
मत करो यहाँ पर किसी पर एतबार ये मतलबी दुनिया है जनाब, यहाँ हर कोई निकलता है गद्दार
धोखेबाज दोस्तों की बस एक ही कहानी है जरुरत पड़ने पर धोखा देना उनकी निशानी है
देखि है जमाने की दोस्ती और दोस्तों के धोखे देखा है अपना बनकर अपनों को लूटते
मैंने जिंदगी के कई सारे लम्हे बेमिसाल जिए थे मैंने उस धोखेबाज को अपनी जिंदगी के कई साल दिए थे
दोस्त ने मुझे तब काफी बातें सिखा दी जब उसने मुझे अपनी औकात दिखा दी
एक सपना है की इस दुनिया में कोई साथ निभाने वाला दोस्त मिल जाए क्यूंकि हर तरफ धोखेबाज दोस्त ही मिलते है
मेरी दोस्ती का उसने अच्छा सिला दिया मेरी मुफलसी में उसने मुझको ही भुला दिया
देखें तो देखें कहाँ तक यहाँ तो हर शख्स धोखेबाज नजर आता है
इस दुनिया में ये दोस्ती एक दिखावा है जरुरत के समय मिलेगा धोखा, ये दावा है
दोस्ती में दोस्त धोखा दे जाते है अक्सर मतलब निकाल कर भूल जाते है
दिल धोखे में है और धोखेबाज दिल में जिससे की सच्ची दोस्ती वहीँ हमें दगा देकर हमारी जिंदगी से दूर हो गया
मेरी दुकान उनकी दुकान से थोड़ी ज्यादा क्या चल गयी दोस्ती उनकी दुश्मनी में बदल गयी
औरों से नसीहत मिल सकती है लेकिन मतलबी दोस्तों से केवल धोखा मिलता है
दोस्त ही जब शामिल हों गैरों की चाल में तब फंस जाता है शेर भी बकरी के जाल में
Dosti Me Dhoka Shayari
मतलबी दोस्त गिरगिट की तरह होते है जो वक्त के साथ अपना रंग भी बदल लेते है
इस दिल के हाथों होकर मजबूर मौका दे देते हैं दिल में रहने वाले दोस्त तभी तो धोखा देते हैं
यह कलयुग है जनाब, यहां दोस्ती में धोखा और दुश्मनों को मौका मिलता है
सामने दोस्ती और पीठ पीछे दुश्मनी निभा रहे है ये गद्दार दोस्त है, जो अपनी गद्दारी निभा रहे है
मुझको बड़ा अभिमान था मेरे उस जिगरी यार पर धोखा दिया उसने विश्वास था जिस गद्दार पर
हमने दोस्ती उनसे शिद्दत से की थी मेरे दोस्त मुझसे सिर्फ नफरत की थी
दोस्ती में हम हर किसी को अपना बना लेते है इसीलिए तो हमारे अपने ही हमे धोखा देते है
दोस्ती का मेरी अच्छा सिला दिया उसने मुसीबत में मेरी मुझे भुला दिया उसने
आज इस दुनिया में सच्ची दोस्ती कही नहीं रही अब तो हर कोई अपने मतलब के लिए दोस्ती करता
इस जहां में कोई नहीं बचा ऐतबार के काबिल दोस्त धोखा दे जाते हैं अब तो झूठे प्यार के खातिर
Gaddar Dost Shayari
बेईमान दोस्तों की बस्ती में, इस कदर बदनसीब था प्यास लगी थी जोर की, पर समंदर वहां से दूर था
जब दोस्त शामिल हो जाए, दुश्मन की चाल में तो शेर भी फंस जाता है, मकड़ी के जाल में
ऐतबार करने का दोस्तों पर दौर बीत गया बदलने का हर दोस्त अब हुनर सीख लिया
हर किसी ने दिखा दी हमें अपनी असली औकात दोस्ती के नाम पर हर किसी ने किया विश्वासघात
मेरी जुबां पर हर वक्त सिर्फ दोस्त का ही नाम आया लेकिन मेरे बुरे वक्त में उस दोस्त ने साथ नहीं निभाया
दिल धोखे में है और धोखेबाज दिल में जिससे कि सच्ची दोस्ती, वही हमे दगा देकर हमारी जिंदगी से दूर हो गया
दुश्मनों के दिल को भी बड़ा करार आता है जब अपना दोस्त ही सबसे बड़ा गद्दार निकलता है
दुनिया में धोखेबाज लोगो की कोई कमी नहीं, जो लोग सामने से जितना विश्वास दिखाते है वो पीठ पीछे उतना ही विश्वासघात करते है
बात को उनके दिल की हम समझ लेते हैं, लेकिन हर बार वो हमें धोखा देते हैं क्या करें मजबूर हैं हम भी इस दिल से, जानकर हर बात उन्हें बार बार मौका देते हैं
Matlabi Dost Status in Hindi
दोस्ती की अब मतलब बदल गए है जब से मतलब की दोस्ती होने लगी है
जो दोस्ती हकीकत लग रही थी वो सारे ख्वाब निकले जिन्हें मानता था सच्चा दोस्त वो सब सांप निकले
विश्वास टूट जाएगा दोस्ती पर, ज्यादा एतबार न करना मुश्किल हो जाएगा जीना, दोस्तों से इतना प्यार न करना
शहर में हमदान पुराने बहुत थे नासिर वक्त पड़ने पर मेरे काम न आया कोई
ए दोस्त, दोस्त बनकर मुझे लूट ना जाना दोस्ती के नाम को ऐसे बदनाम ना कर जाना
मेरी दोस्ती की खूबसूरती बदसूरत हो गयी उन्होंने तब तब साथ छोड़ा, जब जब मुझे उनकी सबसे ज्यादा जरुरत हो गयी
कैसे मान लूँ गलती तेरी की तूने मुझे धोखा दिया गलती तो मेरी थी जो हर बार तुझे मैंने मौका दिया
दोस्तों पर एतबार करने का दौर बीत गया हर कोई वक्त बेवक्त बदलने का हुनर सीख गया
किसी ने धुल क्या झोकी आँखों में कम्बखत पहले से बेहतर दिखने लगा
जिंदगी को जीने का कुछ ऐसा अंदाज करो मतलबी दोस्तों को हरदम नजरअंदाज करो
जिसके लिए सारी दुनिया को भूल गया वो दोस्त आज मुझको भूल गया
Matlabi Dost Status in Hindi
जो दोस्त मुहं के आगे प्यार करते है अक्सर पीठ पीछे वहीँ वार करते है
जिसकी दोस्ती के लोग मिसाल दिया करते थे वो दोस्त आज दोस्त ना रहा, मेरे साथ चलने को कोई अपना ना रहा
रहना नहीं था साथ तुम्हे तो नाता हमसे क्यों जोड़ा दोस्ती में हमें देकर धोखा, तुमने मेरा विश्वास क्यों तोडा
दोस्ती करो तो हमेशा मुस्कुराकर किसी को धोखा न देना अपना बनाकर
इस जहाँ में कोई नहीं बचा ऐतबार के काबिल दोस्त धोखा दे जाते है अब तो झूठे प्यार के खातिर
घाव मेरे दिल के जब भर जायेंगे, आंसू मेरे बनकर मोती बिखर जायेंगे मत पूछना दुनिया वालों धोखा दिया किसने, चेहरे कुछ दोस्तों के वरना उतर जायेंगे
देखि यारों की यारी, और दुनिया की दुनियादारी सब अपना अपना देख लेते है, वक्त आने पर साथ छोड़ देते है
जिनके दोस्त होते है तेरे जैसे, उन्हें दुश्मनों की जरुरत नहीं मौत आये तो चार कंधे की क्या, उन्हें कफ़न की भी जरुरत नहीं
टूट गयी दोस्ती और प्यार के धागे सबकी औकात छोटी रह गयी ब्यापार के आगे
दोस्ती में अक्सर हमने यह सिला भी देखा वफ़ा की हमने जिस दोस्त से उसे ही बेवफा देखा
अब तो लोग फटे हुए कपड़ों को नहीं सिलते है दोस्त भी दिलों में नफरत लिए सादगी से मिलते है
दुश्मनों ने जख्म करे, कुछ दोस्तों ने जख्म करे दुश्मनों के जख्म भर गए, दोस्तों के दिए जख्म रह गए सारे के सारे
धो लेते है घाव को दिल के मैखाने के जाम से नफरत हो गयी है अब मुझे दोस्ती के नाम से
सिने में धधकते कुछ अंगार निकले है गद्दार कुछ जिगरी यार निकले है
Gaddar Dost Status in Hindi
कैसी है ये हमारी तक़दीर, हर तरफ दगा ही पाया है दिल में है प्यार ही प्यार लेकिन, हर तरफ बेवफाओं को ही पाया है
तेरी दोस्ती का गुलाम हूँ वरना शहंशाह से भी गुलामी करवाने की नवाबियत रखता हूँ
सबसे प्यारी जिंदगी ने आज मुझको चौंका दिया माना था जिसे अपना दोस्त उसने ही मुझे धोखा दिया
दोस्ती की भूख उस दिन मिट गयी जिस दिन से मैंने धोखा खाया है
दोस्ती से पहले शख्स वो बड़ा मासूम था दिल में बसते ही पता नहीं क्यों धोखेबाज हो गया
जहाँ आस होती है वहां विश्वास होता है जहाँ विश्वास होता है वहीँ तो विश्वासघात होता है
दोस्ती के दिन बस चार होते है पांचवें दिन पता लग जाता है सारे गद्दार होते है
दोस्ती ने तेरी दिया सुकून इतना, बाद में तेरे बिन कोई अच्छा न लगा धोखा भी दिया तूने इस अदा से, की कोई भी तेरे बाद बेवफा न लगा
सौ दुश्मन कम है एक दगाबाज दोस्त के आगे दुश्मन साइन पर वार करेगा, दगाबाज दोस्त पीठ पर
दोस्ती टूटना अब अंजाम हो चूका है दगाबाजी दोस्ती का दुसरा नाम हो चूका है
Gaddar Dost Status in Hindi
मेरे कुछ दोस्त बुरे वक्त में मेरी कमियां गिना रहे है होकर मतलबी अब वो दोस्ती के मायने बता रहे है
अब जब हिसाब गिनने बैठता हूँ की कितने दोस्त मिले और कितने दुश्मन तो अकसर दोस्ती का हिसाब शून्य मिलता है
दोस्ती में जब धोखा मिलता है तो वक्त और हालत दोनों ही बदल जाते है
दिल के घाव धो लेते है आंसुओं के जाम से दुश्मनी ऐसी करो की नफरत हो जाए दोस्ती के नाम से
जिंदगी के आगे कभी ऐसी सूरत नहीं पड़ी मुझे दोस्तों के रहते कभी दुश्मनों की जरुरत नहीं पड़ी
झूठ बोलकर भावनाओं से खिलवाड़ करते हैं जान से प्यारे दोस्त धोखा देकर कमाल करते हैं
आज जिंदगी ने मुझे चौंका दिया मैंने जिन्हें दोस्त समझा था, उन्होंने मुझे दुश्मन बनकर धोखा दिया
दिल से मतलबी दोस्त जब उतर जाते है टूटकर कई सपने तब बिखर जाते है
वो ढूंढ रहे थे मुझसे पीछा छुड़ाने का तरीक़ा मैंने खफा होकर उनकी राह आसान कर दी
गलती दोस्तों की नहीं की उन्होंने मेरी आँखें खोल दी गलती मेरी थी की मैंने उनपर आँख बंदकर के भरोसा किया
डगमगाते है कदम लेकिन हम संभल जाते है धोखा देते है वो दोस्त जिसे दिल से लगाते है
दोस्ती में धोखेबाजी करना अब आम हो गया है इसलिए दोस्ती का नाम आज बदनाम हो गया
एक दुश्मन दगाबाज दोस्त से सच्चा होता है कम से कम उसका इरादा तो सच्चा होता है
न जाने कैसे ऐसा वो काम कर जाते हैं दोस्ती जैसे पवित्र रिश्ते को बदनाम कर जाते हैं
खुशी और जरूरत के लिए हर शख्स यार होता है मुसीबत में पता चल जाता है कि कौन गद्दार होता है
Dhokebaaz Dost Shayari in Hindi
अच्छे दोस्त भी अब आँखों में खटकने लगे है मतलबी लोग जबसे दोस्त बनने लगे है
वक्त बदलता है जिंदगी के साथ, जिंदगी बदलती है वक्त के साथ वक्त नहीं बदलता है दोस्तों के साथ, बस दोस्त बदल जाते है वक्त के साथ
जरूरत पड़ने पर दोस्ती और प्यार के टूट गए धागे हो गई छोटी औकात हमारी दोस्तों के व्यापार के आगे
बुरा लगे लेकिन अब मैं सच ही कहता हूँ मतलबी दोस्तों की बस्ती से अब दूर ही रहता हूँ
ये सोचकर मैंने मेरी आस्तीन नहीं झटकी की न जाने कितने सांप मेरे ऐसा करने से बेघर हो जायेंगे
जिंदगी में मेरी दोस्त जो वफादार था दूसरों से पता चला कि यार वो दगाबाज था
हम अपना सब कुछ लुटा देते थे अपने दोस्तों की खातिर पर अब तक कोई ना मिला हमें अपनी दोस्ती के काबिल
अपनों के सिवा किसी और से आस मत रखना खुद के सिवा किसी दोस्त पर विश्वास मत करना
इस रंगीन दुनिया में हर कोई अपना रंग दिखाता है दोस्ती में धोखेबाजी करना एक दोस्त ही सिखाता है
ये हमने आजमा के देखा है जिंदगी में की अपने दोस्त गले लगा के धोखा देते है
दोस्ती प्यार नहीं सौदेबाजी है दोस्ती साथ नहीं धोखेबाजी है
मतलब निकलने के बाद मेरा दोस्त मुझे जानता ही नहीं जान देता था मैं उस पर लेकिन अब वो मुझे पहचानता ही नहीं
जब वक्त अच्छा था तब दुश्मन सभी दोस्त बन गए वक्त जब आया बुरा तो दगाबाज दोस्त दुश्मन बन गए
हर वक़्त मेरी जुबां पर बस दोस्ती का ही नाम रहा, जब बुरे वक्त में मैंने अपने दोस्तों को याद किया तो मेरा कोई भी अपना दोस्त में मेरे साथ ना रहा
बुरे वक्त में हमने हर किसी की यारी देखी है, जो खुद को हमारा सबसे बड़ा दोस्त बताते थे हमने हमारे उन दोस्तों की भी गद्दारी देखी है