Diwali Messages in Hindi. दीपावली हमारे देश का एक बहुत ही प्रमुख त्यौहार है, इस त्यौहार की हमारे देश में क्या महत्ता है ये हम सभी जानते है | अँधेरे पर रोशनी की विजय, बुराई पर अच्छे की विजय के प्रतिक इस त्यौहार का हम सभी साल भर इन्तेजार करते है |
दीपावली के इस त्यौहार का खासकर बच्चों को सालभर इन्तेजार रहता है, क्यूंकि इस दिन उन्हें ढेरों मिठाइयाँ खाने का मौका मिलता है, नए कपडे पहनने को मिलते है और वो ढेर सारे पटाखे फोड़ते है | बच्चों को ही क्यों हम बड़ों को भी इस त्यौहार का इन्तेजार रहता है |
दीपावली के त्यौहार की कुछ ऐसी ही महत्ता है इस त्यौहार को बच्चे, बड़े सभी धूमधाम से मनाते है | इस दिन प्रभु श्री राम 14 वर्षों का वनवास काटकर अयोध्या नगरी वापस आये थे | उन्ही के आगमन को मनाने के लिए हम इस दिन पुरे घर को रोशनी से सजाते है और घर को दीयों के प्रकाश से रोशन करते है |
इस दिन हम सभी अपने सगे सम्बन्धियों और दोस्तों को शुभकामनाएं और उपहार भेजते है | आखिर उपहार और शुभकामनाएं किसे पसंद नहीं है | संध्यां होते ही हम घरों में धन की देवी माँ लक्ष्मी का पूजन करते है और फिर हम ढेर सारे पटाखे फोड़ते है |
दिवाली की सुबह को हम सभी एक दुसरे को दिवाली के सन्देश भेजते है | आप सभी को भी दिवाली के अवसर पर शुभकामनाएं आती होगी और आप भी दूसरों को इन संदेशों को भेजते होंगे | आज के इस लेख Diwali Messages in Hindi में आपको दिवाली की कुछ ऐसी ही सुभकामनाएँ पढने को मिलेंगी |
दीप जगमगाते रहे, सबके घर झिलमिलाते रहे
साथ हो अपने, सब यूँ ही मुस्कुराते रहे |
श्री राम जी आपके संसार में सुख की बरसात करे और दुखों का नाश करे
प्रेम की फुल्जड़ी से आपका घर आँगन रोशन हो |
जगमग जले ये सुन्दर दीप, चारों तरफ रोशनी ही रोशनी हो
मेरी है दुआ यही, इस दिवाली पर आपके होंठो पर बस हंसी ही हंसी हो |
दीपावली की शुभ बेला पर, अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयाँ खाएं, पटाखे चलाये और दीपों के इस त्यौहार को मनाये |
सुख समृद्धि आपको मिले इस दिवाली पर, दुःख से मुक्ति मिले इस दिवाली पर
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ और लाखों खुशियाँ मिले इस दिवाली पर |
दीपावली का यह पावन त्यौहार, आपके जीवन में खुशियाँ लाये अपार
लक्ष्मी विराजमान हो आपके द्वार, शुभकामनायें आप हमारी करे स्वीकार |
दीपों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो, पटाखों की गूंज से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के ये दिवाली, हर तरफ खुशियों का मौसम हो |
Diwali Messages in Hindi
सोने और चांदी की बरसात निराली हो, घर का कोई कोना दौलत से ना खाली हो
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पर लाली हो, हँसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो |
खूब मीठे मीठे पकवान खाएं, सेहत में चार चाँद लगायें
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए है, आप उससे भी ऊपर जाएँ |
धन की वर्षा हो इतनी की हर जगह आपका नाम हो, दिन रात आपको ब्यापार में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी, ये दिवाली आपके लिए बहुत ख़ास हो |
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना, जीवन में नयी खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूलकर सबको गले लगाना |
दीपावली त्यौहार दीप का, मिलकर दीप जलाएंगे
सजा रंगोली से आँगन को, सबका मन हर्षाएंगे |
दीपावली त्यौहार दीप का, मिलकर दीप जलाएंगे
सजा रंगोली से आँगन को, सबका मन हर्षाएंगे
बम पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे
दीपावली त्यौहार मिला का, घर घर मिलने जायेंगे |
इस दिवाली जलाना हजारों दिए, खूब करना उजाला ख़ुशी के लिए
एक कोने में एक दिया जलाना जरुर, जो जले उम्रभर हमारी दोस्ती के लिए |
कह दो अँधेरे से कही और घर बना ले
मेरे घर में रोशनी का सैलाब आया है |
कुमकुम भरे क़दमों से आये लक्ष्मी जी आपके द्वार
सुख संपत्ति मिले अपार, दिवाली की हार्दिक शुभकामाएं करे स्वीकार |
दिए से दिए को जलाकर दीपमाला बनाओ, अपने घर आँगन को रौशनी से जगमगाओ
आप और आपके परिवार की दीपावली मंगलमय हो |
दिवाली हो खुशियों वाली तुम्हारी, और ये खुशियाँ हो प्यारी प्यारी
एक दिया मेरे नाम का जला लेना, अगर तुम्हे याद आये हमारी |
रोशन हो जहाँ, खुशियों का हो नाम
आने वाली है दिवाली और आपकी सबसे अच्छी हो शाम |
रोशन हो जाए घर आपका, सज उठे आपकी पूजा की थाली
दिल में यहीं उमंग है मेरे, खुशियाँ लाये आपके लिए ये दिवाली |
दिए की रोशनी से सब अँधेरा दूर हो जाए
कामना है की जो चाहो आप वो ख़ुशी मंजूर हो जाये |
दीप जलते रहे, मन से मन मिलते रहे
गिले शिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व में सुख शांति की प्रभात ले आये
ये दीपों का त्यौहार ख़ुशी की सौगात ले आये |
पटाखों के आवाज से गूंज रहा सारा संसार, दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार |
दीपावली आई तो रंगी रंगोली, दीप जलाये
धूम धड़का, छोड़ा पटाखा, जली फुलजड़ी ये सबको भाए
आप सबको दीपावली की शुभकामनायें |
पल पल सुनहरे फूल खिले, कभी ना हो काँटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे, दीपावली पर हमारी यही शुभकामना
जैसा दिया बाती का रिश्ता होता है वैसा रिश्ता बना लेते है
बन जाए एक दुसरे के लिए और इस दिवाली को खुशियों से सजा लेते है |
धन धान्य से भर जाए घर, हो वैभव अपार
खुशियों के दीपों से सज्जित, हो सारा संसार
आँगन विराजे लक्ष्मी, आओ करो सत्कार
आँगन में भर दे उजाला, यह दीपों का त्यौहार |
हर दम खुशियाँ हो आपके साथ, कभी दामन ना हो खाली
आपको हमारी ओर से हैप्पी दिवाली |
दीप जलते रहे जगमगाते रहे, हम आपको-आप हमें याद आते रहे
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी, आप फूलों की तरह मुस्कुराते रहे |
माँ लक्ष्मी आपको अपार संपत्ति और अच्छी सेहत का आशीर्वाद दे
इन्ही शुभकामनाओं के साथ
झिलमिल दीपों की आभा से प्रकाशित ये दिवाली
आपके घर में धन धान्य, सुख समृद्धि और इश्वर का उन्नत आशीर्वाद लेकर आये |
ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जालान, जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना, यह दिवाली बस खुशियों से मनाना |
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए, लिए साथ सीता मैया को राम जी है आये
हर शहर यूँ लगे मानो अयोध्या हो आओ, हर द्वार हर गली हर मोड़ पर हम दीप जलाये |
दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले
दिवाली की मिठाइयों से ज्यादा रिश्तो में मिठास बने
इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतने खुश हो
की हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका काम बने |
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो, पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी की कृपा बने रहे आप पर, इस दिवाली आप बहुत धनवान हो |
श्री राम जी आपके घर पर सुख की बरसात करे, दुखों का नाश करे
प्रेम की फुलजड़ी और अनार आपके घर को रोशन करे
रोशनी के दिए आपकी जिन्दगी में खुशियाँ लाये |
खुशियाँ हो ओवरफ्लो, मस्ती कभी ना हो लो
धन और शोहरत की हो बरसात, ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार |
बचपन की मीठी यादों से भरा त्यौहार, आतिशबाजी से भरा आसमान
मिठाइयों से भरा हुआ मुहं, दीयों से भरा घर और दिलों में उमंग
आप सभी को दिवाली की ढेर शुभकामना |
दीपक की रोशनी, पटाखों की आवाज
सूरज की किरणें, खुशियों की बोछार
चन्दन की खुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार |
हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले
जब तक ये रहे दुनिया, तब तक संसार चले
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग पग उजियलों में जीवन की ज्योति जले |
दीप से दीप जले तो हो दीपावली, उदास चेहरे खिले तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत, दिल से दिल मिले तो हो दीपावली |
खुशियों का पर्व है दिवाली, मस्ती की फुहार है दिवाली
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली, अपनों का प्यार है दिवाली |
प्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़ियाँ
प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुडियां
प्यार की बंसी बजे, प्यार की हो शहनाईया
खुशियों के दीप जले, दुःख कभी ना ले अंगड़ाईयां |
हर घर में हो उजाला, आये ना रात काली
हर घर में हो खुशियाँ, हर घर में ही दिवाली |
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार, परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा अपार धन की बौछार, ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार |
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारों ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये दिवाली, हमने तहे दिल से से ये पैगाम भेजा है |
दिवाली हो खुशियों वाली तुम्हारी, और ये खुशियाँ हो प्यारी प्यारी
एक दिया मेरे नाम का जला लेना, अगर तुम्हे याद आये हमारी |
दीपों से जीवन में आपके हर पल जगमगाहट हो
जीवन में सदा आपके खुशियों की खनखनाहट हो
माँ लक्ष्मी की आप पर कृपा रहे और होंठों पर आपके मुस्कराहट हो |
एक दिया दिवाली पर मोहब्बत के नाम जलाये
जिंदगी ने जो दी है खुशियाँ उसे जी भर के मनाएं
मुद्दतों बाद आज हम मिले है आपसे कुछ इस तरह
सारे ग़मों को भुलाकर हम तुम में खो जाए |
अँधेरा हुआ दूर रात के साथ, नयी सुबह आई दिवाली लेकर साथ
अब आँखे खोलो देखो एक मैसेज आया है, दिवाली की शुभकामनायें साथ लाया है |
आई आई दिवाली आई, साथ में ढेरों खुशियाँ लाई
धूम मचाओ मौज मनाओ, आप सभी को दिवाली की बधाई |
दिवाली की जगमगाती और दिव्य रोशनी
आपके जीवन के सभी रास्तों में आपका मार्गदर्शन करे |
सोने का रथ, चांदी की पालकी, बैठकर जिसमे लक्ष्मी माँ है आई
देने आपके परिवार को दिवाली की बधाई |
ह्रदय से देते है आपको दिवाली की शुभकामनायें
हर इच्छा हो आपकी पूरी, ईश्वर से है ये मेरी दुआएं |
मिले आपको सबकुछ इस जहाँ में, दीप आपके घर सदा जगमगाते रहे
दिवाली के दीयों का पावन ये त्यौहार, पड़ती रहे जीवन में आपके सुख की बौछार |
इस दिवाली हमारी कामना है की आपका हर सपना पूरा हो
और आप सफलता के ऊँचे मुकाम पर हो |
यहीं कामना है इस की दीपावली आपकी किस्मत चमके
आपके ऊपर हो माँ लक्ष्मी की कृपा और आपके घर खुशियाँ बरसे |
दीपों का उजाला, पटाखों का रंग, धुप की खुशबू, प्यार भरी उमंग
मिठाई का स्वाद, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार |
रंगोली से सजा हो आपका घर आँगन
दिवाली के त्यौहार सा जगमगाए आपका सारा जीवन |
दिवाली के दिए रोशन करे आपका घर द्वार
सफलता चूमे आपके कदम बारम्बार
इस शुभकामना के साथ मनाये आप दिवाली का त्यौहार |
हर घर में हो रोशनी, न हो किसी के घर में सुनी दिवाली
हर घर में आयें खुशियाँ, हर घर में मने खुशियों भरी दिवाली
दीपक की पवित्र ज्योति
आपको और आपके परिवार को हमेशा आलोकित करती रहे |
दीपावली में दीपों का दीदार हो और खुशियों की बौछार हो
इस दिवाली में यही कामना है की
सफलता आपके कदम चूमे और ख़ुशी आपके आसपास हो |
देवी महालक्ष्मी की कृपा से आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो
इस पावन मौके पर आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं |
याद आता है आपका दिलकश मुस्कुराना, कोई बात बुरी लगी हो तो दिल से मिटाना
हम आपका इस दिवाली करेंगे इन्तेजार, आकर बस एक दिया मेरे साथ भी जलाना |
इस पोस्ट Diwali Messages in Hindi हमने आपके लिए दिवाली के कुछ सुन्दर संदेशों को संगृहीत किया है | उम्मीद है आपको ये सभी सन्देश पसंद आये होंगे और आप इन्हें आगे शेयर करेंगे |
Read Also