Dosti Shayari in Hindi. दोस्ती एक ऐसी रिश्ता है जो हमारे जीवन को सुंदर और खुशीयों से भर देती है। यह एक आदर्श मित्रता का प्रतीक है| दोस्ती हमारी आत्मा का एक अद्वितीय अंग है जो हमें बुराईयों से बचाता है, हमारे दुःख और सुख में हमारे साथ रहता है और हमें हमारे सपनों की प्रेरणा देता है।
दोस्ती का अर्थ अच्छी तरह से समझने के लिए हमें इसके गहराईयों को समझना चाहिए। दोस्ती विश्वास, समर्पण और सहयोग पर आधारित होती है। दोस्त वह प्रेमी होता है जिसे हम अपने मन की बातें बता सकते हैं, जो हमें समझता है और हमारे साथ खुशियों और दुःखों को बाँट सकता है।
दोस्ती एक संबंध नहीं, बल्कि एक अनुभव है जो हमें समय के साथ विकसित होता है। एक सच्चा मित्र हमेशा हमारे साथ खड़ा होता है, चाहे जीवन के कितने भी कठिन समय क्यों न हों। एक सच्चा मित्र हमें समझता है और हमेशा हमारे लिए अच्छा चाहता है।
आज का हमारा ये पोस्ट Dosti Shayari in Hindi दोस्ती के नाम समर्पित है जिसमे आपको दोस्ती पर अनेक कोट्स, शायरी और स्टेटस पढने को मिलेंगे| पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़िए और अपने दोस्तों में तो जरुर शेयर कीजिये |
Table of Contents
Dosti Shayari in Hindi
तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास भी हो
हम जब भी आपकी दुनिया से जायेगे ए दोस्त हम तुम्हे इतनी खुशियां दे जायेगे
सच्चे दोस्त कभी गिरने नहीं देते न किसी कि नजरों में, न किसी के कदमों में
रिश्तो से बड़ी कोई चाहत नही होती और दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नही होती
दोस्ती का लम्हा ऐसा होता है जो कभी तनहा नहीं रहने देता
प्यार में भले ही जूनून है, मगर दोस्ती में सुकून है
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है इसीलिए आप जैसा दोस्त हमारे पास है.
ना किसी लड़की की चाहत, ना पढाई का जज्बा था बस चार पागल दोस्त थे और लास्ट बेंच पर कब्ज़ा था
हमारी यादे भले ही अधूरी रहेगी मगर हमारी दोस्ती हमेशा पूरी रहेगी
दोस्ती की हसीं मिठास जब साथ होती है तो ज़िन्दगी के हर संघर्ष से हम आसान होते हैं
Dosti Shayari in Hindi
ए दोस्त तेरी यारी के हम कायल हो गये तूने मारी सिटी और हम घायल हो गये
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना
खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना, लहू बनके मेरी नस-नस में बहना दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना, इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना
हम उस रब से गुजारिश करते हैं, तेरी दोस्ती की ख्वाहिश करते हैं हर जन्म में तेरे जैसा ही दोस्त मिले, तू मिले तो सही, वरना जिंदगी ही न मिले
भगवान् अगर दोस्त का रिश्ता ना बनाता, तो इंसान कभी यकीन ना करता कि अजनबी लोग अपनो से भी प्यारे हो सकते हैं
दोस्ती इम्तिहान नहीं एतबार मांगते है नजरें कुछ और नहीं बस दोस्त की खुशी मांगते है
सच्चे दोस्तो को सुख दुख की पहचान होती है तभी तो जमाने में दोस्ती महान होती है
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देख लो, करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देख लो बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग, जितनी बार चाहे आग लगा कर देख लो
स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो स्कूल खत्म होने के बाद उनकी याद बहुत आती है
दोस्ती के दर्द को क्या जानें वो जिसने कभी दोस्त का साथ नहीं छोड़ा हो
Dosti Par Shayari in Hindi
मांगी थी दुआ हमने रब से, मुझे दोस्त दो जो अलग हो सबसे उसने मिला दिया हमें आपसे और कहा संभालो इसे ये अनमोल है सबसे
तू मेरे दिल पे हाथ रख के तो देख मैं तेरे हाथ पे दिल ना रख दूँ तो कहना
लोग रूप देखते है, हम दिल देखते है लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है, लोग दुनिया मे दोस्त देखते है, हम दोस्तो मे दुनिया देखते है
दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का, दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है, दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का
दोस्ती से बड़ी कोई चाहत नही है, दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नही है जीवन में एक सच्चा दोस्त मिल जाए, फिर हमें जिंदगी से कोई शिकायत नही है
शुक्रिया ए दोस्त मेरी जिंदगी में आने के लिए, हर लम्हों को इतना खूबसूरत बनाने के लिए तू है तो हर खुशी पर मेरा नाम लिख गया है, शुक्रिया मुझे इतना खुश नसीब बनाने के लिए
कुछ तन्हा सी हो गयी है मेरी जिंदगी जब से इन हरामखोर दोस्तो से यारी हो गयी है
दोस्त एक भी होगा तो चलेगा पर Fake नहीं होना चाहिए
गुजरते दिनों की यही कहानी है शाम नयी, और यारी पुरानी है
जब मोहब्बत हाथ छोड़ देती है तब दोस्त ही कदम से कदम मिलाकर चलते हैं
Heart Touching Dosti Shayari in Hindi
जाने कौन सी दौलत है कुछ दोस्तों के लफ्जों में बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं
हमारी दोस्ती एक-दूजे से ही पूरी है वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल भी अधुरी है
वो ग्लास ही क्या जिसमे ड्रिंक छुट जाए वो यारी ही क्या जो एक लड़की की वजह से टूट जाए
कुछ मीठे पल हमेशा याद आते है, पलकों पे आंसू छोड़ जाते है कल कोई और मिले तो हमें न भूलना, क्योंकि दोस्ती के रिश्ते जिंदगी भर काम आते है
दोस्ती की हर शाम खुशी से भरी होती है दोस्तों के साथ होने से दुनिया से लड़ने की ताकत मिलती है
तुझमे और मुझमे फर्क है सिर्फ इतना तेरा कुछ कुछ हूँ मैँ, और मेरा सब कुछ है तू
दोस्ती का सफर ना कभी थकता है जो दिल से हो उसका नाम जुबां पर आता है
कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी, मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त, होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी
सच्ची दोस्ती बेजुबान होती है, ये तो आंखो से बयां होती है दोस्ती में दर्द मिले तो क्या, दर्द में ही दोस्ती की पहचान होती है
मेरी ताकत सिर्फ मेरे यार का ही सहारा है ए दोस्त तू इस जग में खुदा से भी प्यारा है
Heart Touching Dosti Shayari in Hindi
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएंगे अपने-अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे
अपनी जिंदगी के अलग असूल है यार की खातिर तो कांटे भी कबूल है
जब भी सुकून की बात आती है यार कुछ दोस्तों की बहुत याद आती है
दोस्ती वो नहीं जो ज्ञान देती है, दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती हैं, अरे सच्ची दोस्ती तो वो है, जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती हैं
एक दोस्त ने दोस्त से पूछा, दोस्त का मतलब क्या होता है, दोस्त ने मुस्कुराकर जवाब दिया, पागल एक दोस्त ही तो है, जिसका कोई मतलब नहीं होता और जहां मतलब वहां कोई दोस्त नहीं होता
सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे वो न कभी किसी की नजरों में गिरने दे, और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे
ना कोई Ex है, ना कोई Next है, ज़िन्दगी जीता हूं शान से क्योंकि मेरे लिए तो मेरे दोस्त ही बेस्ट है
उदास हो जाओ तो मेरी हँसी माँग लेना, अगर ग़म हों तो मेरी ख़ुशी माँग लेना रब आपको लम्बी उम्र दे जीने के लिए, एक पल भी कम पड़े तो मेरी जिंदगी माँग लेना
नाम छोटा है मगर दील बडा रखता हूँ, पैसो से इतना अमीर नही मगर अपने यारो के गम खरीदने की औकात रखता हूँ
अच्छा वक्त से ज्यादा अच्छा दोस्त अजीज रखो क्योंकि एक अच्छा दोस्त बुरे वक्त को भी अच्छा बना देता है
Friendship Shayari in Hindi
तेरी सच्चे यारी को ही मैंने रब का नाम दिया है इसीलिए तो मैंने तुम्हे सबसे गहरा दोस्त मान लिया है.
हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता, दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको, आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता
जो कोई समझ न सके वो बात है हम, जो ढल के नई सुबह लाये वो रात हैं हम छोड़ देते हैं लोग रिस्ते बनाकर यूँ ही, जो कभी न छूटे ऐसा साथ हैं हम
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखा दिया, मेरी खामोश दुनिया को जीना सिखा दिया कर्ज़दार हूं मैं उस खुदा का जिसने, मुझे तेरे जैसे दोस्त से मिला दिया
जो आसानी से मिले वो हैं.. धोखा , जो दिल से मिले वो हैं …प्यार जो मुश्किल से मिले वो हैं …इज्ज़त, मगर जो नसीब से मिले वो हैं …दोस्त
बच्चे वसीयत पूछते है ,रिश्ते हैशियत पूछते है वो दोस्त ही है जो मेरी खैरियत पूछते है
आज भी नादानियां की यादें ताजा कर लेता हूं मौका मिलते ही अपने यारो के साथ खेलता हूं
दोस्ती की लिए दिल तोड़ सकते है पर दिल के लिए दोस्ती नहीं
भले ही मेरे दोस्त कम है पर जितने भी है एटम बम है
दोस्ती का अर्थ होता है सच्चाई से जो दिल से होती है वो हमेशा बनी रहती है
Friendship Shayari in Hindi
वो दोस्त मेरी नजर में बहुत माएने रखते है वक़्त आने पर सामने जो मेरे आइने रखते है
खींच कर उतार देते है उम्र की चादर कम्बख्त ये दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते
दोस्ती का ये रिश्ता ना जाने कितने दिनों से है दोस्तों की महक ना जाने कितने दिनों से है
जिन्दगी में बहुत दोस्त आएंगे और बहुत दोस्त चले भी जाएंगे लेकिन वह स्कूल वाले दोस्त हमेशा याद आएंगे
किसे बताये तुम्हे कितना प्यार करते है, सोचते है कह दे पर कहने से डरते है कही दोस्ती का रिश्ता टूट न जाये हमारा, बस इसलिए हम चुप रहा करते है
दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर,बाते रह जाती है कहानी बनकर पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है, कभी मुस्कान तो कभी आँखों का पानी बनकर
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही, दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं, पर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं
याद करते हैं हम यारो की दोस्ती, यादों से दिल भर जाता है कल साथ जिया करते थे मिलकर आज मिलने को दिल तरस जाता है
इश्क़ ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया … जब में यहां हूँ तो तेरा क्या काम हैं ? तो दोस्ती ने मुस्कुराते हुए कहा , जहाँ तू नाकाम हैं , वहां मेरा ही नाम हैं
2 Line Dosti Shayari in Hindi
एक प्यारा सा दिल जो कभी नफरत नहीं करता, एक प्यारी सी मुस्कान जो कभी फीकी नही पड़ती एक एहसास जो कभी दु:ख नहीं देता और एक रिश्ता जो कभी खत्म नहीं होता
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो, करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देखलो बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग, जितनी बार चाहे आग लगा कर देखलो
एक जैसे दोस्त सारे नही होते, कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ, कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते
तुम जो कहती हो कि छोड़ दो अपने आवारा दोस्त को क्या तुम मेरे जनाजा उठा सकती हो?
भीड़ नहीं है मेरे पास लोगो की बस गिने चुने कुछ खास दोस्त है लाइफ में
जो दिल को अच्छा लगता है उसी को दोस्त कहता हूँ मुनाफा देखकर रिश्तों की सियासत नहीं करता
दुश्मन के सितम का खौफ नही हमको हम तो दोस्तो के रूठ जाने से डरते है
ए दोस्त, खुशियां तेरे जीवन में कभी कम नहीं होने देंगे तेरी आँखें ये कभी नम नहीं होने देंगे
फूलों-सा ताज़ा रहता है समां मेरा जब मिल जाता है ए-दोस्त साथ तेरा
2 Line Dosti Shayari in Hindi
दोस्ती का सफर है लंबा और खूबसूरत, जिसमें कुछ पल खुशी के और कुछ पल गम के होते हैं मगर दोस्ती का रिश्ता हमेशा मुस्कुरा के निभाया जाता है, क्योंकि दोस्ती का रिश्ता तो है दिल की दुआ जैसा
फर्क है दोस्ती और मोहोब्बत मे बरसो बाद मिलने पर दोस्ती सीने से लगा लेती है, और मोहब्बत नज़र चुरा लेती है
जी लो इन पलों को हस के जनाब फिर लौट के दोस्ती के पुराने दिन नहीं आते
दोस्ती का सफर इतना सुहाना होता है, जिंदगी बहुत से रंगों से भरी होती है, कोई सफ़र तो कोई मंज़िल होती है, लेकिन दोस्ती का सफ़र हमेशा यादगार होता है
रेत की जरूरत रेगिस्तान को होती है, सितारों की जरूरत आसमान को होती है आप हमें भूल न जाना, क्योंकी दोस्त की जरूरत हर इंसान को होती है
दोस्ती ऐसी होनी चाहिए लोग देखते ही बोले आ गए दोनो आज ना जाने कौन सा काण्ड करेंगे
खुदा ना करे मेरा दोस्त मुझसे रूठ जाए हम ऐसे दोस्त नहीं हैं जो लोगों की बातों में आकर टूट जाए
लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो, कल मे आज जैसी बात हो ना हो दोस्ती रहेगी हमेशा दिल में, चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो
दूर हो या पास दोस्ती भुलाई नहीं जाती और जिस खुशी में दोस्त साथ ना हो, वह खुशी मनाई नहीं जाती
कुछ दोस्त सीधे साधे भी अच्छे नही लगते और कुछ कमीने जान से भी प्यारे होते है
Dosti Quotes in Hindi
दोस्ती ऐसी होनी चाहिए कि एक स्कूल न जाए तो लोग पूछ ले, साथ वाला कहाँ है?
गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया
दोस्ती का रिश्ता है खास, जो दिल से जुड़ा होता है कभी न टूटने वाला रिश्ता है ये, क्योंकि दोस्ती का एहसास हमेशा साथ होता है
ऐसा नहीं कि शख्स अच्छा नहीं था वो जैसा मेरे ख्याल में था बस वैसा नहीं था वो
में उस रिश्ते से कोई रिश्ता नहीं रखता. जो मेरे दोस्त को मुझसे अलग करे
दोस्ती की हर एक बात अलग होती है, कभी किसी की जुबान से कभी किसी के आँखों से होती है दोस्ती की हर एक डगर अलग होती है, कभी मुश्किलों में तो कभी खुशियों के दिनों में होती है
न मिले किसी का साथ तो हमें याद करना, तन्हाई महसूस हो तो हमें याद करना खुशियाँ बाटने के लियें दोस्त हजारो रखना, जब ग़म बांटना हो तो हमें याद करना
महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती, इश्क में धोखा मिले तो जिंदगी खत्म नहीं होती अगर साथ हो जिंदगी में सच्चे और अच्छे दोस्तों का, तो फिर जिंदगी किसी जन्नत से कम नहीं होती
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही, दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं, पर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं
ऐ सुदामा मुझे भी सिखा दे कोई हुनर तेरे जैसा मुझे भी मिल जायेगा कोई दोस्त कृष्ण जैसा
Dosti Quotes in Hindi
छोटी सी जिंदगी में कुछ दोस्त हमे ऐसे मिल गए कुछ दिल में उतर गए तो कुछ दिल से उतर गए
उस दोस्त की दोस्ती पर दो लाइन में शायरी कैसे लिख दूँ? उसके लिए तो एक पूरी किताब भी कम पड़ जाएगी
बेशक दोस्त से फासला हो जाए मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना
फर्क तो अपनी अपनी सोच में होती है जनाब वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती
दोस्ती का एहसास दिल में उतर जाता है, जब आपके साथ बैठ कर वक़्त गुज़र जाता है दोस्ती का एहसास तब होता है, जब आपके बिना वक़्त गुज़र जाता है
तेरे गुस्से पर भी आज हमें प्यार आया है चलो कोई तो है.. जिसने इतने हक से, हमें धमकाया है
दोस्ती कब किससे हो जाए अंदाज़ा नहीं होता ये वो घर है जिसका कोई दरवाजा नहीं होता
दिए तो आंधी में भी जला करते हैं, गुलाब तो काँटों में ही खिला करते हैं खुशनसीब बहुत होती है वो शाम, जिसमे दोस्त आप जैसे मिला करते हैं
हर तरफ कोई कीनारा न होगा, गैरों का क्या अपनों का भी सहारा न होगा कर लो आजमाइश तुम सारी दुनियाँ की, मेरे जैसा कोई और दोस्त तुम्हारा न होगा
छोटी सी बात पर नाराज मत होना, भूल हो जाए तो माफ कर देना नाराज तब होना जब रिश्ता तोड़ देंगे, क्योंकि ऐसा तब होगा जब हम दुनिया छोड़ देंगे
हमारे साथ कुछ कीमती लोग रहते हैं जिन्हें हम प्यार से दोस्त कहते हैं
याद ऐसी करना जिसकी हद न हो, विश्वास इतनी करना कभी शक न हो इंतजार इतना करो की कोई वक़्त न हो, दोस्ती ऐसी करना जिसमे नफरत न हो
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं
Dosti Shayari in Hindi में दिए गए सभी शायरी और कोट्स आपको कैसे लगे हमें जरुर बताइए और पोस्ट पसंद आया हो तो इसे दोस्तों में जरुर शेयर करे |