55+ Ehsaan Faramosh Quotes in Hindi

Ehsaan Faramosh Quotes in Hindi. एहसान फरामोश एक ऐसा शब्द है जो आजकल अक्सर सुनने को मिलता है। यह उस इंसान को बताता है जो दूसरों के लिए कुछ करता है लेकिन उसका उसे याद नहीं रहता है। एहसान फरामोश के बारे में बहुत से लोगों के विचार अलग-अलग होते हैं। कुछ लोगों के लिए ये सिर्फ एक शब्द है तो वहीं कुछ लोग इस शब्द को बहुत ही गंभीरता से लेते हैं |

इस पोस्ट में हम आपके लिए एहसान फरामोशी से जुड़े कई कोट्स और शायरी लेकर आये है| उम्मीद है आपको ये पसंद आएंगे इसलिए इन्हें अंत तक जरुर पढ़े|

Ehsaan Faramosh Quotes in Hindi

Ehsaan Faramosh Quotes in Hindi

डूबे हुए को हमने बैठाया था अपनी नांव में यारों
और फिर नाँव का बोझ कहकर, हमें ही उतार दिया

तुम जियो या मरो किसी के लिए, कितना भी करो
किसी को फर्क नहीं पड़ता

हर वक्त काम आता रहा मैं जिनके
मेरे वक्त पे वो एहसान फरामोश निकले

जो लोग एहसान फरामोश होते हैं, उन लोगों पर अँधा विश्वास कभी नहीं करना चाहिए
और ना हीं उनकी बातों में आना चाहिए

किसी का किया एहसान कभी भूलो मत
और अपना किया एहसान कभी याद मत करो

हिचकियाँ आती हैं पर लेते नहीं वो मेरा नाम
देखना उन की फ़रामोशी को मेरी याद को

अपने गम को हंसी में छुपाना पड़ता है , न चाह कर भी उन बातों को याद करना पड़ता है
अकसर चाहता हूं कि न करूँ अब जिक्र उसकी, पर जब भी होती है धोखेबजों की
बात न चाह कर उसका जिक्र करना पड़ता है

मामले आएं है कई दिल दहला देने वाले
कई पराए मिले अपनों के भेष में खुद को अपने कहला देने वाले

जो लोग ख़ुदा की तरह लगते हैं
वही लोग अंत में एहसान फरामोश निकलते है

कुछ लोगो को कितना भी अपने बनाने की कोशिश कर लो
वो साबित कर देते है कि वो गैर ही

Ehsaan Faramosh Quotes in Hindi

कुछ लोग ऐसे होते हैं उनके लिए कितना भी करो
लेकिन वह करेंगे अपनी मन की ही

हमने अपना दिल, ज़िन्दगी, रूह सब उनके नाम कर दिया
पर दुःख तो तब हुआ जब उन्होंने कहा ऐसा भी क्या काम कर दिया

बेफिज़ूल ही हमने उसके लिए इतना कुछ किया
जो हमे कुछ भी नहीं समझता था।

मेरी जिंदगी के कई सारे लम्हे बेमिसाल दिये थे
मैंने उस एहसान फरामोश को अपने कई साल दिये थे

एहसान फरामोस लोगों के साथ कोई भावनात्मक जुड़ाव नहीं रखना चाहिए
क्योंकि ऐसा करना खुद को नुकसान पहुंचाना है

देख प्यास का कह कर उन्हें मदहोश न करना
पर याद दिलाना कि फ़रामोश न करना

इतनी मायाचारी कर कैसे लेते हो, अपनों से नफ़रत कर कैसे लेते हो
अरे हमें भी सीखा दो ये कला, की अपनों के लिए ही षडयंत्र रच कैसे लेते हो

ज़रा संभल कर चलना इन दुनिया के टेढ़े मेढ़े रास्तों पर साहब
अगर गिर गए तो लोग तुम्हे तो नहीं पर तुम्हारा फायदा उठा लेंगे

किसी के लिए कुछ भी करो लकिन
प्यार करंगे किसी गैर से ही

यहाँ सब पराए हैं, कोई अपना नहीं
यही सच है, ये कोई सपना नहीं

Ehsaan Faramosh Log Quotes in Hindi

Ehsaan Faramosh Log Quotes in Hindi

अगर जान लेते की वो एक दिन हमे यूँ पराया कर देंगे
तो सच कहते हैं जनाब उन्हें हम अपना बनाते ही नहीं

अजीब दास्ताँ है हमारी ज़िन्दगी की
जिन्हे भी हम अपना होने का मौका देते हैं, हमे वही धोका दे कर चौंका देते हैं

उनके पैरो में छाले थे, और हम मरहम लगाने वाले थे 
वो एहसान फरामोश निकले, उन्ही पैरो से हमें कुचलने वाले थे

सबसे ज्यादा एहसान फरामोश लोगों से मुलाकात
इश्क की राह में हीं होती है

तमाम रिश्ते फ़रामोश कर दिए तू ने
ताल्लुकात से अब फ़ाएदा नहीं है क्या

उस बेखबर की कोई खबर ना आई, जिसकी मुझे पल पल खबर होती थी
अहसास दिलाकर तोड़ा मेरे मन के भर्म को,
जो मेरी दुनिया होती थी मैं तो उसकाकभी कुछ था ही नही आज पता चला

अब फिर से किसी को दिल देकर आज़माना नहीं है
हम एक दफा देकर समझ चुके हैं भलाई का ज़माना नहीं है

एक शिकायत है भगवान् तुझसे, और शिकायत ये नहीं की तूने लोग क्यों बनाए
शिकायत ये है की इतने मतलबी क्यों बनाए

किसी के लिए कितना भी भला करो कम पड़ ही जाता है
वो तुम्हे पीछे अकेला छोड़ आगे बढ़ ही जाता है

उनके आगे झुक जाना हमारी सबसे बड़ी गलती थी
वो आज हमे रौंद कर आगे बढ़ गए हैं

Ehsaan Faramosh Log Quotes in Hindi

दिया हमने अपना सब कुछ उनको
बदले में मिली सिर्फ एहसान फरामोशी

एहसान फरामोश लोगों को पहचानना बहुत हीं ज्यादा कठिन होता है
क्योंकि ऐसे लोग अपना काम निकलने से पहले तक अपने असली चेहरे को छुपा लेते हैं

हर तरफ़ गुज़रे हुए वक़्त की ख़ामोशी थी
याद इक याद न थी सिर्फ़ फ़रामोशी थी

तुम कैसे समझोगे दर्द हमरा, तुमको तो रात में नींद आती हैं ना
किसी के लिए कितना भी करो कम ही लगता है

अगर दुनिया के लिए यही वफ़ा थी
तो ये वफाई की गलती बस आखिरी दफा थी।

मुझे हर कोई अपना दिखता है, पर मेरी तरफ कोई तभी देखता है
जब उसे मुझमे कोई फायदा दिखता है

आज का ज़माना ऐसा ही है साहब जिसे दिल से दुआ दो
वही तुम्हे जुबां से गाली देगा

किसी को खुदा मानो तो वो राक्षसों से भी बदतर व्यवहार करता है 
जिसकी सलामती की दुआ करो वहीं साला पीठ पीछे वार करता है

हम उम्मीदें नही रखते किसी से की कोई हमारे लिए कुछ करे
पर अच्छाई के बदले बुराई ही मिले तो तकलीफ जरुर होती है

बड़ा आदमी बनने के बाद किसी के एहसान को भूल जाना यह बताता है
कि वह व्यक्ति अच्छे चरित्र वाला नहीं है

Ehsaan Faramosh Shayari

Ehsaan Faramosh Shayari

जितने किए थे प्यार में अहद-ए-वफ़ा यहाँ
उन से वो अहद सारे फ़रामोश हो गए

जिंदगी में धोखे ऐसे ही नहीं मिलते साहब
इसके लिंए भी लोगों को भला करना पड़ता है

मेरे बाद अगर किसी को मुझ जैसा पाओ
तो मेरे बाद किसी के साथ मुझ जैसा मत करना

तेरे बाद हम किसी के ना हो पाएंगे
ना हस पाएंगे अकेले में ना किसी के सामने रो पाएंगे

जिसे हम सबसे अधिक अपना समझते है
आखिर में वही लोग हमे पराया समझते है

ये गले लगा कर जो झूठी जुबां से कहते हैं की प्यार करते है
तुम्हारे मुड़ते ही ये पीठ पर वार करते हैं

सभी रिश्तों को अच्छे से जान लिया है, हर एक इंसान को मेने पहचान लिया है 
जानता नहीं था में पहले ये शायद, किसी के लिए कितना भी करलो कम ही होता है 
इन नज़ारों को देख अब ये भी मेने मान लिया है। 

लुटा दिया सब कुछ जिन्हें अपना समझकर
मेरे बुरे वक्त पर उन्होंने ने मुझे गैर बना दिया

बर्बाद होने का सबसे आसान तरीका है कि
आप एहसान फरामोस लोगों पर एहसान करते जाइये

हम सच्ची मोहब्बत के दीवाने हैं
धोखेबाज की साजिश को नहीं जानते

बात साफ़ है इस ज़माने के गंदे खेल में सब कुछ माफ़ है

हमारे इश्क का खेल भी क्या निराला था
हमारे के लिए वो हमारी पूरी दुनिया थे, और हम उनके लिए कुछ भी नहीं

ये दुनिया किसी काम की हो ना हो पर
तुम्हे नीचा दिखने में और तुम्हारा फायदा उठाने का काम ये बखूबी करते हैं

उनके लिए तो सिर्फ हम एक प्यादे है
पता होने पर भी, प्यार के खेल में हमारे तो नेक इरादे है 

मैंने जो किया वो एहसान नही मेरी फितरत थी
पर तूने जो किया वो एहसान फरामोशी से कम नही

एहसान फरामोश लोग केवल अपने स्वार्थ को समझते हैं
बाकि किसी चीज की उन्हें कोई परवाह नहीं होती है

Ehsaan Faramosh Quotes in Hindi
Categories Sad

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap