30+ Emotional Friendship Quotes in Hindi | Friendship Quotes

Emotional Friendship Quotes in Hindi. दोस्ती जैसा रिश्ता शायद ही कोई हो, इसके जैसा एहसास शायद ही किसी और में हो | बचपन से लेकर आज तक हमने स्कूल, कॉलेज में जाने कितनी दोस्त बनाये होंगे, उनके साथ ना जाने कितने यादगार पल बिताये होंगे | उनमे से कुछ ख़ास दोस्त जरुर रहे होंगे जो आपकी जिंदगी में बहुत मायने रखते है |

 दोस्ती का रिश्ता ही कुछ ऐसा है जो सभी रिश्तों में सबसे अलग है, एक दोस्त ही है जिससे आप अपने मन की सारी बातें कर सकते है जिन्हें शायद आप किसी और के साथ नहीं कर पाते है | ये हमारे दोस्त ही होते है जो हमारे सारे सीक्रेट्स जानते है, ये दोस्त ही होते है जो हमारे अच्छे बुरे वक्त में हमारे साथ खड़े होते है |

वो लोग बहुत खुशनसीब होते है जिन्हें एक सच्चा दोस्त मिलता है | एक सच्चा दोस्त ही होता है जो हमारे हर अच्छे बुरे समय में साथ देता है, चाहे वो कॉलेज में फाइट हो, जेब में कडकी के दौरान पैसें देने हो या फिर जिंदगी में बुरा वक्त आने पर हमारा हाथ थामना हो |

आज का हमारा ये पोस्ट Emotional Friendship Quotes in Hindi ऐसे ही दोस्तों के नाम है | अगर आपको भी कभी अपने दोस्तों की याद आये तो फिर इन कोट्स को पढ़ लीजिये और हो सके तो इन्हें अपने दोस्त को जरुर शेयर करे, उसे इन कोट्स को पढ़कर काफी अच्छा लगेगा, जो आपकी दोस्ती को और मजबूत करेगा |

Emotional Friendship Quotes in Hindi

Emotional Friendship Quotes in Hindi

न जाने सालों बाद कैसा समां होगा, हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों में, जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों में

एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते , कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ, कौन कहता है तारे जमीं पर नहीं होते

डरते है आग से कही जल ना जाये, डरते है ख्वाब से कही टूट ना जाए
लेकिन सबसे ज्यादा डरते है आपसे, कही आप हमें ना भूल जाए

चाँद की दोस्ती रात से सुबह तक, सूरज की दोस्ती सुबह से शाम तक
पर हमारी दोस्ती, पहली मुलाक़ात से आखिरी सांस तक

Emotional Friendship Quotes in Hindi 1

एक पहचान हजारों दोस्त बना देती है, एक मुस्कान हजारों गम भुला देती है
जिंदगी के सफ़र में संभाल कर चलना, एक गलती हजारों सपने जलाकर रख देती है

गुनाह कर के सजा से डरते है, जहर पीकर दवा से डरते है
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं है हमें, हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते है

शायद फिर वो तक़दीर मिल जाए, जीवन के वो हसीं पल मिल जाए
चल फिर से बैठें क्लास की वो लास्ट बेंच पे, शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाए

दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना, हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना
मेरी तो ख़ुशी दोस्तों से ही है, मैं खुश हूँ या नहीं तुम मुस्कुराते रहना

Friendship Quotes in Hindi

दोस्ती सिर्फ पास होने का नाम नहीं
अगर तुम दूर रहकर भी हमें याद करो, इससे बड़ा हमारे लिए कोई इनाम नहीं

मुझे फिर से आपस का प्यार लौटा दो
मुझे फिर से वापस मेरा यार लौटा दो

मरते वक़्त एक दोस्त ने लिखी दिल को चीर देने वाली बात
मुझे जल्दी मत जला देना, मेरे दोस्तों को लेट आने की आदत है

धागे अपने रिश्तों के टूटने नहीं देंगे, साथ इस दोस्ती का नहीं छुटने देंगे
हमें नहीं आता मनना किसी को पर दिल से कहते है, आपको कभी रूठने नहीं देंगे

Friendship Quotes in Hindi

मिलावट भरी दुनिया में सच्ची दोस्ती कहाँ मिलती है
एक तेरी वजह से ही तो, मेरी ये खोज यही ख़त्म होती है

लोग पूछते है इतने गम में भी खुश क्यों हो
मैंने कहा दुनिया साथ से ना दे, मेरा दोस्त तो साथ है

चार पैसों को पाने के चक्कर में
मेरे दोस्त और दोस्ती कही खो कर रह गयी

दोस्ती वो नहीं जो जान देती है, दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है, जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है

Emotional Friendship Quotes in Hindi

बेशक थोडा इन्तेजार मिला हमको, पर दुनिया का सबसे हंसी यार मिला हमको
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की, दोस्ती में वो प्यार मिला हमको

ना मेरी नियत बुरी थी, ना उसमे कोई बुराई थी
सब मुकद्दर का खेल था, बस किस्मत में जुदाई थी

कभी याद आये तो एक बार कहना, आंसू बन के आँखों से ना बहना
दोस्त ना सही अजनबी ही रहना, पर कभी अलविदा ना कहना

किस हद तक जाना है ये कौन जानता है, किस मजिल को पाना है ये कौन जानता है
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो यारों, किस रोज बिछड़ जाना है ये कौन जानता है

Emotional Friendship Quotes in Hindi

जिंदगी में कुछ दोस्त अपने बन जाते है, कुछ दिल में तो कुछ आँखों में बस जाते है
कुछ दोस्त धीरे से अलग भी हो जाते है, पर हम जो है सबको दिल से चाहते है

कुछ उलझे हुए सवालों से डरता है दिल, ना जाने क्यों तन्हाई में बिखरता है दिल
किसी को पाना कोई बड़ी बात नहीं, बस दोस्तों को खोने से डरता है दिल

तू दूर है मुझसे और पास भी है, तेरी कमी का एहसास भी है
दोस्त तो हमारे लाखों है इस जहाँ में, पर तू प्यारा भी है और ख़ास भी है

भूलना चाहोगे तो भी याद हमारी आएगी, दिल की गहराई में हमारी तस्वीर बन जायेगी
खोजने चले हो हमसे बेहतर दोस्त, तलाश हम से शुरू होकर हम पर ख़त्म हो जायेगी

Friendship Quotes in Hindi

ख्वाबों से हकीकत तक साथ चलने वाला हो
एक ऐसा दोस्त हो जो तुम्हे तुमसे ज्यादा समझने वाला हो

सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देख लो, कर के यकीं मुझपे मेरे पास आकर देख लो
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग, जितनी बार चाहे आग लगा कर देख लो

आज खुदा ने फिर पूछा, तेरा हँसता चेहरा उदास क्यूँ है
जिसके पास तेरे लिए वक़्त नहीं है, वो ही तेरे लिए ख़ास क्यूँ है

तुम लोगों की कमी अधूरी याद सी लगती है
दोस्तों के बिना जिन्दगो बेकार सी लगती है

Friendship Quotes in Hindi

दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है, दोस्ती गहरी हो तो सबको भाति है
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है, पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो तो इतिहास बनाती है

दोस्त ऐसा हो जो हमें अपना मान सके, दिल में छुपे दर्द को एक पल में पहचान सके
चल रहे हो जब तेज बारिश में हम, चेहरे की बूंदों पर आंसुओं को पहचान सके

खामोशियों में धीमी सी आवाज है, तनहाइयों में भी एक गहरा राज है
मिलते नहीं सबको अच्छे दोस्त यहाँ, आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज है

दोस्ती न कभी इम्तेहान लेती है, दोस्ती न कभी इम्तेहान देती है
दोस्ती तो वो है जो बारिश में भीगे हुए चेहरे पर भी आंसुओं को पहचान लेती है

Emotional Friendship Quotes in Hindi

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे
अपने अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे

मेरी दोस्ती के सारे एहसास ले लो, दिल से प्यार के सारे जज्बात ले लो
नहीं छोड़ेंगे साथ तुम्हारा, चाहे इस दोस्ती के इम्तेहान हजार ले लो

सच्ची दोस्ती बेजुबान होती है, ये तो आँखों से बयाँ होती है
दोस्ती में दर्द मिले तो क्या, दर्द में ही दोस्ती की पहचान होती है

तेरी दोस्ती की आदत सी पड़ गयी है मुझे, कुछ देर तेरे साथ चलना बाकी है
शमशान में जलता छोड़कर मत जाना, वरना लोग कहेंगे रुक जा अभी तेरा यार का दिल जलना बाकी है

Emotional Friendship Quotes in Hindi

दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर, बातें रह जाती है कहानी बनकर
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है, कभी मुस्कान तो कभी आँखों का पानी बनकर

खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना, लहू बनकर मेरी नस नस में बहना
दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना, इसलिए दोस्त को कभी अलविदा ना कहना

भगवान् पे भरोसा है तो भगवान् साथ है, अपनों पर भरोसा है तो दुआ साथ है
जिंदगी से हारना मत ए दोस्त, जमाना हो ना हो ये दोस्त तेरे साथ है

कुछ रिश्ते रब बनाता है, कुछ रिश्ते लोग बनाते है
पर कुछ लोग बिना किसी रिश्ते के रिश्ते निभाते है, शायद वो ही दोस्त कहलाते है

उम्मीद है आप सभी को 30 Emotional Friendship Quotes in Hindi पसंद आये होंगे, अगर आपका भी कोई करीबी दोस्त है जो आपके लिए मायने रखता है तो आप भी इन कोट्स से उसे एहसास करा सकते है की वो आपका कितना करीबी और प्यारा दोस्त है |

Emotional Friendship Quotes in Hindi

Leave a Comment

1 Shares
Copy link
Powered by Social Snap