Fake Friendship Quotes in Hindi. दोस्त ऐसे होने चाहिए की जब आप मुसीबत में हो तो वो सब कुछ छोड़ छाड़कर आपकी मदद के लिए आ जाये | दोस्त को जब कोई परेशानी हो तो उसके दोस्तों का हाथ उसके कंधे पर हो ऐसी दोस्ती हर कोई चाहता है | लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता है, कई बार हम ऐसे दोस्त बना लेते है जो मुसीबत के वक्त आपको अकेला छोड़ देते है | जब आपको उनकी सबसे ज्यादा जरुरत होती है तभी वो आपका साथ छोड़ देते है | ऐसे परिस्थिति में उस इंसान को कैसा महसूस होता है ये सब आपको इस पोस्ट में पढने को मिलेगा |
Table of Contents
Fake Friendship Quotes in Hindi
कोई दोस्त हाल नहीं पूछता अब मुझे तकलीफ में देखकर शायद खुश है मेरे दोस्त मुझे तकलीफ में देख कर
एक असली दुश्मन एक नकली दोस्त के मुकाबले लाख गुना ज़्यादा बेहतर है
इतिहास को आज़माइश पर रखा था हमने कर्ण सी दोस्ती तो निभाई, मगर इस दफा भी दुर्योधन ही मिले
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त मजा तो तब है जब वक्त बदले पर यार ना बदले
टूट जाता है गरीबी में वो रिश्ता जो ख़ास होता है हजारों यार बनते है, जब पैसा पास होता है
इतने वार दुश्मन नहीं कर पाते पीठ पर जितने दोस्त कर जाते हैं, सच्ची दोस्ती की उम्मीद पर
दंग रह गया मैं मेरे दोस्तों की ये खामी देख कर खुश थे वो सभी मेरी नाकामी देख कर
अब दोस्ती के लिए सिर्फ मैं ज्ञान दूंगा कोई ऐसा दोस्त ही नहीं, जिस पर मैं जान दूंगा
ए मतलबी रिश्ते क्यों दोस्ती का नाम खराब कर रहा है तू
मेरे बुरे वक्त तेरा दिल से शुक्रिया तेरी वजह से जाना मैंने अपना कौन है
Fake Friendship Quotes in Hindi
वो दोस्त जो जान बनते थे मुसीबत आने पर फिर से अनजान बन गए
जिस दोस्ती पे मैंने सब कुछ लुटा दिया मेरे उसी दोस्त ने मुझको दगा दिया
यूँ मेले से मुखौटे तो सबने ख़रीदे हैं मगर कुछ तो ऊपर से ही साथ अपने लायें हैं
बहुत हमदर्दी जताते हैं सब, उनकों ये नहीं पता कि हम उनके हर एक चाल से वाकिफ है, बस दिखावे का फीकर करते हैं सब
ये कलयुग है जनाब यहां झूठे को मौका और सच्चे को धोखा दिया जाता है
अगर दोस्त ढूंढ़ रहे हो तो सच्चे दोस्त ढूंढो मतलबी वाले दोस्त तो तुम्हे खुद ही ढूंढ लेंगे
दोस्ती तो सब करते है लेकिन कोई दिल से निभाता है, तो कोई दिमाग से खेलता है
रिश्ता दोस्ती का हो या मोहब्बत का नकली नहीं मजबूत होना चाहिए
जब मुसीबत की घडी आयी तो पता चला ये जो भाई कहता था, वो कही नहीं मिला
जो अपने दोस्त की बुराई को शौक से सुनता हो वो दोस्त कभी दोस्त नही होता
Fake Friends Quotes in Hindi
जहां बस्ती है दिलों में दोस्ती उस नगरी में क्या कर रहा है तू
हम तो आज भी उसे गलत कहने से कतराते हैं ना जाने कैसे वो सबसे हमें गलत बताते हैं
सच्चाई तो मैंने बस दुश्मनी के रिश्ते में देखी है दोस्ती तो हर जगह बस झूठी नज़र आई है
अपने काम, कर्म, कथन और अपने मित्र के प्रति सदैव सच्चे रहिये
मैंने अपनी जिंदगी के कई बेमिसाल दिए उस धोखेबाज को न जाने मैंने कितने साल दिए
मैंने तो तुझे जान ही समझा थे मेरे दोस्त क्या पता था, तूने मुझे कभी अपना नहीं समझा
जिन्दगी के रंगमंच में अदाकारी क्या खूब निभाते हो सामने वफा, पीछे दगा, मेरे दोस्त….ऐसा हुनर कहाँ से लाते हो
अरसा गुज़र गया, नए ज़ख्म नहीं मिले चल कर पता करूं, मेरे दोस्त गएँ किधर
मेरे पास नकली दोस्तों के लिए वक़्त नहीं है सच्ची दोस्ती निभानी हो तो रहो,वरना दूर रहो
आपकी सफलता की क़ामयाबी मात्र से ही आपके कुछ मित्र आपके दुश्मन बन जाते हैं
Fake Friends Quotes in Hindi
रातों को तकिया भिगोया है, कोई जग ना जाए इसलिए खुद को पकड़ के खुद को ही चुप कराया है प्यार से दूर दूर का वास्ता नहीं, मैंने तो अपने दोस्ती में भी धोखा खाया है !
वो कैसा यार था मेरा पता नहीं वक़्त के साथ वो भी मुझे भूल गया
इन धोखेबाज़ दोस्तों से हमेशा दूर रहता हूँ इसलिए आज कल मैं अकेला ही रहता हूँ
वो सिनियर से दोस्त बनी, दोस्त से बहुत अच्छी दोस्त बनी फिर अचानक अजनबी बन गई
मैंने कई दोस्त खो दिए जब मैंने उन्हें पहले फ़ोन नहीं किये
बड़ी इज्जत देता हूँ, उन गद्दार यारो को बहुत-कुछ जाना, है उनसे धोखे खा-खाकर
दोस्ती पर से भी भरोसा उठ गया मेरा जब किसी दोस्त ने पहचानने से इंकार किया
नजरअंदाज करना पड़ा वो घाव, खंजर मेरे अपनों के हाथ मे जो था
दोस्ती के लिए जान भी हाज़िर है मेरे दोस्त बस मेरे उस जान की कीमत समज़ना
दुनिया का सच यही है, जब आप दर्द में होंगे आपके आसपास कोई नहीं होगा जो यारी दोस्ती की कसमें खाने वाले लोग हैं, कोई साथ नहीं देगा आप पूछोगे उनसे वो बहाना बना देंगे
Selfish Fake Friendship Quotes in Hindi
मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना क्योंकि मेरी दुश्मनी का नुकसान सह नहीं पाओगे
मैंने कोई दोस्त नहीं खोया, मुझे बस अहसास हो गया की मेरा कोई दोस्त कभी था ही नहीं
निगाह-ए-नाज़ की पहली सी बरहमी भी गई मैं दोस्ती को ही रोता था दुश्मनी भी गई
कभी औकात तो कभी किसी की जात देखता हैं आज कल दोस्त बनने से पहले दोस्त यही देखता हैं
तुम्हारे दोस्त तुम्हारे साथ इसलिए नहीं क्यूंकि वो तुम्हे चाहते है बल्कि इसलिए साथ है क्यूंकि वो तुम से चाहते हैं
वो दोस्त थे मेरे ऐसा उनका कहना था असल में दुश्मनों ने दोस्ती का नकाब पहना था
बड़ी इज्जत देता हूँ, उन गद्दारों यारो को बहुत-कुछ जाना है उनसे धोखे खा-खाकर
जब दुःख के बादल जिंदगी में आये तो पता चला की कौन दोस्त सच्चा हैं और कौन दोस्त मतलबी
प्यासी ये नजरें तरसती रहती है, तेरी याद में हमेशा झरती रहती है हम तेरी यादों मे डूबे रहते है, और ये स्वार्थी दुनियां हम पर हंसती रहती है
मेरे बुरे वक़्त में मुझे छोड़ कर जाने लगे वो मतलबी दोस्त अपनी औकात दिखने लगे
Selfish Fake Friendship Quotes in Hindi
दोस्त बनकर जो धोखा दे उससे बड़ा कोई दुश्मन नहीं हो सकता.
कोई ज़रुरत नहीं है नकली दोस्तों को बेनकाब करने की वक़्त आने पर वो खुद ही अपना नकाब उतार देंगे
दोस्ती निभाना हो या दुश्मनी हम दोनों में ही माहिर है
तपाक से न हाथ मिलाया करो, ज़रा फासले से भी मिला करो तजुर्बा दोस्तों के दोनों चेहरों का है, बुजुर्गों की बात मान लिया करो
मतलबी है ये जमाना सारा और मतलब का है ये पल दो पल का याराना
तुमको शायद याद नहीं, इक वादा तुमने भी किया था हां गलत हूँ मैं, तो गलत ही सही, दोस्ती तोडने का इरादा तुमने भी किया था
जो दोस्ती केवल मतलब के लिये होती हैं वो ज्यादा देर तक नहीं टिकती
सच्चा दोस्त आपकी बुराई आपके मुंह पे करेगा, और एक नकली दोस्त आपकी बुराइयों की भी तारीफ़ कर के अपना मतलब साधेगा
हम तेरी तरह धोकेबाज़ नहीं सच्ची दोस्ती निभाना जानते है
कोई ना पहचान पाया कुछ अंधे थे, कुछ अंधेरे में थे
Fake Friendship Shayari in Hindi
किसी को क्या हि पता, तुम्हारा कोई अच्छा दोस्त नहीं या तुम किसी के अच्छे दोस्त बन नहीं पाए
सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते ना किसी की नजरों में, ना किसी के कदमों में
अपनी ये झूठी बातें रहने भी दे ऐ दोस्त तेरे चेहरे का मुखौटा है कब का गिर चुका
झूठ बोलकर दोस्त बनाने से सच बोलकर दुश्मन बनाना बेहतर है
जरा संभलकर कदम रखिए, कुछ लोग बेसब्री से आपकी गलती का इंतजार कर रहे हैं
किसी को क्या हि पता, तुम्हारा कोई अच्छा दोस्त नहीं या तुम किसी के अच्छे दोस्त बन नहीं पाए
दोस्त सच्चे वही होंते, जो गलत करने और धोखा में पड़ने से बचाते हैं बाकी सब, बर्बादी चाहने वाले दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं
दोस्ती एक दिखावा है जो तब तक चलता है जब तक उनका काम तुम से चल रहा होता है
नकली लोगों से कभी मदद मत लेना ये मदद के बदले जीवन भर की खुशियों को जलाने का काम करते हैं
दोस्ती का मतलब अब कुछ नहीं रह गया क्योंकि अब दोस्त ही मतलबी हो गए हैं
Fake Friendship Shayari in Hindi
कौन Real Friend है और, कौन Fake Friend है ये तो जरूरत पड़ने पर ही पता चलता है
अब ना मैं हूं ना बाकी है ज़माने मेरे, हैं मशहूर फिर भी शहर में फसाने मेरे हैं जिंदगी तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे, अब भी मौजूद है कई दोस्त पुराने मेरे
कौन दोस्त है और कौन दुश्मन ये चेहरे या फिर बातें नहीं सिर्फ वक़्त बताता है
कितने भोले होते है वो दोस्त, जो यारी के उसूलों से भी अनजान होते हैं खुद धोखेबाजी करते है और, यार के चेहरे पर उदासी का कारण पूछते हैं
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त मजा तो तब है जब वक्त बदले पर यार ना बदले
अपनो के ताने, दोस्तों के बहाने, और गम भरे गाने जरुरत पड़ने पर बस यही सुनाई देते हैं दोस्त
जो लोग आपको हर बार मुश्किलों में अकेला छोड़ दे उन्हें फेक फ्रेंड्स मानने में जरा भी देर नहीं करनी चाहिए
वो दोस्त कहते थे खुद के मेरा पर वक़्त आने पर गायब हो गए
कौन सही दोस्त है, और कौन गलत दोस्त है ये तो जरुरत पड़ने पर ही पता चलता है
किसके मन में कितना जहर है मेरे लिए सब पता है यूं बेवजह अच्छा बनने का दिखावा मत करी
Fake Friendship Status in Hindi
बुरे वक़्त में भी एक अच्छाई होती है जैसे ही ये आता है, फ़ालतू के दोस्त विदा हो जाते है
दोस्ती में गद्दारी नहीं और गद्दारों से दोस्ती नहीं
दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे निभाता कोई नहीं बस दिखता है
इस साल का सफर कुछ यू जा रहा कुछ अपने अनजान हो जा रहें, कुछ अनजान अपने हो जा रहें
दोस्त तो बहुत बनाए मगर, दोस्ती किसी से नहीं मिली
नकली दोस्तों के साथ से बेहतर असली दुशमन होता है क्यूंकि आप दुशमन के लिए तो तैयार रहते हो, मगर नकली दोस्त के लिए नहीं
ये कलयुग है जनाब यहां झूठे को मौका और सच्चे को धोखा दिया जाता है
मुसीबत में साथ देने वाला दोस्त चाहिए मुसीबत में फंसा देख मजा लेने वाला नहीं
कुछ बोलने से पहले, बहुत कुछ सोचना पड़ता है क्योंकि दुनिया अब दिल से नही, दिमाग से रिश्ते निभाती है
वो मेरा दोस्त इस कदर बेमन था की ज़रूरत पड़ने पर ही गायब हो गया
Fake Friendship Status in Hindi
मेरे बुरे वक्त में मेरी कमियाँ गिनाने लगे है मतलबी दोस्त, दोस्ती का मतलब समझाने लगे है
एक झूठा दोस्त रखने से अच्छा है एक कुत्ता ही पाल हो वो वफादार होगा
उल्फत बदल गयी कभी नियत बदल गयी, नकली जब हुए तो फिर सीरत बदल गयी अपना गुनाह दूसरो के सिर पर डालकर, कुछ लोग सोचते है असलियत बदल गयी
कुछ मतलबी लोग, दोस्ती को सिर्फ हेल्पलाइन नंबर समझते हैं जब जरूरत पड़ी तो कांटेक्ट कर लेते हैं, जब जरूरत ना पड़े तो भूल जाते है
ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है यहाँ अपने तो असली में हैं, पर उनका अपनापन दिखावे का है
भले ही कितना ही कीमती लिबास पहन लो लेकिन एक बात ध्यान रखना, घटिया किरदार कभी छुपता नहीं
जब दोस्ती के रिश्ते कोई दिल नहीं बल्कि दिमाग से निभाने लगे तो उंनसे किनारा करने में ही भलाई होती है
झूठ बोलकर दोस्त बनाने से बेहतर है सच बोलकर दुश्मन बना लिया जाए
आज भी नहीं भुला पाई वो यारी पर शायद उनकों हमारी दोस्ती क्या, हम भी याद नहीं है
आपका कोई दोस्त अगर सिर्फ शहद में लिपटी बातों से आपको खुश करता रहता है तो सावधान रहें, वो आपका दोस्त नहीं बल्कि सबसे बड़ा दुशमन है
वक्त-वक्त की बात है, वर्ना हम भी कभी खास थे चले गए कुछ लोग जिंदगी से, जो कहते थे देखना हम हमेशा तेरे साथ है
इरादों में अभी भी क्यों इतनी जान बाकी है, तेरे किये वादों का इम्तिहान अभी बाकी है अधूरी क्यों रह गयी तुम्हारी यह बेरुखी, अभी दिल के हर टुकड़े में तेरा नाम बाकी है
हम खामोश हैं क्योंकि दोस्ती की कसम खाई थी कभी, वरना झूठ और फरेब को अपने दिल तो क्या मोबाइल के कॉन्टैक्ट लिस्ट में भी जगह नहीं देते हम
उम्मीद है आप सभी को हमारा ये पोस्ट Fake Friendship Quotes in Hindi पसंद आया होगा | पोस्ट को ज्यादा से क्यादा लोगों में शेयर जरुर करें |