Funny Love Quotes in Hindi.प्यार में हंसी मजाक ना हो तो प्यार बोरिंग सा लगने लगता है| प्यार में दोनों प्रेमियों के बीच हंसी मजाक के पल होने बहुत जरुरी है| आज का हमारा ये पोस्ट भी इसी टॉपिक पर है जिसमे आपको प्यार पर हंसी मजाक से सम्बंधित कोट्स, स्टेटस और शायरी पढने को मिलेगी|
कहते हैं प्यार में भूख प्यास सब मिट जाता है तो ये lovers Restaurant में कबड्डी खेलने जाते हैं क्या
सबको शादी जरूर करनी चाहिए जिन्दगी में खुशियाँ ही सब कुछ नही होती
देखो जानू तुम सही सही बात किया करो ऐसा गायें भैसों की तरह hmm hmm मत किया करो
मेरे महबूब के चेहरे पर pimple निकल आये हैं पहले से ही थे वो चाँद, अब तो सितारे भी संग लाये हैं।
पागलपन और जुनून तो आज भी वही हैं बस उसके भाई को देखकर सब ठीक हो जाता हैं
तम्मन्ना थी की तेरे हाथों का रुमाल बनु लें तेरे जुकाम ने मेरा इरादा बदल दिया
एक दिन आर्यभट्ट मेरी गर्लफ्रैंड गिन रहा था तब उसने शून्य की खोज करी थी
बुझ गया है तेरे हुस्न का हुक्का ऐ सनम हम हैं कि फिर भी गुड़गुड़ाएँ जा रहे हैं।
मैं प्यार लिखता रहा वो प्याज पड़ती रही एक शब्द ने मेरी मोहब्बत को सलाद बना दिया
तीन तलाक के बाद सुप्रीम कोर्ट को love you as a friend पर भी सुनवाई करनी चाहिए
Funny Love Quotes in Hindi
गर्लफ्रेंड ऐसी बनाओ जो हमारे दिल की बात वैसे समझे जैसे मेडिकल स्टोर वाला डाॅक्टर की राइटिंग समझता है
पढ़ी लिखी मिली मुझे एक ऐसी परी, जैसे ही पढ़ने को दिया I Love You मिमियाते हुए फेल हो गई बकरी
हर किसी को एक बार तो प्यार करना ही चाहिए ताकि उसको पता चल सके कि प्यार क्यों नहीं करना चाहिए
जैसे ही बीवी कहती हैं सोच रही हूँ मायके हो आऊँ टिंडे की सब्जी भी पनीर लगने लगती हैं
मैं तेरे इश्क़ में आतंकवादी बन जाऊं तुझे बाहों में लेकर बम से उड़ जाऊं
ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डालना होता अब कैसे पता करूँ कि कौनसी वाली याद कर रही हैं
घड़ी डिटर्जेंट से भी बत्तर हो गई है जिंदगी लोग इस्तेमाल तो करते हैं, पर विश्वास नहीं करते
सुबह-सुबह फेसबुक, ट्विटर और व्हट्सएप पर 3-4 किलोमीटर तक उंगलियाँ खिसकाना इसे भी मॉर्निंग वाक ही माना जाना चाहिए
एक सफल व्यक्ति वही है जो बीवी के खर्चे से ज़्यादा कमा सकें और एक सफल औरत वही है जो ऐसे व्यक्ति की खोज कर सकें
आजकल के हर आशिक की अब तो यही कहानी हैं मजनू चाहता हैं लैला को, लैला किसी और की दीवानी हैं
Girlfriend Funny Love Quotes in Hindi
मत देख ऐ हसीना मुझको यु हँसते हँसते मेरे दोस्त बड़े नालायक हैं, कह देंगे भाभी नमस्ते
गिटार सिखा था जिस को पटाने के लिए आज ऑफर आया हैं उसकी शादी में बजाने के लिए
अंग्रेजी की किताब बन गई हो तुम पसंद तो आती हो, पर समझ् में नही
अंत में लिखी हैं दोनों की बर्बादी आशिक़ हो या हो आतंकवादी
Gf को तो लोग यूँ ही बदनाम करते है तकलीफ तो उसका Best Friend देता है
कल करे सो आज कर आज करे सो अब सबकी GF बन गई मेरी बनेगी कब
दिल और दिमाग जिद पर अड़े हैं दोनों एक ही लड़की के पीछे पड़े हैं
प्यार हो तो Bluetooth के जैसा पास रहे तो Connected दूर गये तो “searching for new device
कुछ लोगों को मोहब्बत का ऐसा नशा चढ़ता है की शायरी वो लिखते हैं दर्द पूरा फेसबुक सहन करता है
बड़े सुकून से जी रहा हूँ ग़ालिब एक तंग करने वाली ही दे दे मालिक
Funny Love Status in Hindi
क्या फायदा ऐसी मोहब्बत का कि मैं उदास रहूँ और तू सोया रहे..
पहले सब्र का फल मीठा होता था लेकिन अब सब्र के फल की कहीं और शादी हो जाती हैं
उसने कहा बदल गए हो तुम मेने कहा सॉफ्टवेयर अपडेट हुआ है
प्यार ऐसे आलसी इन्सान से करो जो छोड़ कर जाने की सोच से ही थक जाये
मैंने उसको दिल दे दिया जब की ज़रुरत उसको दिमाग की थी
जब किस्मत में ही न हो कोई परी तो फिर किस बात की 14 फरवरी
वो जब तक गर्लफ्रेंड थी तब तक जान थी शादी के बाद तो जानलेवा हो गयी
जिस लड़की को शादी से पहले पूरा खानदान देखने जाता है शादी के बाद वो अकेली ही पुरे खानदान को देख लेती है
20 वीं सदी की गर्लफ्रेंड होती थी रोमांटिक 21 वीं सदी की गर्लफ्रेंड होती है ड्रामेटिक
ये आशिक़ लोग भी कमाल के होते हैं, दिन में नेटवर्क पकड़ने के चक्कर में घर के बाहर जाते हैं और रात को वही नेटवर्क ब्लैंकेट के अंदर तक ले आते हैं
मेरी प्रेम कहानी का भी क्या एंडिंग था, मेरी प्रेम कहानी का भी क्या एंडिंग था मैंने प्रोपोज़ किया था जिस सिम से, कमबख्त वह उसकी शादी तक पेंडिंग था
पत्नी : मैं कब से पूछे जा रही हूं की आपकी जीवन की सबसे बड़ी समस्या क्या है बस मुझे ही देखे जा रहे हो कुछ बताते क्यों नहीं
काश एक ऐसा तरीका निकल आये किस करे तेरे फोटो को और तेरे गालों पर छप जाये
सोचा था उनसे बिछड़ के मर ही जायेंगे लेकिन कम्बख्त बुखार तक नहीं आया
आज तक समझ नहीं आया, दिल में तो हड्डी ही नहीं होती तो साला टूट कहा से जाता है
2 Line Funny Love Status in Hindi
आजकल प्राईवेट स्कुल की मैडम की उम्र इतनी कम हो गई है कि बच्चे सीधे पटाने के जुगाड़ मे लग जाते है
उसके दिल में नही तो क्या हुआ उसकी ब्लॉकलिस्ट में तो हैं हम
चार बोटल पेपसी ...कार मेरी टेक्सी फोन मेरा गेलेक्सी..माल मेरा सेक्सी
फ़िल्टर में रहने दो….फ़िल्टर ना हटाओ फ़िल्टर जो हट गया तो…बाबू डर जाएगा
किसी और से धोखा खाने से अच्छा है मेरे साथ चलो मोमोस और गोलगप्पे खाएंगे
ससुराल में पहला दिन........ सास बहु से:”बेटा तुझे जो बनाना आता है बना ले बहु: मम्मी जी आप सोडे के साथ लेंगी या पानी के साथ
जब दुसरो को ट्रेन में बैठाने जाओ तो पूरा डब्बा ही हसीनाओ से भरा रहता है साला जिस दिन खुद बैठने जाओ सब 60+ वाले खुसड़ भरे मिलते है
Girlfriend :- आरे जानू कोई फनी शायरी सुनाओ ना? Boyfriend :- डायन सा चेहरा तेरा चुड़ैल सी तेरी मुस्कान है, रंग तेरा देख के, रुप तेरा देख के भेंस भी हैरान है
जब सफेद साड़ी पे लाल बिंदी लगाती हो, कसम से एम्बुलेंस नजर आती हो वो तो घायलों को लेकर जाती है, और तुम घायल कर के जाती हो।
जब भी प्रिय कमसीन हसीना हमको तेरी याद सताती है तो देखते है डायन की मूवी और याद दूर भाग जाती है
2 Line Funny Love Status in Hindi
जल्दी से सेट होने वाली लड़की नहीं लाइट है कब धोखा देकर भाग जाये और जीवन में अँधेरा कर जाये
कुछ लड़को का बस चले तो लड़कियों की कब्र पर जा कर लिख आये Nice कब्र dear
प्यार में कुछ और हो या न हो मगर फ़ोन ज़रूर silent हो जाता हैं
लडकी की हसी और कुत्ते की ख़ामोशी पर कभी भरोसा नई करना चाहिये
ये लकड़ियां बचपन में उतना नखरे नहीं करती जितना गर्लफ्रेंड का पद मिलने पे करती है
हे भगवान् मुझे बेशक सिंगल रखना लेकिन सेटिंग उसकी भी मत होने देना …जिस से मेरी शादी होगी
राजू के पास एक अनजान नंबर से कॉल आया? आप शादीशुदा हो ? राजू ने कहा -: नहीं और आप? जवाब आया -: घर आओ बताती हूं
पहले की लड़कियां :- अगर तुम मिल जाओ तो जमाना छोड़ देंगे हम आज की लड़कियां :- अगर तुम मिल जाओ तो पुराना छोड़ देंगे हम
गर्लफ्रेंड : अब मैं किसी और से शादी कर रही हूं तुम मुझे भूल जाओ ? बॉयफ्रेंड : ना तेरे आने की खुशी ना तेरे जाने की गम जा बहन जा आपसे तेरा किस्सा भी खतम
इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है, समझो उसका वक़्त खराब आ जाता है महबूब आये या न आये, पर तारे गिनने का हिसाब आ जाता है
पप्पू: नींद नहीं आती रात को, चैन नहीं आता दिन में, क्या यहीं प्यार है? टप्पू: नहीं भाई, गर्मी ही ज्यादा है, सबका यहीं हाल है
Funny Love Shayari in Hindi
इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है, समझो उसका वक़्त खराब आ जाता है महबूब आये या न आये, पर तारे गिनने का हिसाब आ जाता है
बनाना चाहते थे तुझे अपना पर बना न सके, पाना चाहते थे तुझे पर पा न सके सोचा आज नहीं तो कल हो ही जायेगी मेरी, काँटा तो डाला था पर मछली फँसा न सके
कैसे मुमकिन था किसी दवा से इलाज ग़ालिब इश्क़ का रोग था माँ की चप्पल से ही आराम आया
लैला की शादी में एक लफड़ा हो गया मजनू इतना नाचा कि लँगड़ा हो गया
आपकी सूरत मेरे दिल मेंऐसे बस गयी है जैसे छोटे से दरवाजे में भैस फस गयी है
जिस हस्पताल के हम डॉक्टर है, हमारी WIFE वहा नर्स है और क्या अजीब जुल्म सहना पड़ता है, अपनी ही पत्नी को मुझे सिस्टर कहना पड़ता है
दिल में बहुत दर्द है डॉक्टर के पास गया था डॉक्टर ने कहा लाइफ में गर्लफ्रेंड की कमी है
इतना मुझे SMS करते हो पैसे नहीं लगते तुम्हारे, या मुझपे मरते हो
जो लड़की भयंकर सर्दी में भी ना पहने स्वेटर ले जाओ उठाके घर, यही है ओरिजिनल हीटर
क्या बताए ग़ालिब वो गुस्से में भी हम पे रहम कर गई लगाया कस के चांटा और सर्दी में गाल गरम कर गई
रिश्ता मांगने गया था मैं उसके पापा से बोला, जिंदगी पे एक एहसान कर दो… जिंदगी पे एक एहसान कर दो, आपकी इकलौती चुड़ैल मेरे नाम कर दो
मुस्कुराकर लड़को को पागल बनाना तोह हसीनाओ की एक अदा है और जो लड़का उसकी मोहब्बत को समझे वो सबसे बड़ा गधा है
बेडा गर्ग हो गया इन ब्यूटी पार्लरो का हमने तो उन्हें लड़की समझा, पर वो तो लड़की की माँ निकली
हीर रो-रो कर रांझे से कह रही हाथ छोड़ कमीने, मेरी नाक बह रही
तेरा प्यार पाने के लिए, मैंने कितना इंतज़ार किया और उस इंतज़ार में न जाने, कितनों से प्यार किया
उसका प्यार अब मासूम नहीं हो गया फुल बद्तमीज क्योंकि पहने लगी है बिकनी, उतार फेंक अपनी कमीज
चाई में से उढ़ते धुवे में तेरी तस्वीर नज़र आती है और इन्ही खयालो में अक्सर चाई ढंडी हो जाती है
अर्ज़ किया है.... वो तुम्हे डीपी दिखाकर गुमराह करेगी मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना
गहरी आँखों के समंदर में उतर जाने दे, प्यार का मुजरिम हूँ मुझे डूब के मर जाने दे बिल कितने तेरे फ़ोन के भरे हैं मैंने, सोचता हूँ माँग लूँ पैसे मगर जाने दे
उम्मीद है Funny Love Quotes in Hindi में दिए गए सभी कोट्स और स्टेटस पसंद आये होंगे| पोस्ट को अपने दोस्तों में जरुर शेयर करे|