Get Well Soon Quotes in Hindi. क्या आपका भी कोई दोस्त, रिश्तेदार या परिवार का सदस्य बीमार है और आप उसे get well soon का सन्देश देना चाहते है| तो फिर आप बिलकुल सही जगह पर है, इस पोस्ट में आपको get well soon के कई कोट्स, स्टेटस, मैसेजस, और विशेस पढने को मिलेंगे|
आपकी जिंदगी इतनी खुशियों से भरी हो कि आपको आपका दामन भी छोटा लगे
बस आप जल्दी से ठीक हो जाओ, आपको किसी की नजर न लगे
ईश्वर से मांगते हैं बस एक दुआ, दोबारा से खुशियां चुमे आपके कदम
सेहतमंद हो जल्दी से आप, होठों पर हो दिलों जान से मुस्कान
गेट वेल सून
आपके बिना मैं कुछ भी नहीं, आप से ही मेरा सब कुछ है
इतना भी हमें ना सताओ आप जल्दी, आप जल्दी से ठीक हो जाओ
देर लग रही है पर सब सही होगा, तुम्हे जल्दी ठीक होना है ना वही होगा
दिन मुश्किल है जिंदगी नहीं सब्र रखो, सब सही होगा
यही दुआ है ईश्वर से आप हमेशा स्वस्थ रहे
मस्त रहे और बहुत जल्दी ठीक हो जाये
दुआ है मेरी रब से, आपकी खुशियां मांगते हैं ईमान से
ठीक हो जाएं आप जल्दी से, होठों पर मुस्कान हो दिलो जान से
दुखों की परछाईयों से हमेशा रहे आप दूर, मुसीबतों का साया भी न पड़े आप पर
बेहतर हो आपका स्वास्थ्य, पूरी हो आपकी हर ख्वाहिश यही दुआ हैं मेरी हर पल
बिना आपके सूना है सबकुछ, तुमसे ही है सारी खुशियां है
अब बस भी करो सताना, एकदम ठीक होकर जल्दी घर आना।
प्रिय, आप अपना मनोबल मजबूत रखना, जीवन अब अच्छा होने वाला है
समय हमेशा एक सा नहीं रहता, आप जल्दी ही ठीक हो जायेंगे।
इक दुआ मांगते हैं अपनो से, चाहते हैं आपकी खुशियां पूरे ईमान से
सेहत अच्छी हो आपकी, औऱ आप मुस्कुराये दिल-ओ-जान से
Get Well Soon Quotes in Hindi
इलाज ये है कि मजबूर कर दिया ठीक हो जाऊँ
वरना यूँ तो किसी की नहीं सुनी मैंने
दुआ है मेरी भगवान् से, आपकी खुशियां मांगते हैं ईमान से
ठीक हो जाएं आप जल्दी से, होठों पर मुस्कान हो दिलो जान से
खुदा से करते हैं बस एक फरियाद, पूरे ईमान से मांगते हैं आपकी खुशियां
तंदुरुस्त हो जाएं जल्दी से आप, फिर खिलखिलाए और मुकराए आप
आशा है आप शीघ्र ही बेहतर महसूस करेंगे
भगवान् से हमारी यही प्राथना है
जो ‘फिट है वही हिट है’ और आप तो हमेशा हिट ही अच्छे लगते है
इसीलिए जल्दी से ठीक हो जाओ
ईश्वर करे आप हमेशा फूलो की तरह खिलते और महकते रहे
आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते है
हम सभी बेसब्री से कर रहे हैं आपके वापस आने का इंतजार
जल्द ही आप ठीक होकर आएं हमारे पास फिर एक बार
आप पूरी तरह से ठीक हो जाएं, क्योंकि मैं आपको दोबारा अस्पताल में नहीं देखना चाहता हूं
करता हूं ईश्वर से कामना, जल्द ही आप हमारे साथ हो
भगवान से मांगते हैं बस एक दुआ, दोबारा से खुशियां चुमे आपके कदम
सेहतमंद हो जल्दी से आप, होठों पर हो दिलों जान से मुस्कान
गेट वेल सून
दोस्त आपको सारे जग से इतनी खुशिया मिले और भगवान की इतनी कृपा मिले
की तुम जल्दी से ठीक हो जाओ
Read Also: Hurt Quotes in Hindi
खुदा खैर करे मेरे यार को, हर बला से दूर रखें मेरे यार को
रब से यही दुआ है मेरी, जल्दी ठीक करदे मेरे यार को
तमन्नायों से भरी हो ज़िन्दगी, ख्वाहिशों से भरा हो हर पल
दामन भी छोटा लगने लगे, इतनी खुशियां दे आपको आने वाला कल
Get Well Soon
तुम्हारी तबियत की खबर जान, मैं अचानक रूक सा गया
सांसो के जैसे हो तुम मेरे लिए, इसलिए तुम्हारे बिन मैं थम सा गया,
तुम जल्दी ठीक हो जाओ
दवा देते हैं डॉक्टर, खुशियां देते हैं अपने
रब से मिलता है प्यार, दुआ है मेरी रब से
जल्द ठीक हो जाएंगे आप
तबियत की खबर सुनकर मन हो गया उदास, फूलों का गुलदस्ता लाया हूं मेरे यार
जल्द अच्छी हो सेहत, करते हैं आपके लिए यही दुआ
मेरे दोस्त बीमार आप हो पर लगता है, पर लगता है रूक सा मैं गया हूँ
आपके जीवन में नव संचार हो यही ईश्वर से मेरी कामना है
दिन भर आपके लिए सोचता हूं, ईश्वर से कामना करता हूं
आप जल्द से जल्द रिकवर करें, फिर से हमारे साथ बैठकर मस्ती करें
हर वक्त हर पल यही दुआ करता हूं
मुझे विश्वास है आपके साहस पर, विश्वास है आप जल्दी ठीक हो जाएंगे
मेरी दुआ है आपके साथ, गेट वेल सून
ईश्वर से करते हैं बस एक दुआ, पूरे ईमान से मांगते हैं आपकी खुशियां
तंदुरुस्त हो जाएं जल्दी से आप, फिर खिलखिलाए और मुस्कुराये आप, और जल्दी ठीक हो जाएं आप
सूर्य भगवान आपको शक्ति दे और आपका मनोबल इतना मजबूत हो
की आप पहले से कही ज्यादा स्वस्थ हो जाये
बिन तुम्हारे मैं कुछ भी नहीं हूं, तुमसे ही मेरा सब कुछ है,
इतना भी अब ना तड़पाओ, Plz तुम जल्दी से ठीक हो जाओ
मेरे प्यारे मित्र, मेरे लिए तुम्हारा साथ तपती धुप में एक ठंडी छाया जैसा है,
तुम साथ हो तो सब कुछ अच्छा लगता है, तो मेरे दोस्त जल्दी से ठीक हो जाओ
नमाज की हर दुआ में रहते हैं आप, रोजाना करते हैं आपके सेहत की फरियाद
खुदा दे आपको ढ़ेरों खुशियां, जल्दी से ठीक होकर घर आओ आप
दुखों की परछाईयां भी न पड़े आप पर, मुसीबतें भूल जाए आपके घर का रास्ता
बस यही करते हैं दिल से दुआ, भगवान जल्द ही ठीक कर दे आपको
भगवान हमेशा आपको हंसता हुआ और सेहतमंद रखे
क्यूंकि कुछ लोग हमेशा खिलखिलाते हुए ही अच्छे लगते है और आप उनमें से एक हैं
भाई, यकीन करे तो आप अकेले नहीं है और न ही ये बीमारी का समय ज्यादा लम्बा चलने वाला है
इसीलिए ईश्वर में आस्था रखे आप बहुत जल्दी ठीक होंगे
ढे़र सारी शुभकामनाएं, ढे़र सारा प्यार भेज रहा हूं आपके लिए
सर्जरी हुई है जो आपकी जल्दी से ठीक हो जाएं आप, और भर जाए आपके सारे घाव।
गेट वेल सून
मेरी शुभकामनाओं में शामिल हो आप ऐसे, पुष्प में खुश्बू हो जैसे
ईश्वर खुशियों से भर दें झोली ऐसे, धरती पर हो बारिश जैसे
दुआ है कि ठीक हो जाओ आप झट से
डॉक्टर की दवा, अपनों का प्यार, भगवान् का आर्शीवाद
मिले जब इतना कुछ, तो जल्द ठीक हो जाओगे आप
Get Well Soon
मेरे दिन की पहली और आखिरी प्राथना केवल आपके बेहतर स्वास्थ्य के लिए होती है
आप जल्दी ही ठीक होंगे ये मेरा विश्वास है
Get Well Soon Wishes in Hindi
दवा मिले डॉक्टर से, साथ मिले अपनो से, खुशियां मिले जग से, रहमत मिले रब से
प्यार मिले सब से, यही दुआ है रब से, कि तुम ठीक हो जाओ फटाफट से
कब मिलेगे आपसे ये ख्याल हम करते है, आपकी दोस्ती पे हम मरते है
हो ना जाए पागल हम डरते है, क्या करें आपको मिस जो इतना करते हैं
चलो अब जल्दी ठीक हो जाओ
फिर से बारिश में भीगना चाहता हूं तुम्हारे साथ, दिलों में नई यादों को बसाना चाहता हूं
पर हर पल सताती है तुम्हारी कमी, महसूस होती है तुम्हारे दिल की धड़कन
बस जल्दी से ठीक होकर पास आ जाओ मेरी जान
बहुत याद आते हो आप, खासकर आपकी हंसी
दिन रात करते हैं बस यही दुआ, जल्दी से ठीक हो जाओ आप
डॉक्टर के द्वारा दिए गए सभी परामर्श का पालन करें और आराम आराम करें
हम आपके जल्द ठीक होने की कामना करते है.
प्रिय मित्र, थोड़ा विश्वास और विश्वास रखो, सब कुछ ठीक हो जाएगा
और आप ऐसा महसूस करेंगे जैसे आपने कभी महसूस नहीं किया है, बस कृपया जल्दी ठीक हो जाओ
हम सब की ताकत हैं आप, एक विश्वास हैं आप
उम्मीद व आशा की किरण हैं आप, हम सब की पहचान हैं आप
जल्द ठीक हो जाइए पापा आप।
मेरे लिए सबसे खास हो आप, सबसे अच्छे दोस्त हो आप
सारी इच्छा पूरी करने वाले मेरे पापा, जल्दी से ठीक हो जाओ आप
भगवान आपको हर बुरी बला से कोसो दूर रखे
आप सेहतमंद रहे और हमेशा हँसते रहे ऐसी मनोकामना मेरी ईश्वर से है
भगवान पर रखो भरोसा, बदल जाएगा ये भी वक्त
एक बार फिर से सबकुछ लगेगा आसान, जल्द ही ठीक हो जाएंगे आप
और लगेगा आपको पहले जैसा सबकुछ अच्छा
गुजर रही है ये जिंदगी बड़े ही नाज़ुक दौर से
मिलती नहीं तसल्ली तेरे सिवा किसी और से
गेट वेल सून मेरे यारा
ये बारिश की बूंदे तुम्हे लेकर आती हैं, यादों की माला फिर से पिरोती हैं
अफसोस है इस बात का, इस बार तुम भिंगने के लिए नहीं हो मेरे साथ
जल्दी से ठीक हो जाओ, मिस यू
बेहद नाजुक है ये दिल, जरा रखना इसका ख्याल
कभी न होना हमसे दूर, होठों पर रखना बस इतना ही फरियाद
गेट वेल सून जान
हम जानते है आप बहुत मजबूत है, जल्दी हार मनाने वालो में से नहीं
हमें यकीन है ये बीमारी भी आपसे हार मान जाएगी, और आप जल्दी ठीक हो जाओगे
मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए हर क्षण ईश्वर से प्रार्थना कर रहा हूं
जल्द स्वस्थ हो जाओ
कभी न महसूस हुई किसी चीज की कमी, जब तक था मेरे सिर पर आपका हाथ,
सारी मुसीबतें बदल लेती थीं अपना रास्ता, जब तक थें आप यहां मेरे साथ,
तो पापा जल्दी से ठीक होकर आ जाओ हमारे पास
कहने के लिए दुनिया में हैं, लाखों लोग साथ चलने को
हर सुख-दुख में जो रहते हैं मेरे साथ, वो हैं मेरे पापा आप
गेट वेल सून पापा
मेरे दोस्त, आपने ध्यान रखना
क्यूंकि ये मेरा विश्वास है की आपका स्वास्थ्य पहले से कहीं ज्यादा अच्छा होने वाले है
इसीलिए बस प्रतीक्षा करे
कष्ट की घड़ी में हार ना मानना तुम, जल्द ही गुजर जाएगा ये कठिन वक्त
बस हिम्मत रखना तुम, गेट वेल सून
इक दुआ मांगते हैं अपनो से, चाहते हैं आपकी खुशियां पूरे ईमान से
सेहत अच्छी हो आपकी, औऱ आप मुस्कुराये दिल-ओ-जान से
तुम बीमार हो और मैं तुमसे दूर हूं, कोई नहीं जानता कि मैं कितना मजबूर हूं
बस दुआ है कि जल्दी से ठीक हो जाओ तुम, क्योंकि तुम्हीं तो मेरा पहला और आखिरी प्यार हो
तुम्हारी हर एक अदा से है मुझे प्यार, तुम्हारी हंसी पर ये दिल हो जाता है घायल
न सोचा था कभी होगा तुमसे ऐसा प्यार, बस अब तुम ही हो मेरा संसार
इसलिए जल्दी ठीक हो जाओ मेरे यार
किसी बात की चिंता ना करें और उचित खानपान का सेवन करें
भगवान की कृपा से आप जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे
जल्दी ठीक हो जाओ प्रिय, और अपनी जीवंत आत्मा में पूरी ऊर्जा के साथ वापस आओ
सारा दिन खून पसीना बहाके, मेरी हर ख्वाहिश को पूरा करते हैं आप
मुझे जिंदगी देने वाले, आज खुद अस्पताल में हैं पापा आप
हर पल हम मांगते हैं रब से, जल्दी अच्छे होकर आइए पापा आप
गेट वेल सून पापा
Get Well Soon Message in Hindi
हर पल आपके करीब हो खुशियां, जन्नत सी नसीब हो आपकी
आप भले ही हमसे दूर हो, पर दुआ है आप जल्द हमारे साथ हो
गेट वेल सून!
आपकी जिंदगी में इतनी खुशियों से भरा हो की आपको आपका दामन भी छोटा लगे
इसीलिए सबसे पहले आप जल्दी से ठीक हो जाइये
बिन तुम्हारे मैं कुछ भी नहीं हूं, तुमसे ही मेरा सब कुछ है
इतना भी अब ना तड़पाओ, अब तुम जल्दी से ठीक हो जाओ
जब भी मैं मुसीबतों से घिरा, आंखे बंद करने पर दिखा तेरा चेहरा
आज भी है मुझे तेरी जरूरत, ठीक होकर वापस आ जा मां
तुम्हें देखकर दिल धड़कता है, मन में सागर सा हलचल होता है
सोचा भी न कभी तुमसे होगा इतना प्यार, आंखे बंद करने पर तुम्हारा चेहरा ही दिखता है
गेट वेल सून
ईश्वर करे कि फिर से आए वो दिन, जब सबकुछ भूलाकर तुम में खो जाएं हम
सिर्फ हम और हमारी यादें हो साथ, जल्दी से ठीक हो जाओ आप
अगर किसी चीज की जरूरत हो तो बेझिझक कहे
मैं भगवान से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं
मेरे मैसेज को पढ़ने के लिए तुम जो सिर झुकाते हो
इतनी भी इज्जत न दो ऐ मेरे दोस्त, तुम बहुत याद आते हो
गेट वेल सून
ए मेरे यार तुझे जल्दी से होना होगा ठीक, वरना तुझे पड़ेगी मेरी स्टिक
जल्दी ठीक हो जा दोस्त, क्योंकि साथ में फिर से लेनी है प्यारी-प्यारी पिक
हर पल आपके करीब हो खुशियां, जन्नत सी नसीब हो आपकी
आप भले ही हमसे दूर हो, पर दुआ है आप जल्द हमारे साथ हो
गेट वेल सून!
आशा है कि आप बिना किसी जटिलता का सामना किए अपनी बीमारी से ठीक हो जाएंगे
तुम्हें मेरी प्रार्थनाओं में जगह मिलेगी, जल्द स्वस्थ हो जाओ
मुश्किल समय में न पैसा दिया काम, न ही रिश्तेदार आए काम
आंखें बंद करने पे बस याद आया मां का नाम, मां जल्दी ठीक हो जाओ आप
दुनिया में जब तक सूरज-चांद रहेगा, मैं हमेशा तेरी टांग खींचने के लिए तैयार रहूंगा
अब जल्दी से ठीक हो जा यार हम सबको तेरा इंतजार रहेगा
पैसे कमाने में मैं ऐसा रहा मशरूफ, पास बैठी मां को ही भूल गया
माफ कर दो मां, जल्दी से ठीक हो जाओ मां, अब और ज्यादा ध्यान रखूंगा तुम्हारा मां
खुदा से बस यही करता हूं दुआ, हर जन्म में मिले तेरा प्यार
एक बार कबूल कर लें मेरी ये मुराद, हर बार मिले मुझे तेरे आंचल का प्यार
मां तुम जल्दी से ठीक हो जाओ
आपके बिना जिंदगी की खुशियां और मजे अधूरे हैं
कामना है कि आप जल्द से जल्द इस बीमारी से ठीक हो जाए
बिना तुम्हारे सूना है सबकुछ, तुमसे ही है सारी खुशियां
अब बस भी करो सताना, एकदम ठीक होकर जल्दी घर आना
दुनिया से मेरी खातिर लड़ जाता है तू
चल मेरे लड़ाकू जल्दी से ठीक होकर घर आ जा तू
अच्छा हो आपका स्वास्थ्य, शीघ्र स्वस्थ हो जाओ आप
बस रब से है यही कामना, आप जल्द हो हमारे साथ
मेरे जीवन के सभी टेंशन का हल हो तुम, टेंशन को दूर करने वाली मशीन हो तुम
अब इतना तारीफ काफी हैं या और झूठ बोलूं, अब टेन्शन देना कम करो और ठीक हो जाओ तुम
दो पल साथ बिताकर, मिलती है सालों भर की खुशी
दूर होने की बात पर, भर आती है आंखें, जल्दी से ठीक हो जाओ मेरे प्रिय दोस्त
तभी लौटेगी हम दोस्तों की हंसी
बुरी बलाओं से ईश्चर आपको रखे दूर, फिर से स्वस्थ होकर मुस्कुराएं आप
बस यही कामना है मेरी ईश्वर से, जल्दी से ठीक होकर घर आ जाएं आप
उम्मीद है Get Well Soon Quotes in Hindi में दिए गए सभी कोट्स, विशेस और स्टेटस आपको पसंद आये होंगे| तो फिर देर किस बात की, अगर आपको कोई जानने वाला बीमार है तो तुरंत उसे ये मैसेज भेजिए और उसके चेहरे पर एक स्माइल लाइए|
Read Also