Good Bye Quotes in Hindi. किसी को हमेशा के लिए गुड बाय कहना बहुत ही मुश्किल काम है| जब आप किसी से जुदा हो रहे हो तो वो लम्हा बहुत ही तकलीफ देता है| उस वक़्त अलविदा कहना मुश्किल हो जाता है लेकिन भारी मन फिर भी अलविदा कहना पड़ता है| ऐसी ही परिस्थितयों के ऊपर आज का हमारा ये पोस्ट है जिसमे हमने गुड बाय से जुड़े कई कोट्स, स्टेटस और शायरियों को इकठ्ठा किया है| उम्मीद है आपको पोस्ट पसंद आएगा|
Table of Contents
Good Bye Quotes in Hindi
इतना आसान तो नहीं था तुज से अलविदा कहना मगर कहना शायद जरुरी था
न कभी आवाज़ देना और न ही मुड़कर आना बड़ी मुश्किल से सीखा है मैंने अलविदा कहना
अपनी नाजायज़ जिद को अलविदा कह दो और भी ग़म है ज़माने में सिवा इश्क के
अलविदा तुझे रौनक-ए-मोहब्बत शायद अब ना कभी वो सिलसिले होंगे
दिल के अजीब दोस्तों से हम जुदा हो गए आज हम अपनी स्कुल से विदा हो गए
अलविदा कह गया सबसे फिर बिता कल नई उम्मीद की तलाश में होने लगी हलचल
खुद में काबिलियत हो तो भरोसा कीजिए सहारे कितने भी अच्छे हों साथ छोड़ जाते हैं
कलेजा रह गया उस वक़्त फट कर कहा जब अलविदा उसने पलट कर
अलविदा कह दिया उन्हे जिनसे कभी जुदा होने के बारे मे सोचा भी नही था
वो शख्स भी ढलती शाम की तरह निकला सुबह होते ही अलविदा कह चला
Good Bye Quotes in Hindi
उसने यह सोच कर मुझको अलविदा कह दिया गरीब है मोहब्बत के सिवा क्या देगा
कभी मसरूफ कभी बहाने कभी इतनी मजबूरियां तुम साफ लफ़्ज़ों में अलविदा क्यों नहीं कहते
मैं उस समय भी नहीं रोया, जब तुमने मुझे अलविदा कहा मैं मुस्कुराया नहीं फिर ये और बात है
ना पीछे मुड़ के देखो, ना आवाज दो मुझको बड़ी मुश्किल से सीखा है मैंने अलविदा कहना
तेरी मोहब्बत से लेकर, तेरे अलविदा कहने तक सिर्फ तुझ को चाहा है, तुझसे कुछ नहीं चाहा
जो तेरी खुद की ख़्वाईश है जाने की तो जा बस अलविदा के पहले इक दफ़े गले लग जा
सोया था जिंदगी को अलविदा कहकर दोस्तों किसी की बेपनाह दुआ ने मुझे फिर से जगा दिया
आज हम अपनी रूह से जुदा हो गए आज हम उनसे और वो हमसे विदा हो गए
बड़े गरूर से वो अलविदा कहके चले थे फिर न जाने क्यूँ मुड़ मुड़ के देखते रहे
वो मुझसे अलविदा करके नई DP लगा रहा है उसका यूँ मुझे तडपाने का तरीका तारीफ ए काबील है
Alvida Quotes in Hindi
वो मुकम्मल अलविदा नहीं हुआ मुझसे दिल के एक कोने में दाग की तरह रह गया है
मिलता था हर रंग जिन्दगी का जिसमें वो आज अलविदा जाने क्यो कह रहा है
वो अलविदा कहना तेरा क्या रंग लाया है फकीरा एक मुझ सा जिंदगी से तंग आया है
अभी तो सफर शुरू भी नही हुआ और तुमनें अभी से अलविदा कहने का मन बना लिया
अलविदा ए ग़म ए यार तेरी जान छोड़ दी हमने लिख कर आज खुद को बेवफ़ा कलम तोड़ दी हमने
अब हर लम्हा तुम्हारे बिना सूना सा लगेगा अलविदा कहकर तुम्हारी यादों में जीना पड़ेगा
वो बग़ल में मेरे बैठे और मुस्करा दिए हमने भी लफ़्ज़ों को अलविदा कह दिया
चल ज़िन्दगी एक नई शरुआत करते है जो हमारे बिना खुश है, उन्हें अलविदा कहते है तुम्हारे जैसा
उसके हर आंसू का कतरा मेरी हथेली से बह कर गया देख लो जनाब किस तरह वो हमें अलविदा कह कर गया
वो हमें छोड़ कर क्या चले, ख्वाबों का आशियाना टूट गया बड़ी जालिम थी वो रात जब, वो अलविदा कहकर जाना भूल गया
चांदनी रात अलविदा कह रही है, ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है जरा उठाकर देखो नज़ारों को, एक प्यारी सी सुबह आपको शुभ दिवस कह रही है
कुछ यादें तुम मेरी संभाल रखना खुश रहना और अपना ख्याल रखना
ज़िन्दगी रुक सी गयी है आज भी वही जिस मोड़ पर तुझसे अलविदा कहा था
वो अलविदा की रस्म भी अजीब थी उसका पत्थर सा चेहरा कभी भूलता नहीं
कफ़न में मेरी लाश देखकर रोना मत वो आखिरी दीदार होगा, जरा हंसकर अलविदा कहना
Good Bye Shayari in Hindi
जिक्र फिर उनका ही कर गए जिन्हें अलविदा कह कर चल दिए थे हम
मोहब्बत से लेकर तेरे अलविदा तक सिर्फ तुझे चाहा, तुजसे कुछ नहीं
अलविदा कह रुख़ कर लिया उसने अपने शहर का वो गये तो थे दवा देकर, मगर नाम लग गया ज़हर का
तेरे ख़ुशामदीद कहने से अलविदा कहने तक सिर्फ तुझे चाहूँगा, तुझसे कुछ नहीं चाहूँगा
तेरी खुशियों क बीच अब हम नहीं आएंगे तुझे बिना बताए तेरी दुनिया से दूर चले जाएंगे
अलविदा भी उसने कुछ इस तरह किया मेहँदी लगे हाथों से मुझे आदाब किया
गम देना पर आंसू मत देना, प्यार के बदले धोखा मत देना जो चाहे मांग लो पर जिंदगी में, पर कभी अलविदा मत कहना
आपसे दूर जाने की खबर सुनकर, मेरी धड़कने रुक सी जाती है अलविदा कहते वक्त यार, मेरी आंखे भर आती है
उसकी दर्द भरी आँखो ने जिस जगह कहा था अलविदा आज भी वही खड़ा है दिल उसके आने के इंतजार मे
अलविदा कह ही देते जाते वक़्त कब तक ऐतबार करते रहे हम
मैं लौटने के इरादे से जा रहा हूँ मगर सफर हे मेरा इंतजार मत करना
पास थे, तो रोने की वजह बनते थे दूर जाकर शायद मुस्कुराना सीख लें आप
अलविदा कहते डर लगता है मन क्यूँ दीवाना सा लगता है
उम्र भर कौन साथ निभाता है कोई आज तो कोई कल अलविदा बोल जाता है
दोबारा मिलें जिंदगी में यह दुआ करेंगे दूर रहकर भी नजदीक होने की चाह करेंगे
Good Bye Status in Hindi
अभी तक अलविदा नहीं कहा उसने इन्तिज़ार लाज़मी है हमारा
जब अपने ही परिंदे किसी और के दाने के आदि हो जाये तो उन्हें अलविदा ही कह देना चाहिए
बहुत ही मुश्किल था अलविदा कहना मगर बहुत जरुरी था मेरा उनसे जुदा होना
क्या पता अब तुमसे मिलना हो न हो चाह के फूलों का खिलना हो न हो, बिन मिले ही कहेंगे अलविदा
अब तो यादें तेरे मोहब्बत में इंतजार करती है अलविदा कहते वक़्त बेक़रार करती है
कुछ यादें तुम मेरी संभाल रखना खुश रहना और अपना ख्याल रखना
चलो थोडा सुकून से जीया जाए जो दिल तुडवाते हैं, उनसे थोडा दूर रहा जाए
आपको बहुत तंग करते है ना, ठीक है आज के बाद हम आपको कभी तंग नहीं करेंगे।अलविदा
छोड़ दिया है हमने लोगो के पीछे चलने जिनसे जितनी मोहब्बत की, उसने उतना गिरा हुआ समझा
कुछ दिन साथ चलने वाले, थोड़ा और साथ चलने की तमन्ना थी मजबूरी है कहना ही पड़ेगा अलविदा
खुश रहना उसके साथ जो तुमको हमसे ज्यादा खुशियां दे
मुझे बहुत अच्छी लगी उसकी ये अदा चार दिन इश्क़-मोहब्बत और फिर अलविदा
चलो समेट लेते हैं आज फिर अपने ग़म को कोई बड़े दिल से अलविदा कह गया है हमको
कितना मुश्किल होता है न चाहते हुए भी अपने सबसे स्पेशल को Bye बोलना
बड़ी अजीब थी उसकी अदा एक पल सलाम था तो दूसरे पल अलविदा
Heart Touching Good Bye Quotes in Hindi
रिश्ता रखो तो सबसे सच्चा वरना अलविदा ही अच्छा
अच्छा हुआ तुने ठुकरा दिया तेरा प्यार चाहिए था एहसान नहीं
याद करोगे एक दिन मुझे ये सोच कर की क्यों नहीं कदर की मैंने उसके प्यार की
अब ना तेरा साथ गवारा, ना तेरा हाथ गवारा अब यह सफर भी हम हैं, और ये सफ़र भी हमारा
अब तुमसे कोई शिकायत नहीं, तुम आज़ाद हो हम खुद ही तुमसे बहुत दूर चले जाएंगे
माफ करना मुझे दूर तो जाना पड़ेगा पास होकर भी तुम्हे अब भूल जाना पड़ेगा
अलविदा कहने को दिल नही चाहता दिमाग की बातें मैं दिल को कैसे समझाऊ
समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे किस्से अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर इनकी जरूरत पड़ेगी
शुक्रिया उन लोगों का, जिन्होंने मुझे छोड़ दिया उन्होंने मुझे सिखाया की कोई रिश्ता के लिए नहीं होता
जिंदगी में तन्हा रहना तो मुमकिन नहीं, तेरे साथ चलना दुनिया को गवारा भी नहीं इसलिए, तेरा-मेरा दूर जाना ही बेहतर है
तुम ख्वाबों में इन पर्दों में आया ना करो, हर सुबह जब मुस्कुराकर अलविदा कहना ही है तो यूँ प्यार से हर रात गले लगाया ना करो
अजीब था उनका अलविदा कहना, सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं बर्बाद हुए उनकी मोहब्बत में, की लुटा कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीँ
न कहा न कुछ सुना, बस चुपके से चल दिए, मोहब्बत के उन्होंने सारे मायने बदल दिए अब तो तन्हा गलियों में गुजरेगी हर शाम, मर भी गए, तो भी नहीं भूलेंगे उनका नाम
अलविदा कहकर आप हमसे दूर हो गए, इन आँखों में सारे हसीन ख़्वाब छोड़ गए हमें ग़म ये नहीं की आप हमें छोड़ गए, दर्द तो तब हुआ जब अलविदा कहते वो खुद ही रो पड़े
बिच सफर में आप हमसे अलविदा कह गए, पहले अपना बनाया फिर पराया कर गए जब ज़िन्दगी की जरुरत सी बन गए, तभी वो हमसे किनारा कर गए
Alvida Shayari in Hindi
नफ़रत भी नहीं है तुमसे, गुस्सा भी नहीं हूँ तुमसे और तुम्हारी ज़िन्दगी का अब हिस्सा भी नहीं हूँ में
लिपट लिपट कर कह रही है, ये जनवरी की आखरी शामे अलविदा कहने से पहले, एक बार गले से तो लगा लो
शुक्रिया उन लोगों का जिन्होंने मुझे छोड़ दिया उन्होंने मुझे सिखाया की कोई रिश्ता हमेशा के लिए नहीं होता
मेरी मौत की खबर उसे न देना यारों घभराहट होती है कही पागल न हो जाये वो इस ख़ुशी मे
नहीं चाहिए हमें किसी की झूठी हमदरदी हम खुश है अपनी तकलीफो के साथ
फरमान अपनी हदों में रहने का आ गया है वक्त अलविदा कहने का आ गया हैं
ज़ख्म देने की आदत नहीं हमको हम, तो आज भी वो एहसास रखते हैं बदले बदले से तो आप हैं जनाब जो, हमारे अलावा सबको याद रखते हैं
जरा सी बात पर मुँह मोड़ कर नहीं जाते, चाहने वालो का दिल तोड़कर नहीं जाते हमसे कोई भूल हुई हे तो माफ़ कर देना, मगर अपनो को ऐसे छोड़ कर नहीं जाते
वक्त नूर को बेनूर कर देता है, मामूली जख्म को भी नासूर कर देता है कौन चाहता है तुम्हें अलविदा कहना, ये वक्त है जो इंसान को मजबूर कर देता है
न जाने अब फिर से मुलाकात हो या न हो, ज़िन्दगी में फिर बहार हो या न हो कम से कम जाते वक्त थोड़ा सा मुस्कुरा दो, दोबारा इस मुस्कराहट का दीदार हो या न हो
Good Bye Shayari For Girlfriend
जिंदगी में तन्हा रहना तो मुमकिन नहीं, तेरे साथ चलना दुनिया को गवारा भी नहीं इसलिए, तेरा-मेरा दूर जाना ही बेहतर है
तिरछी निगाहों से जो देखा उन्होंने, तो हम मदहोश हो चले जब पता चला कि वो अलविदा कहने आए, तो हम बेहोश हो चले
तेरे जाने की खुशी में बीच सड़क पैमाना भर लिया उतने में ही कहीं से पुलिस आई और मुझे धर लिया
कितना मुश्किल था आपको अलविदा कहना, शायद उस वक्त में बेजुबान सा हो जाता अब तो आपको सिर्फ याद करके ही, मिल जाता हे सुकून इस दिल को
इश्क में वफाई का गजब इनाम मिला, यादों की कश्ती को आंसुओं का सैलाब मिला बयां किया दर्द ए दिल का हाल जो उन्हें, बदले में उनसे मुझको बस झंडूबाम मिला
अलविदा कह रहा हूं तुमसे मैं, अब तमन्ना को बाकी न रही है चली आना तुम भी पीछे-पीछे मेरे, यहां से सीधी बस मेरे शहर जा रही है
न लग जाए नजर, इसलिए मेरे गालों पर काजल लगाती हो फिक्र इतनी, तो अलविदा के लिए नींबू-मिर्च का हार क्यों नहीं ले आती हों
गजब मुड़-मुड़ के वो हमें गौर से देखते रहे, हम भी उन्हें बस एक टक देखते रहे यह सिलसिला बदस्तूर जारी रहा, आज कह दिया अलविदा, हम आज भी देखते रहे
मोहब्बत का तराना बड़ा जोर से गाया था, जब उन्हें हमने कभी अपना बनाया था अब जाकर एहसास हुआ बड़ी गलती थी ये मेरी, तभी तो आज यहां अलविदा कहने आया था
जब कोई इंसान आपके लिए खास बन जाता है, हर पल सोचना उसको एक एहसास बन जाता है तब जुदाई का गम और भी ज्यादा सताता है, अलविदा कहने पर कसम से बहुत रोना आता है
उम्मीद है Good Bye Quotes in Hindi में दिए गए सभी कोट्स आपको पसंद आये होंगे | पोस्ट को आगे शेयर जरुर करें |