75+ Good Morning Love Quotes in Hindi

Good Morning Love Quotes in Hindi. कैसा हो आप सुबह उठे और जैसे ही आप अपना फोन उठाये, आपके फोन पर आपके बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड का गुड मोर्निंग मैसेज आया हो | आपके चेहरे पर उसी वक़्त एक प्यारी सी स्माइल आ जायेगी, आपके चेहरे पर एक अलग ही चमक आ जायेगी | 

वैसे देखा जाए तो ये सब नए नए प्यार में आम होता है | हम सब कभी न कभी इस दौर से गुजरे है, हमको भी सुबह उठते ही फ़ोन पर किसी के मैसेज का इन्तेजार होता था | गुड मोर्निंग लव कोट्स का इस्तेमाल, हम सभी ने किसी को इम्प्रेस करने को किया ही है और आज भी कई लड़के और लड़कियां करती है |

वैसे जरुरी नहीं की गुड मोर्निंग लव कोट्स का इस्तेमाल केवल किसी को इम्प्रेस करने या अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के लिए ही किया जा सकता है | भाई अगर आप शादीशुदा है तो आप भी अपनी पत्नी या पति को मोर्निंग लव कोट्स भेज सकते है | क्या हुआ अगर आपकी शादी हो चुकी है, इसका मतलब ये थोड़े न है की आप अपने पति या पत्नी से लव मैसेज भेजकर अपने प्यार का इजेहार नहीं कर सकते |

तो फिर आप सभी प्यारे कपल्स के लिए हमने इस आर्टिकल Good Morning Love Quotes in Hindi में कुछ खुबसूरत लव कोट्स का संग्रह बनाया है | तो इस आर्टिकल को पढ़िए और इन मोर्निंग लव कोट्स को अपने साथी को भेजिए |

Good Morning Love Quotes in Hindi

Good Morning Love Quotes in Hindi

हमेशा मुस्कुराते रहिये, कभी अपने लिए तो कभी अपनों के लिए !

Good Morning

पलकें झुका के सलाम करते है, हम यह दिल से आपके लिए दुआ करते है
कबुल हो तो बस मुस्कुरा देना, हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते है !

Good Morning

सूरज के बिना सुबह नहीं होती, चाँद के बिना रात नहीं होती
बादल के बिना बरसात नहीं होती, आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नहीं होती !

Good Morning

वादा किया है जो जरुर निभाएंगे, सूरज की किरण बनकर छत पर आयेंगे
हम है तो जुदाई का गम कैसा, तेरी हर सुबह को फूलों से सजायेंगे !

Good Morning

जरा इस सुबह की रौनक को तो देखो, उसके दिल में बसी तस्वीर को देखो !

Good Morning

तेरी हर सुबह इतनी सुहानी हो, दुखो की सारी बातें पुरानी हो
तेरे चेहरे पर इतनी मुस्कान हो, तेरी मुस्कान की दीवानी ये साड़ी दुनिया हो !

Good Morning

हर सुबह तुम्हारी यादों से ही मेरा चेहरा रोशन होता है !

Good Morning

बाहों में लेकर तुझे प्यार दूँ, खुशियों से तुझे वार दूँ
तेरी हर सुबह को मोहब्बत से भर दूँ, और हर लम्हा प्यार का एहसास दूँ !

Good Morning

सपनों के जहाँ से अब लौट आओ, हुयी है सुबह अब मेरी जाँ अब जाग भी जाओ !

Good Morning

आज प्यारी सी सुबह बोली, उठ देख क्या नजारा है
मैंने कहा रुक पहले उसे SMS भेज दूँ, जो इस सुबह से भी प्यारा है !

Good Morning

Good Morning Love Quotes in Hindi

ना मंदिर ना भगवान्, ना ही पूजा बिना स्नान, सुबह होते ही हमारा सबसे पहला काम
एक प्यारा सा SMS आपके नाम !

Good Morning

नयी नयी सुबह नया नया सवेरा, सूरज की किरणों के बीच हवाओं का बसेरा
खुले आसमान में सूरज का चेहरा, मुबारक हो आपको ये हंसी सवेरा !

Good Morning

चाय के कप से उठते हुए धुंए में तेरी शक्ल नजर आती है
तेरे ख्यालों में खोकर अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है !

Good Morning

ताज़ी हवा में फूलों की महक हो, पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें, उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो !

Good Morning

छुपा लूँ तुझे हर सुबह अपनी बाहों में, की हवा भी गुजरने की इजाजत मांगे
हो जाओ तुम भी इतना मदहोश मेरे इश्क में, की होश भी तुम्हारा होश में आने की इजाजत मांगे !

Good Morning

हर सवेरे बस इतनी सी ही चाहत होती है, सपनो में बस आपकी ही बात होती है
दूर ना जाना मुझसे, आप से बस यही गुजारिश होती है !

Good Morning

निकलता है हर सुबह एक नया सूरज, यह बताने की लिए
की उजाले बाँट देने से उजाले कम नहीं होते !

Good Morning

तेरे बगैर हमें इस जिंदगी की जरुरत नहीं, तेरे सिवा हमें किसी और की चाहत नहीं
तुम ही रहोगे हमेशा इस दिल में, किसी और को इस दिल में आने की इजाजत नहीं !

Good Morning

कोयल ने सुरीली आवाज में गाना सुनाया, तो मेरे लबों पर तेरा जिक्र आया
बहारों की महफ़िल में सूरज की रोशनी का बसेरा, मुबारक हो तुमको ये नया हसीन सवेरा !

Good Morning

गुलाब खिलते रहे जिंदगी की राह में, हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में
ख़ुशी की लहर मिले हर कदम पर आपको, देता है ये दिल दुआ बार बार आपको !

Good Morning

Good Morning Quotes in Hindi

Good Morning Quotes in Hindi For Love

यादों के सागर में हर पल एक हमारा हो, खिलती हुयी कलियों में हर एक फूल हमारा हो
गुड मोर्निंग कहता हूँ तुम्हे मेरी जान, मेरे ख्वाबों में बस तुम्हारा चेहरा हो !

Good Morning

ये सुबह जितनी खुबसूरत है, उतना ही खुबसूरत आपका हर पल हो
जितनी खुशियाँ आज आपके पास है, उससे भी ज्यादा आने वाले कल में हो !

Good Morning

सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो, हर दिन हर पल आपके लिए ख़ास हो
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए, साड़ी खुशियाँ आपके पास हो !

Good Morning

हम वो नहीं जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे, हम वो नहीं जो तुमसे नाता तोड़ देंगे
हम वो है जो तुम्हारी साँसे रुके तो, अपनी साँसे छोड़ देंगे !

Good Morning

फिर उमीदों भरी सुबह आई है, सूरज को साथ लेकर आई है
हमारी दोस्ती का ये असर भी तो देखो, हवाएं भी आपको गुड मोर्निंग कहने आई है !

Good Morning

सूरज निकल गया है औए आसमान भी नीला है
यह सुन्दर है और आप भी ऐसे ही है !

Good Morning

सुबह सुबह सूरज का साथ हो, गुनगुनाते परिन्दों की आवाज हो
हाथ में चाय का कप और यादों में कोई ख़ास हो, उस खुबसूरत सुबह की पहली याद आप हो !

Good Morning

सुबह का हर पल जिंदगी दे आपको, दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको
जहाँ गम की हवा छुकर भी ना गुजरे, खुदा वो जन्नत सी जमीं दे आपको !

Good Morning

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है, सूरज ने गगन से सलाम भेजा है
नयी सुबह तहे दिल से हमसे ये पैगाम भेजा है !

Good Morning

ये सुबह और तेरी यादें बड़ी सुहानी लगती है
बचपन में जो सुनी राजा रानी की कहानी लगती है !

Good Morning

Good Morning Love Quotes For Boyfriend in Hindi

Good Morning Quotes For Love in Hindi

चाहत है हर सुबह उठायें तुमको, प्यार से सिने से लगाए तुमको
कोई कसर न छोड़े सुबह भी हम, अपनी मोहब्बत में इतना डुबाये तुमको !

Good Morning

हर सुबह मुस्कुराते रहो, हर शाम गुनगुनाते रहो, हम तो भगवान् से यही दुआ करते है
आप जिससे भी मिलो, आप उनकी यादों में रहो !

Good Morning

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाए, दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जाये
दे जाए इतनी खुशियाँ ये नया दिन, की ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाए !

Good Morning

नींद भरी अंकों को जरा धीरे धीरे खोलो, इस प्यारी सी सुबह की नमी से अपनी पलकों को धोलो
हमने तो आपको बोल दिया है गुड मोर्निंग, अब आपकी बारी है हमें गुड मोर्निंग तो बोलो !

Good Morning

थोडा में, थोड़ी तुम और थोड़ी सी मोहब्बत
बस इतना काफी है सुबह को खुबसूरत बनाने के लिए !

Good Morning

रोज सुबह उठकर उपरवाले का नाम लिया करो, रोज सुबह ताज़ी हवा का जाम लिया करो
रोज सुबह अपना मोबाइल थाम लिया करो, रोज सुबह मोबाइल पर हमसे प्यारा सा पैगाम लिया करो !

Good Morning

सुबह सुबह देखने की लत हमें तुम्हारी लगी है
कम्बखत इल्जाम मोबाइल पर आता है !

Good Morning

जिंदगी की हर शाम तेरे लिए, ये महफ़िल ये शहर ये नाम तेरे लिए
आप मुस्कुराते रहो हमेशा तारों की तरह, हर सुबह बस यही मेरा पैगाम तेरे लिए !

Good Morning

दिल से चाहते है हर सुबह उठाये तुमको, प्यार से दिल के करीब लाये तुमको
कोई मौका ना छोड़े कभी भी हम, हर सुबह शायरी से उठाये तुमको !

Good Morning

लफ्ज जो तेरे सुबह की चाय से भी मीठे है
डर है इनकी आदत कही ना लग जाए हमको !

Good Morning

अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ
जैसे कोई खुबसूरत सुबह जुडी हो किसी हसीं शाम के साथ !

Good Morning

सूरज चमका फिर सुबह आई, आँखे खुली फिर आपकी याद आई
दिल ने महसूस किया उस हवा को, जो आपके घर से हमारे घर पर आई !

Good Morning

कुछ लोग हमारे लिए इतने स्पेशल होते है
अगर उन्हें याद भी करो तो चेहरे पर स्माइल आ जाती है, जैसे की आप !

Good Morning

सोने से पहले मेरी आखिरी सोच हो तुम और उठने के बाद मेरी पहली सोच हो तुम !

Good Morning

नींद सोती रहती है हमारे बिस्तर पर और हम टहलते रहते है आपकी यादों में !

Good Morning

Good Morning Love Status in Hindi

Good Morning Love Status in Hindi

खिलखिलाती सुबह है, है ताजगी भरा सवेरा, फूलों और बहारों ने अपना रंग है बिखेरा
बस इन्तेजार है आपकी एक मुस्कराहट का जिसके बिना ये दिन है अधुरा !

Good Morning

सुबह की हर धुप कुछ याद दिलाती है, हर महकती खुशबु एक जादू जगाती है
कितनी भी ब्यस्त क्यों ना हो ये जिंदगी, सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है !

Good Morning

ये सुबह तब हसीन होगी जब एक हाथ में चाय का कप और दुसरे हाथ में तेरा हाथ होगा !

Good Morning

हमने सुना है की किसी को गुड मोर्निंग कहो तो उसकी सुबह अच्छी गुजरती है
पर हमने ये दिल से महसूस किया की, आपको गुड मोर्निंग कहते है तो हमारा दिन अच्छा गुजरता है !

Good Morning

अपनी आँखों को जगा दिया हमने, सुबह का फ़र्ज़ अपना निभा दिया हमने
मत सोचना की यूँ ही तंग किया हमने, उठकर सुबह भगवान् के साथ आपको भी याद किया हमने !

Good Morning

बीत गयी तारों वाली सुनहरी रात, याद आई फिर से वही बात
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाक़ात, इसलिए मुस्कुराने से करना दिन की शुरुआत !

Good Morning

ये दुनिया सुबह सवेरे चलने लगती है, हमें तो तेरी याद आने लगती है
दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरे दामन में, मेरे होंठो से बस यही दुआ आने लगती है !

Good Morning

ऐ सूरज......मेरे अपनों को ये पैगाम देना, खुशियों का दिन हसीं की शाम देना
जब कोई पढ़े प्यार से मेरे इस पैगाम को, तो उसके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना !

Good Morning

हर सुबह आपको जगाना अच्छा लगता है, नींद से आपको उठाना अच्छा लगता है
सोचता हूँ हर पल आपके बारे में, आपको ये बताना अच्छा लगता है !

Good Morning

बिन सावन बरसात नहीं होती, सूरज डूबे बिना रात नहीं होती
क्या करे अब कुछ ऐसे हालात है, आपकी याद आये बिना दिन की शुरुआत नहीं होती !

Good Morning

हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे, हर शाम तेरी गुनगुनाती रहे
मेरी दुआ है कि तू जिसे भी मिले, हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहे

Good Morning

जीवन मे ज्यादा रिश्ते होना ज़रूरी नहीं
लेकिन जो रिश्तें है, उनमें जीवन होना ज्यादा जरूरी है !

Good Morning

सुबह की किरण बोली. उठ देख क्या नज़ारा है
मैंने कहा रुक, पहले SMS तो कर लूँ उसको जो सुबह से भी प्यारा है !

Good Morning

एक ख़ूबसुरत दिल हज़ारों ख़ूबसूरत चेहरों से बेहतर होता है
इसलिए ख़ूबससुरत चेहरे के बज़ाय खूबसूरत दिल वाले इंसान को चुनिए !

Good Morning

ज़िन्दगी एक आइने की तरह है
अगर आप इसे देखकर मुस्कुराओगे तो ये भी आप पर मुस्कुराएगी !

Good Morning

Romantic Good Morning Wishes

Good Morning Love Shayari in Hindi

अब जाग भी जाओ जानेमन नया सबेरा तुम्हे ढूंढ रही है, अलार्म की जगह पंछिया तुम्हें पुकार रही है
अपना फोन भी देख लेना क्योंकि गुड मॉर्निंग भेजकर, मेरा मन तुम्हें दिल से दुआ दे रही है !

Good Morning

चांदनी रात से मांगता हूँ सवेरा, रंगीन फूलों से मांगता हूं रंग गहरा
दौलत शोहरत से रिश्ता नहीं है मेरा, मुझे बस हर सुबह चाहिए साथ तेरा !

Good Morning

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है, आंख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है
खुशियों के फूल हो आपकी आँचल में, रब से मेरी यही फरियाद होती है !

Good Morning

फूल खिलने का वक्त हो गया है, सूरज निकलने का वक्त हो गया है
मीठी नींद से जागो मेरी जान, क्योंकि सपनों को हकीकत करने में बदलने का वक्त हो गया है !

Good Morning

अंधरी रात को खत्म करके कोई रोशनी लाया हैं
जरा आखे तो खोलो मेरी जान, चमकता सूरज एक और दिन लाया है !

Good Morning

दिल ने कहा कोई याद कर रहा है, मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है
फिर आईं हिचकी मैंने सोचा,अपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा है !

Good Morning

यादों के भंवर में एक पल हमारा हों, खिलते चमन में एक गुल हमारा हों
और जब याद करें आप अपनों को, तो उस याद में एक नाम हमारा हो !

Good Morning

सितारों के बिस्तर से सूरज को जगाया है, चाँद को रात का मेहमान बनाया है
कोई इंतजार कर रहा है मेरे पैगाम का, ठंडी हवाओं ने मुझे अभी बताया है !

Good Morning

तुझे देखने के लिए सूरज भी निकल आया है, कोयल लगी है गाने लगता है इसे भी तेरा चेहरा भाया है
पर पहला नंबर मेरा है, इसलिए गुड मॉर्निंग कहकर मैंने तुझको जगाया है

Good Morning

थोड़ा छेड़ना, थोड़ा बहलाना, थोड़ा बाहो में झुलाना
कुछ इस तरह से रोज सुबह आप हमे जगाना

Good Morning

किसी को दिल का दीवाना पसंद है, किसी को दिल का नजराना पसंद है
आपकी पसंद तो मुझे पता नहीं, हमे तो आपका मुस्कुराना पसंद है

Good Morning

Morning Quotes For Love in Hindi

Good Morning Quotes For Love in Hindi

भीगे मौसम की खुशबू हवाओं में है, आपके साथ का एहसास इन हवाओं में है
यूंही सदा रहे आपके होंठों पर मुस्कुराहट, इतना असर तो मेरी दुआओं में है

Good Morning

कितना हक है आप पर हमारा, ये तो हम नही जानते हैं
लेकिन दुआओं में हम आप ही की खुशी मांगते हैं

Good Morning

बिन सावन बरसात नहीं होती, सूरज डूबे बिना रात नहीं होती
क्या करे अब कुछ ऐसे हालत है, आपकी याद आये बिना दिन की शुरुवात नहीं होती

Good Morning

रिश्ता ऐसा हो जिस पर नाज़ हो, कल जितना भरोसा था उतना ही आज हो
रिश्ता सिर्फ वो नहीं जो ग़म या ख़ुशी में साथ दे, रिश्ते तो वो हैं जो हर पल अपनेपन का एहसास दें

Good Morning

राहत भी अपनों से मिलती है, और चाहत भी अपनों से मिलती है
अपनों से कभी रूठना नही क्योंकि, मुस्कुराहट भी अपनों से मिलती है

Good Morning

सच्चे साथ देने वालों की बस एक ही निशानी है
कि वो जिक्र नही करते, हमेशा फिक्र किया करते हैं।

Good Morning

कल का दिन किसने देखा है, तो आज का दिन भी खोए क्यों?
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं, उन घड़ियों में रोए क्यों?

Good Morning

मुस्कुराओ क्या गम है, जिंदगी में टेंशन किसको कम है
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है, जिंदगी का नाम ही कभी खुशी कभी गम है

Good Morning

तू भी थोड़ी अपने हिस्से की सुबह से थोड़ी उमंग ले
ऊर्जा की नई किरण ले

Good Morning

हर सुबह आपकी इतनी सुहानी हो जाए, कि गम की हर बात पुरानी हो जाए
खिले मुस्कान आपकी ऐसे कि, ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाए

Good Morning

उम्मीद है आपको Good Morning Love Quotes in Hindi में दिए गए सभी कोट्स पसंद आये होंगे | तो फिर देर किस बात की, उपना फ़ोन उठाइए और अपने चहिते को इन मोर्निंग कोट्स को भेजिए और उसके चेहरे पर एक मुस्कान लाइए |

इन्हें भी पढ़े 

Good Morning Love Quotes in Hindi

Leave a Comment

1 Shares
Copy link
Powered by Social Snap