Good Morning Message For Wife in Hindi. आप लोगों ने एक कहावत सो सुनी होगी, अगर आपकी सुबह अच्छी हो तो आपका दिन अच्छा गुजरता है और अगर आप शादीशुदा है तो फिर आप तो जानते ही होंगे की सुबह कैसे अच्छी होती है| अब तक तो आप समझ ही गए होंगे की सुबह सुबह श्रीमती जी खुश हो तो फिर आप भी खुश होंगे क्यूंकि सुबह की कड़क चाय और अच्छा नाश्ता तो श्रीमती जी ही बनाएगी|
ऐसे में श्रीमती जी का सुबह सुबह मूड कैसे अच्छा किया जाए, कुछ ख़ास करने की जरुरत बस एक अच्छी सी गुड मोर्निंग विश कर दीजिये या श्रीमती जी को अच्छा सा गुड मोर्निंग मेसेज भेज दिजिय या सुना दीजिये और फिर देखिये उन्हें कितना अच्छा लगता है|
अगर आपको कोई गुड मोर्निंग विश का मैसेज नहीं मालूम है तो भाई हम है ना, हम आपकी मदद कर देते है| इस पोस्ट में आपको ढेरों Good Morning Message For Wife in Hindi पढने को मिल जायेंगे| तो फिर इन मैसेजस को पढना शुरू कीजिये और श्रीमती जी को सुना दीजिये|
सपनों के जहां से अब लौट आओ
हुई है सुबह मेरी जान, अब जाग भी जाओ
मैं भी खूबसूरत, तुम भी खूबसूरत, खूबसूरत है यह सारा जमाना
इतनी तारीफ काफी है, जरा चाय बनाकर लाना
सुबह के सूरज की पहली किरणों की तरह, आपने मेरे अंधेरे जीवन को उजाले से भर दिया
भगवान हम दोनों का साथ हमेशा बनाए रखे
मेरे ज़िन्दगी में सुबह की चाय की प्याली हो
उस चाय को बनाने वाली मेरी घरवाली हो
ज़िन्दगी के हर दिन का, नया सवेरा हो
तू जिस पल मुस्कुरा दे, वो मेरा बसेरा हो
मेरी जिंदगी को खुशनुमा बनाने वाली पत्नी को सुप्रभात
तुम मेरी चट्टान हो, मेरी प्रेरणा हो
मेरी सब कुछ हो और मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ
उस चाँद को बहुत गुरुर है की उसके पास नूर है
अब मैं उसे कैसे समझाऊं की मेरे पास कोहिनूर है
खिलखिलाती सुबह है, है ताजगी भरा सवेरा, फूलों और बहारों ने है रंग अपना बिखेरा
बस इंतजार है आपकी एक मुस्कुराहट का, जिसके बिना ये दिन है अधूरा
जिंदगी मिली है बड़ी प्यारी, जिंदगी के हर पल को तेरे साथ जीना है
इस जन्म ही नहीं हर जन्म में सुबह-सुबह, तेरे हाथों की चाय को पीना है
Good Morning Message For Wife in Hindi
मेरे जीवन को खुशियों से भरने वाली अर्धांगिनी को सुप्रभात
चमकती रात से मांगता हूँ सवेरा
और उगते हुए सूरज से मांगता हूँ हर जन्म साथ तेरा
मुझे अपने सपनों का राजकुमार बनाने वाली पत्नी को सुप्रभात
गुड मॉर्निंग बेबी, मैं आशा करता हू आप अच्छी तरह सोये
उठो बेगम अब आंखें खोलो, पानी आ गया बर्तन धो लो
सॉरी डियर, गुड मॉर्निंग जान
तेरे साथ से जिंदगी संवर गयी हमारी, हमारे लिए सबसे बढ़कर है खुशियाँ तुम्हारी
और ना कोई तमन्ना है ना चाहत है, बस तुम साथ रहो ये ख्वाइश है हमारी
लबों पर मुस्कान, आंखों में खुशी.. गम का कहीं नाम न हो
हर दिन लाए आपके लिए इतनी खुशी, जिसके ढलने की कोई शाम न हो
बिखरी हुई जुल्फों के साथ, बड़ी कातिल लगती है तेरी निगाहें
गरम-गरम चाय के कप के साथ, मैं पकड़ना चाहता हूं तेरी बांहें
गुड मॉर्निंग हनी
मेरे जीवन में आकर इसे खुशियों से भरने के लिए तुम्हारा शुक्रिया
जब जब कुछ पल आखे बंद किया हैं बस तुमको ही याद किया हैं मैंने
अब जान जाओ मेरी जान तुम्हे कितना प्यार किया हैं मैंने
लफ्जों से परे आंखों की जुबां समझ जाते हो
मेरे महबूब आप पास हो, तो रब्ब का अहसास दिलाते हो
गुड मॉर्निंग वाइफ
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह सप्ताह का कौन सा दिन है
जब तक हम साथ हैं, यह हमेशा एक खूबसूरत दिन रहेगा
सुप्रभात, पत्नी जी
मुझे आपकी मुस्कान और आपके बाएं गाल पर वह छोटा सा डिंपल पसंद है
जो केवल तभी ध्यान देने योग्य होता है जब आप हंसने वाली होती हो
जिंदगी प्यारी और बहुत प्यारी है
पर सिर्फ तब तक, जब तक मैं तेरा और तू सिर्फ मेरी है
तुम इस इस दुनिया में मेरे लिए सबसे खास हो
इसीलिए तुम्हारी हर सुबह भी सबसे खास होनी चाहिए
सुबह के सूरज से ज्यादा, मैं देखना चाहूं तेरा चेहरा
क्या बताऊं तेरे बारे में, तू ही है जीवन में खुशियों का सवेरा
तुम्हारी एक मुस्कान मेरा दिन बेहतरीन बनाने के लिए काफी है
गुड मॉर्निंग ब्यूटिफुल
कभी कभी सोचता हु कितना चाहता हु तुमको
कभी मौका मिलेगा तो मिलकर बताऊ तुमको
ख्वाहिश मेरी इतनी सी क़ुबूल हो जाये
सुबह की अंगडाई से पहले, वो हमें चाय फरमाये
मेरे जीवन के एकमात्र प्यार को सुप्रभात
Wife Ke Liye Romantic Good Morning Messages
गुड मॉर्निंग किस मेरी सबसे फेवरेट है
बशर्ते तुमने ब्रश किया हो
सॉरी, राइज एंड शाइन स्वीटहार्ट
मुझे अपनी मीठी मीठी बातों में फंसा कर
घर सारा काम करने वाली बीवी को गुड मोर्निंग
मेरे जीवन में भूकंप लाने वाली पत्नी को सुप्रभात
लोग कहते हैं बीवियां होती हैं घर की बॉस
पर मेरे लिए तुम हो जिंदगी का सबसे बड़ा जीता हुआ टॉस
गुड मॉर्निंग माय लकी चार्म
मेरी प्यारी पत्नी
मैं आपको बहुत प्यार करता हूँ, तुम मेरे जीवन की सबसे कीमती चीज हो
बहुत छोटी है मेरी ख्वाहिशों की लिस्ट
पहली भी तुम और आखिरी भी तुम
तुम मेरे जीवन का वो उजाला हो जो हर मुश्किल रूपी अंधेरे को
दूर भगा कर जीवन को स्वर्ग बनाती हो
गुड मॉर्निंग वाइफ, हसबैंड रिपोर्टिंग ऑन ड्यूटी
चाय गर्म है नाश्ता रेडी है, बस आपके उठने का इंतजार है
हर सुबह जगाती है तू मुझे, तू ही मेरे अलार्म की ट्रिंग-ट्रिंग
तेरे हाथ की चाय पीकर, तरोताजा हो जाती है हर मॉर्निंग
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे, रब तेरे गम को तेरी खुशी कर दे
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें, खुद तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे
सूरज उगने के साथ सुनाई देती है, चिड़ियों की चहचहाहट,
बड़ा हसीन गुजरता है मेरा दिन, जब देख लेता हूं तेरे चेहरे की मुस्कुराहट
सुप्रभात मेरी धर्मपत्नी जी
माय बेटर हाफ, मेरे जीवन को खास बनाने के लिए थैंक यू
मुझे बात-बात में ताने मरने वाली बीवी को गुड मोर्निंग
तुम्हारी आदत भी चाय जैसी है
आज तक छूटी ही नहीं
ढेर सारे प्यार एवं हसीन लम्हों के साथ में
तुम्हारे लिए एक खूबसूरत सुबह की दुआएं करता हूं
कभी साँस भी लेने दिया करो
सुबह होते ही तुम याद आ जाते हो
आसमान में इतने तारे हो की, आसमान न दिखाई दे
आप की ज़िन्दगी में इतनी खुशियाँ हो. की गम न दिखाई दे
गुड मॉर्निंग डियर
मुझे परवाह नहीं है कि सूरज उगता है या नहीं
मेरी सुबह तभी शुरू होती है जब तुम प्यार से आँखे खोलती हो
तुम मेरे जीवन की सबसे अच्छी चीज हो
आप जो कुछ भी करते हैं उसमें मैं आपकी सारी सुंदरता और महिमा देखता हूं
बीवी कुछ दिन मायके गई, तो लगा कि अब करूंगा मजा
ये खबर सुनते ही वो अगली सुबह लौट आई बोली- तुमसे लड़े बिना मुझे चैन कहां
गुड मॉर्निंग माय लाइफ पार्टनर
चाहत के ये कैसे अफ़साने हुए, खुद नजरों में अपनी बेगाने हुए
अब दुनिया की नहीं कोई परवाह हमें, इश्क में तेरे इस कदर दीवाने हुए
ताजी हवा में फूलों की महक हो, पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें, उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो
गुनगुनाते पंछियों की आवाज में सुनाई देता है तेरा सुर
सुबह होते ही चिड़ियों की भांति तेरे प्यार में हो जाना चाहता हूं फुर्रर
तुम्हारी स्माइल मेरा गुड लक चार्म है, इसे कभी खोने मत देना
चाहे सुबह हो या हो शाम मेरे लबो पे रहता हैं सिर्फ आपका नाम
जानेमन, मैं तुमसे दूर होने की कल्पना नहीं कर सकता
क्योंकि मेरे दिन की शुरुआत कभी तुम्हारे खूबसूरत चेहरे को देखे बिना नहीं होती
मैं तुमसे प्यार करता हूँ, मैं बहुत भाग्यशाली हूँ कि तुम मेरी पत्नी के रूप में हो
मुझे पता है कि हम एक साथ रहने के लिए बने थे
काश कहीं खुशियों की कही दुकान होती, और हमारी वहां पहचान होती
आपका हर पल खुशियों से भर देता, कीमत उसकी चाहे मेरी जान होती
उठ कर देखिए सुबह का नजारा, हवा भी है ठंडी और मौसम भी है प्यारा
सो गया चांद और छुप गया हर तारा, कबूल कीजिये आप गुड मॉर्निंग हमारा
पक्षियों की चहचहाहट के साथ, तुम भी हो मेरी हर सुबह की आवाज
यह दिन शुभ रहे तुम्हारे लिए, बस यही कहना चाहूं आज
मेरे जीवन में खुशियों के रंग भरने वाली दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की को
सूरज की पहली किरणों का सलाम
दुआ करता हूँ उस रब से, आप यूं ही सदा मुस्कुराते रहे
मेरे दिन और रात चाहे जैसे भी गुजरे पर, जब आप आँखें खोले तो खुशियों की बरसात होती रहे
तुम मेरी दुनिया की रोशनी हो
मेरे दिल के लिए संगीत और मेरे दिन का पहला विचार
तुम्हारी कोई भी ख्वाहिश नहीं करता हूं मैं डिस्कार्ड
बाकि सब है तुम्हारा बस लौटा दो मेरे क्रेडिट कार्ड
गुड मॉर्निंग लव
मुझे नहीं पता कि मैंने अपने पिछले जन्म में क्या किया था
लेकिन मुझे इतनी अद्भुत और अद्भुत पत्नी देने के लिए भगवान का शुक्रिया
जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से, रिश्ते शुरू होते है प्यार से
प्यार शुरू होता है अपनों से, और अपने शुरू होते है आप से
नई- नई सुबह, नया- नया सवेरा, सूरज की किरणें और हवाओं का बसेरा
खुले आसमां में सूरज का चेहरा, मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा
तू साथ है मेरे तो जिंदगी जी रहा हूं हंसते-हंसते
सूर्य की पहली किरण के साथ तुम्हें दिल से नमस्ते
चारदीवारियों के मेरे इस मकान को तुमने घर बना दिया
इस नाचीज को स्वीकारने के लिए तुम्हारा शुक्रिया
ब्लेस्ड टू हेव यू, गुड मॉर्निंग वाइफ
जागो, प्रिये! यह एक उज्ज्वल नया दिन है
और आपका पति आपके साथ कॉफी पीना चाहता है
हर शाम बात आपकी होती हैं हर सुबह याद आपकी होती हैं
आखे खुली नहीं की आखो में चेहरा आपका होता है
मैं दिल हूँ तुम साँसे हो मेरी, मैं जिस्म हूँ तुम जान हो मेरी
मैं चाहत हूँ तुम इबादत हूँ मेरी, मैं नशा हूँ और तुम आदत हो मेरी
कलियाँ खिल उठी एक प्यारे से एहसास के साथ, एक नया विश्वास दिन की शुरुआत
एक मीठी सी मुस्कान के साथआपको बोलना है, मंगलमय हो आपका हर दिन, मंगल हो ये सुप्रभात
रात गुजरी तो फिर महकती सुबह आई, दिल धड़का फिर आपकी याद आई
सांसों ने महसूस किया हवा की खुशबू को, जो आपको छूकर हमारे पास आई
सदा एक-दूसरे के साथ रहे, कभी कम ना हो हमारा प्यार
चिड़ियों की चहचहाहट के साथ वाइफ को मेरा नमस्कार
तुम्हारे साथ बिताई हर सुबह, हर शाम और हर दिन व रात
मेरी सुनहरी यादों में एक और पन्ना जोड़ देती है। गुड मॉर्निंग जान
जीवन की समस्याओं के कारण घुटन के बीच
आपका प्यार ताजी हवा की सांस के रूप में आता है
"शुभप्रभात प्यारी पत्नी"
मेरी हर बात सिर्फ तुझसे हो तू साथ हो और हर रात तू मेरी हो
तुझे चूमकर उठाऊ हर सुबह बस इतनी से बात पूरी हो
कितना प्यार करते है युझ्से ये कहना नहीं आता
बस इतना जानते है की बिना तुम्हारे रहना नहीं आता
सूरज की पहली किरण आपको हँसी दे, उड़ते पंछी आपको मधुर वाणी दे
ताज़ी हवा की ख़ुशबू आपको शांति दे, इसी तरह आपका दिन मंगलमय रहे
आंखे खोलो.. सुबह हो चुकी, सारी दुनिया खूब सो चुकी
अब और न कोई बात करो, मेरे मॉर्निंग मैसेज के साथ अपने दिन की शुरुआत करो
तू साथ है मेरे तो जिंदगी जी रहा हूं हंसते-हंसते
सूर्य की पहली किरण के साथ तुम्हें दिल से नमस्ते
तुम एक खूबसूरत ख्वाब हो
जो हकीकत बनकर मेरी जिंदगी में आई हो
गुड मॉर्निंग लव
मेरे सपनों की राजकुमारी को सुप्रभात
मुझे जिंदगी में खुश रहने के लिए सिर्फ
तुम्हारे हाथों की बनी चाय, और प्यार की झप्पी चाहिए। शुभ प्रभात
सूरज निकलने का वक़्त हो गया, फूल खिलने का वक़्त हो गया
मीठी नींद से उठो, सपने हक़ीकत में लाने का वक्त हो गया
दिल की ख्वाहिश है हर सुबह उठाये तुमको, अपनी मोहब्बत से दिल के करीब लाये तुमको
कोइ मौका हाथ से ना जाने दें हम, हर नई सुबह अपनी शायरी से उठाये तुमको
किसी और की तरफ हमनें नज़र को उठाकर देखा भी नहीं, किसी और का नाम हमारी जुबां पर कभी आता नहीं
ना कभी किसी और के बारे में सोचा कभी, और उन्हें लगता है कि हमें प्यार करना आता ही नहीं
सुबह की प्यारी रौनक तो देखो, इन आँखों में बसी उनकी तस्वीर तो देखो
हम ने आपको प्यारा सा सन्देश भेजा है सुप्रभात का, एक बार उठ कर इसे प्यार से तो देखो
रात भर तारीफ की उनकी चांद से
चांद इतना जला कि सुबह तक सूरज हो गया
सुबह जल्दी न उठने के लिए तुम्हारे पास होती है हर रोज नई कहानी
इतने साल बीतने पर भी ये बातें न हुई पुरानी
स्टिल लव यू सो मच स्वीटहार्ट, गुड मॉर्निंग
जिंदगी इससे हसीन और क्या होगी, जब हर सुबह की शुरुआत ठंडी हवाओं, चिड़ियों की चहचहाहट
फूलों की खुशबू और तुम्हारी पायल की छनक से हो। गुड मॉर्निंग जान
हर सुबह मैं दो खूबसूरत चीजों के लिए आभारी महसूस करता हूं
मेरी जिंदगी और मेरी पत्नी
आप इतनी खूबसूरत हो कि आपको देखकर रहा नहीं जाता
हर सुबह जब मेरी आंखे खुले तो, आपको गुड मॉर्निंग कहे बिना काम किया नहीं जाता
तुम्हारी हर अदा से हमें प्यार हो गया, तुम्हारी मुस्कराहट पर यह दिल तुम पर न्योछार हो गया
सोचा ना था कभी इज़हार-ए-मोहब्बत कभी कर पाएंगे तुमसे, तुम्हारा इश्क़ अब हमारा संसार हो गया
सुनो अब जाग जाओ मैंने चाय भी बना दी, और किचन के बर्तन सहित झाड़ू पोछा भी मार दिया
अब जाग जाओ प्रिये, और गले लगा कर बोल दो गुड मोर्निंग
मुस्कुराता हूं आज भी जब याद करता हूं उन बीते दिनों की कहानी
तेरी एक हंसी पर हार बैठा था दिल हुई थी कभी वो भी नादानी
स्टिल लव यू जान, गुड मॉर्निंग
उम्मीद है Good Morning Message For Wife in Hindi में दिए सभी मैसेज और कोट्स आपको पसंद आये होंगे| इन कोट्स को अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले|