Good Morning Messages in Hindi For Girlfriend. अगर आप भी अपनी गर्लफ्रेंड के लिए गुड मोर्निंग मेसेजस खोज रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर है | इस आर्टिकल में आपको गर्लफ्रेंड के लिए कई तरह के गुड मोर्निंग मेसेजस मिलेंगे जिसे आप आप अपनी गर्लफ्रेंड को भेजकर उसका दिन खुशनुमा कर सकते है |
सुबह के वक़्त में जब आप नींद से उठते है और आपके फ़ोन पर एक गुड मोर्निंग मेसेज दिखाई देता है तो आपके चेहरे पर एक ख़ुशी आ जाती है | ऐसे में अगर आपकी कोई गर्लफ्रेंड है तो आप भी चाहते होंगे की आपका एक मेसेज सुबह सुबह उसके चेहरे पर भी एक ख़ुशी लाये |
लड़कियों के लिए इस तरह की छोटी छोटी बातें काफी मायने रखती है | ऐसे में अगर आपकी भी कोई गर्लफ्रेंड है तो आप ये तो जरुर जानते होंगे की गर्लफ्रेंड को खुश रखना कितना जरुरी होता है | अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को गुड नाईट मेसेजस या गुड मोर्निंग मेसेजस भेजते रहते है तो ये आपकी गर्लफ्रेंड को स्पेशल फील करवाता है, जो आपके रिश्ते के लिए अच्छा हो सकता है |
इस आर्टिकल Good Morning Messages in Hindi for Girlfriend में हमने गर्लफ्रेंड के लिए गुड मोर्निंग मेसेजस का एक कलेक्शन बनाया है जिन्हें आप अपनी गर्लफ्रेंड को भेज सकते है | तो चलिए अब हम अपना आर्टिकल शुरू करते है |
तुझसे ही हर सुबह हो मेरी, तुझसे ही हर शाम
कुछ ऐसा रिश्ता बन गया तुझसे, की हर साँसों में सिर्फ तेरा ही नाम !
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ
जैसे कोई खुबसूरत सुबह जुडी हो किसी हसीन शाम के साथ !
सब तुझे चाहते है तेरा साथ पाने के लिए
मैं तुझे चाहता हूँ तेरा साथ देने के लिए !
सुबह के फूल खिल गए, पंछी अपने सफ़र पर उड़ गए
सूरज आते ही तारे भी छुप गए, क्या आप मीठी नींद से उठ गए !
नई सुबह है, नया सूरज उगा है, नए दिन की नई उमंग है
ए सनम सुबह हो गयी है, अब खोल भी दो आँखें अपनी, तुम्हारे बिना हर लम्हा काटना मुश्किल है !
यादों के सागर में हर पल एक हमारा हो, खिलती हुयी कलियों में हर एक फूल हमारा हो
गुड मार्निंग कहता हूँ आपको मेरा जान, मेरे ख़्वाबों में बस तुम्हारा चेहरा हो !
सुबह की किरण बोली, उठ देख क्या नजारा है
मैंने कहा रुक, पहले SMS तो कर लूँ उस प्यार को, जो सुबह से भी प्यारा है !
पहले नहीं ओचा था, अब सोचने लगे है हम
जिंदगी के हर लम्हों में, अब तेरी जरुरत सी लगने लगी है !
सुबह सुबह सूरज का साथ हो, चहकते परिंदों की आवाज हो
हाथ में चाय का कप और आपका साथ हो !
तुमसे बात किये बिना पल मेरा कटता नहीं
तू संग है तो जिंदगी में मेरी खुशिया, सकून सब है !
Good Morning Messages in Hindi For Girlfriend
माना की आपसे रोज मुलाक़ात नहीं होती, माना की रोज आमने सामने बात नहीं होती
हर सुबह आपको दिल से याद करते है, आपके बिना हमारे दिन की शुरुआत नहीं होती !
ए सुबह तू जब भी आना, खुशियों की सौगात अपने संग लाना
मिट जाए गम की रात, भोर में कोई ऐसा गीत गाना !
मेरी हर सुबह आपको देखने के बाद शुरू होती है
आपको देखकर ही लगता है, सच में इस धरती पर परियां भी होती है !
Good Morning Messages in Hindi For Girlfriend
वफ़ा के रंग में डूबी हर शाम तेरे लिए, ये डगर, ये नगर, मेरा नाम तेरे लिए
तू महकती रहे चांदनी रातों की तरह, इस नयी सुबह का पैगाम तेरे लिए !
अपनी साँसों में महकता पाया है तुझे, हर ख्वाब में बुलाया है तुझे
क्यों ना करे याद तुझको, जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे !
हर सुबह तेरी दुनिया ने रोशनी कर दे, रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे
जब भी टूटने लगी तेरी साँसे, रब तुझमे शामिल मेरी जिंदगी कर दे !
वादा किया है तो जरुर निभाएंगे, सूरज की किरण बनकर छत पर आयेंगे
हम है तो जुदाई का गम कैसा, तेरी हर सूबह को फूलों से सजायेंगे !
हर सुबह हम बस उनको ही याद करते है
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते है !
हर सवेरे बस इतनी सी चाहत होती है, सपनो में सिर्फ आपकी ही बात होती है
दूर ना जाना मुझसे, आपसे बस यही गुजारिश होती है !
रात गुजरी फिर महकती सुबह आई, दिल धड़का फिर आपकी याद आई
आँखों ने महसूस किया उस हवा को, जो आपको छुकर हमारे पास आई !
जब वो पढ़े प्यार से मेरे इस पैगाम को
तो उनके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान देना
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है, एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम, जिंदगी के हर लम्हों में तेरी जरूरत सी लगती है
हम वो नहीं जो गैरों को याद करते हैं, हम वो हैं जो आपसे प्यार करते हैं
हम आपके दिल में आए न आएं, हम आपके लिए अपने दिल से फरियाद करते हैं
सुबह होने पर जो इंसान सबसे पहले याद आता है
वो जिंदगी का सबसे खास इंसान होता है
खुशी के फूल उन्हीं के झोली में गिरते हैं
जो अपनों से अपनों की तरह, हर सुबह मिलते हैं
सुबह को सताएंगे हम तुम्हें , सोये हुए हो तो जगाएंगे हम तुम्हें
जब याद आती है आपकी तो, आपको भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है
सूरज निकलते ही दुनिया गुलजार होती है, नयन खुलते ही इस दिल में तुम्हारी बात होती है
रब करे भर जाए तुम्हारा आंचल खुशी से, हमारे दिल में बस यही फ़रियाद होती है
कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं, तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं
पर हकीकत तो ये है, हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं
प्रतिदिन नई भौर का नया नजारा, शीतल हवा का झोका लेकर आया है खत हमारा
आंखे खोलों उठ जाओ अब, ख़ुशियों से सराबोर रहे आज का दिन तुम्हारा
सुबह-सुबह लबों पर मुस्कान रहे, दुखों से आप मरहूम रहें
महक उठे जिंदगी आपकी, ऐसा खुशमिजाज दिन आपका आज रहे
ये लकीरें, ये नसीब, ये किस्मत सब फरेब के आईने है
हाथों में तेरा हाथ होने से ही, मुक्कमल जिंदगी के मायने है !
जब रूह में उतर जाता है बेपनाह इश्क समंदर
लोगो की सुबह तो होती है मगर किसी और के अन्दर !
खुद से क्या मंगू तेरे वास्ते, सदा खुशियाँ ही हो तेरे रास्ते
हंसी तेरे चेहरे पर रहे इस तरह, खुसबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह !
पानी की बुँदे फूलों को भीगा रही है, ठंडी लहरें एक ताजगी जगा रही है
हो जाइए आप भी इसमें शामिल, एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है !
हर सुबह नींद से आपको उठाना अच्छा लगता है, दिन कैसे बिताएं ये आपको बताना अच्छा लगता है
सुबह सबसे पहले नजरों के सामने आप हो, मेरे दिल को ये सुकून बड़ा अच्छा लगता है !
आपके साथ बस दिल से रिश्ता निभाना चाहते है
आपको पूरी उम्र खुश रख सके, यहीं दुआ आज हम रब से मांगना चाहते है !
बाँहों में लेकर तुझे प्यार दूँ, खुशियों से तुझे वार दूँ
तेरी हर सुबह को भर दूँ मोहब्बत से, और हर लम्हा प्यार का एहसास दूँ !
दुआ करता हूँ उस रब से, आप यूँ ही सदा मुस्कुराते रहे
मेरे दिन और रात चाहे जैसे भी गुजरे, पर जब आप आँख खोले तो खुशियों की बरसात होती रहे !
अच्छा सुनो मैं तुम्हे पागलो की तरह चाहूँगा
और तुम मेरी नक़ल कर लेना !
सितम सारे हमारे लिए छांट लिया करो
नाराजगी से अच्छा हमें डांट लिया करो !
Romantic Good Morning Messages in Hindi For Girlfriend
तेरे बगैर इस जिंदगी की जरुरत नहीं, तेरे सिवा हमें किसी और की चाहत नहीं
तुम ही रहोगे हमेशा इस दिल में, किसी और को इस दिल में आने की इजाजत नहीं !
दिल में कौन बसा है, ये राज सिर्फ मोबाइल जानता है
हमारी और आपकी क्या क्या बातें होती है, हम तुम और हमारा whatsapp ही जानता है !
Sweetheart........ तेरे होंठो को चूमा तो एहसास हुआ
एक पानी ही जरुरी नहीं है प्यास बुझाने के लिए !
फूलों की वादियों में हो बसेरा आपका, सितारों के आँगन में हो घर आपका
दुआ है भगवान् से बस इतनी सी, की सब से खुबसूरत हो सवेरा आपका !
दिल की हसरत मेरी जुबान पर आने लगी, तुमने देखा और ये जिंदगी मुस्कुराने लगी
ये इश्क है या दीवानगी मेरी, सुबह शाम बस तू नजर आने लगी !
सिर्फ कुछ ही मुलाकातों में हमें आपकी आदत हो गयी
लगता है हमारी आँखों को हर रोज आपको देखने से मोहब्बत हो गयी !
पाना चाहो जिसे वो आपको मिल जाए, सुबह की पहली किरण आपको छु जाए
सबका प्यार मिले आपको और आप सबके हो जाओ !
आसमान में सूरज निकल आया है, फिजाओं में एक रंग छाया है
जरा मुस्कुरा दो, न यूँ खामोश रहो, आपकी मुस्कान को देखने ही तो ये हसीन सवेरा आया है
हर सुबह तुम्हारी यादों से ही मेरा चेहरा रोशन होता है !
मैं अपने जीवन में हर सुबह प्यार कर करता हूँ
क्योंकि वो हमेशा मुझे आपके साथ एक और दिन बिताने का मौका देते है !
रात के अँधेरे में कोई भी याद कर लेता है
सुबह उठकर जो याद आये वो ही सच्चा प्यार है !
कभी कभी किसी से ऐसा रिश्ता बन जाता है
की हर चीज से पहले उसी का ख्याल आता है !
उजाला सुबह का सदा तेरे साथ हो, हर पल हर दिन तेरे लिए ख़ास हो
निकलती है दिल से दुआ तेरे लिए की, मेरा दोस्त कभी ना उदास हो !
न जाने क्या हुआ तुम्हे देखकर, आज भी उलझन में है हम
तुम बस गयी इन साँसों में, या कही खो गए है हम !
याद तो तुम यूँ आते हो, जैसे सबसे जरुरी काम हो तुम
मैं खुद को रोक नहीं पाता हूँ, जैसे मेरी जिंदगी का इनाम हो तुम !
ख़ुशी एक ऐसा एहसास है, जिसकी हर किसी को तलाश है
वो चली आती बस मेरे पास है, जब सुबह होती आपके साथ है !
जिंदगी में इतना खुश रहो
आप को देखकर किसी और की सबह खुशनुमा हो जाए !
न समेट सकोगे क़यामत तक जिसे तुम
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना मोहब्बत करते है !
गुलाब खिलते रहे जिंदगी की राह में, हंसी चमकती रही आपकी निगाह में
ख़ुशी की लहर मिले हर कदम पर आपको, देता है ये दिल दुआ बार बार आपको !
सुबह सुबह कलियों के खिलने के साथ, नए दिन के एक प्यारे एहसास के साथ
एक नए उत्साह और विश्वास के साथ, दिन शुरू हो आपका एक मुस्कान के साथ !
सुबह के फूल खिल गए, पंछी अपने सफर पर उड़ गए
सूरज आते ही तारे छुप गए, क्या आप भी मीठी नींद से उठ गए?
ये हवा तू तो मेरे प्यार के पास जाती होगी
जरा छू के देख उसे क्या उसको मेरी याद आती होगी
सूरज के बिना सुबह नही होती, चाँद के बिना रात नही होती
बादल के बिना बरसात नही होती, आपकी याद के बिनादिन की शुरुआत नही होती
डियर जान, आपको कसम है मेरी कि उम्र भर
यूं ही प्यार से मुझे गुड मॉर्निंग विश कर स्पेशल फील करवाते रहना
सूरज तू उनको मेरा पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
निकालो अपना चाँद सा चेहरा, आगोश-ई-बिस्तर से
सुबह तरस रही है, तेरे दीदार करने को
तुझसे न कभी कोई मैं शिकायत करता हूँ
आँख खुलते ही हर सुबह तुझे याद करता हूँ
ताज़ी हवा में फूलो की महक हो, पहली किरण में चिडियों की चहक हो
जब भी खोलो तुम अपनी पलके, उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो
खिल उठती है चेहरे पर मुस्कान
जब सुबह होती है तेरे साथ मेरी जान
तुम्हारे नाम के साथ जब लोग मेरा नाम जोड़कर लेते हैं
सच कहूं तो मेरी जिंदगी का मकसद सफल हो जाता है
उजालों में रह कर अँधेरा मांगता हूँ, रात की चाँदनी से सवेरा मांगता हूँ
दौलत शोरत की नहीं जरूरत, मैं तो हर साँस में तेरा बसेरा मांगता हूँ
कभी साँस भी लेने दिया करो
सुबह होते ही तुम याद आ जाते हो
सुबह को सताना अच्छा लगता है, सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है
जब याद आती है हमे आपकी तो, आपको भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है
थोड़ा छेड़ना, थोड़ा बहलाना, थोड़ा बाहो में झुलाना
कुछ इस तरह से रोज सुबह, आप हमे जगाना
रहे चेहरे पर हमेशा खुशी, गम का कोई नामोनिशान न हो
लाए ढेरों खुशियां ये सुबह, जिसकी कभी कोई रात न हो
मेरी रूह में तेरा इश्क इस कदर उतर चुका है
कि बिना तेरे दीदार के मेरी सुबह नहीं होती
आपको सुबह का पहला पैगाम देना है, नई सुबह का नया सलाम देना है
गुजरे पूरा दिन हंसी-खुशी, खुदा से मांग कर दुआ इस सुबह को कोई नाम देना है
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा, फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा, मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा
आप नही होंते तो हम खो गए होते, अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते
ये तो आपको “गुड मोर्निंग” कहने के लिए उठें हैं, वर्ना हम तो अभी तक सो रहे होते
सुबह सुबह एक पैगाम देना है, आपकी सुबह को पहला सलाम देना है
गुजरे सारा दिन आपका खुशियों में, आपकी सुबह को एक खुबसूरत नाम देना है
उम्मीद है आप सभी को आज का ये पोस्ट Good Morning Messages in Hindi for Girlfriend पसंद आया होगा | अगर आप की भी कोई गर्लफ्रेंड है तो सुबह सुबह आप उसे ये मेसेजस भेज कर उसके चेहरे पर एक स्माइल ला सकते है | पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करे |
Read Also