75+ Good Night Messages in Hindi For Wife

Good Night Messages in Hindi For Wife. अकसर देखा जाता है जब हम प्रेम में होते है तो हम अपनी प्रेमिका के लिए ना जाने क्या क्या करते है | उनके लिए गिफ्ट्स लाते है, रातों को जाग जाग कर उन्हें प्रेम भरे सन्देश देते है | लेकिन जब हम शादी के बंधन में बंध जाते है तो हम अपनी पत्नी के लिए उन्ही भावों को नहीं दर्शा पाते है, शायद ही हम कभी उन्हें प्रेम भरे मेसेज भेजते हो | 

सभी पत्नियाँ चाहती है की उनके पति उनकी तारीफ़ करे, उनके लिए दो अच्छे बोल बोलें | लेकिन आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में वक़्त निकालना इतना मुश्किल हो गया है की पति और पत्नी साथ में वक्त भी नहीं बिता पाते है | दोनों ही सुबह से लेकर शाम तक घर और ऑफिस के कामों में इतने ब्यस्त रहते है की आपस में प्यार के दो मीठे बोल भी नहीं बोल पाते है |

 अगर आपके पास काम की ब्यस्तता की वजह से समय नहीं है तो फिर क्या हुआ आप अपनी पत्नी को प्यार भरे मैसेज भेज सकते है | इस की जरुरत सबसे ज्यादा उन पतियों को है जो काम के सिलसिले में घर से दूर रहते है | अगर आप अपनी पति को रोज गुड मोर्निंग या गुड नाईट मैसेज भेजेंगे तो उसे भी अच्छा लगेगा | इससे आपका प्यार और मजबूत होगा |

तो फिर देर किस बात की, चलिए शुरू करते है हमारा आज का टॉपिक Good Night Message in Hindi for Wife, जिसे आपको प्यारे से रोमांटिक गुड नाईट मेसेज, गुड नाईट शायरियां मिलेंगी |

Good Night Messages in Hindi For Wife

Good Night Messages in Hindi for Wife

कहने को रात काली जरुर है
पर जिसमे तू हो वो रंग ही नूर है !

गुड नाईट

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा !

गुड नाईट

तेरी चमकती मुस्कान ने मेरी रात पर कब्ज़ा कर लिया है
और अब में हमेशा अपने सपनों में मुस्कुराता हूँ, मैं तुझसे प्यार करता हूँ !

गुड नाईट

हमारी हर रात तुम्हारे साथ हो और प्यार मोहब्बत की बात हो !

गुड नाईट

जब हम आपको याद करते है, रब से यही फरयाद करते है, हमारी भी उम्र लग जाए आपको
क्यूंकि खुद से ज्यादा हम आपको प्यार करते है !

गुड नाईट

जब भी में तुझसे दूर रहता हूँ, बस तुझे ही याद करता रहता हूँ
आधी रात गुजर जाती है, तुझसे देर रात बस बातें ही करता रहता हूँ !

गुड नाईट

पता है हमें प्यार करना नहीं आता
पर जितना भी किया है तुमसे किया है !

गुड नाईट

क्या मालूम अब कैसे काटेंगी ये रातें, तेरी जुदाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें
बहुत लम्बा होता है इन्तेजार का समय, बस तेरे ख्याल में कटेंगी अब ये रातें !

गुड नाईट

तेरे इश्क के सिवा कुछ याद नहीं हमको
ख्वाब भी तेरा ही पैगाम लेकर आते है !

गुड नाईट

रूठने मनाने के खेल में सब छुट सा गया
रह गया तो सिर्फ तेरा जिक्र और तेरी फ़िक्र !

गुड नाईट

Good Night Messages in Hindi For Wife

दिनभर की थकान अब मिटा लीजिये, हो चुकी रात रोशनी बुझा दीजिये
एक खुबसूरत ख्वाब राह देख रहा है, बस पलकों के पर्दे गिरा दीजिये !

गुड नाईट

मैं प्यार तुमसे कल भी करता था और आज भी करता हूँ
और जब तक जीवन है मेरा, तब तक करूँगा !

गुड नाईट

कहाँ है फासला, दूर कहाँ है हम बोलो
रोज एक ही चाँद तो देखते है हम दोनों !

गुड नाईट

शाम की शमा में एक तस्वीर नजर आती है, तब है लबों से ये बात निकल आ जाती है
कब होगी आपसे दिल लगाकर बातें, यहीं सोचकर हर रात गुजर जाती है !

गुड नाईट

सितारे कहते है की रात आये, हम क्या लिखे की आपका जवाब आये
सितारों जैसी चमक तो नहीं मुझमे, हम क्या करे की हमारी याद आये !

गुड नाईट

कुछ ऐसा नशा चढ़ा है आपके इश्क का की
सोएं या जागें तो ये दिल सिर्फ आपकी ही बात करता है, मेरी तो सुनता ही नहीं है !

गुड नाईट

दूर रहते है मगर दिल से दुआ करते है हम, प्यार का फर्ज घर बैठे अदा करते है हम
आपकी याद सदा साथ रखते है हम, ख़ुशी हो या गम आपको याद करते है हम !

गुड नाईट

आ चल अब नींद को ढूंढे, यहीं कहीं कोने में छिपी होगी
देखना की देख ना ले तुझे, शिकायतें उसने भी लिखी होगी !

गुड नाईट

न जाने क्यों इतनी जल्दी ये रात आ जाती है, बातों ही बातों में आपकी बात आ जाती है
हम तो बहुत सोने की कोशिश करते है, लेकिन न जाने क्यों आपकी याद आ जाती है !

गुड नाईट

तेरी साँसों में बिखर जाऊं तो अच्छा है, बन के रूह तेरे जिस्म में उतर जाऊं तो अच्छा है
किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं, उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है !

गुड नाईट

Romantic Good Night Messages For Wife in Hindi

Good Night Messages in Hindi for Wife

मैं अकसर रातों को उठ जाता हूँ की कही ये ख्वाब तो नहीं
फिर तुम्हे पास पाकर दिल को सुकून मिलता है !

गुड नाईट

प्यार कब हुआ, कैसे हुआ, कुछ पता नहीं, बस इतना ही जानते है
तुमसे हुआ, तुमसे है और तुमसे ही रहेगा !

गुड नाईट

पता नहीं क्यों ये तेरी आँखे सोने नहीं देती मुझे, जब कभी भी तेरे पास नहीं होता हूँ
तब सपने में बस तेरी खुबसूरत आँखें दिखाई देती है मुझे !

गुड नाईट

अपनी आँखों के अश्क बहाकर सोना, तुम मेरी यादों का दिया जलाकर सोना
डर लगता है नींद ही छिन ना ले तुझे, तू रोज मेरे ख्वाबों में आकर सोना !

गुड नाईट

उसे पता है की मुझे उसे गले लगाए बिना नींद नहीं आएगी
इसीलिए हर रोज मुझे चिढाने को रूठकर बिस्तर का दूसरा कोना पकड़ लेती है !

गुड नाईट

हो आज प्यार का जादू, और एक यादगार पल बन जाए
तुम बस आ जाओ ख्वाबों में हमारे, ताकि आज की रात सबसे प्यारी बन जाए !

गुड नाईट

तुम्हारी बाहों की गर्माहट में जो सुकून है
वो दुनिया के किसी मखमली बिस्तर में नहीं !

गुड नाईट

हमारी किसी बात से खफा मत होना, नादानी से हमारी नाराज मत होना
पहली बार चाहा है हमने किसी को इतना, चाह कर भी हमसे कभी दूर मत होना !

गुड नाईट

इतना झगड़कर भी हम आज भी एक साथ है
मेरी हर मुश्किल में बस मुझे तेरा साथ है !

गुड नाईट

दुनिया को मुझमे बस एब ही नजर आते थे
तुमने जिंदगी में आकर इस पत्थर को हिरा बना दिया !

गुड नाईट

Romantic Good Morning Messages For Wife in Hindi

हम ले लें तुमको बाहों में अपनी
फिर बताएं तुम ही जिंदगी, तुम ही हमारी कायनात हो !

गुड नाईट

चांदनी रात हो तारों की बारात हो
रात के सपनों में तुमसे मुलाक़ात हो !

गुड नाईट

दिन में भला कब रात की रानी ने फिजा महकाई है
इसलिए शायद शहर सोया और तेरी खुसबू आई है !

गुड नाईट

जानेमन जब तुम लाइट बंद करती हो, तो मुझे अपनी आँखों में तारे दिखाई देते है
तुम्हारे प्यार की गर्माहट मुझे दीवाना बना देती है !

गुड नाईट

तुमसे इस कदर मोहब्बत हो गई है ऐ जान कि
अब तुम्हारे खर्राटे भी लोरियों की तरह सुनाई देते हैं

गुड नाईट

पता नहीं ये तेरी आँखे सोने क्यों नहीं देती मुझे, जब कभी भी तेरे पास नहीं होता हूँ
तब सपने में केवल तेरी ही खुबसूरत आँखे दिखती है मुझे !

गुड नाईट

मैं सिर्फ एक ही तरीके से तुम्हें स्वीट ड्रीम्स की गारंटी दे सकता हूं
बशर्ते तुम मेरा सपना देखो

गुड नाईट

रात की चांदनी आपको सदा सलामत रखे, परियों की आवाज आपको सदा आबाद रखे
पूरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब, हर दिन आप की खुशी का खयाल रखे

गुड नाईट

Goodnight Shayari in Hindi for Wife

Good Night Messages in Hindi for Wife 2

कितना खुशनसीब हूँ में, जिस चाँद का सपना देखा करता था
वो हंसी रात बनकर मेरी बाहों में लिपटा हुआ है !

गुड नाईट

सिने से लगाकर तुमसे बस इतना ही कहना है
मुझे जिंदगी भर आपके ही साथ रहना है !

गुड नाईट

बहुत काम कर लिया है तुमने, अब सो भी जाओ तुम
दूर से क्या देखते हो तुम मुझे, थोडा मेरे पास तो आओ तुम !

गुड नाईट

आप जो सो गए तो ख्वाब हमारा आएगा, एक प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लाएगा
दिल की खिड़की दरवाजे खोलकर सोना, वरना आप ही बताओ हमारा ख्वाब कहाँ से आएगा !

गुड नाईट

मेरी जिंदगी में तुम्हारी जगह कोई नहीं ले सकता
सिवाय एक प्यारी सी नींद के !

गुड नाईट

ये चाँद भी तुमसे जलता होगा
क्यूंकि तुम्हे पाने के बाद से उसे निहारना भूल गए हम !

गुड नाईट

ऐसा लगता है मुझे, की रात को तारे देखे हम साथ में
अगर कोई टूट जाए तारा तो, तो दोनों विश मांगे हम साथ में !

गुड नाईट

तेरी साँसों में बिखर जाऊं तो अच्छा है, बन के रूह तेरे जिस्म में उतर जाऊं तो अच्छा है
किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं, उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है !

गुड नाईट

तुमसे बातें करने का मन हो तो में सो जाता हूँ
क्यूंकि सिर्फ ख़्वाबों में ही तुम मेरी बातें सुना करती हो !

गुड नाईट

तेरे बिना कैसे गुजरेंगी ये रातें, तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें
बहुत लम्बी है घड़ियाँ इन्तेजार की, करवट बदल बदल कर कटेंगी ये रातें !

गुड नाईट

वो फूलों वाला तकिया मोड़कर सोना, सपनो की रजाई ओढ़ कर सोना
रात को ख्वाबों में हम भी आयेंगे, इसलिए थोड़ी जगह छोड़कर सोना !

गुड नाईट

रात को जब चाँद सितारे चमकते है, हम हरदम आपकी याद में तड़पते है
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें, हम रात भर आप से मिलने को तरसते है !

गुड नाईट

पता है मुझे रात का बेसब्री से इन्तेजार क्यों रहता है
क्योंकि इस बनावटी दुनिया से दूर तुम्हारे आगोश में ही इस दिल को सुकून मिलता है !

गुड नाईट

तन्हा रात में जब हमारी याद सताए, हवा जब आपके बालों को सहलाए
कर लेना आँखें बंद और सो जाना, शायद हम आपके ख्वाबों में आ जाए !

गुड नाईट

देखो फिर रात आ गयी, गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी
हम बैठे थे सितारों की पनाह में, चाँद को देखा तो आपकी याद गयी !

गुड नाईट

प्यार किया है तुमसे दिल खोलकर नहीं की है कोई चोरी
आज रात पार्टी से लेट हो जाउंगा डियर, इसलिए पहले से सॉरी

गुड नाईट

Good Night Love Messages For Wife

Good Night Love Messages For Wife

ये आंखें तुम्हें गुड नाइट विश किए बिना सोने की गुस्ताखी कर रही थीं
जैसे ही तेरी याद आई नींद कोसों दूर भाग गई
स्वीड ड्रीम्स टू यू, गुड नाइट जान

गुड नाईट

उसे पता है कि मुझे उसे गले लगाए बिना नींद नहीं आएगी
इसलिए हर रोज मुझे चिड़ाने को रूठकर बिस्तर का दूसरा कोना पकड़ लेती है

गुड नाईट

कभी-कभी सोचता हूं स्वीटहार्ट पक्का तुम कोई जिन हो
जो आंखें बंद करूं तो ख्वाबों में पहुंच जाती हो, जागता हूं तो हकीकत में टकरा जाती हो

गुड नाईट

मेरे जिंदगी में आई सबसे खूबसूरत निशानी हो तुम
बस अगर चिल्लाना थोड़ा कम कर दो तो, मेरे ख्वाबों से मिलती-जुलती कहानी हो तुम

गुड नाईट

तुम मायके जाती हो, तो आलम कुछ अजीब-सा होता है
लगता है शहर अब रात ही को नहीं दिन में भी सोता है, मिसिंग यू बट एंजोयिंग साइलेंस

गुड नाईट

ख्वाहिशों के समंदर में डूब जाने की चाहत है, आज रात प्यार में खो जाने की चाहत है
बुला के तुम्हे अपने ख्यालों में, बस तुम्हारे हो जाने की चाहत है

गुड नाईट

कहते हैं बीवी के आने से ज़िंदगी में सबकुछ हाफ-हाफ हो जाता है
सब धोखा है सोचकर रोज बिस्तर के 1/4 कोने में सो जाता हूं

गुड नाईट

सोते हुए को जगायेंगे हम, आप की नींद चुरायेंगे हम
हर वक़्त SMS कर के सतायेंगे हम, आप को आएगा गुस्सा लेकिन उस
गुस्से मे भी याद तो आएंगे हम

गुड नाईट

गुड नाइट हनी, आई विश तुम्हारे सपनों में प्यारे से एंजल आएं
पर इसकी आदत मत बना लेना क्योंकि मैं रोज़ फ्री नहीं होता

गुड नाईट

हर रात तुम्हारे साथ रहने के विचार मुझे बहुत खुशी देते हैं
और मैं तुम्हें अपनी पत्नी के रूप में पाकर खुश हूं

गुड नाईट

ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है, कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है
धीमी कर दे अपनी रोशनी आए चांद, मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं

गुड नाईट

Romantic Good Night Wishes For Wife in Hindi

Romantic Good Night Wishes For Wife in Hindi

हमारी हर रात तम्हारे साथ हो, और प्यार मोहब्बत की बात हो
हम लेले तुम को बांहों में अपनी, फिर बताए तुम ही जिंदगी, तुम ही हमारी कायनात हो

गुड नाईट

अरसे पहले इक रात को तेरी कहानियां सुनाई थीं
आज हर रात तेरी कहानी कहती है

गुड नाईट

कहने को रात काली जरूर है
पर जिसमें तू हो वो रंग ही नूर है

गुड नाईट

रात क्या हुई रोशनी को भूल गये, चांद क्या निकला सूरज को भूल गये
माना कुछ देर हमने आपको MSG नही किया, तो क्या आप हमे GOOD Night कहना भूल गये

गुड नाईट

रात का चांद आसमान में निकल आया है, साथ में तारों की बारात साथ लाया है
जरा आसमान की ओर देखो वो आपको, मेरी और से Good Night Wish करने आया है

गुड नाईट

होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का, शायद नजर से हमारी बात हो जाए
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का, शायद सपने में ही मुलाकात हो जाए

गुड नाईट

चांद तारों से रात जगमगाने लगी, फूलों की खुशबू से दुनिया महकने लगी
सो जाइए रात हो गयी है काफी, निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी

गुड नाईट

यादों को तेरी हम प्यार करते है, सात जनम भी तुम पर निसार करते है
फ़ुर्सत मिले तो कुछ लिख भेजना प्रिय, तुम्हारे गुड नाईट MSG का इंतेज़ार करते हैं

गुड नाईट

ये रात चांदनी बनकर आपके आंगन आए, ये तारे सारे लोरी गा कर सुलाए
हो आपके इतने प्यारे सपने यार, के नींद में भी आप मुस्कुराए

गुड नाईट

हो चुकी रात बहुत अब सो भी जाइए जो है दिल के करीब उनके ख्यालों में खो भी जाइए
कर रहा होगा कोई इंतजार आपका, ख्वाबों में ही सही अब मिल तो आइए

गुड नाईट

उम्मीद है आप सभी को Good Night Messages in Hindi for Wife में दिए गए सभी मैसेजस पसंद आये होंगे | तो फिर देर किस बात की, उठाइए अपना फ़ोन और अपनी पत्नी को इन प्यारे मैसेजस को भेजकर उनसके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान ले आइये |

Read Also

Good Night Messages in Hindi for Wife

Leave a Comment

1 Shares
Copy link
Powered by Social Snap