Good Night Messages in Hindi | Romantic Good Night Messages in Hindi | Best Good Night Messages in Hindi | Good Night Hindi Messages
दिनभर की ब्यस्तता के बाद जब आप अपने काम से थक हारकर घर लौटते है और अपना खाना खाकर बिस्तर पर सोने जाते है और अपना फ़ोन चेक करते है जिसपर आपके किसी करीबी का गुड नाईट मैसेज आया होता है तो उस वक्त आपको कितना अच्छा लगता है| अगर हमें भी कोई गुड नाईट मैसेज भेजे तो हम सभी को भी काफी अच्छा लगता है की हमारे दोस्त, यारों और करीबियों ने हमें सोने से पहले याद किया है | फ़ोन पर आया शुभ रात्री का मैसेज हमें एहसास कराता है की हमें लोग याद रखते है और ये जानकार रात को मीठी नींद आना तो स्वाभाविक है | अगर आपको कोई शुभ रात्री का मैसेज भेजता है तो ये आपका भी फर्ज बनता है की आप भी उसे वापस से शुभरात्री का मैसेज भेजें| अगर आपके पास शुभ रात्री के मैसेज नहीं है तो चिंता करने की बात नहीं है, हमारे इस आर्टिकल Good Night Messages in Hindi में आपको ढेर सारे शुभ रात्री के मैसेज मिल जायेंगे| तो फिर देर किस बात की, अपना फ़ोन उठाइए और इन मैसेजस को अपने करीबियों को भेजिए |
तुमसे मिलने के बाद तुम्हे खोना नही चाहते, एक प्यारी सी ख़ुशी मिलने के बाद रोना नहीं चाहते
नींद तो बहुत है मेरी इन आँखों में, लेकिन तुमसे बात किये बिना सोना नहीं चाहते !
तारे वही गिनते है जिनको किसी का इन्तेजार होता है
याद भी उनकी आती है जिनके साथ दिल का रिश्ता होता है !
रात के अँधेरे में भी आपके पास उजाला हो, हर कोई आपका चाहने वाला हो
वक़्त गुजर जाए उनकी यादों के सहारे, ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने वाला हो !
मोमबत्तियां नहीं जलती लाइट के बिना, चाँद नहीं चमकता नाईट के बिना
तो हम कैसे सो सकते है आपको गुड नाईट कहे बिना !
बादल चाँद को छुपा सकता है आकाश को नहीं, हम सबको भुला सकते है आपको नहीं !
जिस तरह चाँद आपको चाँदनी देता है, और फूल खिलकर खुशबू देता है
उसी तरह मेरा दिल आपको गुड नाईट कह देता है !
शाम की शमा में एक तस्वीर नजर आती है, तब है लबों से ये बात निकलकर आ जाती है
कब होगी आपसे दिल लगाकर बातें, यही सोचकर हर रात गुजर जाती है !
हो चुकी है रात अब सो भी जाइए, जो है दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इन्तेजार आपका, ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये !
प्यारी प्यारी रात है तारों की बरात है, हवा थोड़ी कूल है, मौसम भी अनुकूल है, लवली लवली नाईट है
बस कहना गुड नाईट है !
जिंदगी में ख़त्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता
एक नयी शुरुआत की तरह सुबह आपका इन्तेजार कर रही होती है !
Good Night Messages in Hindi
जिंदगी एक रात है, जिसमे ना जाने कितने ख्वाब है
जो मिल गया वो अपना है, जो टूट गया वो एक सपना है !
जाने उस शक्स को ये कैसा हुनर आता है, रात होती है तो आँखों में उतर आता है
मैं उसके ख्यालों से बचकर कहाँ जाऊं, वो मेरी सोच के हर रस्ते पर नजर आता है !
ये रातें भी बड़ी जालिम होती है
नींद लायें ना लायें पर किसी की यादें जरुर लाती है !
आँखें भी मेरी पलकों से सवाल करती है, हर वक़्त आपको ही याद करती है
जब तक ना कह दे गुड नाईट आपको, जालिम सोने से भी इनकार करती है !
दिन पर अँधेरा छा गया, चाँद तारों के साथ आ गया, रात का ये माहौल सभी को सुला गया
और आप अभी सोये नहीं इसलिए मेरा SMS आपको गुड नाईट कहने आ गया !
सारा दिन लग जाता है समेटने में
फिर रात को यादों की हवा से फिर बिखर जाती है !
चांदनी बिखर गयी है सारी, रब से दुआ है ये हमारी
जितनी प्यारी है तारों की रोशनी, आपकी नींद भी हो उतनी ही प्यारी !
हम ना होते तो आप खो गए होते, आपकी जिंदगी से रुसवा हो गए होते
ये तो आपको गुड नाईट कहने के लिए जाग रहे है, वर्ना हम तो कब के सो गए होते !
ये रात चांदनी बनकर आँगन में आये, ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाए
आयें आपको इतने प्यारे सपने यार, की नींद में भी आप हल्के से मुस्कुराएँ !
सितारों से भरी इस रात में जन्नत से भी खुबसूरत ख्वाब आपको आये, इतनी हसीन हो आने वाली सुबह की माँगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाए !
रजाई ओढ़कर मेरा नाम बोलकर सोया करो
हम भी आयेंगे आपके सपनो में इसलिए थोड़ी जगह छोड़कर सोया करो !
तेरे पैगाम के इन्तेजार में दिन गुजार लिया
अब रहने देना ख़्वाबों में मिल लूँगा रात में !
रात आती है सितारों को लेकर, नींद आती है सपनो को लेकर
हमारी दुआ है कल की सुबह आये, आपके लिए खुशियाँ लेकर !
आजकल रातों में नींद कम और तुम्हारी याद ज्यादा आती है !
न जाने क्यों इतनी जल्दी रात आ जाती है, बातों ही बातों में आपकी बात आ जाती है
हम तो बहुत सोने की कोशिश करते है, लेकिन ना जाने क्यों आपकी याद आ जाती है !
क्या मालूम अब कैसे कटेगी ये रातें, तेरी जुदाई का गम कैसी सहेगी ये रातें
बहुत लम्बा होता है इन्तेजार का समय, बस तेरे ख़याल में कटेगी अब ये रातें !
चाँद को भेजा है आपको सितारे दिखाने के लिए, अब रात हो गयी है सो जाओ मीठे सपनों में जाने के लिए
फिर सूरज को भी भेजेंगे आपको उठाने के लिए !
फुर्सत मिले तो याद करना, हमारी भी कमी का एहसास करना
हमें तो आदत है आपको याद करने की, अगर डिस्टर्ब किया हो तो माफ़ करना !
जब आपका नाम जुबान पर आता है, पता नहीं दिल क्यों मुस्कुराता है
तसल्ली होती है हमारे दिल को, की चलो कोई तो है अपना जो हर वक़्त याद आता है !
दूर है आपसे तो कोई गम नहीं, दूर रहकर भूलने वाले हम नहीं
मुलाक़ात नहीं होती तो क्या हुआ, आपकी याद मुलाक़ात से कम नहीं !
दूर रहते है मगर दिल से दुआ करते है हम, प्यार का फर्ज घर से अदा करते है हम
आपकी याद सदा रखते है हम, ख़ुशी हो या गम आपको सदा याद करते है हम !
अपनी आँखों से अश्क बहाकर सोना, तुम मेरी यादों का दिया जलाकर सोना
डर लगता है नींद ही छिन ना ले तुझे, तू रोज मेरे ख़्वाबों में आकर सोना !
आप जो सो गए तो ख्वाब हमारा आयेगा, एक प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लाएगा
दिल के खिड़की दरवाजे खोलकर सोना, वर्ना आप ही बताओ हमारा ख्वाब कहाँ से आएगा !
दिन ढल चूका है, शाम जा रही है, ये रात भी देखो हम पर हँसे जा रही है
हर वक़्त तन्हाई ख़ामोशी सता रही है, कहना सिर्फ ये है की आपकी याद आ रही है !
जब रात में आपकी याद आती है, सितारों में आपकी तस्वीर नजर आती है
खोजती है निगाहे उस चेहरे को, याद में जिसकी सुबह हो जाती है !
Romantic Good Night Msg in Hindi
आकाश के तारों में खोया है जहाँ सारा, लगता है प्यारा एक एक तारा
उन तारों में सबसे प्यारा है एक सितारा, जो इस वक़्त पढ़ रहा है SMS हमारा !
अगर में हद से गुजर जाऊं तो मुझे माफ़ करना, तेरे दिल में उतर जाऊं तो मुझे माफ़ करना
रात में तुझे देखकर तेरे दीदार की खातिर, पल भर जो ठहर जाऊं तो मुझे माफ़ करना !
रात आपकी प्यारी कुछ इस तरह हो जाए, आपको हर रात एक खुबसूरत ख्वाब आ जाये
और हम आये हर रात ख्वाब में आपके, और ख्वाब में आकर बस आपके ही हो जाए !
अभी के लिए सो जाओ फिर कल मुलाक़ात होगी, लबों से ना सही नजरो से बात होगी
एक रोज हो जायेंगे हम दोनों एक दूजे के, फिर हर रात अपने इश्क में डूबी हर रात होगी !
रात की चांदनी सदा आपको सलामत रखे, परियों की आवाज सदा आपको आबाद रखे
पुरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब, हर दिन आपकी ख़ुशी का ख्याल रखे !
आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो, प्यार भरे सपनों की बरसात हो
जिनको दिनभर खोजती रही आपकी पलकें, भगवान् करे सपनो में उनसे मुलाक़ात हो !
रात को रात का तोहफा नहीं देते, फूल को फूल का तोहफा नहीं देते
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है, लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते !
हमें सुलाने की खातिर रात आती है, हम सो नहीं पाते रात गुजर जाती है
हमने पूछा दिल से सो क्यों नहीं पाते हो, दिल ने कहा उनकी बहुत याद आती है !
देखो फिर रात आ गयी, गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी
हम बैठे थे सितारों की पनाह में, चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी !
हो आज प्यार का जादू और एक यादगार पल बन जाए, तुम बाद आ जाओ ख्वाबों में हमारे
ताकि आज की रात सबसे प्यारी बन जाए !
रात को जब चाँद सितारे चमकते है, हम हरदम आपकी याद में तड़पते है
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें, हम रात भर आपसे मिलने को तरसते है !
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है, कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है
धीमी कर दे अपनी रौशनी ए चाँद, मेरा कोई अब सोने जा रहा है !
तनहा रात में जब हमारी याद सताए, हवा जब आपके बालों को सहलाए
कर लेना आँखे बंद और सो जाना, शायद हम आपके ख्वाबों में आ जाये !
सितारे चाहते है की रात आये, हम क्या लिखे की आपका जवाब आये
सितारों जैसी चमक तो नहीं मुझमे, हम क्या करे की हमारी याद आये !
चाँद को बिठाकर पहरे पर, सितारों को दिया निगरानी का काम
आई है एक रात सुहानी लेकर आपके लिए, एक सुन्दर सुनहरा सपना आपकी आँखों के नाम !
नींद का साथ हो, सपनों की बारात हो, चाँद सितारे भी साथ हो, और कुछ रहे ना रहे
पर हमारी यादें आपके साथ हो !
चाँद तारों से रात जगमगाने लगी, फूलों की खुशबू से दुनिया महकने लगे
सो जाओ रात हो गयी है काफी, निंदिया रानी भी आपको देखने आने लगी !
मिलने आयेंगे हम आपसे ख़्वाबों में, ये जरा रोशनी के दिए बुझा दीजिये
अब नहीं होता इन्तेजार आप से मुलाक़ात का, अब मीठी नींद में सो भी जाइए !
ऐ पलक तू बंद हो जा, ख़्वाबों में उसकी सूरत तो नजर आएगी
इन्तेजार तो दोबारा सुबह शुरू होगा, कम से कम रात तो ख़ुशी से कट जायेगी !
अब तो चिराग बुझा दीजिये, एक हसीं ख्वाब देख रहा है राह आपकी !
सितारों में अगर नूर ना होता, तनहा दिल मजबूर ना होता
हम आपको गुड नाईट कहने जरुर आते, अगर आपका घर दूर ना होता !
सोते हुए को जगायेंगे हम, आपकी नींद चुराएँगे हम, हर वक़्त SMS कर बताएँगे हम
आपको आया गुस्सा लेकिन उस गुस्से में भी याद आयेंगे हम !
रात में जुगनू की जगमगाहट, आसमान में तारों की झिलमिलाहट
ठंडी वादियों में हवाओं की सरसराहट, इन सब से भी खुबसूरत है आपके चेहरे की मुस्कुराहट !
दिल में एक शोर सा हो रहा है, बिना SMS के दिल बोर सा हो रहा है
कहीं ये तो नहीं की एक प्यारा सा दोस्त, गुड नाईट विश किये बिना सो रहा है !
आँखें भी मेरी पलकों से सवाल करती है, हर वक़्त आपको ही याद करती है
जब तक न कहे गुड नाईट आपको, कम्बखत सोने से भी इनकार करती है !
Good Night Quotes in Hindi
रातों का ज्यादा सोचा नहीं करते, नींद का प्यार से स्वागत करते है
ख़्वाबों की दुनिया का लुफ्त उठाते है, और सोने से पहले हम आपको गुड नाईट कहते है !
दुनिया में रह के सपनों में खो जाओ, किसी को अपना बना लो या किसी के हो जाओ
अगर कुछ भी नहीं होता तो डोंट वरी, चद्दर तकिया लो और सो जाओ !
हमें नहीं पता की कौन सी बात आखिरी हो, न जाने कौन सी मुलाक़ात आखिरी हो
इसलिए सबको याद कर के सोते है हम, पता नहीं जिंदगी में कौन सी रात आखिरी हो !
तेरे बिना कैसे गुजरेंगी ये रातें, तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें
बहुत लम्बी है घड़ियाँ इन्तेजार की, करवट बदल बदल कर कटेंगी ये रातें !
तेरे ख़्वाबों का शौक है, एक तेरी याद की आदत
तू ही बता सोकर तेरा दीदार करूँ, या जाग कर तुझे याद !
मीठी रातों में धीरे से आ जाती है एक परी, कुछ ख़ुशी के सपने लाती है एक परी
कहती है की सपनों के सागर में डूब जाओ, भूल के सारे दर्द जल्दी सो जाओ !
चाँद के लिए तो सितारे आनेक है, पर सितारों के लिए चाँद एक है
आपके लिए तो हजारों होंगे, पर हमारे लिए तो आप हजारों में एक है !
चांदनी रात है और हवा भी चल रही है, आपकी याद में हमारी मुस्कराहट खिल रही है
आपके ख्यालों की दुनिया में खो जाते है, ओढ़कर चादर अब हम सो जाते है !
तेरे बिना कैसे गुजरेंगी ये रातें, तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें
बहुत लम्बी है घड़ियाँ इन्तेजार की, करवट बदल बदल कर कटेंगी ये रातें !
रात आँखों में ढली पलकों में जुगनू आये, हम हवाओं की तरह जा के उसे छु आये
बस गयी है मेरे एहसास में ये कैसी महक, कोई खुशबू में लगाऊं तेरी खुशबू आये !
काश की तुम चाँद और में सितारा होता, आसमान में एक आशियाना हमारा होता
लोग तुम्हे दूर से देखते, नजदीक से तुम्हे देखने का हक़ सिर्फ हमारा होता !
सोती हुयी आँखों को सलाम हमारा, मीठे सुनहरे सपनों का आदाब हमारा
दिल में रहे प्यार का एहसास सदा जिन्दा, आज की रात का यही है पैगाम हमारा !
चाँद की दोस्ती रात से सुबह तक, सूरज की दोस्ती दिन से शाम तक
हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से आखिरी सांस तक !
न जाने क्यों इतने जल्दी ये रात आ जाती है, बातों ही बातों में आपकी बात आ जाती है
हम तो बहुत सोने की कोशिश करते है, लेकिन न जाने क्यों आपकी याद आ जाती है !
रात को रात का तोहफा नहीं देते, दिल को जज्बात का तोहफा नहीं देते
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है, मगर चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते !
उम्मीद है Good Night Messages in Hindi आपको पसंद आये होंगे, तो देर किस बात की अपना फ़ोन उठाइए और अपने दोस्तों और चाहने वालों को ये मैसेज भेजिए |
Read Also