Gudi Padwa Wishes in Hindi. गुड़ी पाडवा, भारतीय हिंदू समुदाय के अहम त्योहारों में से एक है जो महाराष्ट्र राज्य में विशेष रूप से मनाया जाता है। यह त्योहार हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष के प्रथम दिन के रूप में मनाया जाता है, जो नए साल की शुरुआत के रूप में भी जाना जाता है। यह त्योहार खुशियों और उत्साह के साथ मनाया जाता है, जिसमें लोग नए साल की शुभकामनाएं देते हैं |
गुड़ी पाडवा के दिन, लोग विभिन्न प्रकार के परंपरागत खाने तैयार करते हैं और अपने परिवार और दोस्तों के साथ उन्हें साझा करते हैं। इस दिन का खास खाना उड़ीद दाल के परांठे, श्रीखंड, पुरी, शिरा आदि होता है। इस खास दिन पर, महिलाएं भी विशेष रूप से साज सज्जा करती हैं और घर को सजाती हैं। वे रंग-बिरंगे कपड़े पहनती हैं और घर को फूलों से सजाती हैं। इस दिन को विशेषतः मराठी समुदाय में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता हैं।
Table of Contents
Gudi Padwa Wishes in Hindi
गुड़ी ही विजय पताका कहलाए, पेड़-पौधों से सजता है चैत्र माह इसलिए हिंदू धर्म में यह नव वर्ष कहलाए हैप्पी गुड़ी पड़वा
पिछली यादें गठरी में बांधकर, करें नए साल का इंतज़ार लाएं खुशियों की बारात, ऐसी हो गुड़ी पड़वा से परम्परागत शुरुआत हैप्पी गुड़ी पड़वा
ऋतू से बदलता हिन्दू साल, नये वर्ष की छाती मौसम में बहार बदलाव दिखता प्रकृति में हर तरफ़, ऐसे होता हिन्दू नव वर्ष का त्यौहार गुड़ी पड़वा की बधाई
गुड़ी पड़वा की हैं अनेक कथाएं, गुड़ी ही विजय पताका कहलाए पेड़-पौधों से सजता है चैत्र माह, इसलिए हिंदू धर्म में यह नव वर्ष कहलाए हैप्पी गुड़ी पड़वा
नया दिन, नई सुबह, चलो मनाएं एक साथ है यही गुड़ी का पर्व, दुआ करें हम रहें सदा साथ हैप्पी गुड़ी पड़वा
नए दिन की नयी सुबह आई है, खुशिया घर द्वार छाई है नए साल की सौगात लेकर, गुड़ी पड़वा आई हैं हैप्पी गुड़ी पड़वा
श्रीखंड पुरी, रेशमी गुड़ी, नींबू का पत्ता नया साल मुबारक, आप सभी को गुडीपड़वा की शुभकामनाएं
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम, पास आएं खुशियां और दूर जाए ग़म प्रकृति की लीला हैं छाई, सभी को दिल से गुड़ी पड़वा की बधाई
गुड़ी पाड़वा की हार्दिक बधाई नयी किरणों के साथ, मन में है नया उमंग भर देंगे इसमें, खुशियों का सप्तरंग
आपको आशीर्वाद मिले गणेश जी से, विद्या मिले सरस्वती से दौलत मिले लक्ष्मी से, ख़ुशियां मिले रब से प्यार मिले सब से, पूरी हो हर आपकी इच्छा हैप्पी गुड़ी पड़वा
Gudi Padwa Wishes in Hindi
झूम के मनाएं ये हिन्दू नव वर्ष, बाग बाग में फूल खिलें मुस्कान भरा जीवन हो आपका, जीवन में हर ख़ुशी मिले
मधुर संगीत का साज खिले, हर एक पल खुशियां ही खुशियां मिले दीया-बाती से सजाओ गुड़ी का यह पर्व, ऐसे ही रोशन रहे नव वर्ष गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं
चारों तरफ हो खुशियां, मीठी पूरनपोली और गुजियां द्वारे सजती रंगोली की सौगात, आसमान में दिखे पतंगों की बारात मुबारक हो आपको गुड़ी पड़वा का त्योहार
दोस्तों गुड़ी पड़वा आया, अपने साथ नया साल लाया इस नए साल में आओ मिलें सब गले, और मनाएं गुड़ी पड़वा दिल से हैप्पी गुड़ी पड़वा
कोयल गाती है सुरीला मल्हार, रंग बिरंगा सजता प्रकृति का आकार हो रही है चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हैपी गुड़ी पड़वा डियर
एक खूबसूरती एक ताज़गी, एक सपना एक सच्चाई एक कल्पना एक एहसास, एक विश्वास है अच्छे दिन और साल की शुरूआत हैप्पी गुड़ी पड़वा डियर
सपने देखें और अपने सपनों को साकार करें ये हैं मेरी गुड़ी पड़वा आपके लिए शुभकामनाएं हैप्पी गुड़ी पड़वा
सुख-दुःख की तरह गुड़ी में मीठे और कड़वे स्वाद का मेल होता है तो ये है जीवन का खेल, आइए एक नया धेय के साथ इस नए साल की शुरुआत करें खास
ख़ुशियां हों ओवरफ़्लो मस्ती कभी न हो लो, धन और शौहरत की हो बौछार ऐसे आये आपके लिए गुड़ी पड़वा का त्यौहार गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं
गुड़ी पाड़वा की हार्दिक बधाई नए लम्हों में पिरो रहे है, मन में नयी आशा पूरी हो सबकी दिलो तमन्ना, यही अभिलाषा
Gudi Padwa New Year Wishes in Hindi
आपको एवं आपके परिवार को गुड़ी पाड़वा के शुभ अवसर में ढेरों शुभ कामनाएं आपके जीवन में खुशियां ही खुशियाँ हो
सौभाग्य, धन और समृद्धि, की सौगात लाई है गुड़ी पड़वा पर खुशियों की बहार आयी है गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं
वृक्षों पर सजती नए पत्तों की बहार, हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार ऐसा सजता है गुड़ी का त्योहार, मौसम ही कर देता नव वर्ष का सत्कार हॅप्पी गुडी पडवा
दोस्तों गुड़ी पड़वा आया, अपने साथ नया साल लाया इस नए साल में आओ मिले सब गले, और मनाये गुड़ी पड़वा दिल से हैप्पी गुड़ी पड़वा
बड़ों का करो सम्मान, बच्चों को दो प्यार इस संकल्प के साथ मनाओ गुड़ी पड़वा का त्यौहार
चैत्रकी सोनेरी सुबह, नए सपनों के नए तरंग नई शुरुआत, नया विश्वास, नए सालकी यही तो सच्ची शुरुआत
हॅप्पी गुडी पडवा
आया रे मराठी नव वर्ष आया, खुशियों की सौगात लाया हँसते गाते खुशियाँ मनाओ, गुड़ी पड़वा पर सबको मिठाई खिलाओ गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभेच्छा
पतझड़ गई बसंत ऋतु आयी, निसर्ग में हरियाली छायी नए वर्ष का हुआ आगमन, आपको गुड़ी पड़वा की ढेर सारी बधाई
नए फूल पत्तो की बहार से पेड़ पौधे झूम जाते हैं गुड़ी पड़वा पर हम यूँ ही हैप्पी न्यू ईयर मनाते हैं गणगौर के आगमन से सजता हैं घर द्वार गुड़ी पड़वा के त्यौहार से शुरू होता हैं नया साल
हिन्दू नववर्ष गुड़ी पड़वा, एवं चैत्र नवरात्रि की हार्दिक बधाई गुड़ी पड़वा और नववर्ष सभी के जीवन में, सकारात्मक ऊर्जा, सुख, समृद्धि और सफलता लाये
Gudi Padwa Quotes in Hindi
इस गुड़ी पाड़वा आपको अपनों का साथ मिले प्रेम करने वालों का हाथ और सुनहरी किरणों से छाई सुप्रभात मिले गुड़ी पाड़वा की ढेरों शुभ कामनाएं
नौ दुर्गा के आगमन से सजता हैं नव वर्ष, गुड़ी के त्यौहार से खिलता हैं नव वर्ष कोयल गाती है नववर्ष का मल्हार, संगीतमय सजता प्रकृति का आकार चैत्र की शुरुवात से होता नव आरंभ, यही हैं हिन्दू नव वर्ष का शुभारम्भ हैप्पी गुड़ी पड़वा
सुनहरा सवेरा है गुड़ी की पराकाष्ठा, खुशियों की बौछार और खुशियों की बरसात, स्वर्णिम नव वर्ष की शुरुआत गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं
भगवान आपको शांति और सौभाग्य के साथ आशीर्वाद दें और इस गुड़ी पड़वा और नव वर्ष के माध्यम से सफलता प्राप्त करें
घर में आये शुभ संदेश धरकर ख़ुशियों का वेश पुराने साल को अलविदा है भाई, सबको नव वर्ष की बधाई
चुलबुला सा प्यार सा बीते ये साल, नव वर्ष में हो ख़ुशियों का धमाल गणगोर माता का मिले आशीष, इसी दुआ में झुकाते हैं शीष हर एक दिन हो मुस्कान से खिला, छाई रहे ख़ुशियों की मधुर बेला
नए पत्ते आते हैं वृक्ष खुशी से झूम जाते हैं, ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज होता है हम यूं ही गुड़ी पड़वा का पर्व नहीं मनाते, हिंदू धर्म में यह त्योहार प्रकृति के बदलाव से आते हैप्पी गुड़ी पड़वा
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से, सामना ना हो कभी तन्हाइयों से हर अरमान और हर ख्वाब पूरा हो आपका, यही दुआ है दिल की गहराइयों से नव संवत्सर की हार्दिक शुभकामनाएं
आइए इस दिन आने वाले वर्ष में हमारे देश के लिए शांति और सद्भाव के लिए प्रार्थना करें आपको बहुत-बहुत मुबारक़ हो गुड़ी पड़वा
गुडी पड़वा की हार्दिक बधाई, हिंदू नव वर्ष की हैं शुरुवात कोयल गाये हर डाल- डाल पात-पात, चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का हैं अवसर खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल
प्रेम और सौहाद्र से करते नव वर्ष का आगाज, सभी दिलो में प्रेम रहे और बढ़े ज्ञान रूपी प्रकाश नव वर्ष की बैला छाई है हर जगह, चलो मनाये हिन्दू नव वर्ष फिर एक साथ गुडी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाए